Saturday, April 27, 2013

24 MAY TAK CHALEGA CLASS REARINESS PROGRAMM

सरकारी स्कूलों में 24 मई तक निर्धारित पाठ्यक्रम की पुस्तकें नहीं पढ़ाई जाएंगी। क्योंकि नए शिक्षा सत्र के दौरान कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों को विभाग ने क्लास रेडिनेस प्रोग्राम ((कक्षा तैयारी कार्यक्रम)) के तहत निर्धारित पाठ्यक्रम की पुस्तकों की मूलभूत जानकारी देने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से दसवीं तक हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठयक्रम पढ़ाया जाता है। इस बार विभाग निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रपत्र जारी कर स्कूलों में क्लास
रेडिनेस प्रोग्राम लागू करने के आदेश दिए हैं। विभाग के उ\'चाधिकारी द्वारा जारी इस प्रपत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी विद्यालय में 24 मई तक पाठ्यपुस्तकों को नहीं पढ़ाया जाएगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस संबंध में जारी आदेश की सभी स्कूलों में पालना हो, इसके लिए विभाग ने कुछ अधिकारियों की स्कूलों पर नजर रखने की भी ड्यूटी लगाई है। वे देखेंगे कि कहीं कोई अध्यापक ब\'चों को पाठ्यपुस्तक तो नहीं पढ़ा रहा है। इसके लिए विभाग ने निचले स्तर पर सभी एबीआरसी, उसके बाद बीईईओ, बीईओ को विशेष नजर रखने के आदेश जारी किए हैं।

No comments:

Post a Comment