Monday, June 3, 2013

DSE KA NAYA AADESH:HOLIDAY ME BHI KULENGI LAB

बेशक, राज्य के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश शुरू हो चुके हों लेकिन शिक्षा निदेशालय प्रतिदिन नए निर्देश जारी कर बच्चों और स्टाफ को स्कूल आने की बात कह रहा है। अब नए निर्देशों के तहत फैसला लिया गया है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में स्थित कंप्यूटर लैब खुली रहेगी। इन कंप्यूटर लैब खोलने और संभालने की जिम्मेदारी स्कूल प्रभारियों को सौंपी गई है। विभागीय सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 31 मई को पत्र क्रमाक 6/8-2013सीईसी (1) जारी किया है। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान कंप्यूटर लैब का कामकाज चलता रहेगा। निदेशालय के निदेशक की से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनी कंप्यूटर लैब गर्मी की छुट्टियों में भी खुली रहेगी। इस पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है वह सभी स्कूलों के प्रभारियों को सूचित करे ताकि विद्यार्थी छुट्टियों के दौरान भी कंप्यूटर शिक्षा हासिल कर सकें। निदेशालय ने कंप्यूटर लैब चलाने और संभालने की जिम्मेदारी लैब सहायक को सौंपी है। इसके अतिरिक्त स्कूल प्रभारियों को भी व्यवस्था करने को कहा गया है। स्कूल प्रभारियों को कंप्यूटर हार्डवेयर की सुरक्षा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा है। ------------------- स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर करेगे दौरा पत्र में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूलों में स्थित लैब चल रही है या नहीं इसके लिए विभाग के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर को जिम्मेदारी दी गई कि वह दौरा कर जाच करेगे। इस दौरान देखा जाएगा कि क्या कंप्यूटर लैब में सभी उपकरण सही चल रहे है या नहीं, इसकी रिपोर्ट भी अधिकारी विभाग को तैयार कर भेजेंगे।

No comments:

Post a Comment