Monday, November 10, 2014

JEE MAIN KA FORM HUA MAHENGA

नई दिल्ली/कानपुर : आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2015 का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना महंगा हो गया है। बीई या बीटेक (एक पेपर)का ऑफलाइन पेपर देने वाले सामान्य और ओबीसी संवर्ग के स्टूडेंट्स (ब्वायज) को इस बार 1000 रुपये फीस देनी होगी। गर्ल्स की फीस 500 रुपये रखी गई है। एससी, एससी और फिजिकली डिसेबिल्ड की आवेदन फार्म फीस 500 रुपये है। पिछली बार लड़कियों की फीस नहीं ली गई थी। सामान्य, ओबीसी संवर्ग (ब्वायज) की फीस भी 500 रुपये थी। इस बार की फीस में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसका बोझ देश के उन 12 लाख स्टूडेंट्स पर पड़ेगा, जो कि इस बार जेईई मेन का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरेंगे। जेईई मेन के ऑनलाइन
आवेदन फार्म 18 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। सीबीएसई ने इसका पूरा ब्यौरा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। यह पहला मौका है, जब क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से फीस जमा करने की सुविधा दी गई है। क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करने पर 1.20 फीसदी सर्विस टैक्स कटेगा। यह भी आदेश हुआ है कि डेबिट कार्ड के जरिए फीस जमा करने पर टैक्स काटा जाएगा। 2000 रुपये फीस जमा हुई तो टैक्स 0.75 फीसदी टैक्स लगेगा। इससे ज्यादा की फीस जमा हुई तो 1 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा। बीई/बीटेक और बी.आर्क/बी. प्लानिंग (दोनों पेपर) का ऑफलाइन पेपर देने के लिए फार्म भरने वाले सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंटस (ब्वायज) की फीस 1800 रुपये और 900 रुपये (गर्ल्स) रखी गई है। एससी, एसटी और फिजिकली डिसेबिल्ड की फीस 900 रुपये है। पिछली बार सामान्य वर्ग की फीस 1400 रुपये थी। यानी 400 रुपये फीस बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन टेस्ट की फीस कम कंप्यूटराइज्ड बेस्ड बीई/बीटेक का ऑनलाइन पेपर देने वाले सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंट्स की फीस कम रखी गई है। ब्वायज की फीस 500 रुपये और गर्ल्स की फीस 250 रुपये है। एससी, एसटी और फिजिकली डिसेबिल्ड की फीस 250-250 रुपये है। दोनों पेपर (बीई/बीटेक और बी.आर्क/बी. प्लानिंग) का फार्म भरने वाले सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंट्स (ब्वायज) से 1350 और 650 रुपये (गर्ल्स) फीस ली जाएगी। एससी, एसटी और फिजिकली डिसेबिल्ड की फीस 650 रुपये है। ऑफलाइन पेपर देने वाले स्टूडेंट्स की फीस बढ़ाई गई है। ऑनलाइन पेपर की फीस कम है। अब स्टूडेंट्स को बढ़िया सुविधा-संसाधन मुहैया कराया जाता है। ऐसे में कम फीस वसूलने से काम नहीं चलेगा। प्रो. विनीत जोशी, चेयरमैन सीबीएसई तीन बार ही दे सकेंगे टेस्ट इंटरमीडिएट पास करने के साथ ही जेईई मेन का पेपर तीन बार दिया जा सकता है। इससे ज्यादा का मौका नहीं मिलता है। 1 अक्तूबर 1990 तक पैदा हुए सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंट्स ही आवेदन फार्म भर सकते हैं। एससी, एसटी और फिजिकली डिसेबिल्ड को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। 1 अक्तूबर 1985 तक पैदा हुए इस संवर्ग के स्टूडेंट्स आवेदन फार्म भर सकते हैं। बताते चलें कि जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है। 2015 की परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस बार आवेदन के दौरान किसी भी प्रतिभागी को अपने नाम के आगे मिस्टर या अन्य किसी भी तरह के टाइटल का प्रयोग नहीं करना है।

No comments:

Post a Comment