Thursday, May 9, 2013

HTET 2013 KA NAYA TIME SCHEDULE JARI

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट की परीक्षा अवधि में बढ़ोतरी किए जाने के बाद नया शेडयूल जारी कर दिया गया है। बोर्ड प्रशासन ने एचटेट की अवधि डेढ़ घंटे की बजाय ढाई घंटे कर दी है। नए शेडयूल के मुताबिक एक जून को केवल पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी। 2 जून को सुबह के सत्र में पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह दस बजे से एक बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि सांध्यकालीन सत्र में टीजीटी (ट्रेड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर तीन बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।

No comments:

Post a Comment