Sunday, June 2, 2013

SABHI SCHOOL VACANT POST KI JANKARI TURANT DE

झज्जर : जिले के किसी भी स्कूल में किसी भी शिक्षक की कमी नहीं रहे। इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है। स्कूलों में कुल पदों के साथ रिक्त पदों की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को डीईओ ने स्कूल प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विभाग की किसी भी विषय में मागी गई जानकारी स्कूल प्रमुख तुरत उपलब्ध कराएं, ताकि किसी तरह की समस्या नहीं आए। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस बैठक में शिक्षा विभाग के अन्य सभी अधिकारी भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों को सैशन के दौरान किसी
विषय के पढ़ने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विभाग ग्रीष्मावकाश में कमियों को पूरी करने में जुट गया है। रिक्त पदों की जानकारी लेने के लिए और उसे विभाग तक पहुंचाने के लिए एक बैठक बुलाई गई। डीईओ एसआर रोहिला ने बताया कि सरकार जो पीजीटी की भर्ती की कर रही है, उसके तहत रिक्त स्थानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरत सूची उपलब्ध कराई जा सके। झज्जार के रावमावि में हुई बैठक में डीईओ ने सीएंडवी के उन केसों की भी चर्चा की जिन्हे हेडमास्टर के पदों पर पदोन्नत किया जाना है। बैठक में एससी, बीसी व बीपीएल विद्यार्थियों के खातों संबंधी भी जानकारी ली गई। विद्यार्थी संख्या सहित अन्य मुद्दों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रमुखों का मार्ग दर्शन किया। बैठक में अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment