सूबे के हर जिले से मांगी गई है प्रोमोशन पाने को अध्यापकों का सूची
7935 मास्टर्स के लेक्चरर बनने की उम्मीद
पदोन्नति पाने वाले मास्टरों के लिए शिक्षा विभाग ने योग्यता भी तय की
अंबाला सिटी : हरियाणा शिक्षा विभाग करीब आठ साल
बाद सरकारी स्कूलों के मास्टरों के लिए प्रमोशन का पिटारा
खोलने वाला है। इसके लिए विभाग ने सूबे के हर जिले के जिला
शिक्षा अधिकारियों से उनके इलाके में पदोन्नति पाने वाले
योग्य मास्टर्स और क्लासिक एंड वर्नाकुलर (सीएंडवी) कैडर
अध्यापकों की सूची मंगवाई है।
इसी के आधार पर प्रमोशन पाने वाले मास्टर कैडर शिक्षकों की
फिलहाल प्रोविजनल फेहरिस्त तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही
फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस फेहरिस्त में सूबे के विभिन्न जिलों में से 7935 शिक्षकों के नाम प्रस्तावित हैं, जो प्रमोशन के योग्य हैं। प्रमोशन के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने मास्टर कैडर शिक्षकों के लिए कसौटी भी निर्धारित की है, जिस पर प्रमोशन से पहले शिक्षकों को खरा उतरना पड़ेगा।
फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस फेहरिस्त में सूबे के विभिन्न जिलों में से 7935 शिक्षकों के नाम प्रस्तावित हैं, जो प्रमोशन के योग्य हैं। प्रमोशन के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने मास्टर कैडर शिक्षकों के लिए कसौटी भी निर्धारित की है, जिस पर प्रमोशन से पहले शिक्षकों को खरा उतरना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment