Sunday, June 9, 2013

CBSE KI CGPA GRADING BANI SCIENCE STUDENTS KE LIYE PRESANI

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ग्रेडिंग प्रणाली सीजीपीए (क्युमुलेटिव ग्रेडिंग प्वाइंट्स एवरेज) विद्यार्थियों के लिए परेशानी बन गई है। सीबीएसई द्वारा11वीं कक्षा में नियमित दाखिले के लिए निर्धारित मापदंड के तहत 10वीं कक्षा में सात सीजीपीए श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ही विज्ञान व गणित विषय में प्रवेश दिया जाएगा। इस वजह से 10वीं के परीक्षा परिणाम में ग्रेडिंग प्रणाली का सूत्र विद्यार्थियों के लिए तनावपूर्ण
साबित हो रहा है। शिक्षाविदों का कहना है कि सामान्य की तुलना में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही यह रणनीति बनाई गई है। हालांकि, बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के संचालकों ने बताया कि अगर किसी कारणवश विद्यार्थी का ग्रेड कम हैं लेकिन दूसरी गतिविधियों में उसके अंक अच्छे हैं, तो उनके अंक जोड़कर विद्यार्थी को 11वीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। विज्ञान के लिए 60 प्रतिशत अंक जरूरी विज्ञान संकाय के लिए 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने जरूरी है। एमडीएन स्कूल के प्राचार्य डॉ. आरएस पंवार ने बताया कि अधिकतर सीबीएसई स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए अप्रैल माह में ही प्रोविजनल दाखिले हो चुके है। उन्होंने बताया कि सममेटिव (योगात्मक) मूल्यांकन के अंकों के आधार पर स्कूलों की प्रबंधक कमेटियों ने विद्यार्थियों के दाखिले का अनुमान लगा लिया था। इस आधार पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को विज्ञान और 50 से अधिक अंक लेने वाले को वाणिज्य संकाय में दाखिला दिया गया है। सीजीपीए के तहत होगा चयन जॉन वेस्ले कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या ममता मलिक ने बताया कि नियमित दाखिले के लिए 10वीं कक्षा मूल प्रति होनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड द्वारा जारी किए आदेशों के अनुसार ही विद्यार्थी को सीजीपीए के तहत ही संकाय का चयन करना होगा। 11वीं कक्षा में 75 प्रतिशत सीटों पर प्रोविजनल दाखिले हो चुके है और अब विद्यार्थियों से संपर्क कर 10वीं की मूल कॉपी मंगवाई जा रही है ताकि उनका नियमित दाखिल किया जा सकें। ऐसे समझें ग्रेड ग्रेड अंक ए1 91 से 100 ए2 81 से 90 बी1 71 से 80 बी2 61 से 70 सी1 51 से 60 सी2 41 से 50 डी 33 से 40 ई1 32 से 21 ई2 0 से 20 इस आधार पर मिलेंगे विषय विषय सीजीपीए विज्ञान 7.0 से अधिक गणित 6.02 वाणिज्य 6.4 अर्थशास्त्र 6 कला 5 से नीचे ग्रेड प्वाइंट की श्रेणियां ग्रेड प्वाइंट ए1 10 ए2 9 बी1 8 बी2 7 सी1 6 सी2 5 डी 4

No comments:

Post a Comment