भास्कर न्यूज | हिसार
राष्ट्रीयपात्रता परीक्षा (नेट) इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड लेगा। पहले यह परीक्षा यूजीसी की आेर से आयोजित करवाया था। परीक्षा के लिए 15 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। परीक्षा 28 दिसंबर को होगी।
परीक्षा के पैटर्न में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। नेट की परीक्षा इस बार सीबीएसई के अधीन होगी। पिछले साल तक यह परीक्षा यूजीसी के अधीन थी। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा होती है। ये स्नातकोत्तर प्रतियोगियों के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश परीक्षा होती है। इसका आयोजन साल में दो बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग करता था। परंतु इस बार इस परीक्षा को सीबीएसई कंडक्ट कर रहा है।
No comments:
Post a Comment