Thursday, July 10, 2014

NOW INCOME TAX REBATE IS UP TO 2.5 LAKH

 नई दिल्ली। महंगाई की तपिश झेल रहे नौकरीपेशा और मध्य आयवर्ग के लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने नए वित्त वर्षीय बजट में आयकर छूट की सीमा को दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश करते हुए महिलाओं व पुरुषों के लिए आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने का ऐलान किया। यानी अब जिनकी कमाई प्रति माह लगभग 21 हजार रुपये तक होगी, वे आयकर सीमा के दायरे से बाहर हो जाएंगे। वहीं 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो के लिए यह सीमा तीन लाख रुपये कर दी गई है। पहले पुरुष एवं महिलाओं के लिए आयकर छूट सीमा दो लाख रुपये और बुजुर्गो के लिए 2.5 लाख रुपये थी। बजट में आयकर छूट के लिए अधिकतम निवेश सीमा को भी बढ़ाने की घोषणा की गई। अब निवेश की
सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है। गौरतलब है कि भाजपा ने चुनाव के दौरान आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये तक करने का वादा किया था। लेकिन देश की वित् तीय स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसे ढाई लाख रुपये तक सीमित करने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment