Monday, September 30, 2013

HBSE Regular & Re-appear 12th Date Sheet 1st Sem,Oct 2013

HBSE Regular & Re-appear 12th Date Sheet
1st Sem,Oct 2013
15-10-2013 = English ( Core/Elective),
17-10-2013 =Home Science/
Entrepreneurship,
19-10-2013 =Hindi (Core/Elective)/English
Special in
Lieu of Hindi (Core),
21-10-2013 = Sociology
22-10-2013 =Military Science/Dance(All
Options)
Agriculture,
23-10-2013 =Physics,Economics
24-10-2013 =Public Administration,
25-10-2013 =Political Science/Accountancy,
26-10-2013 =Geography,

Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers dated 30.09.13

Order Date
Order Type
Order Copy
30.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)
27.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)

GUEST TEACHERS HONGE REGULAR:BJP


SPECIAL LEAVE LETTER TO BLOOD DONATERS


JBT HOME DIST. WALA CASE HIGH COURT ME JEET GAYE HAI

JBT Home Distt. case Jeet gye h, 2011 me lge JBT Sathio ko Home Distt. me joining milegi & seniority bhi as it is milegi.MEWAT ME LAGE JBT KA BHI TRANSFER HOGA.HOME DIST. ME TRANSFER ME 1-2 MONTH LAG SAKTE HAI.

HIGH COURT NE PTI BHARTI RADH KI

बहुत बुरी खबर आज पीटीआई के लिये ।हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ फैंसला दिया ।पूरी भर्ती रदद की। मगर पीटीआई सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं ।बहुत गलत हुआ हैं उन लोगो के साथ जो सही थे बहुत बहुत अफ़सोस दोस्तों ।मुझे तकलीफ हुई हैं की इतने दिनों तक सेवाऐ देने का बाद जनहित का ध्यान नही रखा गया ।वसे इस तरहा का फैंसला हाई कोर्ट पटवारी के मामले में भी दे चूका हैं ।हो सकता हैं सरकार इसे लागु न करे ।या सरकार खुद सुप्रीम कोर्ट जाय ।चुनाव के नजदीक सरकार के लिये पीटीआई हटाना जोखिम भरा हो सकता हैं।

Anand Ghanghas
 दोस्तों Very Good Afternoon हम आज High Court मे है । और हमे आज एक बहुत ही कठोर निर्णय सुनने को मिला ।। कोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुऐ । प्रत्येक LPI पर 50000 Rs जुर्माना लगाते हुऐ PTI भर्ती को कैंशल कर दी ।। PTI के Faviour मे Govt ने 327 LPI थी ।। यानी 1.5 करोड़ ।।

GUEST TEACHERS KE ANSAN SE RELATED VIEWS

दोस्तों कल से सोच रहा हूँ लिखने के लिये मगर टालता रहा हूँ मगर अब लिख रहा हूँ। यह टोपिक गेस्ट टीचर के बारे में हैं। मुझे पता लगा हैं कि जितेंदर थिलोड़ ओर पारश शर्मा ने आमरण अनसन पर बैठने का मन बना लिया हैं आने वाली गाँधी जयंती से। बहुत ही कठोर कदम और सरहानीय कदम हैं जो अपने लिए और अपने साथियो के लिये अपना जीवन दांव पर लगाने का होंसला रखते है। पात्र अध्यापक संघ ने पंचकुला में आमरण अनसन किया था जिसमे में उनकी जीत हुई थी और वो अनुबन्ध आधार पर निकल रही भर्ती को नियमित भर्ती

GUEST TEACHERS KA SACH

 SOME POINTS BY MY FRIEND धर्मबीर कौशिक
दोस्तों नमस्कार बहुत से दोस्तों उस cd को लेकर उत्सुक हैं जो जींद के एक साथी ने आर टी आई लगा कर विभाग से हासिल की हैं ।यर सच हैं कि हरयाणा में contrct टीचर लगाने का ठेका पंजाब universty को दिया गया था।100 रूपए फीस रखी गयी थी। मगर जो लिस्ट पंजाब uni ने तैयार उसमे जय्दातर पंजाब और chnd के उमीदवार सेल्क्ट हो गये दूसरा किसी mlaयाmp की भी नही चली। वो लिस्ट विभाग ने निरस्त कर दी ओर उसके बाद गेस्ट टीचर लगे। जिनको पहले गाँव लेवल फिर ब्लोक और बाद में जिला लेवल की mrit से लगाया

BOARD KUDH KARVAYEGA ANSWER SHEET CHECK

अंबाला। स्कूलों में चल रही हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं अब खुद बोर्ड ही चेक करवाएगा। बोर्ड ने परीक्षाएं शुरू होते ही अपने पूर्व आदेशों को वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था कि छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं उसी स्कूल के शिक्षक ही चेक करेंगेे, जिसमें परीक्षाएं हो रही हैं। बोर्ड के इतिहास में इस बार ऐसा पहली बार हुआ है, जब बोर्ड की परीक्षाएं खुद छात्रों के होम स्कूल में ही हो रही है, उसके स्कूल के शिक्षक ही इसे कंडक्ट करवा रहे हैं और उन्हीं शिक्षकों को उत्तर पुस्किताएं चेक करनी थी। मगर अब

Last date Extended for RPSC Teacher School Education Examination 2013

Lecturer (School Education) Competitive Examination 2013

RPSC invites Online application for the following  posts of Lecturer / Teachers School Education   in various Government Schools in Rajasthan :

  • Lecturer (Teacher) School Educations  Grade-I : 2127 posts, Age : 21-35 years, Pay Scale : Rs. 9300 - 34800 grade pay Rs. 4200/-
    1. Hindi - 815
    2. History - 60
    3. Political Science -84
    4. Geography - 65
    5. Economics -8

Vocational Teacher posts in Haryana Secondary Education Sep-2013

Recruitment of Vocational Teachers under the Project of National Vocational Education Qualification Framework (NVEQF)

Applications on behalf of various Schools are invited on prescribed Performa from Indian
Citizens for appointment to the following posts of Group ‘C’ service under the Vocationalisation of Higher Secondary Education in alignment with NVEQF – A Centrally Sponsored Scheme in various disciplines in selected Government Senior Secondary Schools.  :

  • Vocational Teacher  - IT/ITeS : 67 posts
  • Vocational Teacher  - Retail : 27 posts

Sunday, September 29, 2013

HARYANA BOARD KI NAYI NITI SE FAIL BHI LENGE MERIT

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम समेस्टर परीक्षा स्कूलों में ही करवाए जाने की नीति से परीक्षा में खुले आम नकल हो रही है। स्कूलों में ही बनाए गए परीक्षा केंद्रों में बच्चें खुले में नकल कर रहे हैं। सबसे अधिक निजी स्कूलों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की पौ-बारह हो रही है। कई परीक्षा केंद्रों में तो बच्चों को किताबें खोलकर परीक्षा देते हुए देखा जा सकता है और यही हाल सरकारी स्कूलों का है।1 बोर्ड की नई नीति के कारण भले ही शिक्षा बोर्ड ने अपना बोझ हलका कर लिया हो, लेकिन शिक्षा के साथ खुला आम खिलवाड़ किया है। नई नीति से ली जा रही बोर्ड की प्रथम समेस्टर की परीक्षा में कमजोर बच्चों को काफी फायदा होने वाला है, लेकिन होनहार बच्चों को गहरा धक्का लगा है। कमजोर बच्चों को नई नीति ने होनहार बना दिया हैं और

2 OCTOBER KO GUEST NIKALENGE PAD YATRA


BOARD NE NAHI KIYA SAHI SAMAY PAR SAHI FAISLA

सुनने में अच्छा लगता है कि दसवीं की परीक्षा शुरू हो चुकी और दो दिन में एक भी यूएमसी केस नहीं बना, बाहरी हस्तक्षेप, उत्तर पुस्तिका लेकर भागने का कोई समाचार नहीं मिला। पहली बार शिक्षा बोर्ड के नियंत्रण से बाहर परीक्षा हो रही है। दूसरी तरफ लगता है शिक्षा बोर्ड अपनी हनक बरकरार रखना चाहता है। दसवीं की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की मार्किंग पर आधी रात को फैसला बदलना वास्तव में आश्यर्चजनक है। लगता है आपात बैठक या आपदा प्रबंध के महत्व-संदर्भ-प्रासंगिकता को बोर्ड समझ ही नहीं पा रहा। नए निर्णय के मुताबिक पेपरों की मार्किंग शिक्षा बोर्ड कराएगा, दलील यह दी गई कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। विस्मित करने वाली बात यह है कि बोर्ड के नीति निर्धारकों को परीक्षा की पूर्व संध्या पर यह आभास हुआ कि

Saturday, September 28, 2013

RIGHT TO REJECT EK SWAGATYOGYA FAISLA

नई दिल्ली। मतदाताओं के पास अब चुनाव में सभी उम्मीदवारों को खारिज करने का अधिकार भी होगा। वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर नकारात्मक वोट का बटन दबाकर सभी उम्मीदवारों के लिए अपनी नापसंदगी जाहिर कर सकेंगे। शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में नकारात्मक मतदान को मंजूरी दे दी। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि राजनीतिक दल योग्य उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने के लिए बाध्य हों, इसके लिए मतदाता को नापसंदगी का अधिकार देना जरूरी है। चीफ जस्टिस पी सदाशिवम, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने निर्वाचन आयोग से कहा कि ईवीएम में ‘इनमें से

IMPORTANT INSTRUCTIONS BY HBSE ABOUT SECONDARY EXAMINATION

TOOT HI GAYI HARYANA BOARD KI NEEND

बोर्ड के अधिकारियों को गुरुवार रात को अचानक 'समझ' आया कि यदि स्कूल के अध्यापक ही अपने दसवीं के छात्रों के पेपर चेक करेंगे तो दिल खोलकर नंबर बांट देंगे और शायद ही कोई फेल हो। शुक्रवार सुबह सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड का मैसेज पहुंच गया, अब पेपर स्कूल में चेक नहीं होंगे बल्कि उत्तर पुस्तिकाओं को मार्किंग सेंटर में पहुंचाओ। उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया में रातों-रात बदलाव होने से स्कूल संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। एक दिन पहले तक जहां स्कूल संचालक अपने स्तर पर उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए योजना बना रहे थे वहीं नए फरमान से उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया। यही नहीं स्कूल मुखियाओं की रोज की सिरदर्दी भी बढ़ गई क्योंकि अब उन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद मार्किंग सेंटर में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करानी होंगी। गुरुवार शाम को जारी किए निर्देश: इस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव महेंद्रपाल सिंह सफाई दे रहे हैं कि सीएम कार्यालय की ओर से गुरुवार देर शाम नए निर्देश आए। इसके बाद पूरे प्रदेश के स्कूल संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना भेजी गई। फोन करने के साथ एसएमएस से भी संबंधित लोगों को अवगत कराया गया।परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे।

Friday, September 27, 2013

HTET2013/CTET PASS JBT KO BHARTI ME MOUKA DENE BAARE CASE KI LATEST UPDATE

सीटेट/एचटेट-2013/जेबीटी भर्ती परिणाम पर रोक वाले केस/मामले में 25 सितम्बर को हुई सुनवाई में सरकार ने हाईकोर्ट में ये स्टेंड लिया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मात्र परिणाम घोषित होना शेष है इसलिए ऐसे में अब किसी को भी भर्ती में शामिल नहीं किया जा सकता। जिस पर कोर्ट ने कहा कि आपको जो पसंद हो वो तो आप कर लेते हो और जो बात आपको पसंद ना हो उसमे आप हिला-हवाली करते हो जैसे कि आपने 4 वर्ष के अनुभव वालो को बिना पात्रता पास किये भी भर्ती में शामिल होने की एक बार के लिए छुट दे दी जबकि सीटेट/एचटेट-2013 वालो को आप एकबार के लिए भी छुट नहीं देना चाहते। इस पर भर्ती में शामिल

UPGRADATION OF 7 SCHOOLS TO SR. SECONDARY

COPY OF GOVERNMENT MEMO NO. 2/35-2013-SE(3) DATED 26.09,2013 FROM THE
PRINCIPAL SECRETARY TO GOVERNMENT OF HARYANA, SCHOOL EDUCATION
DEPARTMENT, CHANDIGARH TO THE DIRECTOR SECONDARY EDUCATION HARYANA,
PANCHKULA WITH THE COPIES TO OTHERS.
Subject: Up gradation of Government school for the year 2013-14.
The Governor of Haryana is pleased to upgrade the following schools from
Middle/High to Senior Secondary School level.: -
GHS Phurlak (Karnal) [1898] Karnal Gharaunda
GHS Tikri (Karnal) [1920] Karnal Karnal
GHS Parnala (Jhajjar) [3256] Jhajjar Bahadurgarh
GHS Amboli (Jhajjar) [3191] Jhajjar Salhawas

Counselling for the posting of newely promoted S.S. Master/Mistress on 30.09.2013

AB BOARD KAREGA ANSWER SHEETS KI CHECKING

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्वयं करने का फरमान जारी किया है। इस फरमान से विद्यालय मुखिया असमंजस में हैं। बोर्ड के निर्देशानुसार अब हर रोज परीक्षा समाप्ति के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल उपमंडल कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। अधिसूचना में बोर्ड ने स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पर स्लिप चिपकानी होगी, उस पर कितने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, कितने विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा से अनुपस्थित विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं भी बंडल के अंदर डाली जाएंगी, जिस पर स्कूल मुखिया के

DSE HARYANA ORDERS DATED 27.09.13

DSE Trsfr/Adjstmt 27/9
Master:175+6+1+8
Skt:7+8
Lect:8
Prin:9
M.Head:2
Pun:3
F.Appt.PGT:6
PTI:9
Hin:7
Drw:5
Prmosn CDC to Reg.Prin:78
Etc.


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders

27-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
26-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

RATIONALISATION OF PTI AND DRAWING WITHDRAWN

The adjustment orders of PTIs/Drawing teachers issued vide this
office Order No. 28/59-2013 HR C&V (2) dated 16/08/2013 &
17/08/2013 under rationalization process is here by withdrawn with
immediate effect.
Note : It is made clear that those PTIs / Drawing teachers who
were joined their new place of posting under
rationalization will join back the previous place of posting.

Wednesday, September 25, 2013

JBT RATIONALISATION TRANSFER ORDERS DATED 25.09.13

Order Date
Order Type
Order Copy
25.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)
24.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)

JBT ME CTET/HTET2013 CANDIDATES SAMIL KARNE BARE NEXT DATE 23 OCTOBER 2013

JBT भर्ती पर रोक मामले की आज 2:47 पर सुनवाई शुरू हुई | लगभग 15 मिनिट बहस हुई| इसके बाद 23 अक्तुबर की तिथि दे दी गयी | केस मे शामिल नये उम्मीदवारों को भी इस भर्ति में शामिल करने के अंतरिम आदेश लागू रहेगे| यानि CTET & HTET 2013 पास भी इस भर्ती में शामिल होने के योग्य है-वकील राजेराम कौशिक

HARYANA BOARD BHIWANI AB DEGA CHECKING KE LIYE MAHENTANA

प्रदेशभर के राजकीय अध्यापकों को अब दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान उत्तरपुस्तिकाएं व प्रश्न पत्र लाने का भत्ता मिलेगा। उत्तरपुस्तिकाओं के लिए 6 रुपये प्रति किलोमीटर व प्रश्न पत्र बंडल लाने के लिए 50 रुपये प्रति बंडल मिलेगा। इनके साथ ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए साढ़े सात रुपये प्रति मिलेंगे। यह निर्णय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के

HARYANA ME BAND HONGE 1372 SCHOOLS

शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर के 1372 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के लिए 27 सितंबर तक का नोटिस देने और जिला प्रधान रविंद्र नांदल के साथ दुव्र्यवहार के विरोध में मंगलवार दोपहर को जिले के सैकड़ों निजी स्कूल संचालक 9वीं बार विधायक बी.बी. बत्तरा से मिलने पहुंचे। उनके कार्यालय में करीब एक घंटा तक बैठक में विचार विमर्श के बाद बत्तरा ने शिक्षामंत्री से संपर्क कर मुलाकात का समय मांगा। उन्होंने कहा कि वे 26 सितंबर को पंचकूला के शिक्षा सदन में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इस समस्या का समाधान

RAJASTHAN ME GRADE II AND LECTURER KELIYE AVEDAN 30 SEPTEMBER TAK

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा और सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ हुई थी। अभी तक भी आपने इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कीजिए। कहीं नौकरी पाने का मौका चूक न जाए। आप 30 सितंबर को रात 12 बजे के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। अंतिम तिथि में अब केवल 5 दिन शेष हैं। आयोग ने विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2013 और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय

ABHI BHI NAHI PAHUNCHI BOOKS

चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सत्र शुरू हुए छह माह से भी अधिक का समय गुजर चुका है। वहीं दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अब सिर पर आ गई हैं। लेकिन विद्यार्थियों को अब तक किताबें पहुंचाने में शिक्षा विभाग असमर्थ रहा है। वहीं इस देरी के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने में भी विभाग बच रहा है। जिन अधिकारियाें ने शिक्षा विभाग को किताबों की प्रिंटिंग की गलत रिपोर्ट दी मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद उन पर कार्रवाई में देरी हो रही है। हालांकि शिक्षा मंत्री इस मामले में स्पष्ट कह रही हैं कि

Corrigendum & Notice regarding Recruitment of Vocational Teachers under NVEQF(Last Date: 03-10-2013)


DSE HARYANA ORDERS DATED 25.09.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders

25-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
24-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Tuesday, September 24, 2013

JBT RATIONALISATION/TRANFERS ORDERS DATED 24.09.13

Order Date
Order Type
Order Copy
24.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)
20.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)
19.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)

HBSE BOARD NE APNE HIT ME LIYA FAISLA


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गजब का पैंतरा खेला है। अध्यापकों को लचर परिणाम आने पर जवाबदेही के दायरे में खड़ा कर दिया है तो बोर्ड का खजाना भरने का इंतजाम भी कर लिया है। बोर्ड ने इस शिक्षण सत्र में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्कूल स्तर पर ही आयोजित करवाने का निर्णय लिया हुआ है जबकि दूसरे सेमेस्टर की वह स्वयं लेगा। प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड स्कूल को मुहैया करवाएगा। पहले बोर्ड की निगरानी में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होती थी। लिहाजा परीक्षा में ड्यूटी देने पर उसे शिक्षकों को मेहनताना अदा करना पड़ता था। सुपरवाइजर को एक ड्यूटी की एवज में 45 रुपये व प्रतिदिन के 40 रुपये दिए जाते थे। अधीक्षक को 55 रुपये प्रति ड्यूटी व 40 रुपये प्रतिदिन दिए जाते थे। मुख्य अधीक्षक को 60 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से

DOCUMENT VERIFICATION OF NEWLY SELECTED PGT ON DATED 30.09.13


DSE HARYANA ORDERS DATED 24.09.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
/TR> TR> TR> TR>
24-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
20-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Monday, September 23, 2013

LETTER OF GRANT OF DDO POWER TO MIDDLE HEADS


B.ED KI 19000 SEATS ABHI BHI VACANT


प्रदेश के शिक्षण महाविद्यालयों में बेचलर ऑफ एजुकेशन ((बीएड)) की तकरीबन 19 हजार सीटें अभी तक रिक्त हैं। कॉलेजों को विद्यार्थियों का इंतजार है। सरकार ने दाखिलों के लिए 15 अक्टूबर लास्ट डेट निश्चित कर दी है। प्रदेश में 460 शिक्षण महाविद्यालय हैं, जिनमें से 19 कॉलेज सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त हैं। इन सभी कॉलेजों में बीएड की 59656 सीटें हैं। दाखिले के फेज-1 व 2 में 67 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन विद्यार्थियों में से 58 हजार विद्यार्थियों ने कॉलेजों में दाखिले के लिए फीस भरी, लेकिन

RE-APPEAR CANDIDATES KE LIYE BOARD NE BANAYE 341 EXAM CENTRE


भिवानी : 27 सितंबर से आयोजित की जा रही हरियाणा विद्यालय की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में इस बार लगभग दस लाख बच्चों की परीक्षा लेने का जिम्मा करीब साढ़े तीन हजार सुपरवाइजरों के कंधों पर होगा। इन परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 137 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन 27 सितंबर से पूरे प्रदेश में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। दसवीं कक्षा के रेगुलर छात्रों की परीक्षा स्कूल स्तर पर ही होगी, वहीं रि-अपीयर वाले छात्रों के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन खुद परीक्षा लेगा। इसके लिए बोर्ड ने 341 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

NEXT CTET ON 16 FEBURARY 2014

सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ((सीटेट)) के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस माह के अंत में अगले साल के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गत जुलाई माह में आयोजित परीक्षा का परिणाम दो सितंबर को घोषित होने के बाद बोर्ड ने छह माह के अंदर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा साल में एक नहीं बल्कि दो बार आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन: बोर्ड की तरफ से सीटेट की परीक्षा अगले वर्ष 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी जानकारी इस माह के अंत तक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। इस परीक्षा में देश और विदेश के परीक्षार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे।

अगले सप्ताह से भरे जाएंगे फार्म: बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि अभी तक परीक्षा की कोई निर्धारित तिथि नहीं होती थी। लेकिन अब सीबीएसई हर वर्ष छह माह बाद निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा करेगा। इसे नियमित करते हुए अभी से कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं

Sunday, September 22, 2013

JBT TEACHERS RATIONALISATION/TRANSFER ORDERS DATED 20.09.13

Order Date
Order Type
Order Copy
20.09.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
19.09.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
17.09.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
13.09.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)

DSE HARYANA ORDERS DATED 20.09.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
/TR> TR> TR> TR>
20-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
19-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
18-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
17-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)

Saturday, September 21, 2013

RESERVATION POLICY ME HUA BADLAV

चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने अपनी आरक्षण
नीति के दायरे में बदलाव करते हुए...
ब्राrाण, राजपूत, अरोड़ा,
खत्री तथा वैश्य वर्ग के आर्थिक रूप से
कमजोर लोग
या ऐसी जातियों को भी आरक्षण
का फायदा देने का फैसला लिया है जो न
तो अनुसूचित जाति, न पिछड़ा वर्ग और न
ही विशेष पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं। 1इस
संबंध में एक अधिसूचना को संशोधित करने के
बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे
मंजूरी दे दी। प्रदेश की अनुसूचित जाति व
पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग
की मंत्री गीता भुक्कल ने
बताया कि जनरल कैटेगरी में आर्थिक रूप से
पिछड़े व्यक्तियों को सरकारी,
सार्वजनिक उपक्रमों तथा लोकल बॉडीज
में क्लास थ्री व फोर की नौकरियों के
मामले में सीधी भर्ती में 10 फीसद
का आरक्षण का फायदा मिलेगा। इसके
अलावा, क्लास वन व टू
कैटेगरी वाली नौकरियों में चार फीसद
का रिजर्वेशन दिया जाएगा। भुक्कल ने
बताया कि जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से
कमजोर परिवारों को विशेष पिछड़ा वर्ग
की तर्ज पर सरकारी तथा गवर्नमेंट एडिड
एजूकेशनल इंस्टीटय़ूशन में एडमीशन में 10
फीसद आरक्षण दिया जाएगा।1मंत्री के
अनुसार परिवार की कुल वार्षिक आय
2.50 लाख रुपये से
ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यदि का कोई
सदस्य आयकर या प्रॉपर्टी टैक्स देता है
तो उसे आरक्षण नहीं दिया जाएगा

Wednesday, September 18, 2013

DSE HARYANA ORDERS DATED 17.09.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
17-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
16-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
13-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
12-09-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)

Result declared/counseling for PGT and Librarian in AAROHI Schools

JBT PASS HTET QUALIFIED IN 2013 KO MILA INTERVIEW KA MOUKA


Haryana-H/Court ne 2013 me JBT Course Pass & HTET 2013 JBT Pass candidates ke Interview lene ke liye HSTSB ko aadesh diye.
Daya Nand Sharma
यह आदेश फाइनल आदेश नही है मुख्य फैसला 25 सितम्बर के केस में आने
की संभावना है क्यों की वह केस डिविजन बैंच के सामने है
जबकि यह आदेश एकल बैंच का है 25 सितम्बर के केस के आदेश आने के
बाद ही कुछ करने की सोचे
Rajesh Kumar and others v. State of Haryana and others
the petitioners
Notice of motion, returnable on 25.9.2013.
To be heard along with CWP No.346 of 2013.
Meanwhile, the respondent Board is directed to interview the
petitioners provisionally. However, their result shall not be
declared.
Order Dasti.

Saturday, September 14, 2013

VACANCY NOTICE ADVERTISEMENT NO. 3/13 BY Govt. of NCT of Delhi LAST DATE 18.10.13

Online Application Form for Engagement of Lecturers on Contract Basis in DIET & SCERT Delhi (Link Available from 16-22 September 2013 )


STATE COUNCIL OF EDUCATIONAL RESEARCH & TRAINING
VARUN MARG, DEFENCE COLONY, NEW DELHI-110 024
(An Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi) Advertisement No. 1/2013 Online applications are hereby invited for filling up 49 posts of lecturers on contract basis in various subjects in SCERT and its 09 DIETs of Delhi, on a consolidated remuneration of Rs.23910/-
for the Academic Session 2013-14 (upto 31.03.2014) or till the post
is filled up on regular basis, whichever is earlier. Submission of application other then online shall not be entertained and any
deviation in this regard shall lead to summarily rejection. Eligible
candidates are advised to apply online only from 16.09.2013 to
22.09.2013 up to 5.00 PM. Applicants are strictly instructed not to

Friday, September 13, 2013

HBSE KE ONLINE SOFTWARE KI VAJAH SE HO RAHI PRESAANI


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए बनाई नई व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। काफी मशक्कत के बाद जैसे तैसे स्कूलों कीओर से आवेदन पत्र भरे गए वहीं अब जांच के लिए स्कूलों को भेजी सूची में कई खामियां पैदा हो रही हैं। 14 सितंबर तक यह प्रक्रिया पूरी करनी है लेकिन अभी तक 75 फीसदी स्कूल भी अपनी सूची अपडेट नहीं कर पा रहे हैं। बोर्ड की ओर से जारी सॉफ्टवेयर में अंग्रेजी वर्जन तो है लेकिन उसका हिंदी वर्जन में गड़बड़ी हो रही है। अंग्रेजी में दिनेश लिख रहे हैं तो वहीं हिंदी में धीनेश हो रहा है। इसी प्रकार त के बदले ज जैसे कई शब्द बदल जाते हैं जिससे नाम और विषय में गड़बड़ी हो रही है अधूरी तैयारी बनी समस्या दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के

HEADMASTERS AND MIDDLE HEADS KE BEECH BADI DURIYAN


पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में सृजित किए गए मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक पद के बाद जिले के मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों तथा मुख्य शिक्षकों के बीच फंड व ग्रांट प्रयोग को लेकर विवाद पैदा हो गया है। यह पूरा विवाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी किए गए एक पत्र के बाद से शुरू हुआ है। मामला सामने आने के बाद अब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय द्वारा जारी पत्र में संशोधन किए हैं ताकि स्कूलों का माहौल खराब न हो सके। काबिल-ए-जिक्र है कि कुछ दिन पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र जारी करके मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के कार्यो व जिम्मेदारी को तय किया था। इसमें कहा गया था कि मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक पहली से आठवीं कक्षा के कार्य देखेंगे और

2013 ME JBT HTET CLEAR KARNE WALON NE BHARTI ME SAAMIL HONE KA MOKA MANGA


चंडीगढ़ : दो माह पूर्व हुई हरियाणा राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत मांगी है। हाईकोर्ट के जस्टिस आरएन रैना ने इस संबंध में सरकार से जवाब मांगा है। 1बृहस्पतिवार को नरवाना निवासी अंजू बाला व अन्य ने अपने वकील जसबीर मोर के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जेबीटी भर्ती में भाग लेने के इजाजत की मांगी। याचिकाकर्ता के वकील जसबीर सिंह मोर ने कोर्ट को कहा कि सरकार ने नियमों को ताक पर रख कर जेबीटी के 9870 पदों पर भर्ती कर रही है।

Thursday, September 12, 2013

10TH CLASS DATE SHEET BY HBSE STARTING BY 27.09.13

BOARD OF SCHOOL EDUCATION HARYANA, BHIWANI Date- Sheet (Theory Papers) for Secondary (Academic Regular) Ist Semester
(Semester System) School Level Examination September-2013 Date of Commencement of Exam. :- 27-09-2013 (Friday) & Time 11-00 AM. to 1-30 P.M. Date Day Subject/s
27-09-2013 Friday Hindi 28-09-2013 Saturday English
30-09-2013 Monday Social Science
01-10-2013 Tuesday Mathematics
 03-10-2013 Thursday Science & Technology
04-10-2013 Friday Sanskrit/Urdu/Punjabi/Drawing/Agriculture/Computer Science/Home Science/Music Hindustani (All Option)/Physical & Health Education/ Animal Husbandry/ Dance (All Option) /

Wednesday, September 11, 2013

SOME MORE VIEWS ABOUT PGT/HSTSB CASE


Hum sab log kayi mahine se intzar kar rahe the k kab Teacher Selection Board par Mr. Vijay Bansal ji ne jo PIL daayar ki thi (CWP No. 5084 of 2013) uska kuch faisla hamari favor me ho aur ye recruitment complete ho paaye. Saathiyo main hamesha se iss maamle mein bahut positive rha hu. Kuch logon ne mere positive attitude ko negative way me le liya jabki main keh rha tha k abhi hamein koi aisa kadam nhi uthana hai jiska kuchh khamiyaza

VIJAY BANSAL PGT/HSTSB CASE ME SECTION 320 KA VIVRAN


Sathio Bharti board mamle me mahtavpuran section 320 jiske according bharti board ka gathan hua tha uski hindi translation yahan paste kar raha hu. Sabhi log apne apne hisab se is section ki vyakhya kar le or awaited faisle ki prediction laga le. 320. लोक सेवा आयोगों के कृत्य--(1) संघ और राज्य लोक सेवा आयोगों का यह कर्तव्य होगा कि वे क्रमशः संघ की सेवाओं और राज्य की सेवाओं में नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं का संचालन करें। (2) यदि संघ लोक सेवा आयोग से कोई दो या अधिक राज्य ऐसा करने का अनुरोध करते हैं तो उसका यह भी कर्तव्य होगा कि वह ऐसी किन्हीं सेवाओं के लिए, जिनके लिए विशेष अर्हताओं वाले अभ्यर्थी

DSE HARYANA ORDERS DATED 11.09.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
/TR> TR> TR> TR>
11-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
10-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Tuesday, September 10, 2013

PGT RELATED CASE SE GUEST TEACHERS AND REGULAR TEACHERS KA FUTURE HOGA PARBHAVIT


हरियाणा टीचर भर्ती बोर्ड के गठन के खिलाफ पंचकूला निवास विजय बंसल की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल पर आधारित खंडपीठ ने मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। > हाईकोर्ट में विचाराधीन इस मामले के कारण हरियाणा में पंद्रह हजार से ज्यादा टीचर भर्ती की प्रकिया पर रोक लगी हुई है। > इस मामले में विजय बंसल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर टीचर भर्ती बोर्ड के गठन को गैर कानूनी मानते हुए हाईकोर्ट से इस बोर्ड के गठन को रद्द कर टीचर भर्ती को हरियाणा लोक सेवा आयोग या हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के माध्यम से करने की मांग की है। बंसल के वकील ने कोर्ट को बताया कि जब सरकार के पास हरियाणा लोक सेवा आयोग या हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड है तो टीचर भर्ती बोर्ड बनाने की क्या जरूरत है। > मंगलवार को हरियाणा के एडवोकेट जनरल हवा सिंह हुडा ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने वैधानिक नियम 320 के तहत इस बोर्ड का गठन किया है जो सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। एजी के इस जवाब पर बंसल के वकील ने कहा कि सरकार ने जिस नियम का हवाला

DSE HARYANA ORDRES DATED 10.09.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
/TR> TR> TR>
10-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
09-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

DIFFERENT NEWS ABOUT PGT/HSTSB CASE DATED 10.09.13


VIEWS OF MY FB FRIENDS
*1.Frnds aaj court m jo b hearing hui maine apne frnd
jo court m tha usse puri updt li aur aaj k bhes kafi
jordar rahi aisa nahi h k bnsl ka paks bilkul weak
h.case ka faisla within 10 days aa sakta h aur case
60-40 ki posblty h 60% favr of govt ..faisla jo b ho
dono paks n SC m jane ki baat kahi h jo b faisle se
satsfy nahi hua...
Baki muje jo lgta h prsnl rai h bura mt manna...
Faisla aisa hoga jisme dono paks kuch had tk

Monday, September 9, 2013

UPGRADATION OF SCHOOLS IN HARYANA DATED 09.09.13

From
The Director
Secondary Education Haryana,
Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula
The District Education Officer
Panipat, Bhiwani, Rewari,
Sonepat and Karnal
Memo No. 2/30-2012 S.E. (3)
Dated, Panchkula, 09-9-2013
Upgradation of Government High Schools.
******
It has been decided by the Government to upgrade the following Schools as
per the detail given below:-
Sr.No.Name of the School Name of theDistrict
Present Status Level of Upgradation
1 Government High
School, Alupur Nain
[2069]

HSTSB/PGT CASE ME SARKAR KA PAKSH KAMJOR

हरियाणा टीचर सलेक्शन बोर्ड के गठन को चुनौती देने वाली याचिका प्रदेश सरकार के लिए सिरदर्द बन गई है। हाई कोर्ट में सरकार ने दलील दी कि याचिकाकर्ता विजय बंसल कालका से चुनाव लड़ चुका है और वह राजनीतिक दलों से जुड़ा रहा है इसलिए याचिका खारिज की जाए। 1सरकार का यही आधार उसके लिए मुसीबत पैदा करने वाला है। इस आधार का फायदा उठा कर याचिकाकर्ता ने चौटाला शासन काल में 2002 में भर्ती 67 एचसीएस अधिकारियों की नियुक्ति को चुनौती देने वाले वाली याचिका की

DSE HARYANA ORDERS DATED 09.09.13


Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
/TR> TR> TR>
09-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
06-09-2013Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(DownloadA

HSTSB/PGT CASE ME KAL 10.09.13 KO BHI HEARING JAARI RAHEGI

INFO BY MY FB FRIEND Maan Sumit भाइयो आज काफी पॉज़िटिव बहस हुई है जिसमे अब ये बात कोई मुद्दा नहीं रही की बंसल पीआईएल नहीं डाल सकता । अब बात है की hstsb संवैधानिक है या नहीं और इसके बारे मे खूब तर्क वितर्क हुए हैं । लगभग सारी बहस हो गयी है अब तो थोड़ा बहुत ही बचा है कहने को पूरी उम्मीद है की कल फ़ाइनल हो जाएगा ... अब केस के 50-50 होने के चान्स हैं ... अच्छे से अच्छा केस खारिज हो सकता है पर बुरे से बुरा क्या हो सकता है उसके बारे मे मेरे निजी विचार मैंने पहले भी बताए थे आज भी दुबारा पेस्ट कर रहा हूँ.......बस भगवान से प्रार्थना हैं की कल एक तरफ हो जाये बात चाहे जिस भी तरफ हो ..... बाकी राम जाने ...

Sunday, September 8, 2013

VIJAY KUMAR BANSAL Vs.STATE OF HARYANA & ORS (5084/2013) DATE 09.09.13

         CIVIL WRIT PETITION   5084        of    2013    
VIJAY KUMAR BANSAL                 Vs.                  STATE OF HARYANA & ORS

Pet's Adv.     :   INDER PAL GOYAT                

THE COURT ROOM NO. IS 01
REGULAR CASE NO. IS 534
THIS TURN NO. ON 09 SEPTEMBER IS 21ST.THIS MEANS 20 CASES PAHLE SUNE JAYENGE IS CASE KE LIYE TIME MILEGA TO SUNANGE NAHI TO NEXT DATE PHIR MILEGI.

10TH,12TH KE FORM ME CORRECTION BANA SIRDARD

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के फार्म ऑनलाइन भरवाने के बाद अब त्रुटियां ठीक करना परेशानी का सबब बन गया है। सभी स्कूलों के शिक्षक इसलिए परेशान हैं क्योंकि जब गलतियां दूर करके अपडेट फार्म लेने का प्रयास किया जाता है तो सभी के डेट ऑफ बर्थ गलत हो जाते हैं। अगस्त की 27 तारीख तक बोर्ड की परीक्षा के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट करने के बाद अब चेक लिस्ट शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गई है। बोर्ड ने फार्म अंग्रेजी में भरवाए थे। जब चेकलिस्ट डाली गई तो ज्यादातर

SHIKSHA VIBHAG ME NAHI HAI SAB KUCH THEEK

विधानसभा में शिक्षा मंत्री और सत्ताधारी दल के ही वरिष्ठ विधायक के बीच गरमागरम बहस से एक बात तो स्पष्ट हो गई कि शिक्षा क्षेत्र में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। विधायक ने खुले आम कहा कि सरकारी स्कूलों में खराब परीक्षा परिणाम गंभीर चिंता का विषय है। शिक्षा विभाग को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी। शिक्षकों के रिक्त पद, आरोही स्कूल, रेशनेलाइजेशन, गेस्ट टीचर, निदेशकों के तबादले, मिड डे मील, दवा से स्कूली बच्चों के बीमार होने जैसे कई और नुकीले सवाल भी दागे गए। किसी सवाल का तर्कसंगत जवाब न मिलना संकेत दे रहा है कि विभाग के पास शिक्षा ढांचा दुरुस्त करने के लिए कोई योजना फिलहाल है ही नहीं, लिहाजा निकट

Saturday, September 7, 2013

NOTICE OF SHORTLISTING TO THE CANDIDATES FOR THE POSTS OF LABORATORY ATD. AGAINST ADVT. NO. 3/2010, CAT. NO. 03.


NOTICE TO THE CANDIDATES (INTERVIEW SCHEDULE) BY HSSC FROM 24.09.13


VIDHANSABHA ME DO CONGRESS VIDYAK BHIDE

प्रदेश में शिक्षा की खराब स्थिति पर विधानसभा में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल एक दूसरे से भिड़ गए। संपत सिंह ने शिक्षा की खराब स्थिति पर मंत्री को घेरा तो मंत्री ने उन्हें वास्तविक स्थिति की जानकारी न होने की बात कहकर कठघरे में खड़ा कर दिया।1विवाद संपत सिंह के विधानसभा में दसवीं के खराब परीक्षा परिणाम पर पूछे गए सवाल को लेकर खड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि दसवीं का खराब रिजल्ट सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही है, जबकि यह परीक्षा निजी स्कूलों के बच्चों ने भी दी है। आठवीं का बोर्ड न सिर्फ सरकारी स्कूलों, बल्कि निजी स्कूलों के बच्चों के लिए भी खत्म हुआ है। संपत ने

RATIONALISATION LIST OF JBT DATED 07.09.13

Order Date
Order Type
Order Copy
07.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)
06.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)
05.09.2013Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA(Download)