हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, अगस्त 2014-15 का आयोजन 29-30 अगस्त को करवाया जा रहा है। लेवल-3 (पीजीटी - लैक्चरार) की परीक्षा 29 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तथा 30 अगस्त को लेवल-1 (प्राईमरी अध्यापक - कक्षा 1 से 5) की परीक्षा प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे एवं लेवल-2 (टीजीटी अध्यापक - कक्षा 6 से 8) की परीक्षा बाद दोपहर 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अगस्त-2015 का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 15 जून, 2015 से प्रारम्भ किया जा रहा है तथा अंतिम तिथि 30 जून, 2015 निर्धारित की गई है।
यह परीक्षा पारम्परिक पेन-पेंसिल तथा ऑन लाईन अर्थात् कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सी.बी.टी.) के माध्यम से करवाई जाएगी। आवेदन करते समय आवेदक को इनमें से एक माध्यम का चयन करने का विकल्प (ऑप्शन) दिया जाएगा। सी.बी.टी. माध्यम का चयन करने वाले आवेदकों से केन्द्रों का विकल्प लिया जाएगा,
जिस पर एक केन्द्र उपलब्धतानुसार आंवटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन शुल्क एच.डी.एफ.सी., यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया तथा ओरियनटल बैंक ऑफ कोमर्स बैंक में अपनी इच्छानुसार जमा करवा सकते हैं। कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सी.बी.टी.) के लिए सामान्य श्रेणी की फीस 600/- रूपये प्रति लेवल, हरियाणा राज्य के एस.सी. व निःशक्तजन वर्ग की फीस 300/- रूपये प्रति लेवल तथा अन्य राज्यों के सभी आवेदकों की फीस 600/- रूपये प्रति लेवल निर्धारित की गई है। परम्परागत पेपर आधारित टेस्ट (ऑफलाईन) के लिए सामान्य श्रेणी की फीस 700/- रूपये प्रति लेवल, हरियाणा राज्य के एस.सी. व निःशक्तजन वर्ग की फीस 350/- रूपये प्रति लेवल तथा अन्य राज्यों के सभी आवेदकों की फीस 700/- रूपये प्रति लेवल निर्धारित की गई है।
जिस पर एक केन्द्र उपलब्धतानुसार आंवटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन शुल्क एच.डी.एफ.सी., यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया तथा ओरियनटल बैंक ऑफ कोमर्स बैंक में अपनी इच्छानुसार जमा करवा सकते हैं। कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सी.बी.टी.) के लिए सामान्य श्रेणी की फीस 600/- रूपये प्रति लेवल, हरियाणा राज्य के एस.सी. व निःशक्तजन वर्ग की फीस 300/- रूपये प्रति लेवल तथा अन्य राज्यों के सभी आवेदकों की फीस 600/- रूपये प्रति लेवल निर्धारित की गई है। परम्परागत पेपर आधारित टेस्ट (ऑफलाईन) के लिए सामान्य श्रेणी की फीस 700/- रूपये प्रति लेवल, हरियाणा राज्य के एस.सी. व निःशक्तजन वर्ग की फीस 350/- रूपये प्रति लेवल तथा अन्य राज्यों के सभी आवेदकों की फीस 700/- रूपये प्रति लेवल निर्धारित की गई है।
No comments:
Post a Comment