Monday, March 31, 2014

नव रात्रों की सभी भगतो को सुभकामनाये

..Jai Mata Di....
Chaitra Navratri 2014 Dates
Ghatsthapana - Navratri Day 1 - March 31, 2014 Sindhara Dooj,
Dwitiya - April 1, 2014 Gaur Teej, Saubhagya Teej,
Tritiya - April 2, 2014Varadvinayak
Chaturthi - April 3, 2014 Sri Laxmi
Panchami Vrat, Naag Vrat Pujan - April 4, 2014 Skand
Shashthi, Yamuna Jayanti - April 5, 2014 Mahasaptami Vrat, Chaiti Chath, Vijaya
Saptami - April 6, 2014 Sri Durga Mahaashtami,
Annapurna Ashtami -April 7, 2014 Chaitra
Navratri ends - Ram Navratri Day 9 - April 8, 2014

हिन्दू नव वर्ष 2071 की शुभ कामनाए

विक्रम संवत 2071 का शुभारंभ 31 मार्च 2014 को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष उत्तराभाद्रपद नक्षत्र से है। विक्रम
संवत के दिन भारतीय कैलेंडर की शुरूआत होती है। इस दिन नवरात्रों का शुभारंभ भी होता है। यह दिन कई महात्माओं से जुड़ा हुआ है।
विक्रम संवत का प्रणेता सम्राट विक्रमादित्य को माना जाता है। वहीं पुराणों के अनुसार इसी तिथि से ब्रह्माजी ने सृष्टि निर्माण किया था, इसलिए इस पावन तिथि को नव संवत्सर पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस संवत के महीनों के नाम विदेशी संवतों की भांति देवता, मनुष्य या संख्यावाचक कृत्रिम नाम नहीं हैं। यही बात तिथि तथा अंश व दिनांक के संबंध में भी हैं वे भी सूर्य व चंद्रमां की गति पर आश्रित हैं।
हिसाब किताब भी नया
भारतीय मान्यता से जुड़ा होने के चलते इस दिन से व्यापारी भी अपने हिसाब-किताब रखने को लेकर नई प्रक्रिया शुरू करते हैं। इस दिन बही खातों का पूजन व गणेश आदि डलवाने के बाद अपने व्यापार व दुकानदारी का शुभारंभ किया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यापार फलता फूलता है।
नवरात्र का शुभारंभ भी
दुर्गा मंदिर के पुजारी महेंद्र कुमार ने बताया कि नव संवत के दिन ही नवरात्रों का शुभारंभ होता है। इस दिन से

Sunday, March 30, 2014

CHILDREN KE JO -JO FARM BHARNE HAI USA LETTER BY DSE HARYANA


GUEST TEACHER KI JAGAH AAYA REGULAR TEACHER


ACP PAR ADHIKARI BLOCK LEVEL PAR AA KAR KARENGE SIGNATURE

फतेहाबाद : अध्यापकों के लिए राहत की खबर है कि अब उन्हें फाइलों के सत्यापन के लिए जिला कार्यालयों में अधिकारियों के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि अधिकारी खुद ही खंड स्तर पर जाकर फाइलों का सत्यापन करेंगे। ये विशेष अभियान जीपी यानी ग्रेस पीरियड व एसीपी यानी कि एस्योर्ड करियर ऑपशन की फाइलों के लिए चलेगा। क्योंकि अध्यापक इन दिनों उक्त फाइलों के सत्यापन के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर काट रहे हैं जिस कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले लग जाते थे कई महीने पूर्व में सिस्टम था कि फाइलें दफ्तरों के चक्करों में ही अटकी रहती थी। ऐसे में फाइल पूरी होने में कई महिने लग जाते थे। अध्यापक अपनी फाइल जिला मुख्यालय पर पहुंचाते थे जिसके बाद वो फाइल वापिस मुख्यालय से अध्यापक तक पहुंचती तो पुन: सत्यापन के लिए जिला मुख्यालय पर फाइल पहुंचती। इस बीच अध्यापकों को पैरवी करने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता वो अलग था। अब ये होंगे फायदे स्कूल छोड़कर जिला कार्यालय नहीं जायेंगे गुरूजी तो कक्षाएं खाली नहीं रहेंगी। फाइलों का सत्यापन सही समय पर हो जायेगा। समय पर फाइल कंपलीट हो जायेगी तो एसीपी व ग्रेड पे का लाभ तुरंत मिलना शुरू हो जायेगा। अनुभाग अधिकारी खंड कार्यालय में निर्धारित तिथि को मौजूद रहेंगे तो वहीं नजदीक जाकर एक ही दिन फाइल की तमाम कमियां दूर कर ली जायेंगी। हर ब्लॉक में बैठेगा सत्यापन अधिकारी रतिया में 2 व 3 अप्रैल को तथा टोहाना में 7 व 9 अप्रैल को सत्यापन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहेगा। वहीं जाखल में 15 व 16 अप्रैल को तो भट्ट में 21 व 22 अप्रैल तथा भूना में 28 व 29 अप्रैल को अध्यापकों की

AB STUDENTS KI ATTENDENCE ME DOT NAHI CHALEGA

MDM - टीचर रजिस्टर में बच्चे के नाम के सामने बिंदू लगाकर मिड डे मील राशन में गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे। अगर बच्चा स्कूल में अनुपस्थित है तो रजिस्टर में सिर्फ बिंदू यानि डॉट लगाने से काम नहीं चलेगा। बिंदू की जगह टीचर को 'ए' यानि अबसेंट लिखना होगा। वह भी स्कूल लगने के 10 मिनट के भीतर। अगर किसी रजिस्टर में बिंदू लगा मिला तो उसका खामियाजा टीचर व प्रिंसिपल दोनों को भुगतना पड़ेगा। पहले कई दिन तक बिंदू लगा रहता था : सरकारी स्कूलों में वैसे तो प्रतिदिन बच्चों की हाजिरी लगती है। लेकिन जो बच्चे अनुपस्थित रहते हैं उनके नाम के आगे 'ए' यानि अबसेंट नहीं लिखा जाता। टीचर सिर्फ बिंदू लगाकर छोड़ देते हैं। यह बिंदू कई दिन तक ऐसे ही लगा रहता था। कई टीचर महीने के अंत में बिंदू की जगह ए या पी लगाते हैं। ऐसे करते हैं गड़बड़ी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को दोपहर में मिड डे मील का भोजन बनाकर दिया जाता है। इस राशन का सारा रिकार्ड स्कूल के इंचार्ज पर होता है। कितना राशन आया, खरीदा गया, पकाया गया आदि सब इसमें शामिल हैं, लेकिन कुछ टीचर इसमें गड़बड़ी भी करते हैं। दोपहर का भोजन बच्चों की संख्या के हिसाब से बनता है। जैसे एक कक्षा में 50 स्टूडेंट्स हैं, लेकिन जो बच्चे अनुपस्थित

PARERAKO KA CONTRACT RENEW HOGA YA NAHI

साक्षर भारत मिशन में लगे प्रदेश के 18 हजार प्रेरकों का करार 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसमें जिले के 927 प्रेरक शामिल हैं। एक अपै्रल से ये सभी प्रेरक मिशन में लगे रहेंगे या नहीं इसे लेकर असमंजस खड़ा हो गया है। इस बीच साक्षरता निदेशालय ने प्रेरकों के नए अनुबंध को लेकर एक सप्ताह में ही दो आदेश जारी कर मामले को और उलझा दिया है। साक्षर भारत मिशन-12 की अवधि पिछले वर्ष ही 2017 तक बढ़ा दी गई थी। इस मिशन के लिए चयनित प्रेरकों से सरकार हर साल नया करार करती है। इसमें सौ रुपए के शपथ पत्र पर प्रेरकों से एक वर्ष तक काम करने का करार होता रहा है। इस बार भी 31 मार्च 2014 के अंत पर नया करार करना था लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से अब निदेशालय प्रेरकों से करार करने का जोखिम नहीं उठाना चाहता। ऐसे में करार के अभाव में सभी प्रेरक एक अपै्रल से लोक शिक्षा केंद्र पर जाकर काम करेंगे या नहीं, यह स्थिति निदेशालय से भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। 20 मार्च को नए अनुबंध की कही तो 28 को कर दिया मना- साक्षरता निदेशालय ने 20 मार्च को प्रदेश के सभी जिला साक्षरता अधिकारियों

NAHI CANCEL HOGI MARKING DUTY

बवानी खेड़ा लोकसभा चुनावों की ट्रेनिंग और मूल्यांकन कार्य दोनों जगह ड्यूटियां होने के कारण अध्यापक असमंजस में हैं। बोर्ड प्रशासन की ओर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। लोकसभा चुनावों की वजह से ट्रेनिंग का कार्य स्थगित नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर मूल्यांकन कार्य भी समय पर करवाने का दबाव है, ताकि दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लेट न हो। इसलिए बोर्ड ने बीच का रास्ता निकाला है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा का मूल्यांकन कार्य अब 10 दिन के बजाय 12 दिन में पूरा किया जाएगा। बोर्ड की इस व्यवस्था से अध्यापक चुनावी और मूल्यांकन दोनों ही कार्य कर पाएंगे। इतना ही जिन अध्यापकों को चुनावों ट्रेनिंग होने जा रही है। उन अध्यापकों को अपने परीक्षा चेकिंग केंद्र को सूचित करना होगा। अध्यापक चुनावी ड्यूटी पूरी करने से पहले या बाद में भी मार्किंग का कार्य संभव हो पाएगा। भिवानी में चुनावी ट्रेनिंग का कार्य 31 मार्च और एक अपै्रल को होनी है, जोकि दो भागों में बांटी गई है। सुबह नौ से 12 और दोपहर एक से चार बजे तक, जिसमें ज्यादातर उन अध्यापकों की ड्यूटियां लगी हैं, जिनकी चुनावी ट्रेनिंग

JAHAN EMPLOYEE KI DUTY WAHI DAAL SAKEGA MATDAAN

दिल्ली 10 अप्रैल को इलेक्शन ड्यूटी में लगाए जाने वाले 93 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से एक अच्छी खबर आई है। आमतौर पर इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारी या तो वोट डालने से महरूम रह जाते हैं या फिर उन्हें पोस्टल बैलेट के जरिये वोटिंग करनी पड़ती है, लेकिन इसमें इतना झंझट होता है कि कई कर्मचारी वोट ही नहीं डालते। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार सीईओ ऑफिस ने इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए एक नया और खास अरैंजमेंट किया है, जिससे सभी सरकारी कर्मचारी आसानी से अपना वोट डाल सकेंगे। दिल्ली के अडिशनल सीईओ विश्व मोहन के मुताबिक इलेक्शन ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारी वोट भी डाल सकें, इसके लिए दो तरह के इंतजामों का प्रावधान है। सरकारी कर्मचारी जिस इलाके का रजिस्टर्ड वोटर है, अगर उसकी ड्यूटी उस इलाके से बाहर किसी अन्य क्षेत्र

AMAZING PICTURE:MAN ANIMAL


Saturday, March 29, 2014

322 DAYS BHARTI CASE ABHI TAK SUPMEME COURT SITE PAR PENDING HAI KHARIJ NAHI HUA


    Contempt Petition (Civil)     420/2012          

STATUS      PENDING
Cause Title
TILAK RAJ
Vs.
ARUN KUMAR GUPTA & ORS.
Advocate Details
 Pet. Adv.MR. JOHN MATHEW
 Res. Adv.MR. D.S. CHAUHAN

Subject Category
LETTER PETITION & PIL MATTER SLPs FILED AGAINST JUDGMENTS/ORDERS PASSED BY THE HIGH COURTS IN WRIT PETITIONS FILED AS PIL

Listing Details
Last Listed on26/03/2014






CRP PROGRAMME KE LIYE TEACHERS KI TALASH

दोस्तों नमस्कार । एक जरूरी सुचना उन दोस्तों के लिए जो एजुकेशन विभाग के लिए समर्पित हैं एक अच्छा और सुनहरा मोका अपने आपको प्रस्तुत करने का ।हमारे बड़े भाई समान मेहनती और अपने दिन रात बच्चो की पढाई के लिए समर्पित करने वाले प्रमोद कुमार जी ने राजकुमार और मुझे एक जिमेवारी सोंपी हैं ।विभाग को तलाश हैं ऐसे टीचर की जो अपनी पूरी मेहनत लगन से मन से विभाग के लिए काम करने को तैयार हो ।अगली बार CRP के लिए मंडल वाइज पांच अप्रैल के बाद मीटिंग होगी उसके बाद अगली कारवाही समझा दी जाएगी ।हर जिले से दस तक ये संख्या हो सकती हैं टीचर एक से प्लस टू किसी भी क्लास का हो हेड मास्टर

DATE SHEET OF HARYANA OPEN SCHOOL 10TH AND 12TH STARTING FROM 15 APRIL

 BOARD OF SCHOOL EDUCATION HARYANA, BHIWANI
 Date-Sheet (Theory Papers) for Senior Secondary Certificate (Open School)
 (All Category without Semester)
 Examination April-2014
 Date Sheet
Date of Commencement of Exam.:- 15-04-2014(Tuesday) & Time 02-00 PM to 5-00 PM
 Date Day Subjects
15-04-2014 Tuesday English (Core )/English Elective
16-04-2014 Wednesday Home Science
17-04-2014 Thursday Hindi (Core) /English Special in
lieu of Hindi Core / Hindi Elective
18-04-2014

Friday Political Science
19-04-2014 Saturday Accountancy
21-04-2014 Monday Public Administration
22-04-2014 Tuesday Economics
23-04-2014 Wednesday Sociology

HARYANA OPEN SCHOOL KE EXAM 15 APRIL TAK POSTPONE

29 मार्च से शुरू होने वाली माध्यमिक एवं वरिष्ठ मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं चुनावी कार्यक्रम के चलते स्थगित कर दी गई हैं। ये
परीक्षाएं अब 15 अप्रैल से शुरू
होंगी और 7 मई 2014 को खत्म
होंगी। इस बाबत जारी पत्र में
कहा गया है कि चुनाव के दौरान परीक्षा आयोजित करने में कई तरह की समस्याएं हैं।

KHATAM HUA 3RD AND 5TH KA MULYANKAN

कक्षा तीसरी और पांचवीं के मूल्याकंन रुकवाने के लिए किया गया विरोध न विनम्र निवेदन काम आया, न विरोध और न ही धमकी। इसके साथ ही न शिक्षा विभाग घबराया और न ही अधिकारी। शिक्षक संघ और यूनियनें विरोध करती रही, लेकिन जो फैसला विभाग ने लिया, उससे टस से मस नहीं हुआ। अंत तक उसी पर कायम रहा विभाग और अब शांतिपूर्ण तीसरी और पांचवीं मूल्यांकन खत्म हो गया है। मूल्याकंन को लेकर किया गया शिक्षक संघ व यूनियनों का विरोध मात्र बैठकों, ज्ञापन देने, अखबारों में समाचार छपवाने से ज्यादा कुछ नहीं दिखा। कक्षा तीसरी और पांचवीं के मूल्यांकन को लेकर 25 मार्च से शुरू हुआ सर्वे शुक्रवार को खत्म हो गया, लेकिन इस बीच न तो कहीं पर शिक्षकों का कोई विरोध प्रदर्शन दिखा और न ही मूल्यांकन का बहिष्कार करते शिक्षक कहीं दिखाई दिए। इससे पता चलता है कि विभाग के फैसले के आगे इस बार शिक्षक संघ व यूनियन नेताओं की एक न चली। यह हुआ मूल्यांकन में कक्षा तीसरी और पांचवीं के बच्चों का लेवल ऑफ लर्निग आउट कम जांचा गया। इसमें कक्षा तीसरी और पांचवीं के बच्चों का हिंदी, गणित, अंग्रेजी,

SABHI PRT/TGT/PGT KI HOGI TRAINING

 Lo je ab hoga haryana k sbi teachers PRT/ TGT/PGT ka assessment. .unke positive aur negitive point dunde jyege aur unne fir d jayegi training. . Training hogi summer vacations m ..aur 6 april ko schedule aa sakta h iska... April/may/june mnths m hogi y assessment. ..
SEE THIS LETTER

NOVEMBER 2014 ME HO SAKTA HAI HTET

पिछले एच टेट में असफल होने वाले भावी अध्यापकों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नवंबर महीने के पहले शनिवार और रविवार को एच टेट की दोबारा परीक्षा ले सकता है। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने स्वीकृति के लिए सरकार के पास प्रपोजल भेजा है। सरकार की ओर से अभी इस बारे में मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसे मंजूरी मिली तो इस साल शिक्षा बोर्ड द्वारा एच टेट की यह दूसरी परीक्षा होगी। चार साल के अनुभव पर लगने वाले अध्यापकों के लिए रहेगी करो या मरो की स्थिति : अगर शिक्षा बोर्ड को नवंबर में दूसरी बार एच टेट की परीक्षा लेने की मंजूरी मिल गई तो चार साल के अनुभव पर लगने वाले अध्यापकों के लिए यह परीक्षा अंतिम हो सकती है। इस तरह के अध्यापकों को एक अप्रैल 2015 तक पात्रता की परीक्षा पास करनी है। अगर वे ऐसा नहीं कर पाए तो वे सरकारी नौकरी से बाहर हो सकते हैं। इसका कारण है कि नवंबर

HAR BOOTH PAR EK MAHILA EMPLOYEE KI DUTY

करनाल १६वीं लोकसभा के गठन के लिए 10 अप्रैल को होने वाले मतदान में महिलाओं की भूमिका अहम होगी। यह भूमिका दो रूपों में है। एक ओर जहां लाखों की संख्या में महिला मतदाता अपने वोट के जरिए किसी भी प्रत्याशी का भाग्य वोटिंग मशीन में पुख्ता करेंगी। वहीं मतदान प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में महिला मतदान कर्मी अहम भूमिका निभाएंगी। आम चुनाव में पहली बार ऐसा है जब निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम एक महिला मतदान कर्मी की ड्यूटी अनिवार्य कर दी है। उद्देश्य यह है कि मतदान के लिए आने वाली महिला वोटर बूथ में सिर्फ पुरुष कर्मचारियों की उपस्थिति से किसी तरह खुद को असहज न पाएं। जैसा कि कई बार देखा जाता है। करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 1548 पोलिंग बूथ हैं। इस प्रकार 1548 महिला मतदान कर्मी तो अनिवार्य हैं हीं। इसके अलावा प्रिसाइडिंग आफिसर सहित अन्य भूमिका में भी महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। निर्धारित मानक के मुताबिक महिला मतदान कर्मियों को

DSE HARYANA ORDERS DATED 27.03.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders

DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
27-03-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
24-03-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)
20-03-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Thursday, March 27, 2014

KOI BHI CANDIDATE PASAND NAHI TO LAST BUTTON DABAO

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार बूथ लेवर ऑफिसर 4 अप्रैल तक मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर स्लीप देकर आएंगे, जिससे मतदाताओं की पहचान हो जाएगी और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र व अन्य कोई भी फोटोयुक्त सरकारी दस्तावेज दिखाकर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। कांथन ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को ईवीएम मशीन पर नोटा (उपर्युक्त में से कोई नही) बटन दबाने का अधिकार भी प्रदान किया गया है। यदि किसी मतदाता को कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वह ईवीएम मशीन के अंतिम बटन नोटा का प्रयोग कर सकेगा।

MDM NEW RECEPIEE LETTER BY DSE HARYANA STARTING FROM 1 APRIL 2014


LETTER FOR ONE DAY ORIENTATION PROGRAMME FOR CRP


PGT MALE CANDIDATES KAL 28.03.14 KO PANCHKULA PAHUNCHE

Dalbir Sharma :मित्रो आज 27.03.2014 को जो डी0एस0ई0 में हमारे पी0जी0टी0 साथियों ने संघर्ष किया है उसके परिणामस्वरूप फाईल दोबारा तैयार करके इलेक्शन कमीशन दोबारा भेजी जाएगी। उम्मीद करते है कि सभी पी0जी0टी0 साथी 1 अप्रैल से अपने स्कूल में कार्यभार सम्भाल लेगें। कल 28.03.2014 को सुबह 10ः00 बजे सभी साथी पंचकुला पहुँचकर संघर्ष कर रहे साथियों का सहयोग करें क्योकिं कल आपके द्वारा किया गया एक-एक हस्ताक्षर आपका भविष्य तय करेगा। कोई भी साथी घर ना रहे अन्थया अप्रैल, मई, जून घर ही गुजारने पड़ सकते है। कल आप सबकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होगी। स्थिति को देखकर लग रहा है कि अब मंजिल दूर नहीं है। जिन पी0जी0टी0 साथियों की ज्वाईनिंग नहीं हुई है और सभी हिन्दी पी0जी0टी0 (पुरुष) अनिवार्य रूप से पहुँचे।

HARYANA GOVT. SCHOOL HOLIDAYS APRIL 2014

Hry Govt School Holidays,April 2014: 
6 April=Sun,
8=Ram Navami,
12=2nd Sat,
13=Sun,
14=Vaishakhi+Ambedkar Jaynti,
20=Sun,
27=Sun,

A MAGICAL PHOTO OF OLD WOMAN AND MAN


GUEST TEACHERS LOKSABHA ELECTION ME KARENGE REGULAR KARNE KI MAANG

फरीदाबाद (पलवल) : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे अतिथि अध्यापक भी इस बार लोकसभा चुनाव में राजनैतिक दलों के समक्ष अपनी नौकरी नियमित करने की मांग के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। अतिथि अध्यापकों के संगठन ने पिछले दिनों दिल्ली में इसी मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। अतिथि अध्यापकों का कहना है कि पिछले आठ-नौ सालों से उन्हें नियमित करने की मांग की तरफ न तो सरकार ने ध्यान दिया है और न ही किसी अन्य राजनैतिक दल ने। अब वे लोकसभा चुनाव में उसी राजनैतिक दल के प्रत्याशी को अपना मत देंगे, जो उनकी नौकरी नियमित करने की मांग को पूरा कराने का वादा करेगा। प्रदेश में इस समय 10 हजार से अधिक अतिथि अध्यापक सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं। ये अतिथि अध्यापक स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का दावा करते हैं, साथ ही यह भी दावा करते हैं कि उनके द्वारा पढ़ाए बच्चों का परीक्षा

BAHAR BOARD PAR LIKHA HOGA SABHI GRANTS KA HISAB KITAB

सरकारी स्कूलों को भवन निर्माण व दूसरे कामों के लिए कितनी- कितनी सरकारी ग्रांट मिली, ये बाहर मेन गेट के पास लगे बोर्ड में दर्ज होगी। ग्रांट के आने की तिथि से लेकर उसे खर्च करने की अवधि भी इस बोर्ड में दर्ज होगी। मकसद यही है कि हर आदमी को उसके गांव व शहर के स्कूल को मिली सहायता का रिकॉर्ड मालूम रहे। जो ग्रांट आने के बाद किसी कारण खर्च न होने पर लैप्स हो गई होगी, उसका भी इंद्राज इस बोर्ड में किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार रजिस्टर में दर्ज ग्रांट के आंकड़ों को बदलने की आशंका रहती थी। जिस काम के लिए ग्रांट आई है, उस पर पैसा न खर्च करके प्राचार्य दूसरे काम पर खर्च करा देते रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति स्कूल को मिली ग्रांट के बारे में जानना चाहता था तो उसे जानबूझकर टाल दिया जाता था। ताकि ग्रांट में की गई गड़बड़ी के बारे में किसी को पता न चल सके। स्कूल में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले बोर्ड पर दर्ज आंकड़े बदले नहीं जाएंगे। सुचारू तौर पर स्कूलों में समय पर ग्रांट का पैसा लगने के कारण

SAHID BHAGAT SINGH KO FANSI PAR LATKANE KE BAAD JAIL SUPRIENTENDENT KA LETTER



HIGH COURT CASE COPY OF AACHARYA KO AMANYA KARNE BAARE

पीजीटी संस्कृत भर्ती के सम्बन्ध में "आचार्य"
योग्यता को अमान्य करने बारे दिया गया हाईकोर्ट
का फैसला पढ़े--
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA
AT CHANDIGARH
CIVIL WRIT PETITION NO.19263 of 2012(O&M)
DATE OF DECISION: JANUARY 20, 2014
CORAM:- HON'BLE MR.JUSTICE AUGUSTINE
GEORGE MASIH
Present: Ms. Anu Kapur Chatrath, Advocate
Mr. Sansar Kundu, Advocate,
Mr. P.S. Rohilla, Advocate,
Mr. A.K. Kansal, Advocate,
Mr. Surender Deswal, Advocate,
Mr. J.S. Chahal, Advocate,
Mr. S.K. Bhardwaj, Advocate,
Mr. R.P. Verma, Advocate and
Mr. Vikas Malik, Advocate for the petitioner(s).
Mr. Sunil Nehra, Sr. DAG, Haryana, for the State.
Mr. Mahavir Sandhu, Advocate
for respondent No.4 (in CWP No.10345 of 2013)

RESULT OF AAROHI & KISAN MODEL SCHOOLS HELD ON 16.02.2014

Tuesday, March 25, 2014

DEEMED UNIVERSITY CANDIDATES NE KIYA PARDARSHAN

PGT - पीजीटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

चयन प्रक्रिया के हर पड़ाव को पार करने के बाद चयनित किए गए डीम्ड यूनिवर्सिटी पीजीटी अभ्यर्थियों को बिना कोई ठोस कारण बताए
नियुक्ति-पत्र जारी नहीं किए जाने पर रविवार को नए बस अड्डे के सामने पार्क में पीजीटी फार्म डीम्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।  विनायक मिशन, जेआरएन विद्यापीठ, बैंगलोर यूनिवर्सिटी व आईएएसई विश्वविद्यालय सरदार
शहर के डिग्रीधारकों को अब तक नियुक्ति-पत्र जारी नहीं किए हैं।शिक्षा निदेशालय से इस संदर्भ में पूछने पर कोर्ट केस का हवाला दे रहे हैं, जबकि ये केस तकनीकी व प्रोफेशनल डिग्री वालों के लिए है.और हमारी डिग्री इसके अंतर्गत नहीं आती। सरकार से अब तक कोरे आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला है, इसलिए अब आंदोलन के सिवा और कोई चारा नहीं बचा है।

WORD 'OK' AND ITS HISTORY

ओके शब्द को पहली बार २४ मार्च १८३८ में अमेरिकी अखबार 'द बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट' में देखा गया था। यहां इसका इस्तेमाल व्यंग्यात्मक रूप से म्युनिसिपल लॉ के विरोध में एंटी बेल रिंगिंग सोसायटी की खबर में किया गया था। इस नियम में डिनर के समय बेल बजाने का प्रावधान चालू किया गया था। इंडस्ट्री और जगह के नाम भी 'ओके' लैंग्वेज बैरियर को तोड़ता है यह ओके दुनियाभर में इतना प्रचलित है कि कई जगह और लोगों ने अपनी कंपनियों के नाम तक इस शब्द पर रख लिए हैं। यूएस में ओखलाहोमा जगह का नाम इसी वर्ड से प्रेरित है। इसकी जनसंख्या मात्र 620 है। ओके नाम की ट्रक मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी भी है। यहां से कुछ ही दूरी पर इसी नाम से पोस्टल सर्विस है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि यहां सब ओके है। आप किसी भी देश में हों, वहां कोई भी भाषा बोली जाती हो, कोई बात समझ आए या न आए। ओके है तो सब ठीक है। ये शब्द

SUPREME COURT CASE ABOUT INTERVIEW MARKS

PETITIONER:
ASHOK KUMAR YADAV AND ORS. ETC. ETC.

Vs.

RESPONDENT:
STATE OF HARYANA AND ORS. ETC. ETC.

DATE OF JUDGMENT10/05/1985

BENCH:
BHAGWATI, P.N.
BENCH:
BHAGWATI, P.N.
CHANDRACHUD, Y.V. ((CJ)
SEN, AMARENDRA NATH (J)
ERADI, V. BALAKRISHNA (J)

CITATION:
 1987 AIR  454  1985 SCR  Supl. (1) 657
 1985 SCC  (4) 417  1985 SCALE  (1)1290
 CITATOR INFO :
 R    1987 SC2267 (14)
 R    1988 SC 162 (11,13)
 D    1988 SC1451 (8)
 R    1988 SC2073 (18)
 R    1991 SC 295 (14)
 F    1991 SC1011 (9,10)
 R    1992 SC  80 (2)


ACT:
     Constitution of India, 1950, Article 316 and 226 Public
Service Commission-Chairman   and  Members-Whether  possess
qualification and  men of integrity and calibre-Whether High
Court has  power to  inquire in such  question-Condemnatory
observations by High Court-No factual basis on pleadings or
evidence-Propriety and validity of.
     Administrative Law-
     Natural Justice-Condemnatory  observations made by High
Court  against Chairman  and Members of  Public  Service

UPTET RESULT BEFORE 7 APRIL 2014

Publication of UPTET 2014 Result has been changed from 27th March 2014 and now it is going to be published online in first week of April 2014. i.e. before 7th April, 2014 over the official website i.e. upbasiceduboard.gov.in.

UP TET examination took place on 22nd and 23rd February, 2014 and around 8.50 lakh candidates entered the examination hall.

Candidates who want to Download UPTET examination answer sheet visit - official website i.e. http://upbasiceduboard.gov.in/answrKEY/Instruction.htm

UPTET has been remembered as an important examination for the candidates willing to make their career in the teaching field under UP Government organizations.

Navy SSC Officer Pilot Observer December-2014 entry

Indian Navy invites unmarried Men and Women to join Navy as Short Service Commissioned (SSC) Officer as Pilot/Observer in Aviation Cadre of Executive Branch Course Commencing - December-2014

Applications are invited from unmarried Male and Female Indian Citizens for Short Service Commission (SSC) Officer as Pilot/Observer in Aviation Cadre of Executive Branch of the Indian Navy for Course commencing December 2014 at Naval Academy.

Pilot/ Observer SSC Officer  in the pay scale of Rs.15600-39100 grade pay Rs.5400/-

Age : Between 19 to 24 years (candidates to be born between 02 January 1991 to 01 January 1996; both dates inclusive)

Educational Qualifications : (a) A Graduate Degree in any discipline with minimum aggregate of 70%

UTTER PARDESH 72825 SHIKSH BHARI SLP IN SUPREME COURT

उत्तर प्रदेश----

आज 72825 शिक्षक भर्ती मामले मे इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के टेट मैरिट से भर्ती करने के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की एस0एल0पी0 खारिज हो गई है । सर्वोच्च न्यायालय की खंड पीठ ने हाई कोर्ट के आदेश
के आधार पर 90 दिन मे टीईटी की मेरिट के आधार पर . भर्ती पूरी करने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है ।

DSE HARYANA ORDERS DATED 24.03.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders

DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
24-03-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
20-03-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

Friday, March 21, 2014

CTET FEB 2014 RESULT IS DECLARED ON 21.03.14

SEE YOUR CTET RESULT USING LINK BELOW

CTET RESULT FEB 2014

PARVESH UTSAV 29.03.14 KO MANANE BARE DSE KA LETTER DATED 21.03.14


शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाने के लिए कमर कस ली है। विभाग का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिला देना है। खासकर उन बच्चों को जो ‘शिक्षा का अधिकार’ से वंचित हैं या फिर पारिवारिक और आर्थिक कारणों से स्कूल पढ़ने के लिए नहीं जा सके हैं। इसलिए स्कूलों में प्रवेश उत्सव एक नहीं बल्कि दो चरण 23 और 29 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान वर्ष 2013-14 शैक्षणिक कार्यो और सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही खामियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। पहले चरण का प्रवेश उत्सव 23 मार्च को सभी सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा। इस दिन पहली, दूसरी, सातवीं, आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। दूसरे चरण का प्रवेश उत्सव 29 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा में विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश उत्सवों के दिनों में गत वर्ष शैक्षणिक कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। पिछले सत्र में आई खामियों की पड़ताल कर उसे दूर किया जाएगा। प्रवेश के साथ किताब भी स्कूलों में प्रवेश के साथ ही विद्यार्थियों को किताबें, नई ड्रेस और स्टेशनरी मुहैया करवा दी जाएगी। बता दें कि इसके बाद नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व ही 70 फीसदी स्कूलों में किताबें पहुंच गई है। सोशल ऑडिट भी करेंगे सरकारी स्कूलों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों में आंशिक परिवर्तन किया जाएगा। इसमें पांचवी में पढ़ने वाले बच्चे ने छठी कक्षा में दाखिला लिया है, उसके अभिभावक कमेटी के सदस्य हैं तो उन्हें बदला जाएगा। इसी तरह मिडिल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों की कमेटियों में फेरबदल किया जाएगा। दाखिले के वक्त बच्चों को किताबें, ड्रेस व स्टेशनरी मुहैया करवा दी जाएगी।

LADY STAFF KI DUTY MEWAT SE HATAI GAYI

रेवाड़ी लगातार बढ़ते विरोध के बाद विभाग ने महिला शिक्षकों की ड्यूटी आखिर मेवात में मूल्यांकन से हटा ली है। अब महिला शिक्षकों की जगह वहां गेस्ट टीचर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं पुरुष शिक्षकों की ड्यूटी को नहीं बदला गया है। बुधवार को शिक्षकों की ड्यूटी गृह जिले में किए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर हसला की ओर से धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। साथ ही हसला पुरुष शिक्षकों की ड्यूटी भी गृह जिले या तावडू में लगाए जाने की मांग पर अड़ी हुई है। बता दें कि 25 से 28 मार्च को प्रदेशभर में तीसरी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को जांचने के लिए होने वाली मूल्यांकन परीक्षाओं के लिए जिले से करीब 700 शिक्षकों की ड्यूटी मेवात लगाई जानी थी। इनमें से काफी संख्या में महिला शिक्षक थी। हसला ने दिया धरना, ज्ञापन गुरुवार को मेवात में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही

MID DAY MEAL SURVEY KI TEAM AAYI

सभी स्कूलों के मिड डे मील खाते में 1000 रूपये आये हें जिनसे मिड डे मील लोगो व मेन्यु दिवार पर लिखवाना हें| सभी साथी मिड डे मील कि कैश बुक व अन्य कार्यवाही पूरी रखे |चंड़ीगढ़ कि टीम आई हुई हें वह किसी भी स्कूल में आ सकती हें |  |मिड डे मील वर्कर को उनका वेतन उनके खाते में ट्रांसफर करवाए न कि नगद दे |


राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ कुपोषण का भी शिकार न हो। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलने वाला मिड डे मील (मध्याह्न भोजना योजना) के व्यंजनों में संशोधन किया है। विद्यार्थियों को व्यंजनों में अब प्रोटीन व ऊर्जा भरपूर मात्रा में मिलेगा। स्कूलों में 4 दिन चावल से बने व 2 दिन गेहूं से बने व्यंजन दिए जाएंगे। मिड डे मील में भरवा परांठा, आटे की सेवइयां नहीं दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में संशोधित व्यंजन 1 अप्रैल से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों को

HOS STUDENTS TO SUBMIT ASSIGNMENTS TILL 23.03.14


EXAM BAN RAHE HAI MAJAK?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पेपर आउट होने, सामूहिक नकल, बाहरी हस्तक्षेप, परीक्षकों से मारपीट जैसे अनेक मामले सामने आने के बाद एक बार फिर प्रणाली की व्यावहारिकता और परीक्षा की गोपनीयता, शुचिता के सवाल उठ खड़े हुए हैं। जींद जिले में गणित का प्रश्नपत्र तीन घंटे पहले ही पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये में विद्यार्थियों के हाथों में आ गया, सिरसा में भी गणित का ही पर्चा परीक्षा आरंभ होने के आधे घंटे के भीतर फोटोस्टेट की दुकान में पहुंच गया। परीक्षा या केंद्र को रद करना बाद की बात है, असल चिंता तो यह है कि परीक्षा प्रणाली में इतने छेद कैसे हो गए? क्या शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी आनन-फानन में की? क्या पर्याप्त स्टाफ नहीं लगाया गया? हालात देख कर लगता है पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद नहीं मांगी गई। पानीपत में परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मचारी सरेआम नकल करवाते दिखे। झज्जर, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, मेवात, गुड़गांव व अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र की खिड़कियों पर नकल करवाने वालों के झुंड उमड़ते रहे पर पुलिस कर्मचारी नहीं दिखाई दिए। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा

WATS APP SE LEAK HUA MATHS PAPER LEAK

सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12वीं की परीक्षा में बुधवार को गणित का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप से लीक हुआ था। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बृहस्पतिवार को दुकान से फोटोस्टेट मशीन हटा दी गई।1शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं के दौरान बुधवार को समाचार आया कि आर्य स्कूल के पास 12वीं का गणित का पेपर ली हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में ही खुली फोटोस्टेट की दुकान से 50-50 रुपये में प्रश्न पत्र बिकने का मामला भी सामने आया। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होगी। सूत्रों से पता चला है कि पेपर लीक मामले की जांच तो विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर की है लेकिन इसे

Thursday, March 20, 2014

PGT SALARY KO NON PLAN SE NIKLWANE BAARE LETTER BY DSE



AB AASAAN HO JAYEGI CHILDREN KI DAGAR

नौनिहालों की डगर आसान करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने व्यापक स्तर पर बदलाव करने का फैसला किया है। परीक्षा परिणा घोषित होने के बाद भी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाना होगा। प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में 23 मार्च को ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। जबकि अब से पहले तक 31 मार्च को ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी पवन सुथार ने बताया कि इस साल से सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 23 मार्च रविवार से ही शुरू करने का फैसला लिया है। विभाग द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल में फिर से अधिकांश बच्चों का जुड़ाव नहीं हो पाता। इससे उन्हें नियमित रूप से स्कूल में आने की आदत बनीं रहेगी व शैक्षणिक

Notice regarding verification of experience certificates of newly selected PGT candidates of 12 Subject

Wednesday, March 19, 2014

HTET/CTET 2013 PASS CASE KI NEXT DATE 2 APRIL 2014

18 मार्च 2014 को HTET & CTET 2013 पास जे बी टी को नयी भर्ती में शामिल की तारीख थी| 3 बजे के बाद सरकारी वकील ने जवाब देने के लिए 2 अप्रैल 2014 तिथि माँग ली और अदालत ने दे दी| तब तक प्रतीक्षा कीजिए|

Submit HOS Examination form & Assignments before 23 March 2014

JBT 2000 PROMPTION CASE ME NEXT DATE 12 SEPTEMBER 2014

J.B.T.2000 Batch Promotion case
हाईकोर्ट में 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापको की पदोन्नति केस cocp 2359/2013 की सुनवाई हुई। हाईकोर्ट में सरकार ने के.कन्नन के भर्ती रद्द करने के फैसले की कापी पेश की इस पर जगबीर मलिक ने डबल बैंच की स्टे आर्डर की कापी पेश करते हुए कहा कि जब तक कोई निर्णय नही आ जाता तब तक इनको पदोन्नति से वंचित रखना गलत ह।जज ने दोनो पक्षो को सुनकर मामले की अगली तारीख 12/09/2014 लगाई।

Notice regarding verification of experience certificates of newly selected PGT candidates of Subject Hindi on 20.03.2014

KARNAL DEO KA PGT KA VETAN BAARE LETTER


HAAS KI HUI FC KE SATH 9 POINTS PAR BAATCHIT

साथियो आज HAAS 22 कि मीटिंग सुरीना राजन मैडम से 9 बिन्दुओ को लेकर 1 घंटा मीटिंग हुई जिसमे उन्होंने डायरेक्टर्स को सखत आदेश दिए गए जिनमे हमारे मुख्य दो बिंदु ये है । 1. कि किसी बी गेस्ट को वर्क लोड के आधार पर न हटाया जाये । 2. आगे से गेस्ट कि कॉउंसलिंग ऑन लाइन होगी किसी बी गेस्ट साथी को पंचकुला क्यूओस्लिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा ये प्रवधान जल्द ही हो जायेगा । बाकि सभी बिंदु आप साथी हमारे संघ कि लैटर पैड पर देख सकते है| साथिओ पहले बी काम यही लोग करते थे बाकि केवल राजनीती करते थे । HAAS आज बी अपना काम कर रहा हे और राजनीती वाले आज बी राजनीती कर रहे है । ज्यादा से ज्यादा साथी ज्वाइन करे अपने संघ कि फेसबुक को । जय एकता जय संगर्ष । राजिंदर शास्त्री , कुलदीप झरौली

RE-APPEAR EXAM ME AAYE ZERO MARKS

फतेहाबाद : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का रिजल्ट खराब आने पर विद्यार्थी भड़क गए। एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में कॉलेज के क्लर्क मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को शांत कराया। एमएम कॉलेज के छात्र दिपांशु चोपड़ा, विशाल, कृष्ण पारचा, संदीप, बलविंद्र, कपिल, अनिल कुमार, कर्ण, प्रेम कुमार, राहुल, तान्या, सरिता, जन्नत व मोनिका ने बताया कि उन्होंने बीए व बीकॉम की रि-अपीयर की परीक्षा दी थी। तीन दिन पूर्व ही चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का रिजल्ट घोषित हुआ है। बीकॉम का तो रिजल्ट अच्छा रहा लेकिन बीए के विद्यार्थियों

EXAM DUTY PAR TEACHER KA HO BIMA(INSURANCE)

कुरुक्षेत्र हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में पहले हिंदी प्राध्यापक अशोक चुघ के निधन पर शोक जताया। बैठक में मांग की, कि बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी खंड से बाहर न लगाई जाए। साथ ही परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों के दस लाख रुपए के बीमा की मांग की। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा ने की। डॉ. शर्मा ने बताया कि अशोक चुघ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में बतौर हिंदी शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। 14 मार्च को इस्माइलाबाद स्थित परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराने के लिए कुरुक्षेत्र आते वक्त

VETAN NA DENE KA BAHANA BANA RAHI COMPUTER COMPANY

कंप्यूटर शिक्षकों को बजाय वेतन देने के अब कंपनी उल्टे उनसे ही जवाब तलब कर रही है। हम बात उन्हीं कंप्यूटर शिक्षकों की कर रहे हैं जिन्हें लगाने के लिए कंपनी ने अवैध तरीके से हजारों रुपए की सिक्योरिटी राशि वसूली और छह माह का वेतन भी रोक लिया। शिक्षकों ने अपने वेतन के लिए पंचकुला में धरना प्रदर्शन किया तो अब उन्हें कंपनी के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है। प्रदेशभर में लगाए गए 2622 कंप्यूटर शिक्षकों के साथ खिलवाड़ करने के बाद कंपनी ने अब उन्हें फांसना भी शुरू कर दिया है। कंप्यूटर शिक्षकों को भले ही कंपनी तनख्वाह नहीं दे रही है लेकिन अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करने वालों को नोटिस जरूर थमा दिया गया है। कंप्यूटर शिक्षक लगाने वाली कंपनी ने अब बहुत से कंप्यूटर शिक्षकों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है कि आखिरकार वे अपनी नौकरी से गैर हाजिर क्यों रहे। जब तलाब उस समय के दौरान का किया गया है जब कंप्यूटर शिक्षक 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक भूखे प्यासे अपने वेतन के लिए पंचकुला में

SARKAR KI GALAT NITIYON SE SHIKSHA KA HO RAHA BANTADHAR

करनाल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सरकार पर शिक्षा विभाग को सिकोड़ने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार अपनी तुगलकी नीतियों को तत्काल वापस ले नहीं तो संघ को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। सरकार स्कूलों के पुर्नगठन के नाम पर प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने की जो कार्रवाई कर रही है, वह गलत है और शिक्षा अधिकार कानून का भी उल्लंघन है। पीजीटी अध्यापकों से छठी से 10वीं कक्षाओं का शिक्षण कार्य करवाना भी शिक्षा विभाग को सिकोड़ने की साजिश का हिस्सा है। क्योंकि ऐसा करने से जेबीटी व मास्टर, सीएंडवी के पदों पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि किसी भी प्राथमिक स्कूल का किसी प्रकार से दूसरे स्कूलों में मर्ज नहीं किया जाए। पीजीटी से 11वीं व

Tuesday, March 18, 2014

4901 ETT/JBT TEACHERS APPLY KARNE KI LAST DATE EXTEND HUI

PUNJAB: 

4901 ETT/JBT Teachers ke liye aavedan krne ke liye date 


extened ho gyi hai.Ab New date is parkar hai

Registration krne ki last date 12/04/2014


fee Deposit Last Date: 21/04/2014


Form Submit krne ki last Date: 28/04/2014

मुलेठी गुणकारी औषधि:MEDICINAL EFFECTS

मुलेठी बहुत गुणकारी औषधि है। मुलेठी के प्रयोग करने से न सिर्फ आमाशय के विकार बल्कि गैस्ट्रिक
अल्सर के लिए फायदेमंद है। इसका पौधा 1 से6 फुट तक होता है। यह मीठा होता है इसलिए इसे ज्येष्ठीमधु भी कहा जाता है। असली मुलेठी अंदर से पीली, रेशेदार एवं हल्की गंधवाली होती है। यह सूखने पर अम्ल जैसे स्वाद की हो जाती है। मुलेठी की जड़ को उखाड़ने के बाद दो वर्ष तक उसमें औषधीय गुण विद्यमान रहता है। ग्लिसराइजिक एसिड के होने के कारण इसका स्वाद साधारण शक्कर से पचास गुना अधिक मीठा होता है।
मुलेठी के गुण -
- यह ठंडी प्रकृति की होती है और पित्त का शमन करती है .
- मुलेठी को काली-मिर्च के साथ खाने से कफ ढीला होता है। सूखी खांसी आने पर मुलेठी खाने से फायदा होता है। इससे खांसी तथा गले की सूजन ठीक होती है।
- अगर मुंह सूख रहा हो तो मुलेठी बहुत फायदा करती है। इसमें पानी की मात्रा 50 प्रतिशत तक होती है। मुंह