Wednesday, May 8, 2013

NIT AND IIT ME ADMISSION EK SATH NAHI HOGA

इस साल से जेईई-मेन्स के रिजल्ट के आधार पर एनआईटी और जेईई-एडवांस के आधार पर आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। दोनों केंद्रीय संस्थान एडमिशन से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे। इससे दोनों एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी ग्रेडिंग हासिल करने वाला कोई भी छात्र एनआईटी और आईआईटी दोनों में एडमिशन नहीं ले सकेगा। आईआईटी की पहली सूची जारी होने के बाद ही एनआईटी पहले दौर की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। कॉमन सीट एक्सपेक्टेंस फॉर्मेट से एनआईटी को पता चल जाएगा कि संबंधित उम्मीदवार ने आईआईटी में सीट ब्लॉक की है या नहीं। ऐसे छात्रों को आईआईटी सीट छोड़े बिना एनआईटी की सीट नहीं मिल सकेगी। यही प्रक्रिया आईआईटी में एडमिशन के लिए भी रहेगी। एनआईटी में एडमिशन एआईईईई से
होता था और आईआईटी में जेईई से। कई छात्र दोनों संस्थानों में एडमिशन लेकर सीट ब्लॉक कर देते थे। बाद में एक सीट छोड़ देते थे। इससे कम नंबर या ग्रेडिंग वाले छात्रों को सीट नहीं मिल पाती थी। आईआईटी जेईई-मेन्स का रिजल्ट घोषित आईआईटी जेईई-मेन्स के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। जेईई-मेन्स में पास होने वालों (देशभर में सभी श्रेणियों में टॉप 1.50 लाख छात्र) को जेईई-एडवांस देने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा दो जून को है। 12.50 लाख छात्रों ने जेईई-मेन्स की परीक्षा दी थी। रिजल्ट website पर देखा जा सकेगा। जो छात्र शीर्ष 1.50 लाख की सूची में नहीं हैं, उन्हें अंतिम रिजल्ट सात जुलाई को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment