चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने
शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव
सुरीना राजन से मुलाकात कर
शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग
की। बातचीत के दौरान शिक्षा सचिव ने
जानकारी दी कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में
कार्यरत मिडिल हैड्स को डीडी पावर देने के
आदेश जारी कर दिए गए हैं। उच्च व वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मिडिल
हैड अपने अधिकार क्षेत्र के सभी ग्रांट व फंड
स्वयं खर्च कर सकेंगे। संघ के महासचिव सीएन
भारती व प्रेस सचिव महीपाल चमरोड़ी ने
बताया कि शिक्षक नेताओं ने मिडिल हैड
को डीडी पावर देने, रेशनेलाइजेशन
नीति को व्यवहारिक बनाने, स्थानांतरण
नीति लागू करने, सभी प्रकार
की पदोन्नतियां व नए सेवा नियमों में
संशोधन करने, एक्सग्रेसिया सहित
सभी स्कीमों का बजट जारी करने,
एसीपी मामले जारी करने, नवनियुक्त
पीजीटी की निुयक्ति, एलएलओ
डय़ूटी का टीए/डीए चतुर्थ श्रेणी के
पदों को की मांग की।
No comments:
Post a Comment