Saturday, June 1, 2013

MDU ROHTAK EXAM AND RESULT RELATED NEWS

रोहतक : मदवि ने दिसंबर 2012 में आयोजित एमए (इतिहास)- प्रथम सेमेस्टर, एमए(भूगोल)- तृतीय सेमेस्टर, एमए (अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान) - प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम गत दिवस जारी कर दिया है। मदवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि एमए (अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, राजनीति विज्ञान) - तृतीय सेमेस्टर के अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली
परीक्षा में बैठने के लिए 13 जून तक बगैर विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।1बीए परीक्षा की तिथि घोषित1रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के दूरस्थ शिक्षा पाठय़क्रम के बीए तथा बीकाम के कुछ पेपरों की तिथियों की घोषणा की गई है। मदवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष (डीडीई) तथा पेपर क्ले माडलिंग (हिस्ट्री एंड एप्रीसिएशन ऑफ आर्ट) - पेपर आइडी 5029ए - 6 जून को आयोजित किया जाएगा। बीए (द्वितीय वर्ष) - डीडीई का पेपर क्ले माडलिंग (हिस्ट्री एंड एप्रीसिएशन ऑफ आर्ट) पेपर आइडी 7029 3 - 7 जून को आयोजित किया जाएगा। डीडीई के बीकॉम (द्वितीय वर्ष) का पेपर - फंडामेंटल ऑफ इंसुरेंस (पेपर आइडी 92336) अब 6 जून को आयोजित होगा। 1स्नातकोत्तर परीक्षाएं जून में1रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के स्नातकोत्तर (वार्षिक स्कीम) परीक्षाएं जून माह के दूसरे की पखवाड़े में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि परीक्षा सारिणी जून माह के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी।126 शोधार्थी पीएचडी के पात्र घोषित1कुरुक्षेत्र : कुवि की शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड ने 26 शोधार्थियों को पीएचडी का पात्र घोषित किया है। कुवि के परीक्षा नियत्रंक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि पीएचडी के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में रसायन विभाग से नित्या शर्मा, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन से महेश कुमार, भौतिकी से अनिल कुमार तोमर, गणित से राजीव कुमार, बायो-केमेस्ट्री से देवेंद्र कुमार, गृह विज्ञान से लक्षिता शर्मा को पात्र घोषित किया गया है। इतिहास विभाग से संजय कुमार, मनोविज्ञान से नवदीप कौर तथा शिवानी खन्ना, अर्थशास्त्र से प्रियंका साहनी, अंग्रेजी से राहुल खन्ना, पंजाबी से नीतू सिंगला, हरप्रीत सिंह तथा कंवरजीत सिंह, लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस से साक्षी रानी, यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट से सिम्मी अरोड़ा तथा अशोक कुमार को पात्र घोषित किया गया है। वहीं, एजुकेशन विभाग से गीता, राजेंद्र ढल, रमनजीत कौर, रेखा रानी, शारीरिक शिक्षा से रूबी मलिक, पूनम गौतम, एआइएच से धर्मबीर सिंह, फाइन आर्ट्स से रीना देवी तथा विधि विभाग से अजय कुमार को पीएचडी का पात्र घोषित किया गया है। 13

No comments:

Post a Comment