Wednesday, May 15, 2013

HTET KI CONDITIONS BHI HO CTET,PSTET KE SAMAN

चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए आवेदन करने की शर्तें बदलने पर शिक्षा विभाग और सरकार अभी तक फैसला नहीं कर पाई है जबकि आवेदन करने में सिर्फ एक दिन बचा है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है जबकि परीक्षा एक और दो जून को होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एचटेट में टीजीटी और पीजीटी के आवेदनकर्ताओं के लिए ऐसी शर्तें लगा दी हैं, जो न तो सीबीएसई की सीटेट के लिए हैं और न ही पंजाब के पीटेट के लिए। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी भारद्वाज ने अमर उजाला को बताया था कि ये शर्तें शिक्षा विभाग ने तय कर रखी हैं, बोर्ड तो सिर्फ परीक्षा संचालित कर रहा है। इसलिए शर्तों में बदलाव होगा
तो सरकार करेगी। पात्र अध्यापक संघ और कई अन्य ने एक मई से अब तक शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल ओएसडी एमएस चोपड़ा को प्रतिवेदन देकर शर्तें सीटेट और पीटेट के बराबर करने की मांग की है मगर सरकार 14 दिन में कोई फैसला नहीं कर सकी है। पीजीटी के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव को कंपलसरी विषय और टीजीटी सामाजिक अध्ययन के लिए इतिहास या भूगोल विषय को कंपलसरी विषय की शर्त जरूरी कर रखी है। जबकि सीटेट और पीटेट में ये शर्तें नहीं हैं। गुड अकादमिक रिकार्ड की शर्त भी हटाने की मांग की गई है मगर यह फैसला अभी तक नहीं किया गया है। •शिक्षा मंत्री ने अफसरों को भेजे प्रतिवेदन,15 मई को समाप्त हो रही है आवेदन की तिथि सभी प्रतिवेदन मूल रूप से स्कूल शिक्षा विभाग को भेज रखे हैं और निदेशक से प्रस्ताव मांग रखा है। हरियाणा की शर्तें सीटेट और पीटेट से अलग हैं, इसलिए दुरुस्त करने की जरूरत है। -गीता भुक्कल, शिक्षा मंत्री, हरियाणा हां, कुछ विषयों में शर्तें सीटेट और पीटेट से अलग हैं। शिक्षा मंत्री से प्रतिवेदन पहुंचे हैं। ये शर्र्तें नियमों के मुताबिक हैं। अगर कोई शर्त बदलनी होगी तो नियमों में बदलाव करना पड़ेगा जो सरकार के स्तर पर ही होगा। -विकास यादव, निदेशक, सेकेंडरी एजूकेशन, हरियाणा

No comments:

Post a Comment