सरकार ने अपने चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान खुद और परिवार की खातिर गेहूं खरीदने के लिए 12 हजार रुपए का लोन देने का फैसला किया है। इस लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोन की वसूली संबंधित विभाग की ओर से तय की जाने वाली मासिक किश्तों में की जाएगी। यह कर्ज वर्क चार्ज, दैनिक वेतनभोगी या निगम/स्थानीय निकायों में प्रतिनियुक्ति पर लगे कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। यदि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो कर्ज उनमें से केवल एक को दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment