Tuesday, June 2, 2015

Surinder Pal JI KE VICHAAR ABOUT GUEST TEACHER ANDOLAN

हिमाचल प्रदेश ने कच्चे कर्मचारिओं को पालिसी बनाकर रेगुलर कर दिया और पंजाब में पहले हो चूका है, इससे पहले हरियाणा में अनेकों बार कच्चे कर्मचरिओं को पालिसी बनाकर रेगुलर किया जा चूका है, क्या अब देश का सविधान बदल गया है या हिमाचल और पंजाब का संविधान अलग है ? बीजेपी ये राग अलाप रही है कि अतिथि अध्यापक क़ी समस्या पिछली सरकार की देन है I 1996 में जब बंसी लाल ने कांग्रेस छोड़ कर हरियाण विकास पार्टी बनाई और बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी और रामविलास शर्मा शिक्षा मंत्री था और उस समय 89 डेज के लिए अध्यापक भर्ती किये थे और और इन को कच्चे छोड़ दिया I उसके बाद चौटाला सरकार ने हरियाणा विकास पार्टी+बीजेपी द्वारा भर्ती किये अध्यापकों और अन्य कर्मचारिओं को रेगुलर करने कि पालिसी बनाकर रेगुलर किया I अब बीजेपी पूर्ण बहुमत में है इसको क्या दिक्कत है ? यदि बीजेपी+हरियाणा विकास पार्टी द्वारा खड़ी क़ी गई समस्या को चौटाला हल कर सकता है तो बीजेपी क्यों बहाने बना रही है 3 वर्ष की पालिसी हुड्डा सरकार ने बना दी थी बस इसको लागु करना बाकी है I

No comments:

Post a Comment