Friday, August 29, 2014

LECTURER BANE PGT'S

हरियाणा शिक्षा विभाग पंचकूला: शिक्षा विभाग ने हरियाणा लैक्चरार की बहुत पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया है। PGT से उनका नया पदनाम ( DESIGNATION) बदल कर लैक्चरार कर दिया है।

MDM ME COOK KITNI STRENGTH PAR KITNE HONGE KA LETTER


7036 POST OF PGT IN HARYANA ADVERTISED

स्कूल अध्यापक चयन बोर्ड ने प्रदेश में पीजीटी अध्यापकों के 7036 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कि ए हैं। इन पदों के लिए आवेदन ऑन लाइन 26 सितम्बर सायं 5 बजे तक किए जा सकते हैं और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 4 बजे तक है।पीजीटी अध्यापकों के विभिन्न विषयों के पदों मेवात जिला को छोडक़र पूरा हरियाणा के लिए पीजीटी अध्यापक गणित के लिए 1283 पद, रसायन के लिए 424, भौतिकी के लिए 642, जीव विज्ञान के लिए 52, भूगौल के लिए 229, मनोविज्ञान के लिए 40, समाज शास्त्र के लिए 133, गृह विज्ञान के लिए 187, पंजाबी के लिए 117, संस्कृत के लिए 398, उर्दू के लिए 6, अगे्रजी के लिए 442, हिन्दी के लिए 281, राजनीतिक विज्ञान के लिए 413, अर्थशास्त्र के लिए 336, कॉमर्स के 220, इतिहास के 371, कम्प्यूटर साइंस के 446, संगीत के 85 और फाइन आर्टस के 715 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। मेवात जिला के लिए पीजीटी अध्यापकों के विभिन्न विषयों के पदों में गणित के 53, रसायन के 27, भौतिकी के 20, जीव विज्ञान के 7, भूगौल के 10, मनोविज्ञान के 3, समाजशास्त्र के 3, गृह विज्ञान के 5, पंजाबी

PROMOTION KOTA KAM KARNE PAR HOGA GHAMASHAN

चंडीगढ़ : हरियाणा में शांत चल रहे मास्टर वर्ग को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। प्रधानाचार्य पद के लिए मुख्याध्यापकों का कोटा घटाने से मास्टर आहत हैं और आंदोलन की रणनीति बनाने पर जुट गए हैं। अभी तक मुख्याध्यापकों का प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए 33 प्रतिशत कोटा था, जबकि पीजीटी का 67 फीसद। सरकार ने पीजीटी को राहत देते हुए उनका कोटा बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया है, जबकि मुख्याध्यापकों के कोटे में 13 फीसद की कमी कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने पदोन्नति कोटा कम करने के पीछे जो तर्क दिया है वह मास्टरों की समझ से परे है। सरकार ने मुख्याध्यापकों के स्वीकृत पदों को इसका आधार बनाया है, जबकि यह नहीं देखा गया कि इससे मुख्याध्यापक का फीडर

TRANSFER BANNED IN HARYANA

As per the decision of Government, the transfers have been banned till further orders. Therefore, No further applications for transfers will be entertained by the department. -Orders by DSE

GUEST TEACHERS KI REGULARISATION POLICY KO HIGH COURT ME CHUNOTI

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा कई सालों से कार्यरत गेस्ट टीचर को नियमित करने की दस साल की नीति विवाद में आ गई है। इसे चुनौती देने वाली याचिका पर जस्टिस टीएस ढींढसा पर आधारित खंडपीठ ने सरकार से जवाब तलब किया है।1गौरतलब है कि सरकार ने पंद्रह हजार से ज्यादा गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए दस साल की पॉलिसी लागू की है। रेवाड़ी निवासी अनिल कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि हरियाणा सरकार ने 7 जुलाई को इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिए दस साल की नीति का जो आदेश जारी किया है वह पूरी तरह से गैर-कानूनी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2006 में उमा देवी के केस में पांच जजों की खंडपीठ द्वारा दिए गए फैसले के भी खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट अपने आदेशों में कह चुका है कि बिना तय प्रक्रिया के नियुक्त किये गए कॉन्ट्रेक्ट, एडहॉक एवं अस्थायी कर्मियों को नियमित नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसा किया जाता है तो यह उन योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय होगा जो तय

SELF ATTTESTATION KAR SAKTE HAI AB :LETTER BY CS HARYANA


NON BOARD EXAM AB 10SEPTEMBER SE HONGE KA LETTER


DDO POWER KE LIYE MIDDLE HEAD MILE SHIKHA MANTRI SE

 चंडीगढ़ : आहरण-वितरण एवं अन्य शक्तियों के लिए अंडर कांप्लेक्स (दसवीं व बारहवीं के अधीन) मिडिल स्कूलों के हेडमास्टर शिक्षा मंत्री के दरबार में पहुंच गए हैं। सरकार ने बीते अप्रैल महीने में सभी मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को वित्तीय एवं अन्य कार्य शक्तियां जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शिक्षा विभाग ने मनमर्जी करते हुए स्वतंत्र प्रभार वाले मिडिल स्कूलों के हेडमास्टर को ही ये शक्तियां प्रदान की। इसे लेकर अंडर कांप्लेक्स मिडिल स्कूल हेडमास्टर कई बार मौलिक शिक्षा महानिदेशक से भी मिले, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर एसोसिएशन ने थक हार कर बुधवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से यहां मुलाकात की। एसोसिएशन अध्यक्ष दलबीर सिंह मलिक, वरिष्ठ उप प्रधान रमेश वर्मा व कोषाध्यक्ष जसबीर सैनी ने शिक्षा मंत्री को विस्तार से शिक्षा विभाग के मनमाने निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के वित्त विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को सभी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर जारी करने के आदेश हुए थे, जिन्हें भी नजरअंदाज कर दिया गया है। एसोसिएशन के राज्य

HIGH COURT CASE ABOUT CASE TEACHERS REGULARISATION POLICY


HARYANA GOVT. NE LAGAYA TRANSFER PAR BAN

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव से पहले स्थानांतरण में उलझी हरियाणा सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए राज्य में कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। हरियाणा सचिवालय में इन दिनों आचार संहिता के डर से ट्रांसफर को लेकर आने वाले कर्मचारियों की लंबी फौज है। हर कोई मनचाहा स्टेशन की मांग कर रहा है। सरकार ने इसमें सरकारी विभाग बोर्ड और निगम सभी तरह के तबादले शामिल किए हैं। जिस कारण मंत्रियों के कमरे से लेकर विधानसभा तक गाड़ियों की लाइन लगी है। हालात यह है कि चौथे तल पर पैर रखने की जगह नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफर की लिस्ट को लेकर नेता से लेकर अधिकारी तक उलझे हैं। शिक्षा विभाग में बीते दिन ही इस तरह के आदेश लागू हो गए थे। हरियाणा में सबसे ज्यादा कर्मचारी इसी विभाग में हैं। विभाग पिछले कई दिनों से ट्रांसफर के केसों में जूझ रहा था, जब अति हो गई तो बीती देर शाम तबादलों

RECOMMENDATION OF PAY SCALE EQUAL TO PUNJAB IN HARYANA :LETTER


RAISING THE AGE OF RETIREMENT FROM 58 TO 60 IN HARYANA KA LETTER


HARYANA EDUCATION DEPT. ME CHILDREN ALLOWENCE 1 JANUARY 2014 SE 750 RS KA LETTER


Friday, August 22, 2014

JALD JAARI HOGA JBT TEACHERS KA DOCUMENT VERIFICATION NOTICE

जल्द ही www.harprathmik.gov.in पर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए नोटिस आयेगा DEEOमें काउंसलिंग/ वेरिफिकेशन हो सकती है। अपनी10,12 D.Ed. Htet, domicile & caste certificate & 10 Photos & 4 set document ki copy self attested तैयार कर लें। देर रात तक नोटिस जारी होने की सम्भावना है। जोइनिंग होने के बारे में अभी संशय है, पर यह दुविधा जल्द ही सुलझ जाएगी।
ट्रान्सफर के लिए अभी कोशिश न करके बाकि काम करवा लो पूरा समय बहुत कम है। जिन महिलाओं व

Haryana Police invites applications for Group - D Posts


Haryana Police Recruitment Board (HPRB) invites applications from eligible applicants to fill the vacant Group - D posts in Haryana Police.

The eligible and willing candidates are advised to read the complete notification before proceeding to apply online.

Vacancy Details :
(a) Group - D Posts : 322 posts in various disciplines.
Pay Scale : Rs. 4440 - 7440 Grade Pay - Rs. 1300/-, 1400/- 1650 and Rs. 5200 - 20200 Grade Pay : Rs. 1900/ 2400

(b) Group - D posts : 381Posts in various disciplines in Indian Reserve Battalions.
Pay Scale : Rs. 4440 7440, Grade Pay - Rs. 1300/- 1400/- 1650/- and Rs. 5200 - 20200 Grade Pay : Rs. 1900/ 2400/-

Age Limit :
The applicants who wish to apply for the above mentioned posts should be age between 18 to 40 years as on 26/09/2014.

Application Fee :
Rs. 50/- to be deposited in any branch of State Bank of Patiala with e-challan generated online.

How to Apply :
The candidates need to apply only online at Haryana Police Recruitment Board website from 21/08/2014 to 26/09/2014.

EK SANGHARSH KI GATHA JISKA RESULT AAJ AAYA

दलीप बिशनोई
दोस्तों,
आपको आज ये बात/संघर्षगाथा बताना चाहता हूँ कि अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध अगर लड़ने का जज्बा हो तो इंसान क्या कर सकता और और क्या पा सकता है। ये कहानी है एक होनहार एससी कैटेगरी से सबंधित एक लड़की की जिसने अपने संघर्ष के जज्बे से आज कई और लोगो के लिए नौकरी लगने की उम्मीद जिन्दा कर दी है। स्कूल लेक्चरर हिंदी का जो पब्लिक नोटिस आया है वो इसके संघर्ष की देंन है।

दरअसल वर्ष 2006 में हरियाणा स्टॉफ सेलेक्सन कमीशन ने स्कूल लेक्चरर कैडर में भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 6/2006 के तहत दिनाक 20 जुलाई 2006 को विज्ञापन जारी किया जिसमे कैटेगरी नंबर 6 के अंतर्गत स्कूल लेक्चरर हिंदी की भर्ती होनी थी। एक लड़की ने भी उस विज्ञापन के अंतर्गत स्कूल लेक्चरर हिंदी पद के लिए आवेदन किया। उस लड़की पूनम कुमारी (पता मालूम है लेकिन लिखना उचित नहीं) ने हिंदी में एमए,एम.फिल व पीएचडी की हुई थी। स्कूल लेक्चरर हिंदी पद के लिए लिखित परीक्षा हुई और परीक्षा का

DISTRICT WISE ALLOTED JBT TEACHERS 2014

जिला वाइज लिस्ट न्यू जे बी टी ।।
1.सोनीपत 256
2.जींद 268
3.रोहतक 80
4.फरीदाबाद 854
5.सिरसा 631
6.पानीपत 675
7.गुरगांव 166
8.यमुना नगर 1205
9.अम्बाला 375
10.हिसार 148
11.कैथल 647

REGARDING ATTENDENCE OF LAB ATTENDENCE


List along with details of unsuccessful eligible candidates who had earlier applied for the post of Lecturer Hindi (School Cadre), Cat No. 6 against Advertisement No. 6/2006

Sr. POST ROLL NO CASTE NAME FNAME Address
1 HINDI LECT 000001 Gen Sarita Sharma Mohan Lal 1668 N.H.B. Colony, Huda Sec 1 , Rohtak
2 HINDI LECT 000002 Gen Surendra Sharma Om Prakash Sharma Vill- Amarpur, PO- Shikoi, Bul andshahar (UP)
3 HINDI LECT 000003 Gen Aarti Jagdish Chander Shallu Cloth House, Thana Chap per, Yamunanagar
4 HINDI LECT 000004 Gen Aarti Jitender Kumar 47, W.No. 44, Near Shani Templ e, Birbal Chowk, Sri Ganga Nag
5 HINDI LECT 000005 Gen Aarti Sham Bihari 694/7 Rang Mahal
6 HINDI LECT 000006 Gen Aarti Bassi Chaman Lal Bassi H.N. 1481, Sec. 10 A, Patudi R oad, Gurgaon
7 HINDI LECT 000007 Gen Aarti Devi Surinder Kumar W/O Sh. Kuldarshan Kumar , V. P.O.Parmanand, Gurdaspur, Path
TO SEE FULL LIST CLICK BELOW
List along with details of unsuccessful eligible candidates who had earlier applied for the post of Lecturer Hindi (School Cadre), Cat No. 6 against Advertisement No. 6/2006

DELHI GUEST TEACHERS RESULT 2014-15

Important Notice to candidates Reference Haryana Staff Selection Commissions Cat No. 6 for the post of Lecturer Hindi (School Cadre)

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD
HARTRON BHAWAN, BAYS NO. 73-76, SECTOR-2, PANCHKULA – 134105
Phone No. 01722584130, Website www.hstsb.gov.in
NOTICE
{Reference Haryana Staff Selection Commission’s Advt. No. 6/2006, dated 20.07.2006
Cat No. 6 for the post of Lecturer Hindi (School Cadre)}
Pursuant to the orders dated 01.05.2012 and 07.07.2014 passed by the
Hon’ble Supreme Court of India in Civil Appeal No. 4128 of 2012, it is notified for the
information of the candidates that the Haryana School Teacher Selection Board will hold a
fresh written test and interview in the month of September/October, 2014 of the appellant
and those unsuccessful eligible candidates who had applied for the post of Lecturer
Hindi(School Cadre), Cat No. 6 against Advt. No. 6/2006, dated 20.07.2006, advertised by the

DSE HARYANA :शिक्षा विभाग के पास नहीं लेक्चरर्स का रिकार्ड

 सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक के पत्र से हुआ खुलासा प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में वर्ष 1991 में भर्ती किए गए लेक्चरर्स का रिकार्ड शिक्षा विभाग के मुख्यालय में ही नहीं है। बात चौंकाने वाली है लेकिन सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक की ओर से जारी किए गए पत्र में यह खुलासा हुआ है। निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कार्यरत लेक्चरर्स का रिकॉर्ड भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार वर्ष 1991 में विज्ञापन निकालकर शिक्षा विभाग की ओर से लेक्चरर भर्ती किए गए थे, लेकिन इन सबका रिकार्ड अब सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास नहीं है। विभाग की ओर से वरिष्ठता सूची तैयार किए जाने की तैयारी हुई तो रिकार्ड खंगाला गया। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान रिकार्ड नहीं मिला। ऐसे में अब सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया। पत्र में कहा गया है कि 1991 में भर्ती हुए लेक्चरर- पीजीटी का रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। पत्र

MDU - अब दूरस्थ शिक्षा में नए दाखिलों को हरी झंडी

 विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने नए सत्र में दाखिले को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। विद्यार्थियों की नियमित कक्षा की बजाय लर्निंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इसमें कोई भी समस्या होगी, वे आकर विषय एक्सपर्ट से पूछताछ कर सकेंगे। -डॉ. नसीब सिंह गिल, निदेशक डीडीई, मदवि रोहतक। रोहतक।ब्ारहवीं के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले उन विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है, जो नियमित कक्षा में दाखिले से वंचित रह गए हैं। ऐसे नए विद्यार्थियों के लिए एमडीयू ने दाखिले को हरी झंडी दे दी है। उन्हें दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र के तहत पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। विवि के दूरस्थ शिक्षा केंद्र के शेड्यूल के अनुसार

COMPUTER LA KO MILA AASHVASHAN

कम्प्यूटर लैब सहायकों को आश्वासन ,जल्द जारी की जाएगी अधिसूचना,धरना किया खत्म प्रदेश के करीब ढाई हज़ार कम्प्यूटर लैब सहायकों ने सरकार से आश्वासन के बाद पिछले दो दिन से चल रहा धरना खत्म कर दिया है। लैब सहायकों का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल ओएसडी MS चोपड़ा और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिला। उनके आश्वासन के बाद लैब सहायकों ने अपना धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया। आश्वाशन दिया गया है कि आठ जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके तहत सभी कर्मचारियों को सरकार के अधीन किया जायेगा और आउटसोर्सिंग करने वाली दोषी कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लैब सहायकों का कहना है कि अगर सोमवार तक अधिसूचना जारी नहीं की गई तो मंगलवार को फिर से सरकार के साथ बातचीत की जाएगी।

CTET SEP -2014 ADMIT CARD DOWNLOAD

CTET SEP -2014

ADMIT CARD DOWNLOAD...

..
http://ctet.nic.in/ctetapp/Online/admitcardlogin.aspx

GUEST TEACHERS SE RELATED NEWS

धर्मबीर कौशिक
 दोस्तों नमस्कार ।।। गेस्ट न्यूज़ ।। हरियाणा कैबनेट मीटिंग में बनी पोलसी जो लगभग सभी विभाग व् बोर्ड निगम के कच्चे कर्मचारियों पर लागु होती हैं ।जो शर्ते पोलसी की हैं उन सबको गेस्ट टीचर भी पूरी करते हैं ।जब कोर्ट में एफिडेविट दिया गया था उस टाइम कोई पोलसी नही थी मगर अब बन चुकी हैं ।सरकार की नीयेत में खोट हैं और कुछ नही ।या सरकार दस साल में की कोई एक भर्ती बता दे जिस पर पर कोर्ट केस न हो या हुआ न हो या चल न रहा हो ।विधान पालिका सबसे बड़ी होती हैं उसके बाद कार्य पालिका और बाद में न्यायपालिका का ।जो कानून विधानपालिका बनाती हैं उनकी रक्षा करना न्याय पालिका का कार्य हैं ।सबसे बड़ा कारण तो ये हैं कि गेस्ट टीचर एम् एल ए की लिस्ट से भर्ती नही हुए हैं और कोई भी पैरवी करने वाला नही हैं ।रही सही कसर गेस्ट की फूट के कारण भी मसकद से दूर हो गये ।अपनी जिन्दगी के अहम् आठ साढ़े आठ साल विभाग को देकर अब भी अपने साथ हुए अन्याय को देख रहे हैं ।इस मुस्किल की घड़ी में बाकी यूनियन को भी साथ देना चाहिए ।हुड्डा की एक हाँ पन्द्रह हजार परिवार में खुशी की लहर ला सकती हैं ।

Notice regarding continutation of Computer Faculty and their salary


DATE SHEET HBSE :12TH EXAM FROM 10 SEPTEMBER AND 10TH EXAM FROM 11 SEPTEMBER


Rollno wise allottment list For PRT Cat No.1 Advt. No.2/2012

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD, PANCHKULA
Post-Primary Teacher (Cat. No. 1) ADVT. NO-2/2012
Sr.No RollNo Applicant Name Allotted District
Rollno Wise District allottment List
 1 44400001 BALBIR Fatehabad
 2 44400002 B BANITA YADAV Faridabad
 3 44400004 BABAR BHAN Faridabad
 4 44400005 BABBITA Yamuna Nagar
 5 44400011 BABITA Jind
 6 44400012 BABITA Yamuna Nagar
 7 44400013 BABITA Palwal
 8 44400019 BABITA Sonipat
 9 44400021 BABITA Faridabad
 10 44400022 BABITA Palwal
 11 44400026 BABITA Yamuna Nagar

TO SEE FULL LIST CLICK BELOW

Rollno wise allottment list For PRT 

Cat No.1 Advt. No.2/2012  


TO SEE THE LINK CLICK BELOW
http://hstsb.gov.in/files/District.pdf

Wednesday, August 20, 2014

KAL HO SAKTI HAI JBT TEACHERS KI JOINING

आज सभी न्यू जे बी टी को मैरिट के बेस पर जिला अलाट कर दिए जायेंगे ।एक दो दिन में deeo ऑफिस में हो सकते हैं ज्वाइन, बाकी ओपचारिकता बाद में पूरी की जायेगी ।।
Check vacant seats by clicking on this link
http://harprathmik.gov.in/EmployeeList.html
This data is approximately correct. Difference between new and old data may be 5 to 10%

Monday, August 18, 2014

ENROLLMENT STARTS FROM 18 AUGUST BY HBSE HARYANA

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से स्थाई-अस्थाई संबद्ध स्कूलों की कक्षा 9वीं 12वीं के छात्रों की सत्र 2014-2015 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न ऑनलाइन भरी जाएगी। इस संबंध में स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है। इसे 18 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। ऑनलाइन फार्म भरने से पहले संबंधित वेबसाइट देखने को कहा गया है। इसके लिए निर्धारित शुल्क 100 रुपए छात्र देने होंगे। 150 प्रति रुपए अन्य राज्यों से स्थानांतरित छात्रों के लिए रखा गया है। राशि एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 04791000039011 में जमा कराना होगा। निर्धारित तिथियां नौवीं ग्यारहवीं कक्षा की बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि 06 सितंबर निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क सहित अंतिम 13 सितम्बर तक 50 रुपए है। 20 सितम्बर तक 500 रुपए 27 सितम्बर तक 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ एनरोल किया जाएगा। बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी के अनुसार दसवीं बारहवीं कक्षा की बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि 25 अगस्त है। विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 28 अगस्त तक 50 रुपए है। 1 सितम्बर तक 500 रुपए और 4 सितम्बर तक 1000 रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि भरी एनरोलमेंट रिटर्न में शुद्धि कराने के लिए भी बोर्ड द्वारा सभी संस्थाओं को अवसर दिया जाएगा। नौवीं

SHIKSHA VIBAG DEGA COMPUTER TEACHERS KO VETAN

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से लगे कंप्यूटर टीचर्स को स्कूल शिक्षा विभाग के तहत सीधा वेतन देने का निर्णय बरकरार रखा है। शिक्षकों को उसी स्कूल में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है, जहां वे 31 मई 2014 से पहले तैनात थे। सरकार के इस निर्णय से तीन हजार कंप्यूटर शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। चूंकि वे स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन लेने के लिए लंबा आंदोलन की चुके हैं।1एचटेट व बीएड परीक्षा पास करने की तिथि बढ़ी : सरकार ने पीजीटी के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा बीएड परीक्षा पास करने की अंतिम तिथि पहली अप्रैल 2015 से बढ़ाकर पहली अप्रैल 2018 कर दी है।

JBT MERIT LIST JALD HI AAYEGI

New Jbt के वे कण्डिडेट जिनके रोल नम्बर गुम हो गये है जो अपना रज्लट नही देख पाये ह वो निरास ना हो एक या दो दिन में मेरिट लिस्ट आ रही है उसमे **नाम* रोल न. * प्राप्त अंक ** मेरिट स्थान होगा

GUEST TEACHERS NAHI HONGE PAKKE

पंचकूला। गेस्ट टीचरों को रेगुलर करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ठुकरा दी है। राजकीय एडिड अध्यापक संघ की पांच सदस्यीय टीम के साथ हुई बातचीत में सीएम ने उनकी मांग मानने से दो टूक इनकार कर दिया। इसके बाद संघ ने 19 अगस्त को पंचकूला में शिक्षा विभाग के मुख्यालय "शिक्षा सदन' का घेराव करने का ऐलान किया है। इससे पहले रविवार को प्रदेशभर के गेस्ट टीचरों ने पंचकूला में प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के कारण रविवार दोपहर से शाम तक, साढ़े चार घंटे पंचकूला-चंडीगढ़ रूट बंद रहा। राज्यभर के गेस्ट टीचराें ने रविवार सुबह पंचकूला में जमा होकर चंडीगढ़ में प्रदेश सचिवालय का घेराव करने के लिए कूच किया। यह लोग सरकार की 3 साल वाली नियमितीकरण नीति के तहत खुद को रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं। जब गेस्ट टीचरों का काफिला पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचा तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

RESULT OF Primary Teacher Cat. No.2 Advt. No.2/2012 (MEWATCadre)

Friday, August 15, 2014

RESULT OF Primary Teacher Cat. No.1 Advt. No.2/2012 (NON-MEWAT)

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD
BAYS NO. 73-76, SECTOR-2, PANCHKULA
(www.hstsb.gov.in)
RESULTS
Primary Teacher (Cat. No. 1)/Advt. No. 2/2012 (8763 Posts)
On the basis of interviews held recently, the Haryana School Teachers Selection Board
has finalized the result for the under mentioned category of post. The candidates with
following roll numbers have been selected. The result has been shown roll number wise
and category wise and the marks secured by the last selected candidate in each
category have been shown in bracket.
GEN 3,538 [ Posts]
44401740
44401743 44401746 44401752 44401754 44401756 44401764 44401765
44401700 44401720 44401731 44401733 44401736 44401739
44401643
44401646 44401652 44401655 44401673 44401677 44401678 44401689
44401590 44401605 44401607 44401625 44401638 44401639
44401544
44401545 44401556 44401563 44401568 44401569 44401575 44401576
44401506 44401520 44401525 44401528 44401532 44401537
44401415
44401416 44401435 44401461 44401473 44401499 44401501 44401504
44401385 44401397 44401398 44401410 44401413 44401414
44401345
44401356 44401371 44401376 44401377 44401379 44401383 44401384
44401312 44401319 44401324 44401325 44401328 44401336
44401251
44401267 44401290 44401298 44401299 44401300 44401301 44401306
44401209 44401225 44401228 44401240 44401246 44401248
44401180
44401181 44401186 44401187 44401191 44401196 44401198 44401208
44401144 44401154 44401156 44401157 44401162 44401177
44401109
44401115 44401120 44401128 44401137 44401140 44401141 44401143
44401041 44401050 44401076 44401079 44401092 44401107
44400950
44400952 44400968 44400982 44401011 44401018 44401025 44401034
44400900 44400903 44400911 44400917 44400939 44400943
44400795
44400803 44400813 44400815 44400860 44400868 44400884 44400895
44400718 44400727 44400742 44400752 44400758 44400781
44400632
44400642 44400656 44400674 44400675 44400689 44400690 44400716
44400578 44400587 44400592 44400607 44400623 44400624
44400526
44400532 44400553 44400554 44400558 44400560 44400572 44400577
TO SEE FULL RESULT CLICK BELOW
RESULT OF Primary Teacher Cat. No.1 Advt. No.2/2012 (NON-MEWAT)

Monday, August 11, 2014

Instructions regarding joining of newly selected PGTs Biology and Sanskrit

From
Director Secondary Education
Haryana, Panchkula
To
All District Education Officers
In the State of Haryana
Memo No: 6/4-2013-HRL(1)
Dated, Panchkula, the 11.08.2014
Subject: Instructions regarding joining of newly selected PGTs Biology
and Sanskrit
As you are aware that Department has recently issued appointment
letters to newly selected PGTs in Biology and Sanskrit dated 06.08.2014 and
08.08.2014 respectively, some candidates have been allotted Urban Area schools or

RECOMMENDATION LIST OF MERIT CATEGORY-PGT Physical Education

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD, PANCHKULA
RECOMMENDATION LIST OF MERIT
CATEGORY-PGT Physical Education (Cat. No. 18) ADVT. NO-1/2012
(Weis Of Merit
Sr.No RollNo Category
Applicant Name Address
Sex
DOB
Remarks
1 18091117 GEN

SANDEEP KAUR

81/22 VIKAS NAGAR Female 01-03-1981
D/0 PYARE LAL

ROHTAK
District: Rohtak
2 18091153 GEN KAVITA HOUSE NO.2747, Female 15-09-1984
D/0 SURAJMAL
SECTOR - 3, HBC ROHTAK
District: Rohtak

Vacancy List of Lecturer Physical Education Vacancy

Vacancy List of Lecturer Physical Education Vacancy
Ambala
GMSSSS Barara [13] Rural Block: Barara 1
GSSS Ugala [1] Rural Block: Barara 1
GSSS Nahouni [32] Rural Block: Saha 1
GSSS Samlehri [38] Rural Block: Saha 1
GSSS Dhanana [58] Rural Block: Shehzadpur 1
GSSS Shahzadpur [40] Rural Block: Shehzadpur 1
Bhiwani
GSSS Badhra [658] Rural Block: Badhra 1
GGSSS Behal [370] Rural Block: Behal 1
GGSSS Dinod [353] Rural Block: Bhiwani 1
GGSSS Kharak Kalan [331] Rural Block: Bhiwani 1
GSSS Dhigawa Jattan [345] Rural Block: Loharu 1
GMSSSS Tosham [356] Rural Block: Tosham 1
Faridabad
GSSS Seekri [1108] Rural Block: Ballabgarh 1

Post Allocation orders of PGT Biology dated 06.08.2014

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
11-08-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
11-08-2014Post Allocation orders of PGT Biology dated 06.08.2014(Download)(Download)

COUNCELLLING NOTICE TO PHYSICAL EDUCATION PGT

Friday, August 8, 2014

Appointment Orders of PGT Biology (Other than Mewat) dated 08.08.2014

KYA JBT KA RESULT AAYEGA!


AB KAB NIKLEGA JBT KA RESULT

जेबीटी अध्यापकों के 9647 पदों को भरने के लक्ष्य में राज्य सरकार को आधी कामयाबी तो मिल गई। लंबी जिरह के बाद उच्च न्यायालय ने परिणाम घोषित करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। चूंकि प्रक्रिया कुछ लंबी और परिस्थितियां कुछ विशेष हैं, इसलिए पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति में सरकार व आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार ने हाई कोर्ट में आश्वासन दिया है कि हर उम्मीदवार की पूर्ण वेरीफिकेशन के बाद ही परिणाम जारी किए जाएंगे। राज्य में विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा कभी भी हो सकती है, फिर आचार संहिता जारी होगी, लिहाजा परिणाम घोषित नहीं किए जा सकेंगे। चूंकि उम्मीदवारों की संख्या इतनी अधिक है कि इतने कम समय में हर उम्मीदवार की वेरीफिकेशन संभव नहीं। सरकार के नीति निर्धारकों को गहन मंथन करना चाहिए कि उनका हर निर्णय संदेह के घेरे में क्यों आ रहा है? जेबीटी के इतने अधिक पद दो वर्ष पूर्व एक साथ विज्ञापित किए गए, भर्ती प्रक्रिया का आधारभूत कार्य पूरा हुआ तो एक के बाद एक अनियमितताएं सामने आने लगी। पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की विश्वसनीयता व अन्य मुद्दों को अदालत में

AB AADHAAR CARD SE BHI BUJARG LE SAKENGE BUS ME REBATE


BUDAPA PENSION BANVANA HUA AASAAN

बुढ़ापा पेंशन बनवाने वालों के लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी है। अब उन्हें पेंशन बनवाने के लिए मेडिकल चेकअप कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नहीं किसी स्कूल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी। जिस बुजुर्ग की उम्र 60 साल से ऊपर है और उसका नाम वोटर लिस्ट में है तो वह अपनी पेंशन बनवा सकता है। इससे पहले पेंशन बनवाने के लिए दो डॉक्टरों से मेडिकल कराना पड़ता था और स्कूल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती थी। सरकार ने बुजुर्गों को साहूलियत देते हुए नियमों में फेरबदल किया है। समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा के अनुसार नए नियम के अनुसार बुढ़ापा पेंशन बनवाने वाले प्रार्थियाें से वोटर कार्ड की फोटी कॉपी ली जाएगी। वोटर कॉपी में दर्ज उम्र को आधार मानते हुए बुजुर्ग की पेंशन बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी बुजुर्ग की उम्र 60 साल या उससे ऊपर है तो वह बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया जाता है। जिसमें हर माह

HARYANA OPEN SCHOOL APPLY DATES


Wednesday, August 6, 2014

JBT CASE AAJ PUNJAB HARYANA HIGH COURT NE DISPOSE KIYA

Case Details For Case CWP-12938-2014
Diary Number1189405DistrictJIND
Category13.4-PIL (PUBLIC INTEREST LITIGATION)Main Case Detail--
Party DetailMAHA SINGH BHURANIA V/S STATE OF HARYANA & ORS
Advocate NameHARENDER SINGHList TypeORDINARY
StatusDISPOSED OF on 06-AUG-2014 by HON'BLE THE ACTING CHIEF JUSTICE; HON'BLE MR. JUSTICE HARINDER SINGH SIDHU
Miscellaneous Applications
CM-9379-CWP-2014IN CWP-12938-2014
Case Listing Details
Cause List DateList Type:Sr. No.BenchOrder Link
09-JUL-2014URGENT:104HON'BLE THE CHIEF JUSTICE; HON'BLE MR. JUSTICE AJAY TEWARIView Interim Order
Details of Copy Petition
Petition NoPetition Date
 405884 09-JUL-2014 02:02:46

Tuesday, August 5, 2014

4000 SLC PAYI GAYI FARZI

यशपाल शर्मा, चंडीगढ़1हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फर्जी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट के आधार पर पढ़ाई करने वाले छात्रों की तह तक स्कूल शिक्षा बोर्ड पहुंच गया है। बोर्ड ने नौवीं कक्षा के लगभग चार हजार फर्जी स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र पकड़े हैं, जिनके आधार पर दसवीं कक्षा में बाहरी छात्रों ने दाखिला लिया था। बोर्ड ने संदिग्ध छात्रों का दसवीं का रिजल्ट रोक दिया, जो अभी अटका हुआ है। 1नौवीं कक्षा के फर्जी पाए गए चार हजार स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट में से अधिकांश उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्थानांतरित होकर हरियाणा आए छात्रों के हैं। बोर्ड ने इनके प्रमाण पत्र जाली होने का पता चलने पर जांच टीम गठित की थी, जिसने उत्तर प्रदेश के उन सभी स्कूलों में जाकर छानबीन की, जिनके नाम पर स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट

CRITERIA FOR MAKING SELECTION ON THE POST OF PATWARI, DIRECTOR, LAND RECORDS, HARYANA

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION, PANCHKULA
CRITERIA FOR MAKING SELECTION ON THE POST OF PATWARI, DIRECTOR,
LAND RECORDS, HARYANA ADVT. NO. 2/2011, CATEGORY NO. 01
LAST DATE 07.01.2012 
**********
Total Marks : 75
1. Basic Qualifications : 15-Marks
Matric/+2
0.15 of the percentage of marks in whichever
higher marks have been obtained.
2. Essential Qualifications: 30-Marks
Graduate or its equivalent examination of a recognized
University.
0.30 of the percentage of marks obtained.

CRITERIA FOR MAKING SELECTION ON THE POST OF CANDIDATE ZILLEDARS, IRRIGATION DEPARTMENT, HARYANA

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION, PANCHKULA
CRITERIA FOR MAKING SELECTION ON THE POST OF CANDIDATE
ZILLEDARS, IRRIGATION DEPARTMENT, HARYANA AGAINST ADVT. NO.
1/2012, CATEGORY NO.06 
LAST DATE 16.07.2012
**********
Total Marks : 75
1. Basic Qualifications : 10-Marks
Matric/+2
0.10 of the percentage of marks in whichever
higher marks have been obtained.
2. Essential Qualifications : 35-Marks
A degree examination or some other equivalent
examination of a recognized University.
0.35 of the percentage of marks obtained.

LIST CONTAINING MARKS OF UNSELECTED/SELECTED CANDIDATES FOR THE POST OF CANDIDATES ZILLEDAR

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
LIST CONTAINING MARKS OF UNSELECTED/SELECTED CANDIDATES (ACADEMIC MARKS+VIVA VOCE),
WHO HAVE PARTICIPATED WITH CATEGORY, NAME, FATHER’S NAME AND ADDRESSES FOR THE POST OF
CANDIDATES ZILLEDAR, IRRIGATION DEPARTMENT, HARYANA

Advt. No. 1/2012 Category No. 06
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------
 Roll No. Category C_Name Address Academic Marks/50 Viva/25 Total/75
 F_Name
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 000001 GENERAL KRISHAN SHARMA VPO NARAR 33.40 13 46.40
 RISHI RAM

 KAITHAL

 000002 GENERAL SANDEEP DAHIYA HNO 671/21 KAILASH COLONY 30.58 11 41.58
 ISHWAR SINGH

LIST OF THE CANDIDATES SELECTED FOR THE POST MENTIONED BELOW ALONGWITH THEIR NAMES, ROLL NUMBERS AND MERIT

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(www.hssc.gov.in)

RESULTS

 LIST OF THE CANDIDATES SELECTED IN THE RESULT DATED 26.07.2014
DECLARED BY THE COMMISSION FOR THE POST MENTIONED BELOW ALONGWITH
THEIR NAMES, ROLL NUMBERS AND MERIT IN THEIR RESPECTIVE CATEGORIES.

1. Patwari Candidates, Director, Land Records, Haryana
Advt. No. 2/2011 Category No. 01 ( 1002 Posts)

 GEN ( 426 Posts):

 Merit No. Roll No. Candidate’s Name


 1 004327 YOGITA

 2 011327 POONAM DEVI

Result Sheet for the post of Candidate Patwari, Land Record, Haryana

HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
LIST CONTAINING MARKS OF UNSELECTED/SELECTED CANDIDATES (ACADEMIC MARKS+VIVA VOCE),
WHO HAVE PARTICIPATED WITH CATEGORY, NAME, FATHER’S NAME AND ADDRESSES FOR THE POST OF PATWARI,
LAND RECORD DEPARTMENT, HARYANA

Advt. No. 2/2011 Category No. 01
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------
 Roll No. Category C_Name Address Academic Marks/50 Viva/25 Total/75
 F_Name
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 000001 GENERAL SURENDER MALIK VPO TIHAL MALIK 27.89 14 41.89

GUEST TEACHERS KA VETAN BADA

 भास्कर न्यूज | चंडीगढ़ चुनावमें कांग्रेस की साख बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। अब सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स को भी संतुष्ट करने की कोशिश की गई है। कर्मचारियों के लिए दस वर्ष की नियमितीकरण पॉलिसी लागू करने के बाद अब गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। लेक्चरर्स का वेतन 23500 से बढ़ाकर 26 हजार रुपए, टीजीटी का वेतन 19 हजार से बढ़ाकर 21 हजार जेबीटी का वेतन साढ़े 17 हजार से बढ़ाकर 19 हजार रुपए किया गया है। सेकंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से वेतन वृद्धि के आदेश बीते 31 जुलाई को किए गए हैं। सरकारी स्कूलों में कार्यरत 15 हजार गेस्ट टीचर्स को इसका लाभ मिलेगा।

H.Court - Thumb Imp. Case 2011 JBT भर्ती मामले में अगली सुनवाई 27 नवम्बर को होगी ।


CUT OFF MARKS LAST SELECTED CANDIDATES AS CATEGORY WISE REST OF MEWAT PGT PHYSICAL EDUCATION(CAT. NO. 18)


COMPUTER TEACHERS KO JALD MILEGA VETAN

 पंचकूला। हफ्तों तक धरना प्रदर्शन, फिर अनशन और लाठीचार्ज का दर्द झेलने के बाद आखिरकार कंप्यूटर टीचर्स की मांगें पूरी हो गईं। सेक्टर-5 में बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग के डायरेक्टर विवेक अत्रे ने सोमवार शाम जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों की बकाया तनख्वाह शुक्रवार तक मिल जाएगी। साथ ही निजी कंपनियों ने जिन्हें टर्मिनेट किया है, उस आदेश को रद्द किया जाएगा। हालांकि, एसोसिएशन के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि जब तक कंप्यूटर शिक्षकों को तनख्वाह नहीं मिल जाती, तब तक कंप्यूटर शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

NOTICE BY HBSE TO SCHOOL HEADS ABOUT SEPT. EXAM

From
Board of Schools Education
Bhiwani Haryana 127021

Date : 04 Aug 2014

Respected School Heads

This is to inform you that now you can download your checklist from Update School Information form for Sept 2014 Exam. Please follow below path to download your checklist.

Step 1. Go to Board website and Click on Online Registration 2014-15 which is on the right hand side panel.
Step 2. Click on School Registration 2014-15 or Copy and Paste this URL : https://www.digialm.com/SMBPortal/Login
Step 3. Please Login with your school User Name and password.
Step 4. Once you logged in. Click on E-form icon showing in the middle of screen and then go to

Monday, August 4, 2014

THOUGHT OF THE DAY DATED 04.08.14

अभी से क्यूँ बताये लोगो को हम क्या है ,
उपलब्धिया खुद बोलेगी हम में दम क्या है ;
किसी की क्या मज़ाल बहते पानी को रोके ,
कछुआ जानता है खरगोश को भ्रम क्या है .

लम्बे समय से जोरदार आन्दोलन कर रहे सभी कंप्यूटर टीचर को बधाई हो अब सीधा विभाग से मिलेगा वेतन ।।।संगर्ष को सलाम ।।।


JBT BHARTI KI NEXT DATE 12 AUGUST

जेबीटी भर्ती में चल रहे सी टेट / एच टेट मामले मे अगली सुनवाई 12 अगस्त को------- हाईकोर्ट में जस्टिस एस.के मित्तल और जस्टिस अरुण पाली की डिवीजन बेंच ने जेबीटी भर्ती से सबंधित सीटेट/एचटेट-2013 वाले केस की सुनवाई शुरू करते ही सरकारी पक्ष/एनसीटीई के वकील से कहा कि, "पुरे देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टेट होते है। आप लोग बेवजह छात्रों को अलग-अलग टेट के नाम पर परेशान कर रहे हो। अलग-अलग राज्यों द्वारा लिए जा रहे अपने टेट के अलावा कम से कम पुरे देश में एक अलग कॉमन टेस्ट "टेट/सीटेट" होना चाहिए और सभी राज्य अपने द्वारा लिए गए टेट के साथ-साथ पुरे देश में होने वाले उस कॉमन टेस्ट "टेट/सीटेट" को भी वैध माने। कोर्ट ने कहा मामले को बेवजह न लटकाया जाए। कोर्ट आपको 10 दिन का समय देती है कि कोर्ट द्वारा उठाए बिन्दुओं पर एनसीटीई अपना स्टेंड साफ करे। सरकार ने 2012 में टेस्ट नहीं लिया तो फिर सीटेट को मान्य करने में क्या परेशानी है ?"। आज जज साहब ने किसी पक्ष के वकील

GUEST TEACHERS KI PAY I JULY 2014 SE BADI KA DSE KA LETTER