चंडीगढ़। पंजाब सरकार मेडिकल रिइंबर्समेंट की जगह सभी सरकारी मुलाजिमों और पेंशनरों के लिए कैशलेस इंशोरेंस को जरूरी कर दिया है। इसके लिए नामांकन करवाने के लिए 30 नवंबर तक अपने डीडीओ के पास फार्म जमा करवाने को कहा गया है। सरकार ने मुलाजिमाें, पेंशनर्स के लिए एक जनवरी 2016 से तीन लाख रुपए तक कैशलेस इंश्योरेंस देने की तैयारी कर ली है। इससे पहले सभी कर्मचारी इनडोर का इलाज कहीं से भी करवा सकते थे लेकिन उन्हें पीजीआई के रेट पर रिइंबरसमेंट मिल जाती थी।
सरकार ने 30 नवंबर तक फार्म मांगे हैं, फार्म ना जमा करवाने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। आईएएस, आईपीएस और अन्य आल इंडिया सर्विसस के अफसरों के लिए यह वैकल्पिक है। यह योजना पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना वालों पर एक समान रूप में लागू होगी।
No comments:
Post a Comment