Sunday, June 2, 2013

MDU SE RELATED COLLAGES ME BHI ONLINE ADMISSION

गुड़गांव। डीयू की तर्ज पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में पहली बार ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके पीछे तर्क है कि इससे विद्यार्थी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कॉलेजों में भटकना नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद विद्यार्थियों का भरोसा ऑफलाइन दाखिला प्रक्रिया पर ही है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे दाखिले जैसे संजीदा मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। यही कारण है
कि सभी को प्रॉस्पेक्टस का बेसब्री से इंतजार है। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके यादव ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद भी प्रॉस्पेक्टस की संख्या कम नहीं होगी। वह कॉलेज के लिए 15 हजार प्रॉस्पेक्टस छपवाने का ऑर्डर दे चुके हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 से शुक्रवार को रिटायर होने से पहले प्राचार्य डॉ. अशोक दिवाकर ने बताया कि प्रॉस्पेक्टस की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यह इस बार विद्यार्थियों की दृष्टि से और बेहतर होगा। ऑनलाइन होने के बावजूद ऑफलाइन दाखिले का ही जोर सबसे अधिक रहेगा। वहीं शहर के सेक्टर-9 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी प्रॉस्पेक्टस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कॉलेज की मीडिया अधिकारी शालिनी ने बताया कि करीब सात हजार प्रॉस्पेक्टस छपवाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment