Saturday, April 20, 2013

JBT TRANSFER PAR SARKAR GHAMBHIR NAHI

 प्राथमिक शिक्षकांे के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्राथमिक शिक्षकांे के साथ जानबूझ कर भेदभाव किया जा रहा है। यह आरोप राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी व राज्य सचिव वीरेंद्र रुहिल ने लगाया है।

महासचिव दीपक गोस्वामी ने कहा कि विभाग ने गत वर्ष अंतर जिला स्थानातंरण के लिए दस विभिन्न वर्गो के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें कपल केस, म्यूचुअल, विकलांग व क्रोनिक डीसिज मुख्य थे, लेकिन सूची तैयार होने के बावजूद भी आज तक तबादले नहीं हो पाए। जिन लोगों को परस्पर स्थानातंरण में दूसरे जिलों में जाना था, उन्हांेने अपने बच्चंे के दाखिले मजबूरन वहीं करवाने पड़े। शिक्षकांे को आर्थिक एवं मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। उन्हांेने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने अंतर जिला स्थानातंरण को लेकर मेवात व चंडीगढ़ तक पद यात्र की थी और सरकार की ओर से आश्वासन भी मिला था कि शीघ्र ही अंतरजिला स्थानांतरण की नीति बनाकर अमल में लाई जाएगी, लेकिन परिणाम शून्य रहा।

No comments:

Post a Comment