Friday, June 12, 2015

लिपिकों का अब हर तीन माह में होगा टाइप टेस्ट

 भास्कर न्यूज | भिवानी किसीभी विभाग में लिपिक का अहम रोल होता है। यदि लिपिक किसी कार्य को नहीं जानता तो विभाग की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकती। इसी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कुछ विद्यालयों में लिपिकों के कारण गड़बड़ाई रेल को पटरी पर लाने का मन बना लिया है। हालांकि समय समय पर पहले भी लिपिकों के टाइप टेस्ट लिए जाते हैं लेकिन अबकी बार निदेशक सेकंडरी शिक्षा हरियाणा, पंचकुला द्वारा जारी पत्र में कहा है कि लिपिकों के टाइप टेस्ट के लिए आवेदन 10 जून से 20 जून तक लिए जाएंगें और 25 जून को लिपिकों का टाइप टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में सीनियर सकेल स्टेनोग्राफर, आईटीआई, जीबीआई विभाग से शिक्षा विभाग में मर्ज किए गए ओएसएस स्टेनोग्राफी के द्वारा इस कार्य में सहायता ली जाएगी। इसके अलावा अब विभाग द्वारा हर तीन माह बाद टेस्ट लिया जाएगा। हालिया लिपिकों का टाइप टेस्ट वर्ष 2013 से पूर्व कार्यरत लिपिकों का ही लिया जाएगा। इस बारे में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने बताया कि लिपिकों के टाइप टेस्ट से कार्य में तत्परता बनी रहती है और कार्य तेजी से होते है। विभाग द्वारा समय समय पर इनका आयोजन किया जाता है। शिक्षा विभाग ने 20 तक मांगे आवेदन 25 को टेस्ट

No comments:

Post a Comment