Friday, November 14, 2014

HTET FEBRARY ME HO SAKTA HAI


2006 SE AB TAK RESERVATION IN PROMOTION RADH KIYE


1.JBT JOINING:
Maha Singh Documents verificationation
case me next date
10 February 2015
Government ne bharti k
review k liye time manga

2.चंडीगढ़-प्रमोशन में रिजर्वेशन मामला
2006 से अब तक के सभी प्रमोशन हाई कोर्ट ने किये रद्द।
3.

Thursday, November 13, 2014

T.C GUPTA BANE SCHOOL EDU. DEPT. KE PRINCIPAL SECRETARY


NEXT DATE IN JBT (2011-13 CASE ) IS 19 DECEMBER

High Court : जेबीटी भर्ती केस में समीक्षा के बाद ही सरकार रखेगी अपना पक्ष । सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने वाले आवेदकों की याचिका पर गुरुवार को पंजाब और हाई कोर्ट में सुनवाई हुई सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने वाले आवेदकों की याचिका पर गुरुवार को पंजाब और हाई कोर्ट में सुनवाई हुई इस दौरान सरकार की तरफ से अदालत में कहा गया कि फिलहाल लगभग 9700 शिक्षकों की पूरी भर्ती प्रक्रिया की सरकार की ओर से समीक्षा की जा रही है और अगर समीक्षा में गड़बड़ी पाई गई तो पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया जायेगा । इसलिए फ़िलहाल CTET यानि सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थिओं को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति दी जाएगी या नहीं इस पर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया

AIDED SCHOOL STAFF KO MILA ASHVASAN

हरियाणा अनुदान प्राप्त (एडिड) प्रांत अध्यापक संघ ने बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके उन्हें एडिड स्कूलों के शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को सरकारी सेवा में समायोजित करने का चुनावी वादा याद दिलाया। संघ के प्रतिनिधियों को सीएम खट्टर ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जल्दी समायोजित करने का भरोसा दिलाया है। सीएम के इस रुख से प्रदेश के 204 एडिड स्कूलों के करीब 2300 टीचर और कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी बनने की उम्मीद जगी है। संघ का प्रतिनिधि मंडल बाद में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से भी मिला। पत्रकारों से बातचीत में संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनावी वायदे के अनुरूप जल्द ही एडिड स्कूलों को समायोजित करने

Wednesday, November 12, 2014

Delhi Guest Teacher Result November 2014

Delhi Guest Teacher >>>>Result
November 2014 www.edudel.nic.in
The Directorate of Education Delhi
issued the Selection List for
engagement of Guest Teachers in
Delhi District North West-B,North
West-A,South West-A and North
East District.The allotment of seats
is totally in order of merit as per
vacancies available against each
category i.e.P.G.T. in
Sanskrit,Commerce,Mathematics,Biol

SENIORITY LIST OF LECTURER (SCHOOL CADRE) AS ON 01.10.2011 FOR ALL PRACTICAL PURPOSES

OFFICE OF THE DIRECTOR SECONDARY EDUCATION HARYANA, PANCHKULA
ORDER
No. 4/37-2010 HRL (3)
Dated, Panchkula the
In pursuance of the tentative seniority list of Lecturers (school cadre) circulated on
dated 01.10.2011, the number of the objections have been received and which have been
attended to. Also the decision has been taken in regard to the selection made through
Department Selection Committees in pursuance of the advertisement in the year 1991,
regarding the criteria to be applied for fixation of seniority.
In brief, it is mentioned that merit list of all the selected and appointed candidates of
all subjects, all categories including male and females have been prepared separately and
then for the inter-se seniority, the roster points mentioned in the letter No. 22/36/90-3GS-
III dated 24.01.1991 have been applied to. For the sake of reference, the roaster points are
as under :-
i.
For persons belonging to Scheduled Caste
4-8-14-18-24-28-34-38-42-50-54-58-64-68-74-78-84-88-92 and 100
ii.
For persons belong to Backward Classes
10-16-22-32-46-56-70-76-86 and 96

Monday, November 10, 2014

Qualifying criteria & cut-off (%) for UGC-Net held on 29/06/2014


JUNE 2014 UGC-NET
QUALIFYING CRITERIA AND CUT-OFF PERCENTAGES FOR JUN
IOR
RESEARCH FELLOWSHIP AND ELIGIBILITY FOR ASSISTANT
PROFESSOR IN JUNE 2014 UGC-NET
The procedure and criteria for declaration of resul
t for UGC-NET conducted
on
29
th
June, 2014 comprises of the following steps:
Step I :
Minimum marks to be obtained in UGC-NET for conside
ring a candidate
for the award of JRF and eligibility for Assistant

UGC NET JUNE 2014 RESULT OUT ON 10-11-14

The result of UGC NET June 2014 has been declared
UGC NET JUNE 2014 result out
http://ugcnetonline.in/

मार्च में हो सकते हैं पंचायत चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को जारी किए दिशा निर्देश पंचायती राज संस्थाओं, जिनमें जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत शामिल हैं के चुनाव जुलाई 2010 में हुए थे। इन संस्थाओं में 68 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधि चुने गए थे। पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल पांच साल का होता है। वर्तमान प्रतिनिधियों का कार्यकाल जुलाई 2015 में पूरा होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 161 की उपधारा(1) का हवाला देते हुए बताया है कि चुनाव कार्यकाल पूरा होने से चार महीने पहले भी कराए जा सकते हैं। धारा के लिहाज से देखा जाए तो आगामी मार्च में चुनाव कराए जा सकते हैं। अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि

JAI SHIVE BHOLE KI


भगवान शिव को ही लिंग रूप में क्यों पूजा जाता है
भगवान शिव ब्रह्मरूप होने के कारण निष्कल अर्थात निराकार हैं। उनका न कोई रूप है और न ही आकार वे निराकार हैं। आदि और अंत न होने से लिंग को शिव जी का निराकार रूप माना जाता है। जबकि शिव मूर्ति को उनका साकार रूप। केवल शिव ही निराकार लिंग के रूप में पूजे जाते हैं। इस रूप में समस्त ब्रह्मांड का पूजन हो जाता है क्योंकि वे ही समस्त जगत के मूल कारण माने गए हैं। शिव जी के निराकार होने के कारण ही उनका लिंग रूप में पूजन होता है अर्थात शिवलिंग शिव के निराकार रूप का प्रतीक है इसलिए मूर्ति और लिंग दोनों रूपों में पूजे जाते हैं। शिव के अतिरिक्त अन्य देवी-देवता ब्रह्म का स्वरूप नहीं माने गए हैं इसलिए उन्हें लिंग

JEE MAIN KA FORM HUA MAHENGA

नई दिल्ली/कानपुर : आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2015 का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना महंगा हो गया है। बीई या बीटेक (एक पेपर)का ऑफलाइन पेपर देने वाले सामान्य और ओबीसी संवर्ग के स्टूडेंट्स (ब्वायज) को इस बार 1000 रुपये फीस देनी होगी। गर्ल्स की फीस 500 रुपये रखी गई है। एससी, एससी और फिजिकली डिसेबिल्ड की आवेदन फार्म फीस 500 रुपये है। पिछली बार लड़कियों की फीस नहीं ली गई थी। सामान्य, ओबीसी संवर्ग (ब्वायज) की फीस भी 500 रुपये थी। इस बार की फीस में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसका बोझ देश के उन 12 लाख स्टूडेंट्स पर पड़ेगा, जो कि इस बार जेईई मेन का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरेंगे। जेईई मेन के ऑनलाइन

28 DECEMBER KO HOGA NET EXAM

भास्कर न्यूज | हिसार राष्ट्रीयपात्रता परीक्षा (नेट) इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड लेगा। पहले यह परीक्षा यूजीसी की आेर से आयोजित करवाया था। परीक्षा के लिए 15 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। परीक्षा 28 दिसंबर को होगी। परीक्षा के पैटर्न में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। नेट की परीक्षा इस बार सीबीएसई के अधीन होगी। पिछले साल तक यह परीक्षा यूजीसी के अधीन थी। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा होती है। ये स्नातकोत्तर प्रतियोगियों के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश परीक्षा होती है। इसका आयोजन साल में दो बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग करता था। परंतु इस बार इस परीक्षा को सीबीएसई कंडक्ट कर रहा है।

IMPORTANT NOTICE TO SCHOOLS HAVING SCIENCE STREAM

From
Board of Schools Education
Bhiwani Haryana 127021

Date : 10th Nov 2014

Respected School Heads

All Government / affiliated schools / Institutions having Science Stream at plus two levels ( 10+2 ) are being informed that the Science Magazine Engineering Watch is going to organize " Engineering watch Fellowship 2015 competition" shortly. The Students currently studying in 10+2 are eligible to participate for this fellowship, The nomination form can be filled online at http://www.ewfellowships.in/ewf2014 or http://www.ewfellowship.in .

Every school / Institution can nominate, their Best Five Students having Science and Math subjects.

For details please visit Board website - www.bseh.org.in

Thanks and Regards,
Board of School Education Haryana
Helpline Number 01664-254000 ( 09:00 AM to 05:00 PM )

Sunday, November 9, 2014

Delhi : प्रगति मैदान दिल्ली में 14 से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

चंडीगढ़। इंडस्ट्रीज के प्रॉडक्ट की एग्जीबिशन कम सेल और ट्रेड प्रमोशन के लिए 14 नवंबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2014 का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से इस ट्रेड फेयर को करवाया जा रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन भी इस ट्रेड फेयर में हिस्सा लेगा जिसमें एक स्टॉल फेयर की थीम के हिसाब से लगाया जाएगा। इस बार फेयर की थीम वूमन इंटरप्रन्योर रखी गई है और इसी थीम के आधार पर चंडीगढ़ प्रशासन भी इस फेयर में स्टॉल लगाएगा। प्रशासन ने इसके लिए अलग अलग संस्थाओं से आवेदन भी मांगे हैं ताकि थीम के आधार पर दिल्ली में स्टॉल लगाया जा सके। ये ट्रेड फेयर 14 से

SABHI BANKS ME ATM USE PAR CHARGE

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर गाइड लाइन जारी करने के बाद देश के कई बैंकों ने इसे भले ही तुरंत लागू नहीं किया था पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब इसे एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक और यूनियन बैंक जैसे बड़े बैंकों ने लागू करने का फैसला कर लिया है. अब 1 दिसंबर से एचडीएफसी और एक्सिस बैंक एटीएम से पांच बार फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देंगे. इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 20 रूपए और टैक्स देना होगा. इतना ही नहीं अब कस्टमर दूसरे बैंक के एटीएम से भी महीने में तीन बार ही फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. यह नियम 6 मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में लागू

HARYANA:JALD HOGI TGT TO PGT PROMOTION

चंडीगढ़ : स्कूल मास्टर से लेक्चरर बनने के लिए शिक्षकों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) से पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स) बनने के इच्छुक शिक्षकों की इतना बड़ी तादाद का अनुमान विभाग को भी नहीं था। पीजीटी (स्कूल लेक्चरर) के प्रमोशन कोटे के साढ़े सात हजार पद खाली हैं और इन पर टीजीटी की जल्द ही पदोन्नति होनी है। शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के लिए टीजीटी से आवेदन मांगे थे। पद तो साढ़े सात हजार खाली हैं, लेकिन प्रमोशन के लिए आवेदन बारह हजार शिक्षकों ने किया है। बीते सात वर्ष से टीजीटी की पीजीटी पदों पर प्रमोशन नहीं हुई है। शिक्षा विभाग ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जिससे प्रमोशन प्रक्रिया विवादों में घिरे। इसके मद्देनजर विभाग ने आवेदन कर चुके टीजीटी का डाटा कंप्यूटर में डाल दिया है। कंप्यूटरीकृत

Saturday, November 8, 2014

हरियाणा के गेस्ट अध्यापको का पूर्ण इतिहास


गेस्ट अध्यापको के बारें में आजकल social media पर इतनी चर्चा क्यों .......?
अध्यापक-समाज से जुड़ा हर इंसान ये जानना चाहता है कि नई सरकार इन गेस्टो पर इतनी मेहरबान क्यों.....? इस बात को तथ्यात्मक ढंग से समंझने के लिए आपको इसका पूर्ण इतिहास गहराई से जानना होगा।
हुड्डा के पहले शासन काल (2005-2009) में शिक्षा विभाग में शिक्षको तथा विद्यालयों में विधार्थियो की भारी कमी थी। इसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने नियमित भर्ती करने की अपेक्षा किसी बाहरी एजेंसी से contract base पर शिक्षकों की भर्ती कराने का निर्णय लिया।पंजाब की एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा आवेदन मांगे गये। एजेंसी द्वारा catagorywise मेरिट बनाई गई लेकिन कुछ राजनीतिक या अन्य कारणों से ये भर्ती withdraw कर दी गई।इसके बदले सरकार ने गेस्ट अध्यापक लगाने का निर्णय लिया,जिसके लिएguest faculty policy बनाई गयी।इसके तहत सभी विधालयो के हेडमास्टर व् प्रिंसिपल तथा सभी बी.इ.ओ को एक committee बनाकर मेरिट के आधार पर गेस्ट अध्यापक चुनने के प्राधिकार दिए गये। ये प्राधिकार स्वीकृत पदों व् वर्क लोड दोनों आधार पर थे।मेरिट का आधार आवेदक का अकादमिक रिकॉर्ड तथा उसकी

COMPUTER TEACHERS BHI KUCH PAANE KI AASH ME

प्रदेश के 3271 कंप्यूटर टीचर्स को अब भाजपा सरकार से उम्मीद है कि वह पंजाब की नीति पर उन्हें स्थायी करवाने का प्रयास करेंगे। कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने उन तीन कंपनियों की भी शिकायत दी जिनके माध्यम से पिछली सरकार के कार्यकाल में भर्ती हुई थी। पंजाब की नीति के अनुसार कंप्यूटर टीचर्स को ढाई साल बाद स्थायी कर दिया जाता है। एसोसिएशन के महासचिव शशि भूषण का कहना है कि भर्ती करने वाली कंपनियों ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। पहले तो वेतन ही उन्हें 7 माह बाद मिला। पिछले साल अगस्त माह में परीक्षा लेने के बाद उन्हें 7 माह तक वेतन नहीं दिया गया। उसके बाद न तो उनका पीएफ काटा गया और न ही

KUCH ACCHE KI AASH ME GUEST TEACHERS

 चंडीगढ़। हरियाणा में शिक्षा का स्तर बेहतर करने में जुटा शिक्षा विभाग के सामने कई चुनौतियां हैं। इनमें सबसे बड़ी चुनौती गेस्ट अध्यापकाें को पक्का करने की है। वोट बैंक के तौर पर देखे जा रहे यह गेस्ट अध्यापक बीते दस साल से कांग्रेस सरकार के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। कांग्र्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बावजूद गेस्ट अध्यापकों को लॉलीपाप हासिल हुआ है। अब इन्हें हरियाणा की खट्टर सरकार से आस है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा इन अध्यापकों के धरने प्रदर्शन में भी पहुंचे हैं। उन्हें पक्का करने का आश्वासन भी दिया है। संयोगवश शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी रामबिलास शर्मा के पास है। इसके अलावा कंप्यूटर अध्यापकाें की भी मांग अभी तक लंबित है। कंप्यूटर अध्यापक खुद को शिक्षा विभाग में समाहित करने की बात कह रहे हैं। इनके धरने में भी शिक्षा मंत्री ने जाकर इन्हें आश्वासन दिया था। राज्य में

Friday, November 7, 2014

MAHA SINGH CASE JBT BHARTI RELATED KA FINAL ORDER

Final Order :

CWP No.12938 of 2014 - 1 -
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH

CWP No.12938 of 2014 (O&M) Date of decision: 06.08.2014

Maha Singh Bhurania ... Petitioner
Versus

State of Haryana and others ...Respondents.

CORAM: HON'BLE MR.JUSTICE ASHUTOSH MOHUNTA ACTING CHIEF JUSTICE
HON'BLE MR.JUSTICE HARINDER SINGH SIDHU
Present: Mr. Jasbir Mor, Advocate for the petitioner. Mr. Vinod S. Bhardwaj, AAG, Haryana.
Mr.H.S.Hooda, Advocate
Mr.D.S. Narwana, Advocate for respondents No.2 and 3.

*****
ASHUTOSH MOHUNTA, ACJ (Oral)

CM No. 9379 of 2014
The application has been filed by the Respondent No.2-Board for declaring of the result and accordingly it has been prayed the date in this case be preponed from 19.08.2014.
In view of the averments made in the application, the date of the case is preponed for today and with

NET नेशनल एलेजीबिलिटी टेस्ट 28 दिसम्बर 2014 को सम्पूर्ण जानकारी


Important Dates
Online Form Submission 15th October, 2014 to 15th November, 2014
Last date for Applying Online & generation of filled Bank Challan for Fee. 15th November, 2014
Last date of submission of Fee through online generated Bank Challan, at any branch of (SYNDICATE/CANARA/ICICI BANK) 18th November, 2014
Last date of taking printout of Application Form, Attendance Slip and Admit Card from website 19th November, 2014
Last date for receiving the printout of online Application Form (one copy) and Attendance Slip (one copy) at the respective Coordinating Institution opted by the candidate (with fee receipt & category certificate(s) 25th November, 2014

Examination Schedule
National Eligibility Test (NET) 28th December, 2014 (SUNDAY)
Session
Paper
Marks
Number of Question
Duration
First
I
100
60 out of which 50  question to be attempted
1¼ Hours (09.30 A.M. to 10.45 A.M.)
First
II
100
50 questions all are  compulsory
1¼ Hours (10.45 A.M. to 12.00 NOON)
Second
III
150
75 questions all are  compulsory
2 1/2 Hours (01.30 P.M. to 4.00 P.M.)
NET नेशनल एलेजीबिलिटी टेस्ट 28 दिसम्बर 2014 को सम्पूर्ण जानकारी नीचे लिंक मैं देखें।
http://cbsenet.nic.in/cbsenet/welcome.aspx

Saturday, November 1, 2014

Recruitment Notice for the posts of Junior Basic Teachers (JBT) and Nursery Teachers (NTT) IN CHANDIGARH

ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान, तीन से ज्यादा ट्रांसजेक्शन पर लगेगा चार्ज

 नई दिल्ली . एटीएम से पैसे निकालना शनिवार से महंगा होने जा रहा है। आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने को लेकर नए दिशा- निर्देश कल से लागू हो जाएंगे। इन दिशा-निर्देशों के तहत ग्राहक किसी और बैंक के एटीएम से महीने में तीन बार और अपने खाते वाले बैंक के एटीएम से पांच बार ही फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। अगस्त में जारी किए गए इन नए दिशा-निर्देशों के तहत ग्राहक अगर किसी और बैंक के एटीएम का उपयोग तीन बार से ज्यादा करता है तो उसे 20 रूपए शुल्क देना होगा। इसके पहले ग्राहक के लिए ये लिमिट पांच बार की थी, जो कि अब तीन बार कर दी गई है। यही नहीं अब ग्राहक को अपने खाते वाले एटीएम के इस्तेमाल के लिए पैसे देने पड़ेंगे। अगर ग्राहक अपने खाते वाले बैंक के एटीएम का इस्तेमाल एक महीने में पांच से ज्यादा बार करता है, तो उसे 20 रूपए का शुल्क लगेगा। आरबीआई के ये नए दिशा-निर्देश देश के छह मेट्रोपॉलिटन

SABSE PAHLE HOGA GUEST TEACHERS KI SAMSYA KA SAMADHAN

बृजेश द्विवेदी, कुरुक्षेत्र : शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने अतिथि अध्यापकों से जो वादा किया है उसे जरूर पूरा किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।1शर्मा मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विश्रमगृह में दैनिक जागरण से बात कर रहे थे। शर्मा ने बताया कि सोमवार को चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में भी अतिथि अध्यापकों को लेकर चर्चा की गई। अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा। बता दें कि चुनाव के दौरान रामबिलास शर्मा ने अतिथि अध्यापकों से वादा किया था प्रदेश में भाजपा

193 GUEST TEACHERS KO HATANE KE AADESH WITHDRAW HUE

From
Director Secondary Education
Haryana, Panchkula
To
All District Education Officers 86
All District Elementary Education Officers
In the state of Haryana
Memo No. 4/4-2012-CO(4)
Dated: 31.10.2014
Subject: SLP No. 33214 of 2012 Neelam Kumari & others Vs State
Haryana, SLP No. 4126 of 2013 Vinod Kumar & others Vs
State of Haryana and SLP No. 11077 of 2013 Veena
&
others
Vs State of Haryana -
The office order issued vide Memo No. 4/4-2012-00(4) dated
30.10.2014 regarding termination of services of Guest faculties in reference
to SLP No. 33214 of 2012 Neelam Kumari & others Vs State Haryana, SLP No.
4126 of 2013 Vinod Kumar 85 others Vs State of Haryana and SLP No. 11077
of 2013 Veena 85 others Vs State of Haryana is here by withdrawn with
immediate effect.