Thursday, June 13, 2013

IGNOU ADMISSIONS UP TO 15 JUNE WITHOUT LATE FEE

सिरसा : इन्दिरा गाधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अंतर्गत जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला 15 जून तक बिन लेट फीस के होगा। इग्नू के जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के अध्ययन केन्द्र प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि जुलाई-2013 हेतु बीए, बीकॉम, बीटीएस, बीएस डब्ल्यू, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, सोशल वर्क, पीजी डिप्लोमा इन ग्रामीण विकास आदि पाठ्यक्रमों में 15 जून तक बिन
लेट फीस के आवेदन जमा होंगे। इसके बाद 31 जुलाई तक 500 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन जमा होंगे। जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि बी.एड. के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई व प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त रखी गई है। एमएड में दाखिला एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा तथा आठ सितंबर को टेस्ट होगा। एमएड टेस्ट देने के लिए आवेदक के बी.एड. कोर्स में 55 प्रतिशत अंक तथा दो वर्षीय शिक्षण अनुभव होना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment