Friday, January 31, 2014

CHANKYA KOOTH NITI


चाणक्य के 15 अमर वाक्य

1)➤दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।

2)➤किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

3)➤अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे सकने
की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।

4)➤हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।

5)➤कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो... मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा?

6)➤भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।

7)➤दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और
महिला की सुन्दरता है।

8)➤काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

9)➤सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"

10)➤ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।

11)➤व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।

SEC 87 A KE TAHAT 2000 TAX REBATE

यदि वर्तमान वितिय वर्ष में आपकी texable income 5लाख से कम है तो आपको calculated tax पर section 87 a के तहत 2000 रूपये की छूट है।छूट घटने के बाद 3%edu.cess ki calculation होगी।

THOUGHT OF THE DAY

NEW DELHI ME CONTRACT TEACHERS KI 3 MAANG MANI GAYI


भास्कर न्यूज त्न नई दिल्ली पिछले 16 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ठेके के शिक्षकों ने गुरुवार को अपना धरना समाप्त कर दिया। शिक्षकों ने कहा कि यदि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया पहले दिन ही शिक्षकों को लिखित आश्वासन दे देते तो 16 दिनों तक धरना देने की नौबत नहीं आती। हालांकि इस मौके पर शिक्षकों ने गेस्ट टीचर्स को बुलाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निष्कासित करने की धमकी देने की आलोचना की। गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी विभागों में अस्थायी, अनुबंधित और ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर दिल्ली सरकार ने 2 दिन पहले एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें सरकार के आला अधिकारियों को शामिल किया गया है। अगले एक महीने में

P.HD DEGREE HOLDERS JAYENGE COURT

रोहतक : राज्य सरकार द्वारा मांगे गए सहायक प्रोफेसर पद के आवेदनों में पीएचडी धारकों को अपात्र किए जाने से मामला गरमा गया है। भविष्य पर तलवार लटकती देख प्रदेश के हजारों पीएचडी धारकों ने सरकार के निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर ली है। इस संदर्भ में प्रदेश की पीएचडी छात्र एसोसिएशन की रोहतक के मानसरोवर पार्क में 2 फरवरी को बैठक बुलाई गई है। इसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए बीती 24 जनवरी को विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती को लेकर पीएचडी की डिग्री हासिल किए हजारों युवाओं में खुशी लहर दौड़ गई थी। लेकिन जब उन्होंने भर्ती के मापदंडों की जानकारी हासिल की तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

KACCHE KARMCHARIYO KO PAKKA KARNE ME COURT KI RUKAVAT NAHI


चंडीगढ़। हड़ताल के बाद हरियाणा सरकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति सुझाने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक वीरवार को यहां हुई। कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों ने मांग रखी कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का 10 अप्रैल, 2006 को दिया उमा देवी नाम से चर्चित फैसला बाधक नहीं है। बिजली निगमों के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन राजबीर सिंह, संयुक्त विधि परामर्शी राजीव डुडेजा, तालमेल कमेटी के सदस्यों सुभाष लांबा, जीवन सिंह, कंवर सिंह यादव, मान सिंह, बालकुमार शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, रामफल दहिया मौजूद थे। तालमेल समिति सदस्यों ने कहा कि रेगुलर करने के लिए 10 साल की सेवा शर्त नहीं होनी चाहिए। सदस्यों ने बयान जारी कर दावा किया कि अनुराग अग्रवाल ने कमेटी के तर्कों और तथ्यों की परख कर 15 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को दे देंगे। जीवन सिंह ने दलील दी कि अनियमित कर्मचारी के दायरे में वे कर्मचारी आते हैं

ANGANWADI KI RETIREMENT AGE AB HUI 65 SAAL


चंडीगढ़ त्न सरकारी कर्मचारी का दर्जा पाने की उम्मीद लगा रही आंगनबाड़ी वर्करों, हेल्परों व मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को सेवानिवृति की उम्र बढऩे की घोषणा पर ही संतोष करना पड़ा। अब ये 60 की बजाय 65 वर्ष की उम्र में रिटायर होंगी। गुरुवार को चंडीगढ़ में हुए महिला सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की इस घोषणा से सरकारी खजाने पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। बहरहाल प्रदेश में 25,962 आंगनबाड़ी केंद्रों में 51 हजार से ज्यादा

NEWS ON FB ON 31.01.14

**Kafi frnds jo nw seats allocatn aai thee kl usme s station lene k bare m puch rahe th to..frnds agr aap ko jo station allot hua h bt waha ka principl uss seat pr joining nahi d raha wo resn gust ho ya seat phle h fill ho ..to aap uss nw seats alloctn m s station l sakte h station chng k liye regrdng DEO s contct krre bt dyan rakhe jinone join kr liya h unka station ab chng nahi hoga..

**Good morning friends, English, Hindi or economics candidates ki merit list 5 Feb tk aane ki posibliti h. D.e.o office me join kraya jayega . baki formlties baad me hongi

*8  bje tak PGT result aane ki prabl sambhawna h
*Dosto DA is final now.
100.558% ho gya h yani 1-1-2014 see 10% bdh jayega.

NOKRI KE LIYE 8TH PASS HONA JARURI


जिन आवेदकों ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड, दिल्ली ओपन बोर्ड, नेशनल इंस्टीच्यूटऑफ ओपन स्कूल बोर्ड से बगैर आठवीं पास किए दसवीं कक्षा पास की है उन्हें भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा। यही नहीं ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान भी आठवीं कक्षा की डिटेल को प्राथमिकता दी गई है। बगैर आठवीं कक्षा की डिटेल फीड किए फार्म जमा नहीं हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को सरकारी विभागों में ड्राइवर लगने का सपना उच्च शिक्षा के बाद भी अधूरा ही रहेगा।
बेशक प्रदेश में आठवीं कक्षा का बोर्ड समाप्त कर दिया गया है, लेकिन आठवीं कक्षा का महत्व सरकार ने

PRINCIPAL SECRETARY KO HIGH COURT KA NOTICE


भास्कर न्यूजत्नचंडीगढ़
मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी केके खंडेलवाल और सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ हरमेल सिंह को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है। जस्टिस राजेश बिंदल ने दोनों अफसरों को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की जाए? यह नोटिस जगबीर सिंह व अन्य कर्मचारियों की तरफ से दाखिल याचिका को जारी किया गया।
जगबीर सिंह व अन्य कर्मचारियों की तरफ से याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर 2012 को उन्हें टेक्निकल पे-स्केल का हकदार बताते हुए एक माह में भत्ते जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद हरियाणा सरकार के वकील ने कहा कि 17 मई 2013 तक भत्तों का भुगतान कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने इस पर 20 मार्च 2013 को याचिका का निपटारा कर दिया। एक बार फिर हाईकोर्ट के इन निर्देशों का

COURT AADESH KE BAVJOOD NAHI DE PAYENGE HTET


चंडीगढ़ : प्रदेश के करीब बीस हजार आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमाधारक हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद एचटेट में नहीं बैठ सकेंगे। ये डिप्लोमाधारक कोर्ट के आदेश की प्रतियां लेकर शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज और मौलिक शिक्षा निदेशक डी सुरेश से मिले, लेकिन दोनों अधिकारियों ने इतने कम समय में परीक्षा के लिए बंदोबस्त करने में हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे डिप्लोमाधारकों में आक्रोश है। 1123 डिप्लोमाधारकों ने नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु नियमों में छूट देने व अध्यापक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने की अनुमति देने के लिए हाई कोर्ट में सीडब्ल्यूपी नंबर 147 ऑफ 2014 के तहत अपील की थी। प्रदीप एंड अन्य बनाम हरियाणा

DEPUTATION CANCELATION NOTICE OF NEWLY SELECTED PGT'S


From:
The Director Secondary Education,
Haryana, Panchkula
To
All District Education Officers (Except Mewat)
In the State of Haryana
Memo No. 6/4-2013-HRL(4)
Dated, Panchkula, the
Subject: Regarding cancellation of deputation of newly appointed
PGTs who have never join in Mewat Cadre.
Reference to the subject cited above.
As you are aware that many PGTs were selected in various
subjects of Mewat Cadre are also selected in Other than Mewat Cadre
and while issuing posting orders of PGTs of Other than Mewat Cadre
dated 27.01.2014, such candidates have been deputed in schools of
Mewat District where they were posted in Mewat Cadre.
In this reference, it is intimated that deputation orders of those

Last chance of counselling on 05.02.2014 for those newly selected PGTs who remained absent in first counselling

MERIT BASE PAR HOGI RETIRED TEACHERS KI BHARTI


प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कक्षा तक मेरिट बेसिस पर सेवानिवृत्त शिक्षक लगाए जाएंगे। निदेशालय के रि-इंप्लॉयमेंट पॉलिसी के तहत शिक्षण कार्य अब प्रभावित नहीं होगा। बदहाल सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। 1शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। शिक्षकों के हाफ पे लीव, कम्यूटेड लीव, अर्न लीव, मैटरनिटी लीव व चाइल्ड केयर लीव पर चले जाने से स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। शिक्षक के बिना बच्चों का रिजल्ट खराब हो जाता। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने रि-इंप्लॉयमेंट पॉलिसी के तहत सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने का फैसला लिया है। शिक्षकों के स्वीकृत पद के 10 फीसद रिटायर्ड शिक्षक

DSE HARYANA ORDERS DATED 31.01.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
Date Order Type Secondary Orders Primary Orders
31-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)
31-01-2014 Regarding cancellation of deputation of newly selected PGTs who have never join in Mewat Cadre (Download)(Download)
30-01-2014 Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List (Download)

Tuesday, January 28, 2014

SENIORITY LIST OF ELEMENTARY SCHOOL HEADMASTERS AND COUCELING NOTICE

PUBLIC NOTICE
SCHEDULE FOR CONSELLING OF PERSONS PROPOSED TO BE
PROMOTED FROM THE POST OF ELEMENTARY SCHOOL
HEADMASTERS TO THAT OF HIGH SCHOOL HEADMASTERS
FOR ALLOTMENT OF THE STATIONS
Sr.No.Date Category
29.1.2014 All those Elementary School Headmasters/Headmistresses from
(10.00 AM) Sr. No.1 to 920 (list enclosed) who are presently working in
Middle wing of High Schools and the post of Headmaster, High
School is vacant in the same School.
30.1.2014 All those female Elementary School Headmistresses from Sr.
(10.00 AM) No.1 to 920 (list enclosed) who are :-
i)Physically handicapped (70% or above);

DEPUTATION WALE PGT KE LIYE GUIDELINE JALD HI

**1 ya 2 din m order aayega PGT depute in mwt , BRP and aarohi jisme tm period bound hoga k itne tm tk h y depution possibly sirf iss session tk h hogi deputation. ..so don't worry frnds.
**
Pgt depute walo ko abi mwt m join nahi krna deo office mwt ko abi iski suchna nahi jld h agla ordr aayega in sb k liye don't worry frnds sb thk hoga..
Jld h guidline jari hongi depute and BRP walo k liye..

THOUGHT OF THE DAY


SCHEDULE FOR COUNSELLING FOR PROMOTION AS HIGH SCHOOL HEADMASTERS

DSE HARYANA ORDERS DATED 28.01.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
Date Order Type Secondary Orders Primary Orders
28-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)
27-01-2014 Posting Orders of Newly appointed PGT Chemistry, Commerce, Geography, History, Home Science, Mathematics, Physics, Political Science, Psychology, Punjabi and Sociology

Saturday, January 25, 2014

ALL LETTERS RELATED TO GUEST BY DSE HARYANA

CHANGE IN CONDITION FOR APPOINTMENT OF GUEST LETTER DATED 16.12.2005


29.11.2005 KA GUEST KO RAKHNE KA LETTER


MEANING OF BHAGWAN


TEST PASS KARNA HOGA RRGULAR HONE KE LIYE

नई दिल्ली : सूबे की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करने के तहत सरकार में ठेके के पदों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन, सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि आंख मूंदकर सभी ठेका कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा परीक्षा होगी व साक्षात्कार होंगे। जो लोग इसमें सफल होंगे, उनकी ही नौकरी पक्की हो पाएगी। सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने इस पूरे मामले पर विचार विमर्श करने के लिए मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव की अगुवाई में एक 13 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में मुख्य सचिव के अलावा वित्त विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमएम कुट्टी, विधि विभाग के प्रमुख सचिव एएस

12TH KE 5 SUBJECTS HONGE KHATAM


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन जल्द ही बारहवीं कक्षा में।वोकेशनल स्कीम के तहत चलाए
जा रहे पांच विषयों को बाय-बाय करने
जा रहा है। रोजगारपरक इन
विषयों को आउटडेटेड करार
दिया गया है। प्रदेश में वोकेशनल
स्कीम के तहत बारहवीं कक्षा में
वैकल्पिक विषयों में पांच विषय
रोजगारपरक चलाए जा रहे हैं। इनमें
कंप्यूटर टेक्नीक, आफिस सेक्रेटीशिप

IMPORTANT DECISION FOR RTI ACTIVIST BY PUNJAB HARYANA HIGH COURT

IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA
AT CHANDIGARH
C.W.P. No. 20566 of 2008
Decided on : 08-12-2008
State Bank of India
....Petitioner
VERSUS
Central Information Commissioner and another
....Respondents
CORAM:-HON'BLE MR. JUSTICE HEMANT GUPTA.
HON'BLE MR. JUSTICE NAWAB SINGH.
Present:- Mr. Vikas Chatrath, Advocate
for the petitioner.
HEMANT GUPTA, J
The challenge in the present writ petition is to the order dated
07.10.2008 (annexure P-7) passed by Central Information Commissioner,

D.ED KE ROLL NO. HBSE SITE PAR

शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने डीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट पर
डाल दिए हैं। शिक्षा बोर्ड
प्रवक्ता ने बताया कि डीएड प्रथम
सेमेस्टर परीक्षा के लिए अनुक्रमांक
बोर्ड की वेबसाइट
www.bseh.org.in पर उपलब्ध
हैं।अनुक्रमांक 27 जनवरी से आरंभ
होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के
लिए ही हैं। लिखित परीक्षाओं के लिए
अनुक्रमांक अलग से जारी किए जाएंगे।

GUEST TEACHERS KE LIYE NOTICE

Guest Teachers ki appointment k time School or BEO level pr bnayi gayi APPOINTMENT-COMMITTEE k proof ki jrurat, Regularization k liye bnayi gayi committee main minimum 200 Proof ko turant phuchayen taki regularizationka case majboot bn sake, WAZIR SINGH (President HVAS-93) committee member hai. Contat to:- Dinesh Yadav President(9416195882), Bhupinder Singh Gen Secratary(9315845002) RAAS-41

7.30 HOUR PAR DAY RAHNA HOGA SCHOOL ME


शिक्षा निदेशालय ने सभी मान्यता प्राप्त गवर्नमेंट, गवर्नमेंट ऐडेड और प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स के लिए नए वर्किंग आवर तय किए हैं। इसके मुताबिक, स्कूल में टीचर्स को 7.30 घंटे रहना जरूरी होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स की स्कूल टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। निदेशालय ने राइट टु एजुकेशन एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक, नया वर्किंग आवर तय किया है। सरकारी स्कूलों में टीचर्स को अब पहले की तुलना में डेढ़ से सवा दो घंटे तक ज्यादा रहना होगा। इस दो घंटे में वे स्कूल में लेक्चर तैयार करेंगे, लाइब्रेरी जाएंगे और स्टडी मटीरियल भी तैयार करेंगे। गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स असोसिएशन ने इस आदेश पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि

DELHI ME CONTRACT EMPLOYEE HONGE REGULAR

ठेका के कर्मचारियों से मतलब उन तमाम कर्मचारियों से है, जो सरकार में नियमित नहीं हैं और अतिथि, ठेका सहित अन्य नामों से काम कर रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि उच्चस्तरीय समिति द्वारा सुझाई गई प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा होगी और इसमें सफल रहने वाले नियमित नौकरी पाने के हकदार होंगे। इतना जरूर है कि सरकार उम्र सीमा और अनुभव को लेकर कुछ ऐसे प्रावधान जरूर करेगी जिससे फिलहाल काम कर रहे कर्मचारियों को सहूलियत हो। 1बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों को भी फायदा होगा।

ASST. PROFESSOR KE LIYE NET/SLET JARURI

कुरुक्षेत्र : राज्य सरकार ने पीएचडी करने के बाद सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे छात्रों को बड़ा झटका दिया है। 1396 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए मांगे गए आवेदन में साफ कहा है कि नेट (नेशनल एलीजीबिलिटी टेस्ट) या स्लेट (स्टेट लेवल एलीजीबिलिटी टेस्ट) पास होना अनिवार्य है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों पीएचडी डिग्रीधारकों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। यूजीसी के नियम के विरुद्ध सरकार का अपना नियम किसी के गले नहीं उतर रहा।1 राज्य लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को अपनी साइट पर प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में खाली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए 1396 पदों के लिए

322 DAYS AVMANANA CASE KI NEXT DATE 10 FEB 2014

माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 30 मार्च 2012 को आदेश दिया था कि शिक्षको की नियमित भर्ती 322 दिन की तय समय-सीमा में की जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मामले में अवमानना याचिका दाखिल हुई जिस पर सुप्रीम कोर्ट में जनवरी 2013 से ही सुनवाई चल रही है और 1 अप्रैल 2013 के बाद अब 13 जनवरी 2014 को सुनवाई हुई थी और सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश पारित किया है (मामले में आगामी सुनवाई 10 फरवरी को होगी)--

"UPON hearing counsel the Court made the following
O R D E R

Mr. Narender Hooda, learned Sr. AAG, Haryana, prays for four weeks' time to place on the record an affidavit showing the steps taken for compliance of the order passed by this Court.
In view of the above, the matter is adjourned till 10th February, 2014."

25 JANUARY HAI HSSC KI VACANCY KI LAST DATE


पढ़े लिखे उन बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है जो एचएसएससी के तहत 7231 पदों के आवेदन करने से चूक गए। सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों को राहत देते हुए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। अब वे 25 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। वे चालान 30 जनवरी तक जमा करवा सकेंगे। पहले आवेदन की तिथि 19 जनवरी और चालान भुगतान की तिथि 25 जनवरी थी।
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के अनुसार वर्तमान में इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 41 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। 30 जनवरी तक आंकड़ा 50 लाख से अधिक होने की संभावना है। एचएसएससी की निर्धारित समय अवधि पर तकनीकी कारणों से बहुत से बेरोजगार आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे में उनकी समस्या को देखते हुए अब आयोग ने आवेदन व शुल्क भुगतान तिथि 5 दिन और बढ़ा दी है।
विद्युत नगर बैंक शाखा प्रबंधक राधे श्याम मेहला ने बताया कि बैंक ने उपभोक्ताओं को इंटरनेट बैंकिंग के तहत आवेदन शुल्क जमा करवाने के लिए लिंक सुविधा दी। जिसे पावर ज्योति नाम दिया गया है। जिससे बैंक को बड़ी राहत प्रदान हुई, क्योंकि बहुत से लोगों अपना व दूसरे आवेदकों का चालान इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भर रहे हैं। जिससे पिछले दो दिनों में बैंक में चालान भरने के लिए आने वाले आवेदकों की संख्या में करीबन 50 प्रतिशत कमी आई है।
बैंक शाखा प्रबंधक राधे श्याम मेहला ने कहा कि एचएसएससी द्वारा क्लर्क और स्टेनोग्राफर सहित अन्य के

DELHI ME CONTRACT EMPLOYEE HONGE REGULAR


दिल्ली की "आप" की सरकार ने सिर्फ एक महीने के भीतर अपने मेनिफेस्टो में किये गए एक और बड़े वादे को पूरा करते हुए दिल्ली सरकार के अंतर्गत ठेकों पर काम करने वाले लगभग एक लाख कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रिक्रिया शुरू कर दी है| और आदेश दिया है की जब तक ये कर्मचारी स्थायी नहीं होंगे तब तक किसी को भी नौकरी से नहीं निकले जाए|

दिल्ली सरकार ने 13 सदस्यों की एक कमिटी बनायी है जो इस पर नीति बनाने का काम करेगी और एक महीने

DELHI ME SCHOOL TEACHERS KA TIME CHANGE HUA

For Delhi School Teachers.........

Subject: - Change in working hours for teachers as per RTE Act.....

Aap apna school time say related Official Letter yhan say prapt krey....http://www.edudel.nic.in/upload_2013_14/787_796_dt_24012014.pdf

3 COMMITTEE BANAYI GAYI


हड़ताल खत्म कर बातचीत की मेज पर आए कर्मचारियों की मांगों के लिए सरकार ने तीन समितियां बना दी है। अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने, श्रम कानून से जुड़े मुद्दों और बिजली कर्मियों की मांगों के लिए बनाई गई समितियां 15 फरवरी से पहले रिपोर्ट सौंप देंगी। रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों से 15 फरवरी को सरकार फिर बातचीत करेगी। चंडीगढ़ में करीब ढाई घंटे तक दोनों पक्षों में बातचीत हुई। कमेटियों में कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधि भी हैं। पहली बैठक 1 फरवरी को है।
उधर, शुक्रवार को भी कई शहरों व कस्बों में बिजली-पानी की किल्लत बनी रही। चार दिन बाद भी जन-सेवाएं सुचारु नहीं हुईं। बैठक में कर्मचारी तालमेल कमेटी के राजीव जौली, धर्मवीर हुड्डा, राजसिंह आंतिल, रामसिंह दहिया, अमर यादव, सुभाष लांबा, धर्मवीर फोगाट और सरकार की ओर से मुख्य सचिव एस.सी. चौधरी के साथ

REGULISATION POLICY 2 SAAL KI BANE


कर्मचारी तालमेल समिति ने शुक्रवार को मुख्य सचिव एससी चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मांग की है कि दो साल की सेवा वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
बैठक में अधिकतर समय सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए रेगुलराइजेशन पॉॅलिसी पर चर्चा में ही निकल गया।
कर्मचारी नेताओं सुभाष लांबा, जीवन सिंह, राज सिंह दहिया और अमर सिंह यादव ने बताया कि उनकी मांग थी कि मौजूदा रेगुलराइजेशन पॉलिसी में कुछ खामियां हैं।
रेगुलर करने के लिए आधार वर्ष अप्रैल, 1996 में दस वर्ष रखा है। जबकि, कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिनके दस साल

Friday, January 24, 2014

ONLINE APPLY FOR Regular Reappear/(Open & Private) applying for Reappear/For Additional Subject

Welcome to HBSE Online Admission Portal
NoteKindly use Internet Explorer(version 7,8,9) or Mozilla Firefox(14,15,16,17,18,19,20,21,22) or Google Crome(20,21,22,23,24,25,26,27,28) to fill in the Application Form.
For Schools applying for Regular Reappear
For Instructions to Fill the form : Click Here
Regular Reappear
For students(Open & Private) applying for Reappear and appeared in October 2013
For Instructions to Fill the form: Click Here
Open/Private Reappear
For Additional Subject Application OR For Private & Open Student of March 2013 and Earlier Click Here

AAJ KI 24.01.14 KI BAITAK KA NATIZA

By Satbir Goyat
Chief Sec.Haryana se hui
bathak ka faisla :-
3 comttee banengi-
1 regularisation
bare
2, pay anomalise bare
3, victemisation bare report 1 feb tak dengi .
Aage ka faisla report ke bad liaa jaega .

SIM KA SCHOOL TIME KA LETTER


PENDING RESULT 27 TAK AANE KI UMMID

**Pndng 3 PGT rslts 27 k baad aayege 27 ko h nxt updt milegi
**.Docmnt required for vrfctn.for PGT eng.eco and hindi sub .
scdul abi feb m h aayega..
1.10th DMC
2.12th DMC
3.GRADUATION DMC
4.MASTER DMC
5.B.ED
6.ANY OTHR HGR QUAL.
7.APPLICATION FORM COPY
8.MERIT LIST COPY
9.DEGREES
10.ROLL NO.

**

KUCH KAAM KI BAATEN NEWLY SELECTED PGT KE IYE

Nwly slctd PGT ko scls allot ho gaye h govt job m swagat h.bakio ka intzr h...sabi govt employee jo ki PRAN mean Permanent Retirement Account Number k under aate h unke liye unne aaj thodi NPS ki detail mean New Pension Scheme k bare m kuch baat krrege... 1.PAN no. K bina kisi k koi slry nahi niklrgi aur PAN no.ho to 2 mnth k slry drwn hogi baki k liyr PRAN card allot hona jruri h 2..Jb aap scl join krrege to aap jaise h DDO k under aaoge to aapko markt m PRAN ki ek booklt milti h jo book slr s mil jayegi wo black pen se fill kr k scl clrk ko submit krni h wo DDO se sign krwa k treasuri m submit krrega isme jo imp detail h wo h Nominee aap max 3 nominee bna skte h 100% ko fir 3 part m divide krna hoga jaise aap chaye...aap chaye to sirf 1 nominee b bna skte h.. 3.Bina PRAN no.k aapki max 2 mnth tk k slry nikl skti h isliye scl allot hote h form bhr d..15 din tk ka smy

2014 ME HOLIDAY PLAN

महाशिवरात्रि पर धार्मिक पर्यटनः जनवरी तो बिना छुट्टी के खत्म हो गया, लेकिन अब आपका इंतजार कर रहे हैं लंबे-लंबे वीकेंड्स। महाशिवरात्रि के त्योहार पर मिल रहा आपको एक अच्छा मौका। इस मौके पर आप किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। 27 फरवरी को महाशिवरात्रि गुरुवार को पड़ रही है। अगर आप अभी से फ्राइडे की लीव अप्लाई कर दें, तो वैलेंटाइंस मंथ में अपने पार्टनर के साथ आराम से चार दिन की छुट्टियों पर किसी हिल स्टेशन वगैरह पर जा सकते हैं।मार्च में होली पर 4 दिन की मस्ती होली पर अगर इस बार कुछ डिफरेंट करने का मन है, तो ऐसा मौका फिर दोबारा नहीं मिलेगा। जी हां, इस बार होली का त्योहार 17 मार्च यानी सोमवार को पड़ रही है। ऐसे में, आपको सीधे-सीधे मस्ती के लिए शनिवार से लेकर सोमवार तक तीन दिन की छुट्टियां मिल रही हैं। आप चाहें तो मथुरा और बरसाना जाकर बृज की होली का मजा लें या फिर कहीं और होली की मस्ती प्लान

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2014 (PGT, TGT) VACANCY


Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2014 (PGT, TGT) Post Graduate Teachers (PGTs): 514 Vacancies Biology - 41, Chemistry - 51, Commerce - 25, Economics - 76, English - 53, Geography - 33, Hindi - 51, History - 41, Maths - 81, Physics - 59. Trained Graduate Teachers (TGTs): 423 Vacancies English - 88, Hindi - 65, Maths - 179, Science - 53, Social Studies - 38. Registration Open: 01/02/2014 Fee deposit opens: 01/02/2014 Registration Closes: 28/02/2014 Fee Closes: 01/03/2014 Submission Closes: 03/03/2014 Admit Card Download Starts: 31/03/2014 Date of Written Test:

DSE HARYANA ORDERS DATED 24.01.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
Date Order Type Secondary Orders
24-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
22-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)

CWP 105/2013 CASE DECISION COPY

IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA
AT CHANDIGARH
****
C.W.P. No.105 of 2013 (O&M)
Date of Decision:17.01.2013
Devender Kumar and others
.....Petitioners
Vs.
State of Haryana and others
.....Respondents
CORAM:- HON'BLE MR. JUSTICE TEJINDER SINGH DHINDSA
Present:- Mr. Vikram Sheoran, Advocate for the petitioners.
****
Tejinder Singh Dhindsa, J.(Oral)
C.M. No.705 of 2013
Application is allowed as prayed for. Annexures P.7 and P.8 are
taken on record.
C.M stands disposed of.
C.W.P. No.105 of 2013
Petitioners, in response to Advertisement No. 2/2009,
applied for the posts of Lecturers in English and Political Science.
They stand selected but the appointment letters were not issued to

Thursday, January 23, 2014

Instruction for Schools for filing application of their reappear students


Instruction for Schools for filing application of their reappear students:
Step 1: Login with school credentials. (Already shared)
Step 2: Choose Class Tab for which reappear application needs to be filled. For e.g. selecting students of 10th Class for Reappear go to Tab “Reappear Student of 10th".
Step 3: List of all the students awarded as reappear would be visible to school.
Step 4: Click on "View" button on the left of student record to open the student profile.
Step 5: Student profile will be visible to school with his/her details. Click on Edit button at top right corner for further process.
Step 6: School could update the details of student if required/incorrect and move to next step.
Step 7: School can view the result file and move to "Payment" Tab.
Step 8: School has an option to choose Yes or No for considering that student for applying reappear.
Step 9: After choosing Submit the form and close the student window. Again same list of Reappear

Viplav Sharma VS Union of India and others CWP 142/2006 CASE COPY ABOUT DEEMED UNIVERSITIES

Page 1
1
Non-Reportable
IN THE SUPREME COURT OF INDIA
CIVIL ORIGINAL JURISDICTION
WRIT PETITION (CIVIL) NO.142 OF 2006
Viplav Sharma … Petitioner
Versus
Union of India and others …
Respondents
WITH
WRIT PETITION (CIVIL) NO.349 OF 2009
WRIT PETITION (CIVIL) NOs.30, 152, 156, 177, 191,
194 and 217 OF 2010
AND
WRIT PETITION (CIVIL) NO.119 OF 2011
O R D E R
K.S. Radhakrishnan, J.
1. Dr. Rajeev Dhawan, learned senior counsel appearing
for some of the Deemed Universities, raised a preliminary
objection in accepting the Prof. Tandon’s report, which
Page 2
2
recommended de-notifying the Deemed University status
to 44 institutions. Learned senior counsel submitted that
none of the procedures enumerated in the draft 2008
Regulations or 2010 Regulations, or the statutory
procedures laid down in the UGC Act, have been followed
by the Committee. Learned senior counsel also submitted
that under the UGC Act, no power is conferred on the
Central Government to constitute such a Committee,
overlooking the Universities Grant Commission.
2. Learned senior counsel also pointed out that the UGC
itself had examined the question about de-notifying the
University status given to various institutions and found
only two institutions lacked the necessary requirements
and recommended de-notification. Learned senior
counsel also pointed out various other infirmities in the
Prof. Tandon’s report and submitted that the report has to
be discarded.
3. Shri K.K. Venugopal, learned senior counsel also
submitted that, between 2009 and 2014, many of the
Deemed Universities have rectified the deficiencies
Page 3
3
pointed out by the Tandon Committee Report and UGC
may be directed to conduct a fresh exercise and advise
Central Government accordingly. Shri Mukul Rohtagi,
learned senior counsel urged that most of the institutions
have complied with the statutory requirements laid down
under the Medical Council of India Act, Dental Council of
India Act, and so on. Shri Vikas Singh, learned senior
counsel also submitted that UGC may be directed to
consider the matter afresh, uninfluenced by the findings
recorded by the Tandon Committee Report as well as the
Report of the Committee of Officers.
4. Ms. Indira Jaising, learned Additional Solicitor
General, submitted that, in view of the status-quo order
passed by this Court, no final decision has been taken by
the Central Government, either on the basis of the report
of the UGC or Prof. Tandon’s report, affirmed by the report
of the Committee of Officers. Learned ASG also submitted
that the Tandon Committee has examined the status and
the functioning of the various institutions on the basis of
laid down parameters and found that those institutions
Page 4
4
have not satisfied any of those parameters. The Tandon
Committee, it was stated, has categorized the institutions
as ‘A’, ‘B’ and ‘C’ and it is only the institutions included in
‘C’ category which lacked the requirements laid down for
conferring the Deemed University status, both on past
performance and also promise for the future. Learned
ASG also submitted that the Union of India would welcome
the advice of the UGC in this regard on the materials
already on record, including the Tandon Committee
Report. Learned ASG also submitted that no further
hearing is contemplated by the UGC Act before tendering
its advice to the Union of India.
5. Shri Rakesh Dwivedi, learned senior counsel
appearing for the UGC, submitted that the Prof. Tandon’s
report is yet to be placed before the UGC, so also the
report of the Committee of Officers. Learned senior
counsel also submitted that the UGC will examine all the
reports and the objections, if any, raised by the
institutions against the Tandon Committee Report. UGC
has also no objection to ascertain the present status of the
Page 5
5
institutions before tendering its advice to the Central
Government.
6. The UGC Act has been enacted to make provisions
for the coordination and determination of standards in
Universities. For that purpose, it has established the
UGC. Under Section 3, power has been conferred on the
Central Government, on the advice of the Commission, to
declare any institution for higher education as a Deemed
University, for the purpose of the Act. In exercise of the
powers conferred under Section 3, the University status
has been given to the various institutions.
7. At this moment, we are only concerned with the
legality of the continuance of Deemed University status
with respect to 44 institutions. With regard to the status
of those institutions, it is seen, there is some conflict
between the report prepared by the UGC as well as that of
Prof. Tandon.
8. Regulation 22 of UGC (Institutions Deemed to be
Universities) Regulations, 2010 deals with the
Page 6
6
consequences of violation of regulations. Regulations
22.1 enables the Central Government and the Commission
to cause an inspection of the institutions deemed to be
university, or inspection in matter of the institution
deemed to be university. We have now two parallel
inquiries, one conducted by the UGC directly and another
conducted by the Central Government through Prof.
Tandon. But we find that UGC had no occasion to examine
the Prof. Tandon Committee report. Further, we also
notice that there is another report of the Committee of
Officers, which has also not been placed before the UGC.
9. Under such circumstances, we feel it appropriate to
give a direction to the UGC to examine all the reports, with
notice to all the 44 institutions concerned. Institutions are
free to raise their objections against the reports and the
UGC has to consider the same and take an independent
decision in accordance with law, if necessary, after
affording a hearing, within a period of two months from
today. UGC has then to tender its advice to the Central
Government with its report. Needless to say that the
Page 7
7
advice of the UGC is not binding on the Union of India but
has to be given due weight since the UGC is an expert
statutory authority.
10. We make it clear that we have not given our stamp of
approval to any of the reports and it is for the UGC to
consider all the reports, with notice to the 44 institutions,
in accordance with law.
…..………………………J.
(K.S. Radhakrishnan)
………………………….J.
(Vikramajit Sen)
New Delhi,
January 21, 2014.

SC NE DEEMED MATTER PAR DOBARA JANCH KARNE KE LIYE CENTRE KO KAHA



RECRUITMENT TO 1396 TEMPORARY POSTS OF ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE CADRE), HES-II, IN VARIOUS SUBJECTS

HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION, PANCHKULA. Advt. No. 7 Date of Publication: 24.01.2014
1. Closing date for the submission of applications online : 21.02.2014
2. Closing date for deposit of cost of application form including examination fees in all branches of State Bank of Patiala : 28.02.2014 upto 4:00 PM.
RECRUITMENT TO 1396 TEMPORARY POSTS OF ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE CADRE), HES-II, IN VARIOUS SUBJECTS IN HIGHER EDUCATION DEPARTMENT, HARYANA AS DETAILED BELOW:-
Sr. No.
Name of Subject
Gen
Spl BC
Eco. BC in Gen

Wednesday, January 22, 2014

HSSC RESULT Staff Nurse, Health Services/ESI Health Care, Haryana Advt. No. 2/2011



HARYANA STAFF SELECTION COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(www.hssc.gov.in)
RESULTS
On the basis of interviews held in the
months of August and September, 2013, the
Commission has finalized the result for the under me
ntioned category of post. The candidates with
following roll numbers have been selected. Th
e result has been shown roll number wise and
category wise and the marks secured by the last se
lected candidate in e
ach category have been
shown in bracket.
Staff Nurse, Health Services/ESI Health Care, Haryana
Advt. No. 2/2011 Category No. 63
( 418 Posts)
(Read with Corrigendum dated 18.04.2012)
GEN ( 164 Posts):
000015 000019 000055 000071 000076 000107 000136

HTET ME ENGLISH KO COMPULSARY BANANE PAR HIGH COURT ME YACHIKA


हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) में अंग्रेजी भाषा को अनिवार्य करने के खिलाफ एडवोकेट राकेश गौड़ ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने एचटेट-2014 के पैटर्न को असंवैधानिक बताया है।
गौड़ ने बताया कि एचटेट बीएड, डीएड और जेबीटी टीचर्स के लिए जरूरी है ताकि वे सरकारी और निजी स्कूलों में नौकरी हासिल कर सकें। यहां उन्हें पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाना होता है। 2011 के एचटेट एग्जाम में परीक्षार्थी को हिंदी और अंग्रेजी में से कोई एक भाषा चुननी थी, लेकिन वर्ष 2013 के एचटेट एग्जाम में पैटर्न बदलकर अंग्रेजी भाषा को अनिवार्य कर दिया गया। ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट संस्कृत

JBT BHARTI KA RECORD MANGWAYA GAYA


2000 WALE TEACHERS KO NAHI MILA STAY

जासं, चंडीगढ़ : हाई कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद संजोये वर्ष 2000 में नियुक्तजेबीटी शिक्षकों को झटका लगा है। जस्टिस जसबीर सिंह की खंडपीठ ने मंगलवार को 3206 जूनियर बेसिक टेंड टीचर्स (जेबीटी) में से 2985 शिक्षकों की नियुक्ति करने के मामले में हाई कोर्ट की एकल बेंच के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर भर्ती का रिकार्ड तलब करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें एकल बेंच के आदेश पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट की एकल बेंच ने 8 जनवरी को इस भर्ती को रद करते हुए नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाने का फैसला सुनाया था। जस्टिस के कन्नन ने अपने तीस पेज के आदेश में इन पदों पर भर्ती के लिए 4 सप्ताह में नए सिरे से मेरिट लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। 3206 में से सिर्फ 221 शिक्षकों की नियुक्ति को सही करार दिया गया था। एकल बेंच

ELECTRICITY ME SLAB SYSTEM ME HO BADLAV

चंडीगढ़ : प्रदेश में बिजली की दरें कम होने के बाद अब स्लैब प्रणाली में बदलाव की मांग उठ गई है। पूर्व बिजली मंत्री एवं कांग्रेस विधायक प्रो. संपत सिंह के पुत्र गौरव सिंह ने हरियाणा विद्युत नियामक आयोग से बिजली कंपनियों को स्लैब प्रणाली में बदलाव के साथ-साथ तेज चलने वाले और खराब मीटरों को तुरंत प्रभाव से बदले जाने का आदेश देने का आग्रह किया है। 1गौरव ने आयोग के समक्ष बढ़ी हुई दरों और एफएसए को लेकर पहले से अपनी आपत्ति दर्ज करा रखी है। उनके मुताबिक जीरो से 40 यूनिट प्रति माह का बिजली स्लैब प्रभावी नहीं है। इसलिए इसे जीरो से 100 यूनिट प्रति माह एवं दर जीरो-401-298 पैसे प्रति यूनिट किया जाना चाहिए। इसके अलावा 2013-14 की रिपोर्ट के अनुसार बिजली खरीद की प्रति यूनिट दर 4 रुपये से भी कम है। इस हिसाब से

8200 CONTRACT EMLOYEES HONGE REGULAR

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार एक जनवरी 2003 के बाद रोडवेज में अनुबंध आधार पर भर्ती हुए सभी 8200 चालक व परिचालकों को पक्का करेगी। इससे सरकारी खजाने पर लगभग 112 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। एक जनवरी 2014 को निर्धारित तिथि मानकर सभी कर्मचारियों को एसीपी व वार्षिक वेतन वृद्धि सहित पगार मिलेगी। कर्मचारियों को बकाया एरियर नहीं मिलेगा। एरियर की राशि लगभग तीन सौ करोड़ रुपये बन रही थी। इसके अलावा कुछ कार्यशाला कर्मचारी भी पक्के होंगे। 1इस तरह लागू होगा समझौता1अनुबंध कर्मियों को पक्का करने के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में दायर विशेष याचिका को राज्य सरकार वापस लेगी। सभी लाभपात्र चालक व परिचालक और सरकार के

SHIKSHA SACHIV KO AVMANANA NOTICE


2005 SE PAHLE WALE CURRUNCY NAHI CHALEGI

बाजार में जाली नोट पर लगाम कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2005 से पहले के नोट वापस लेने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोग साल 2005 से पहले जारी किए गए नोट को अप्रैल 2014 से बैंक में बदलना शुरू कर दें। इसके तहत कोई भी व्यक्ति नोट को किसी भी बैंक में जाकर बदल सकता है। इसके लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। पुराने नोट की पहचान आसानी से की जा सकेगी। नोट के पीछे निचले हिस्से पर बीच में साल अंकित होता है। जिन नोट पर वर्ष अंकित नहीं है, वे नोट साल 2005 से पहले के हैं। ये नोट किसी भी बैंक में जाकर एक अप्रैल से बदले जा सकते हैं। नियम सख्त हालांकि, रिजर्व बैंक ने 30 जून 2014 के बाद पुराने नोट बदलने वाले लोगों के लिए नियम सख्त कर दिया है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसे बैंक में नोट बदलना चाहता है, जहां उसका खाता नहीं है, तो उसे 500 और 1000 रुपये के 10 से ज्यादा नोट

Tuesday, January 21, 2014

DSSSB Advertisement 01/14 TGT-PGT Teacher Vacancy www.dsssb.delhigovt.nic.in

DSSSB Advertisement 01/14 TGT-PGT Teacher Vacancy www.dsssb.delhigovt.nic.inhttp://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DoIT_DSSSB/delhi+subordinate+services+selection+board/home Delhi Subordinate Services Selection Board
FC-18, Institutional Area, Karkardooma, Delhi-110092.
Website of the Board : www.dsssb.delhigovt.nic.inhttp://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DoIT_DSSSB/delhi+subordinate+services+selection+board/home
Vacancy Notice Advertisement No.01/14
Online applications are invited for recruitment of various posts under Govt. of NCT,NDMC,EDMC and SDMC New Delhi Municipal Council & Autonomous Bodies.
Post Code-146/14 TGT in Computer Science-2026 Posts
Post Code-193/14 Special Education Teacher-669 Posts
Post Code-147/14 Special Educator-1692 Posts
Post Code-192/14 Drawing Teacher-08 Posts
Post Code-159/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Biology (Male)-05 Posts
Post Code-160/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Biology (Female)-03 Posts
Post Code-161/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Chemistry (Male)-05 Posts
Post Code-162/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Chemistry (Female)-01 Post
Post Code-163/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Commerce (Male)-06 Posts
Post Code-164/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Commerce (Female)-10 Posts
Post Code-165/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Economics (Male)-26 Posts
Post Code-166/14 Post Graduate Teacher (PGT) in Economics (Female)-03 Posts
Post Code-167/14 Post Graduate Teacher (PGT) in English (Male)-25 Posts

DEEMED PGT SELECTED CANDIDATES KA JALD HO SAMADHAN

रेवाड़ी : पीजीटी के चयनित प्राध्यापक जिन्हें शिक्षा निदेशालय ने अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया वे पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय पर धरना देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे। 21 जनवरी से शिक्षा निदेशालय में यह धरना दिया जाएगा। निदेशालय द्वारा चयनित प्राध्यापकों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी करते हुए चार विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण प्राध्यापकों को काउंसलिंग में नहीं पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं। जेआरएन विद्यापीठ उदयपुर, आईएएसई यूनिवर्सिटी राजस्थान, बेंगलुरू यूनिवर्सिटी, विनायक मिशन विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण प्राध्यापकों को छोड़कर बाकियों को स्कूल अलॉटमेंट किया गया है। इन पीजीटी शिक्षकों का कहना है कि ये चारों विश्वविद्यालय यूजीसी से मान्यता प्राप्त होने के साथ हजारों प्राध्यापक डिग्री प्राप्त कर पदोन्नति

Monday, January 20, 2014

SSA/RMSA EMPLOYEE TO CONTRIBUTE FOR EPF LETTER


ONLINE APPLY FOR VARIOUS POSTS OF HSSC LAST DATE 19.02.14



HARYANA  STAFF  SELECTION  COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(Website: www.hssc.gov.in)

Advt. No. 01/2014                                                                                                                  Date of publication: 19.01.2014

Closing date for receipt of online applications  19.02.2014
Closing date for deposit of fee 21.02.2014   
                               
                                Online applications are invited for recruitment of the under mentioned categories of posts using the website www.hssc.gov.in or onlinehssc.in. The online application can be filled upto 19.02.2014 till 5:00 p.m. after which the link will be disabled. The candidates are strongly advised to apply online well in time without waiting for last date of submission of online application. The printed copy of the online form with necessary certificate will be brought at the time of verification/scrutiny-cum-interview. No offline application form or copy of downloaded application form will be accepted by the office. Qualifications/ eligibility conditions, age and certificates will be determined with regard to last date fixed to apply online receipt of applications also called as closing date i.e. 19.02.2014 given in the advertisement. The details of posts are as under: -

DETAILS OF POSTS AND QUALIFICATIONS

VARIOIUS DEPARTMENT / BOARDS & CORPORATIONS

Cat. No. 1                         6783  posts of Clerks

TO SEE THE FULL ADVERTISEMENT CLICK BELOW

ADVERTISEMENT 01/2014 BY HSSC 

TO APPLY ONLINE FOR THESE POSTS CLICK BELOW

ONLINE APPLY 


HSSC VACANCY POST OF CLERKS FULL ADVERTISEMENT LAST DATE 19.02.14



HARYANA  STAFF  SELECTION  COMMISSION
BAYS NO. 67-70, SECTOR-2, PANCHKULA-134151
(Website: www.hssc.gov.in)

Advt. No. 01/2014                                                                                                                  Date of publication: 19.01.2014

Closing date for receipt of online applications  19.02.2014
Closing date for deposit of fee 21.02.2014   
                               
                                Online applications are invited for recruitment of the under mentioned categories of posts using the website www.hssc.gov.in or onlinehssc.in. The online application can be filled upto 19.02.2014 till 5:00 p.m. after which the link will be disabled. The candidates are strongly advised to apply online well in time without waiting for last date of submission of online application. The printed copy of the online form with necessary certificate will be brought at the time of verification/scrutiny-cum-interview. No offline application form or copy of downloaded application form will be accepted by the office. Qualifications/ eligibility conditions, age and certificates will be determined with regard to last date fixed to apply online receipt of applications also called as closing date i.e. 19.02.2014 given in the advertisement. The details of posts are as under: -

DETAILS OF POSTS AND QUALIFICATIONS

VARIOIUS DEPARTMENT / BOARDS & CORPORATIONS

Cat. No. 1                         6783  posts of Clerks

 (Gen=1516, SC=1145, BCA=891, BCB=509, SBC=635, EBPG=630,

HSSC VACANCY FOR 8672 POSTS LAST DATE 19.02.14


 चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। विभिन्न विभागों में 8672 पद भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पद हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। विभागों, बोर्ड और निगमों में लिपिकों के 6783 पदों को भरा जाएगा। 1 स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 297 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (अंग्रेजी) के 349 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (द्वि-भाषी) के 311 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 23 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 12 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 85 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 13 पद, सीनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (हिंदी) के दो पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 54 पदों को विज्ञापित किया गया है। विभागों, बोर्ड और निगमों में ड्राइवर (लाइट ट्रांसपोर्ट वाहन) के 379 पद, ड्राइवर (हेवी ट्रांसपोर्ट वाहन) के 341 पद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में

DSE HARYANA ORDERS DATED 20.01.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
Date Order Type Secondary Orders Primary Orders
20-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)
18-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)
18-01-2014 Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List (Download)(Download)

DOWNLOAD ADMIT CARDS FOR HTET 2014

HTET- February 2014....
Admit Cards Available on ...http://htet.nic.in/HTETApp/Online/AdmitCardInput.aspx

Friday, January 17, 2014

GJUST Faculty and other posts Jan-2014

Advt. No. 01/2014

Applications on prescribed format are invited for the following Faculty and Non-Faculty posts :

  1. Director-Professor : 01 post
  2. Dean of Colleges : 01 post
  3. Professor : 03 posts
  4. Associate Professor : 09 posts
  5. Assistant Professor : 12 posts
  6. Librarian : 01 post
  7. Deputy Librarian : 01 post
  8. Director (Distance) : 01 post
  9. Director of Sports : 01 post
  10. Assistant Director (Distance Education) : 01 post
  11. Assistant Director-cum-Coach (Female) : 01 post
  12. Doctor (Male) : 01 post
  13. Programmer : 05 posts
  14. System Analyst : 01 post
  15. International Scientist : 01 post
  16. Junior Engineer : 04 posts in various disciplines
  17. Storekeeper : 01 post
  18. Steno-Typist : 08 posts
  19. Tubewell Operator : 01 post
  20. Waiter-cum-Cleaner : 07 posts
How to Apply :   Please send application  on  or before 17/02/2014 only.

Please view http://gjust.ac.in/posts/posts.htm more information and application format.

KARNAL ME DC NE 25 JANUARY TAK PRIMARY SCHOOLS KI HOLIDAY DECLARE KI


List of Selected Candidates of Heavy Vehicle Contract / Daily Wages basis Drivers in Haryana Roadways

 List of Selected Candidates of Heavy Vehicle Contract / Daily Wages basis Drivers in Haryana Roadways against Advertisement No. 001/2012 Dt. 26.10.2012.
Result:
http://hartrans.gov.in/drvResult.pdf

PARFORMA FOR COUNCELLING ON 19,20 JAN 2014 FOR PGT

AB 40% WALA HI MANA JAYEGA PASS

हिसार : कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की डगर और कठिन हो गई है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपने 58 साल पुराने फैसले को बदल दिया है। इस महत्वपूर्ण फैसले के अंतर्गत अब छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए। ये आदेश इसी वर्ष से लागू हो रहे हैं। यह नंबर आंतरिक व बाहरी दोनों परीक्षा के मिलाकर लेने होंगे। अभी तक कॉलेज में छात्र को पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक चाहिए थे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रदेश में करीब तीन सौ कॉलेज हैं। इसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री छात्रों की दी जाती है। इस वर्ष लाखों छात्रों के विश्वविद्यालय की तरफ से दाखिले किए गए थे। अब शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विश्वविद्यालय ने यह कदम बढ़ाया है। संयुक्त पंजाब में वर्ष 1956 में कुवि की स्थापना हुई। अलग हरियाणा बनने के बाद यह प्रदेश का विश्वविद्यालय बन गया। उस

Revised Vacancy List for counseling of newly selected PGTs (other than Mewat cadre)

Revised Vacancy List for counseling of newly selected PGTs (other than Mewat cadre) Chemistry, Commerce, Geography, History, Home_Science, Mathematics,Physics, Political Science, Psychology, Punjabi, Sociology, Urdu 

DSE HARYANA ORDERS DATED 17.01.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
Date Order Type Secondary Orders Primary Orders
17-01-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)