Saturday, April 20, 2013

AB FACEBOOK PAR MANGE GAYE STUDY KO BETTERKARNE KE TARIKE

सरकारी स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी, फोटो सहित अन्य सुझाव व प्रतिक्रियाएं अब स्कूल मुखियाओं सहित अभिभावक फेसबुक पर भी डाल सकेंगे ताकि इन कार्यक्रमों को अधिक से अधिक प्रचारित किया जा सके। यह सभी सुझाव व प्रतिक्रियाएं आदि अपने कार्यालय से ही फेसबुक पर प्रेषित करनी होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र क्रमांक नंबर 1/25-/आइईडीएसएस 2013 के तहत निर्देश दिए गए है कि समावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा फेसबुक पर नया अकाउंट बनाया गया है, जिसमें नवीन विचार, सुझाव, प्रतिक्रियाएं तथा छायाचित्र अपलोड किए जाएंगे। इसमें समावेशी शिक्षा से संबंधित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विकास व अन्य कार्यक्रम, सेमिनार, संगोष्ठियों व प्रशिक्षण कार्यक्रम, खंडों में विशेष/संसाधन अध्यापकों व स्कूलों द्वारा आयोजित शिविर व आयोजनों से संबंधित छायाचित्र, खंडों में किए गए नवीन विकासात्मक कार्यो व आयोजनों की की जानकारी फेसबुक से दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment