Monday, June 17, 2013

PUNJAB KE SAMAN VETANMAAN KE LIYE DHARNA 21TH DAY ME PAHUCHA

कुरुक्षेत्र। पंजाब के समान वेतनमान की मांग को लेकर हरियाणा मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना 211वें दिन में प्रवेश कर गया। करनाल के लिपिकों ने 21वें दिन भूख हड़ताल का नेतृत्व किया। एसोसिएशन के राज्य कमेटी सदस्य मानसिंह ने कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की मांग सही है। वे जब तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती। हरियाणा सरकार जल्द ही
एसोसिएशन के साथ किया अपना वायदा पूरा करे, वरना कर्मचारी बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी वित्तमंत्री व सरकार की होगी। सतीश सेठी ने कहा कि यदि जल्द ही लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान नहीं मिल जाता, कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर लिपिक वर्गीय कर्मचारी विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे और 7 अगस्त से कलम व टूल छोड़कर सरकार के कामकाज में बाधा पहुंचाई जाएगी और 11 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment