अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। कर्ण पार्क में कंप्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया। इसमें सभी जिलों के कंप्यूटर टीचरों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान बलराम धीमान ने की।
बलराम ने बताया कि उनकी नियुक्ति सी डेक मोहाली ने लिखित परीक्षा लेकर की थी। यह मान्यता प्राप्त सरकारी नियोक्ता एजेंसी है। उन्होंने कहा कि सभी कंप्यूटर पीजीटी कंप्यूटर साइंस अध्यापक की योग्यता को पूरा करते हैं, लेकिन तीन निजी कंपनियों के माध्यम से उनका शोषण किया जा रहा है। उनकी मांग है कि उन्हें शिक्षा विभाग के अंडर लिया जाए। इस मांग को लेकर उन्होंने 25 फरवरी से पांच मार्च को शिक्षा सदन पंचकूला के बाहर धरना भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बात से नाराज होकर एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि पूरी एसोसिएशन व उनके परिवार सहित लोकसभा चुनाव की बहिष्कार करेंगे। इस अवसर एसोसिएशन के सैकड़ाें सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment