Thursday, May 9, 2013

CRP KE LIYE PROFORMA JARI

शिक्षा निदेशालय ने कक्षा तत्परता कार्यक्रम (सीआरपी) के सटीक मूल्यांकन के लिए प्रोफार्मा जारी किया है। इंस्पेक्शन के दौरान महकमे के अधिकारी विद्यालय में संचालित सीआरपी गतिविधि की जानकारी इसमें भरेंगे। प्रोफार्मे में दिए विवरण के आधार पर ही अव्वल स्कूलों की रिपोर्ट निदेशालय भेजी जाएगी।1सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2013-14 से कक्षा तत्परता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सीआरपी गतिविधि संचालन के 37 दिन बीत जाने के बाद विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने अब दो पृष्ठों का एक प्रोफार्मा जारी किया है। प्रोफार्मा दो भागों में बंटा है। पहले प्रपत्र में लगभग 12 प्वाइंट दिए गए हैं। विद्यालय में बच्चों
को सीखने का अवसर, सीआरपी गतिविधि से बच्चों की क्रियाशीलता, कक्षा में टीएलएम की उपलब्धता, सीआरपी की समय सारिणी व मॉड्यूल के मापदंडों का पालन स्कूल में हो रहा है या नहीं, इसके बारे में महकमे के अधिकारी प्रोफार्मा में भरेंगे। 1प्रोफार्मा में क्लस्टर स्तर पर विद्यालय के मूल्यांकन के लिए तीन श्रेणी बनाए गए हैं। अति उत्तम को 10, उत्तम को 7 व सामान्य को 5 अंक प्रदान किया जाएगा। प्रोफार्मा के दूसरे प्रपत्र में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण की स्थिति, योग व्यायाम व आसन्न की स्थिति, विज्ञान व अन्य प्रयोगशाला का प्रयोग तथा बच्चों के वार्तालाप की गतिविधियों का विवरण भरा जाएगा। निदेशालय से हिदायत दी गई है कि इंस्पेक्शन प्रोफार्मा भरने में महकमे के अधिकारी किसी तरह का पक्षपात नहीं करेंगे। पक्षपात की शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment