Monday, November 16, 2015

HTET 2015 KA RESULT WITHIN 40 DAYS AAYEGA

HTET पेपर लीक मामलाः रद्द परीक्षा होगी जल्द, 40 दिन में परिणाम
 पानीपत। हरियाणा में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट लेवल-3) की शनिवार को रद्द की गई परीक्षा जल्द आयोजित करवाई जाएगी। वहीं इस बार परीक्षा परिणाम भी 30 से 40 दिनों में घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय भिवानी बोर्ड द्वार लिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार इस बार परिणाम घोषित करने से पहले आंसर-की को वेबसाइट पर डाला जाएगा। इसके बाद यदि किसी को आंसर-की पर आपत्ति है तो
सुझाव मांगे जाएंगे, तभी परिणाम घोषित किया जाएगा। रविवार को भी दिन भर उड़ी पेपर लीक की अफवाह रविवार को लेवल-1 (जूनियर बेसिक टीचर) व लेवल-2 (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान आंसर-की लीक होने की अफवाहों से हड़कंप मचा रहा। रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर में कई परीक्षार्थियों से आंसर-की बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। बोर्ड इनकी जांच कर रहा है। दोनों परीक्षाओं में नकल के 19 केस दर्ज किए गए।

No comments:

Post a Comment