Tuesday, April 8, 2014

NEXT THREE MONTH HAI COMPITION EXAM KE

इसलिए जरूरी है अपनी बेहतर तैयारी 
यही कारण है कि विद्यार्थियों को अब बोर्ड के रिजल्ट के इंतजार के साथ उन्हें इन एग्जाम के लिए भी अधिक मेहनत करनी होगी। अप्रैल से यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, एआईपीएमटी, यूजीसी-नेट जैसे बड़े लेवल के एग्जाम की शुरुआत होगी। वहीं बैंक और एलआईसी भी इस महीने से ही विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए सभी संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इस महीने से एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में होंगे।
भले ही अभी कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भविष्य संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को भावी इंजीनियरों ने जेईई मेन की परीक्षा देकर इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा दी। अब अगले महीने तक कोई न कोई प्रवेश परीक्षा होगी।
इसमें अपनी रुचि को बेहतर ज्ञान में तब्दील कर विद्यार्थी अपने भविष्य की राह आसान कर सकेंगे। विद्यार्थियों को इन तीन

महीने मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे बड़े एग्जाम के साथ-साथ मैनेजमेंट एवं बैकिंग क्षेत्र में भी आगे बढऩे का मौका मिलेगा।
इन तारीखों पर परीक्षाएं
20 अप्रैल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
26 अप्रैल होटल मैनेजमेंट
27 अप्रैल एसएससी ग्रेजुएट लेवल
27 अप्रैल नवोदय शिक्षा समिति का पीजीटी-टीजीटी एग्जाम
4 मई ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट
11 मई कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट
25 मई जेईई एडवांस
15 जून आरआरबी लोको पायलेट एंड टेक्नीशियन एग्जाम
22जून प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट
22 जून यूजीसी नेट परीक्षा
30 जून भारतीय वायु सेना तकनीकी चयन परीक्षा

No comments:

Post a Comment