Friday, April 19, 2013

HTET 2013 KE LIYE LI GAYI BATHAK ME HUNGAMA

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अधिकारियों द्वारा एचटेट के आयोजन को लेकर की गई बैठक में बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा हुआ। बोर्ड प्रशासन ने इस संबंध में प्रदेश के सभी समन्वय केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक बुलाई थी। हिसार व मेवात के समन्वय केंद्र अधीक्षक ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे सलाहकार को अधिकारी मानने से इंकार कर दिया और उन्होंने कहा कि उनकी बैठक को सचिव या चेयरमैन ले सकते हैं। इस बात पर
अधिकारी पक्ष के साथ काफी देर तक दोनों पक्षों में हंगामा मचता रहा। निदेशक एनके सालवान दोनों पक्षों के बीच बचाव करते रहे। बैठक का एजेंडा एचटेट के लिए आवेदन फार्मो की अंतिम कापी जिला मुख्यालयों पर स्थित समन्वय केंद्रों पर लेने व अन्य हिदायतें देना है, ताकि आनलाइन भरे गए आवेदन फार्मो की अंतिम कापी बोर्ड को मिल सके। सलाहकार एचएल परुथी ने कहा कि दो लोग जानबूझ कर व्यक्तिगत लड़ाई लड़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment