Monday, June 30, 2014

JBT GUEST TEACHERS DETAIL DISTRICT WISE

हरियाणा में जे बी टी गेस्ट टीचर का जिला वाइज विवरण इस प्रकार हैं -:
1.रोहतक 07
2.झज्जर 12
3.रिवाड़ी 17
4.महेंद्रगढ़ 27
5.हिसार 41
6.सोनीपत 57
7.भिवानी 76
8.गुडगाँव 150
9.पंचकुला 150

GOVT SCHOLLS WILL OPEN ON 1 JULY 2014

 पानीपत : राजकीय स्कूल तो तय तिथि पर एक जुलाई से ही खुलेंगे, लेकिन निजी स्कूल अलग-अलग दिन खुलेंगे। कुछ निजी स्कूलों ने गर्मी के कारण छुट्टियां बढ़ाकर 7 जुलाई तक कर दी हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जयभगवान ने बताया कि राजकीय स्कूल एक जुलाई से ही खुलेंगे। छुट्टियां बढ़ाने को लेकर कोई दिशा- निर्देश जारी नहीं हुए हैं। एमएएसडी स्कूल के प्रिंसिपल मिंटू दुबे ने बताया कि कुछ निजी स्कूलों ने मई के आखिर में छुट्टियां दी थी, इसलिए देर से स्कूल खोलेंगे। गर्मी अगर बढ़ती है तो एक जुलाई को खोलने वाले कई अन्य स्कूल भी छुट्टियां आगे बढ़ा सकते हैं।

Saturday, June 28, 2014

2 व 3 जुलाई को मिलेगें दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र

अमर उजाला समाचार पत्र दिनांक 28/06/2014 के अनुसार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंडरी परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र शिक्षा बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों से संबंधित संस्थाओं के मुखिया या प्राधिकृत अध्यापक प्राप्त कर सकते हैं ।

BREAKING NEWS----- HSTSB NE MERIT LIST DSE KO BHEJI (BIO. SKT)


2 JULY KO LAGEGI D.ED KI PAHLI MERIT LIST

D.Ed. Haryana Admission 2014-16: डीएड कोर्स में प्रवेश की पहली सूची 2 जुलाई को जारी की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2014-16 के लिए डीएड (जेबीटी शिक्षक) कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गई है। पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यह दाखिले कक्षा दस जमा दो में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगे। डीएड कोर्स फीस का पुनर्निर्धारण करते हुए इसे अब 18 हजार चार सौ रुपये से बढ़ाकर 25 हजार 6 सौ रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक शिक्षा परिषद (एससीईआरटी) की ओर से गत 15 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में करीब 20 हजार से अधिक सीटों के लिए यह दाखिला प्रक्रिया पूरी की जानी है। करीब सवा तीन सौ शिक्षण कॉलेजों व डाईटस में दाखिले किए जाने हैं। एससीईआरटी की वेबसाइट के दिशा निर्देशानुसार उम्मीदवारों को 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। www.dedharyana.org

DSE HARYANA ORDERS DATED 28.06.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
28-06-2014Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects (52 cases) dated 28.06.2014(Download)(Download)
27-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
26-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
25-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
24-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
23-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
20-06-2014Transfer order list of Lecturers dated 20.06.2014(Download)(Download)
20-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
19-06-2014Order - Extension of joining time to newly selected PGTs(Download)(Download)
19-06-2014Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects dated 19.06.2014(Download)

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects Orders issued dated 28.06.2014

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List

In case of any query/ discrepancy in appointment orders, kindly mail at eduhry.hq@gmail.com

Orders issued dated 28.06.2014
Physics : 88310141Mathematics : 40910346Chemistry : 21820452Chemistry : 21820606Mathematics : 40912077
Mathematics : 99010022Mathematics : 40912277Physics : 88310624Punjabi : 25091065Punjabi : 25091555
Physics : 88310079Mathematics : 40911221English : 12157724English : 12152057English : 12159432
English : 12156563English : 12150118English : 12157506English : 12158000English : 12152172
English : 12150883English : 12155804English : 12158384English : 12155699English : 12159145
English : 12156364English : 12153266English : 12158317English : 12154237English : 12152027
English : 12156743Hindi : 13011904Hindi : 13011683Hindi : 13010416Hindi : 13011927
Hindi : 13011690Hindi : 13015874Hindi : 13013110Hindi : 13016695Hindi : 13011211
Hindi : 13016882Hindi : 13017892Hindi : 13014378Hindi : 13015349Hindi : 13011866
Hindi : 13011924Hindi : 13018800Hindi : 13010191Hindi : 13011644Hindi : 13018947
Hindi : 13017157Hindi : 13018831

Friday, June 27, 2014

RESULT OF POST GRADUATE TEACHERS SANSKRIT(Cat.No.10) (NON-MEWAT)


Haryana Colleges Online Admission 2014-15 Apply Online

Haryana Colleges Online Admission 2014-15 Apply Online
Admission process will be online in all Government Colleges which are affiliated to Kurukshetra University, Maharishi Daya Nand University & Chaudhary Devi Lal University from current session in the state. Online admission in all Under Graduate 1st year Programme will be commenced from 15th June, 2014 to 30th June, 2014, however in all private college of the state, admission process will be remain offline.
As per the rule of The Department of Higher Education Haryana, a student can avail admission chance once in a particular college. They cannot apply more than once in particular course of the same college. If a student enrolled in a merit list, he/she will not enrolled in another merit list or will not enrolled twice.
Those student who want to apply in multiple courses and in multiple colleges, They will have to apply separately.
Submission: The submission of course fee will be done through bank challan. The students need to print Bank

JBT VACANT POSTS DISTRICT WISE WITH GUEST DATA

Jbt latest vacant posts--
1*District Wise Number of Schools
2*District Primary Schools Sanction 3*Working 4*Vacancy 5*Guest 6*Students
Ambala 508 1605 1075 530 299 41197
Bhiwani 707 2760 2598 162 78 78406
Faridabad 255 1670 855 815 484 60496
Fatehabad 394 1765 1228 537 430 56022
Gurgaon 397 1950 1384 566 150 65361
Hisar 547 2628 2475 153 41 79912
Jhajjar 340 1131 1032 99 11 30283
Jind 470 2412 2019 393 227 65923
Kaithal 393 1780 1201 579 447 56677
Karnal 510 2410 1756 654 441 72369

Thursday, June 26, 2014

Result for the Posts of Forest Guard


TO SEE IN ORIGINAL RESULT OF FOREST GUARD CLICK BELOW
http://haryanaforest.gov.in/pdf/resultfg.pdf

AB DPE BHI BAN PAYENGE MIDDLE HEAD MASTER


COMPUTER LAB ATTENDENT PAY KE LIYE AAMARAN ANSHAN PAR BAITHE

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर लैब सहायकों ने रुका वेतन पाने के लिए बुधवार को आखिरी दांव चल दिया। निजी कंपनियों के शोषण से तंग आकर लैब सहायक पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। ये निजी कंपनियों से 26 महीने का वेतन दिलाने व ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की मांग कर रहे हैं।1कंप्यूटर लैब सहायक संघ के राज्य प्रधान सुरेंद्र प्योंत व प्रदेश महासचिव आजैब राणू ने कहा कि सरकार लैब सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। निजीकरण

आश्वासन पर आश्वासन YE KYA HO RAHA HAI !

सौगात, उपहार बांटना प्रशंसनीय है पर बंदरबांट नहीं होनी चाहिए। चुनावी माहौल में राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों, सफाईकर्मियों आदि के लिए अनेक घोषणाएं की, आमजन के लिए भी कई रियायतों की व्यवस्था की। सरकार को उन पात्रों के बारे में भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए जिन्हें बार-बार केवल आश्वासन के सहारे टरकाया जा रहा है। अनुभव के आधार पर चयनित पीजीटी टीचरों को एक बार फिर आश्वासन मिला है कि उन्हें अगले माह नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। गर्मी की छुट्टियां समाप्त होते ही शिक्षा निदेशालय उनके लिए नियुक्ति पत्र जारी कर देगा। पीजीटी को नियुक्ति पत्र का आश्वासन कितनी बार मिल चुका, इसकी सही संख्या तो नहीं बताई जा सकती पर उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार सरकार का वादा पूरा होगा तथा एक और आश्वासन की नौबत नहीं आएगी। इन पात्रों को मुख्यमंत्री से मिलने में हर बार इतनी मशक्कत करनी पड़ती है कि सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा हो जाता है। अनुभव के आधार पर सरकार ने 625 पीजीटी का चयन किया था जिनमें से केवल 145 को नियुक्तियां दी गईं, शेष को टरकाया जा रहा है। लगभग एक माह से वे शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दे रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब प्रमाणपत्रों की जांच के नाम पर मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में निजी कंपनियों के मार्फत तैनात कंप्यूटर अध्यापकों को पिछले सात माह से वेतन नहीं

AB 12TH KE BAAD B.ED COURSE SURU

प्रदेश में अब तक जिन बच्चों का लक्ष्य शिक्षक बनना है, उन्हें अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं। अब उनकी उम्मीदें 12वीं कक्षा के बाद ही पूरी हो जाएगी। वो सीधे चार वर्षीय बीएड के समेकित (इंटीग्रेटेड) कोर्स पूरा कर बीएड की डिग्री हासिल कर सकेंगे। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह रास्ता एमडीयू ने तैयार किया है।
फिलहाल नया शुरू होने वाला 4 वर्षीय बीएड समेकित कोर्स एमडीयू कैंपस में ही चलाया जाएगा। प्रदेश के स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए एमडीयू में अब प्रोफेशनल शिक्षक तैयार किए जा सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से 4 वर्षीय समेकित बीएड कोर्स शुरू करने की योजना तैयार कर ली गई है। 12वीं के बाद किए जा सकने वाले इस कोर्स को लेकर हर किसी की नजर 4 जुलाई को होने वाली एकेडमिक

15 JULY TAK ADMISSION PROCESS PURA HOGA

भास्कर न्यूजत्नकुरुक्षेत्र
केयू के यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला पाने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों ने इस बार पूरे जोश के साथ आवेदन भरे, जिसके चलते 1255 सीटों के लिए आवेदन फार्मों के जमा होने का आंकड़ा 9824 तक पहुंच गया। इस वर्ष दाखिले पाने के लिए सबसे कड़ी चुनौती बीएससी नॉन मेडिकल और बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए रहेगी। बीएससी नॉन मेडिकल की 300 सीटों के लिए 3831 आवेदन फार्म जमा हुए हैं। वहीं बीकॉम की 120 सीटों के लिए 1294 आवेदकों ने फार्म भरे हैं। वहीं बीएससी होम साइंस की 40 सीटों के लिए महज 67 और बीटीएम की 45 सीटों के लिए 83 आवेदन फार्म जमा हुए हैं। इन दोनों कोर्सों के अलावा अन्य सभी कोर्सों में चार से 13 गुणा तक आवेदन फार्म आए हुए हैं।
बीएससी और बीकॉम में दाखिला चुनौती : यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीकॉम और बीएससी नॉन मेडिकल में दाखिला लेने के लिए सबसे कड़ी चुनौती रहेगी। बीकॉम में जहां मेरिट 100 प्रतिशत अंकों से शुरू होती है वहीं बीएससी नॉन मेडिकल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय में दाखिले के लिए मेरिट करीब 90

ONLINE SUVIDHA HI BANI DUVIDHA

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शुरू की गई ऑनलाइन दाखिला एवं रि-अपीयर की योजना ही अब विद्यार्थियों के लिए गले की फांस बन गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं जिला शिक्षा विभाग के मध्य आपसी तालमेल की कमी के चलते विद्यार्थियों को सही जानकारी नहीं मिल रही है और विद्यार्थियों को भटकने के लिए छोड़ दिया गया है। हरियाणा बोर्ड की कक्षाओं में रि-अपीयर होने वाले विद्यार्थियों को सितंबर माह के दौरान होने वाली परीक्षा में पास होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया 12 जून से शुरू कर दी गई है। 12 जून से शुरू होने के बावजूद अभी तक इस बारे में बोर्ड ने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों के पास इसकी कोई जानकारी नहीं भेजी है। लहाजा आवेदन के लिए अवकाश के दिनों में स्कूल में पहुंच रहे विद्यार्थियों को अध्यापक न मिलने की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। बोर्ड ने 12 जून से शुरू हुई प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी शिक्षा विभाग को मुहैया नहीं

4 JULY KO HAI NON-TEACHING DAY

अम्बाला भास्कर न्यूज़ 4 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में नॉन टीचिंग-डे रहेगा। इस दिन सभी अध्यापक अपने- अपने प्रोफार्मा अपनी रिपोर्टिंग अथॉरिटी को देंगे। रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा यह प्रोफार्मा 4 जुलाई को ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें।

Tuesday, June 24, 2014

PGT TEACHERS KO AAJ PHIR MILA AASHVASHAN


काफी लम्बे समय से धरने पर बैठे पीजीटी की आज मुख्य मंत्री हुड्डा से बात हुई जिसमे हुड्डा ने तीस जून तक हर हाल में जाँच करवाने की बात कही और उसके बाद तुरंत नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जायेंगे ।।

PGT NE SHIKSHA SADAN GHERA


पंचकूला। प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए मांगे के समय की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को पीजीटी निदेशक कार्यालय का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिक्षा सदन के बाहर ही रोक दिया। इसके विरोध में शिक्षकों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में शिक्षकों की पांच सदस्यीय शिष्टमंडल निदेशक कार्यालय पहुंचा, लेकिन निदेशक के नहीं मिलने पर अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र जारी करने में हो रही देरी के सवालों पर अतिरिक्त निदेशक को घेरा।
उधर, सेक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर पिछले कई दिनों से अनुभवी पीजीटी और डीम्ड युनिवर्सिटी पीजीटी धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा।
अतिरिक्त निदेशक से शिक्षकों के सवाल
शिक्षक : अभी तक नियुक्ति पत्र क्योेें नहीं जारी किया गया?
कटारिया : अनुभव में ठीक पाए जाने वाले शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र मिलेगा।
शिक्षक : अनुभवी पीजीटी का पहले से ही वेरिफिकेशन (चार साल अनुुभव और डायरेक्टर के साइन के बाद सब कुछ ओके है) हो चुकी है, फिर दोबारा किस बात की वेेरिफिकेशन?
कटारिया कुछ जवाब नहीं दे पाईं
शिक्षक : डीम्ड यूनिवर्सिटी पीजीटी का ढाई साल से नियुक्ति पत्र क्यों रोका जा रहा है?
कटारिया : विश्वविद्यालय में टीम भेजकर पर्सनल वेरिफिकेशन करवाई जा रही है।
शिक्षक : अभी तक कितने केंडीडेंट्स की वेरिफिकेशन हो चुकी है?
कटारिया : तीन विश्वविद्यालय के 207 शिक्षकों की वेरिफिकेशन आ चुकी है।

Monday, June 23, 2014

PGT Sanskrit(Cat No. 28) CUT OFF CRITERIA

PGT Sanskrit(Cat No. 28)
General SC BC ESM PHC
56.55 54.82 54.26 55.38 54.66

JBT KA RESULT JALD AANE KE AASHAR

दलीप बिशनोई
 परिस्थितियोँ के आकलन के अनुसार तो जेबीटी भर्ती का रिजल्ट 11 जुलाई के बाद ही आने के आसार है। सूत्रों की माने तो जेबीटी भर्ती का रिजल्ट घोषित करने के लिए बाकि सभी कार्य अंतिम दौर में है लेकिन रिजल्ट आने के आसार 11 जुलाई के बाद ही है।

RESULT OF POST GRADUATE TEACHERS BIOLOGY(Cat.No.04) (NON-MEWAT)

On the basis of interviews held with effect from Oct-2012 to Feb-2013, and Hon'ble High
Court Order Dated 13.12.2013 passed in CWP NO. 5084 of 2013, the Haryana School
Teachers Selection Board has finalized the result for post of Post Graduate Teachers
(PGTs) Biology (Cat. 04) against Advt. No. 1/2012. The candidates bearing following roll
numbers have been selected. The result has been shown roll number wise and category
wise.
HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD
BAYS NO. 73-76, SECTOR-2, PANCHKULA
(www.hstsb.gov.in)
RESULTS-OTHER THEN MEWAT CADRE
PGT Biology (Cat. No. 4)/Advt. No. 1/2012 (760 Posts)

TO SEE FULL LIST CLICK BELOW
RESULT OF POST GRADUATE TEACHERS 

SOME OF SUCCESFUL CANDIDATES ARE:
15101369 15101390 15101393 15101400 15101405
15101409 15101429 15101439 15101445 15101453
15101312 15101322 15101323 15101325 15101331

SR.SECONDARY REGULAR PASS (%) EXAM. SEM-II MAR-2014

BOARD OF SCHOOL EDUCATION HARYANA, BHIWANI
Print Date:
APPEARED QUALIFIED PA-R RE-APPEAR PER(%)
SR.SECONDARY REGULAR PASS (%) EXAM. SEM-II MAR-2014
ENGLISH CORE 268406 220934 14301 26777 82.31
HINDI CORE 253598 239242 376 8243 94.34
ENGLISH SPECIAL
ENGLISH ELECTIVE 3 1
HINDI ELECTIVE 57 39 4 68.42
SANSKRIT 28242 27103 34 516 95.97
URDU 568 506 2 30 89.08

STATE WISE MERIT LIST SR. SECONDARY EXAMINATION MAR-2014

BOARD OF SCHOOL EDUCATION BHIWANI, HARYANA
STATE WISE MERIT LIST
SR. SECONDARY EXAMINATION MAR-2014
PAGE NO: 1
ROLLNO CNAME FATHER'S NAME MOTHER'S NAME D-O-B TOTAL MARK
SCHOOL NAME
SEX
3213700587 MANDEEP RAGHUBIR SHASTRI KANTA DEVI 10/06/1998 488
ARYA SR SEC SCHOOL NARWANA JIND
M
3213862495 VINAY DILAWAR SINGH MUNNI DEVI 02/04/1997 485

D.Ed. Internship Schedule 2014-15

DELHI ME D.EL.ED KE ONLINE APPLICATION MAANGE LAST DATE 17.07.14

SCERT Delhi has announced online registration schedule for admission in D. El. Ed (ETE) and ECCE in all government and private DIETS in Delhi for the session 2014-16.
Candidates can apply for online admission through websitehttp://scertdelhiadmission.org directly or through the facilitation centers from 25.06. 2014 to 17.07.2014. Candidates have to apply ONLINE ONLY.
Candidates can apply online through the facilitation centers in all 9 government DIETs and all 23 Private DIETs. on all working days from 10 a.m. to 5 p.m.
The admission will be made on the basis of merit list prepared according to the marks

Dairy posts in Punjab by GADVASU Ludhiana June-2014


Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University (GADVASU)
Ludhiana, Punjab

GADVASU, Ludhiana invites applications on behalf of Department of Animal Husbandry, Fisheries & Dairy Development, Punjab for the following posts on the prescribed form  and it should reach the Registrar, GADVASU, Ludhiana by 22/07/2014 :

  1. Deputy Director Dairy (Group-A): 02 posts, Pay Scale : Rs. 10300-34800 Grade Pay Rs. 5000
  2. Dairy Development Officer (Group-B): 03 posts, Pay Scale : Rs. 10300-34800 Grade Pay Rs. 4400
Application Fee : Rs.900/- for post no. 1 (Rs.450/- SC/ST) and Rs.600/- (Rs. 300/- for SC/ST) for the post at Sr. No.2  in the shape of Bank Demand Draft in favour of

ABHI BHI PGT KA BHAVISAY TAY NAHI

चंडीगढ़ : अनुभव के आधार पर नव चयनित पीजीटी का भविष्य शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त तय करेंगी। शिक्षा निदेशालय पीजीटी की नियुक्तियों को लेकर गेंद एक बार गेंद उनके पाले में फेंकने जा रहा है। 18 से 20 जून तक किए गए पीजीटी के शैक्षणिक दस्तावेजों के पुन: सत्यापन की रिपोर्ट निदेशालय से सोमवार को वित्तायुक्त के पास भेज दी जाएगी। रिपोर्ट के आकलन पर ही तय होगा कि पीजीटी नियुक्ति पाने के हकदार हैं या नहीं। शिक्षा निदेशालय पीजीटी के अनुभव प्रमाणपत्रों पर संदेह होने के कारण ही उनकी नियुक्ति रोके हुए है। इससे पहले भी अनेक बार अनुभव प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच कराई जा चुकी है। इस बार शिक्षा निदेशालय ने सत्यापन कार्य के लिए अति निदेशक एमके आहूजा के नेतृत्व में छह

Sunday, June 22, 2014

Recruitment of 1508 Primary Teachers in Municipal Corporation of Delhi (MCD) June, 2014

Recruitment of 1508 Primary Teachers in Municipal Corporation of Delhi (MCD) June, 2014
Municipal Corporation of Delhi and Department of Education, Delhi invites online applications for the posts of Primary Teachers, Nursery Teachers and Special Educator (Primary) on contract basis in south DMC Schools. The vacancy details given below.
Primary Teachers:
No of Posts: 800 Posts
Emoluments: Fixed Monthly Allowance
Education Qualification:
Senior Secondary (10+2) or intermediate of its equivalent form recognized Board/Institution.

Delhi Nursery Teacher Recruitment 2014 www.mcdonline.gov.in

Delhi Nursery Teacher Recruitment 2014 www.mcdonline.gov.in
Municipal Corporation of DelhiHead Office of Education Department419-Udyog Sadan, Patpadganj Industrial Area.New Delhi.Recruitment of Teacher (Nursery) Vacancy 2014 for MCDOnline applications are invited for recruitment of 120 posts of Teacher (Nursery) for Municipal Corporation of Delhi (MCD) under South Delhi Municipal Corporation (SDMC).Online application link available on official website of Municipal Corporation of Delhi.The detail of posts are as under-Total -120 Posts. For General-61,for SC-18,For ST-09 and for OBC-32 Posts.Eligibility- The candidates qualified 10+2 with minimum 45% marks with two years diploma in Nursery Teacher Education Programme.Must have passed English at Secondary or Senior Secondary level.Eligible candidates of all states can apply for these posts.Job Profile- Job profile id No.10686 available on official website of Municipal Corporation of Delhi (MCD)

SHURU HONGE 5TH AND 8TH KE EXAM

जालंधर। प्रदेश सरकार इस सत्र से पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने जा रही है। इस परीक्षा में फेल करने का भी प्रावधान रहेगा। सरकार ने इस पर होमवर्क भी शुरू कर दिया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि आठवीं तक की बोर्ड परीक्षा खत्म कर देने का नकारात्मक असर पड़ा है। कई स्थानों पर शिक्षा का स्तर गिर गया है। आठवीं तक के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना तो खत्म हुई ही है, उनमें फेल होने का डर भी नहीं है। उम्मीद है कि इस सेशन से ही सरकार दोनों कक्षाओं की परीक्षा लेगी। यूपीए सरकार ने वर्ष 2009 में राइट टू सर्विस एक्ट लागू किया था। इसके तहत विदेशों की तर्ज पर स्टडी का प्रावधान और खाका तैयार किया गया था। स्कूलों में अंकों के प्रतिशत को खत्म कर ग्रेडिंग सिस्टम शुरू किया गया और आठवीं, पांचवीं की बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया गया। आठवीं तक हर बच्चे को एजुकेशन का अधिकार दे

Friday, June 20, 2014

LIST OF PRIVATE HOSPITALS APPROVED IN THE STATE OF HARYANA


NOTIFICATION OF REGULARISATION POLICY OF GROUP C AND D IN HARYANA DATED 20.06.14




HBSE BHIWANI NE SHURU KIYE ONLINE APPLICATION FORM LENE

बोर्ड ने इस बार रि-अपीयर व प्रथम सेमेस्टर के आवेदनों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। 10वीं कक्षा के पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 500 रुपए परीक्षा शुल्क व सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को 640 रुपए बतौर परीक्षा शुल्क जमा कराने होंगे। इसके साथ ही नियमित व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए विलंब के साथ आवेदन करने की तिथियां एक समान हैं। 11 से 17 जुलाई तक विद्यार्थी 100 रुपए, 18 से 24 तक 300 रुपए तथा 25 से 31 जुलाई तक 1000 रुपए की लेट फीस के साथ विद्यार्थी अपने आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को पास की गई पहले की परीक्षा की अंकतालिका की प्रति आवेदन प्रिंट के साथ एक सप्ताह के अंदर-अंदर बोर्ड के पास भेजनी होगी अन्यथा आवेदन करने वाले विद्यार्थी का दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। कुछ इस तरह की है नई व्यवस्था भास्कर न्यूज त्न अम्बाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शुरू की गई ऑनलाइन दाखिला या रिअपीयर की योजना ही अब विद्यार्थियों के गले की फांस बन गई है। हरियाणा बोर्ड और जिला शिक्षा विभाग के मध्य तारतम्यता की

पुलिस की भर्ती अचानक स्थगित:YE KYA HO RAHA HAI

हरियाणा पुलिस में चल रही कांस्टेबल की भर्ती गुरुवार को अचानक स्थगित कर दी गई। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में भर्ती रोके जाने की तो कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इतना बताया गया कि कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है। इसके चलते भर्ती कुछ समय के लिए रोकी गई है। लेकिन भर्ती दोबारा कब शुरू होगी, इस बारे में भी बोर्ड की ओर से स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। आठ हजार 200 पदों की भर्ती के लिए साढ़े छह लाख आवेदन आए थे। 12 जून को बोर्ड की ओर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का नोटिस जारी करते हुए 17 जून से मापतोल और फिजिकल टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया था। 2 दिन चले टेस्ट दो दिन से मधुबन पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में उम्मीदवारों का मापतोल हो रहा था। अचानक ही निर्देश गए कि भर्ती को स्थगित कर दिया गया है। यह सुनते ही उम्मीदवारों में खलबली मच गई। इनका कहना है कि इस भर्ती के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे थे, ऐन मौके पर भर्ती को स्थगित करना सही नहीं है। पहली भर्ती ही दिक्कत में लंबे समय से पुलिस के यह पद खाली हैं। सरकार की ओर से बार बार दावा किया जा रहा था

YE HAI SABKE LIYE JIVAN KI VARNMALA


THOUGHT OF THE DAY DATED 20.06.14

सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे !!

हंसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे !!

CLERKS SE CM VARTA HUI VIFAL

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : मुख्यमंत्री कार्यालय के निमंत्रण पर हरियाणा मिनिस्टियल स्टाफ एसोसिएशन चंडीगढ़ व पंचकूला स्थित निदेशालयों के कर्मचारियों की तालमेल कमेटी के 17 सदस्यीय संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम के डिप्टी प्रिंसिपल सेकेट्ररी आरएस दुन से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय तथा हरियाणा निवास चंडीगढ़ में दो दौर की वार्ता हुई। 1प्रतिनिधिमंडल ने शामिल एसोसिएशन के राज्य आडिटर ओमनाथ ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हरियाणा तथा उनके डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी के सम्मुख लिपिक वर्ग की पंजाब के समान वेतनमान के समर्थन में अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ प्रस्तुत किया। सरकार की तरफ से अपना रुख स्पष्ट नहीं किया गया और मुख्यमंत्री की तरफ से केवल शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और प्रतिनिधि मंडल को एक

CONGRESS PARTY APNE 3 CM BADLEGI

नई दिल्ली/मुंबई/चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की गाज उसके तीन मुख्यमंत्रियों पर गिर सकती है। पार्टी महाराष्ट्र, असम और हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश सहित आठ से 10 राज्यों में पार्टी संगठन में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे राज्यों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। हरियाणा में कांग्रेस 10 में से एक ही लोकसभा सीट जीत सकी थी। इस वजह से यहां भी नेतृत्व परिवर्तन की संभावना है। मुख्यमंत्री के लिए कुमारी सैलजा के नाम की चर्चा है। हालांकि, एक धड़े की मानें तो पार्टी फिलहाल हुड्डा को बनाए रखेगी। क्योंकि पार्टी जाट मतदाताओं को नाराज नहीं करना चाहती। वैसे पहला परिवर्तन महाराष्ट्र में संभावित है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण की जगह पूर्व

NAYAMO KA UDD RAHA MAZAK

मनोज कौशिक, कुरुक्षेत्र 1जिले के एक परीक्षा केंद्र में बेटा परीक्षा दे रहा था और उसका पिता उड़नदस्ते (फ्लाईंग ड्यूटी) में शामिल था और लगातार वहां ड्यूटी देने के जाता रहा। उसने ड्यूटी एक सेमेस्टर में नहीं बल्कि परीक्षा के दौरान दोनों सेमेस्टर में दी, जब तक यह मामला प्रकाश में आता तब तक परीक्षा संपन्न हो चुकी थी और उसका बेटा भी अच्छे अंकों से पास हो चुका था। 1ऐसे में एक शिकायतकर्ता ने जब इस मामले में शिकायत की तो शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने को कहा, लेकिन चौकाने वाली बात तो यह है कि 6 महीने बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग व शिक्षा निदेशालय अभी तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। सीधे-सीधे शिक्षा बोर्ड के नियमों की

JALD AANE WALE HAI PENDING RESULTS

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने बरसों से रुके हुए रिजल्ट घोषित करने शुरू कर दिए हैं। लंबित इंटरव्यू प्रक्रिया को भी गति देने पर आयोग में तेजी से काम चल रहा है। 1हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर (सिविल), इंडस्ट्रीयल डिपार्टमेंट के वेल्डर इंस्ट्रक्टर, सिंचाई विभाग के लिपिक, इएसआइ के लैब टेक्नीशियन तथा वेयर हाउसिंग के जेई इलेक्टिकल के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। करीब तीन दर्जन श्रेणियों की छह हजार से अधिक भर्तियों के रिजल्ट जुलाई के अंत तक घोषित करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है। 1 राज्य सरकार ने हाल ही में करीब साढ़े छह हजार लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की थी। इन पदों पर भर्ती के लिए करीब साढ़े तीन लाख आवेदन आए हैं। आयोग इन आवेदनों की वरियता के हिसाब से छंटनी कराने में लगा है, ताकि भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान की जा सके। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड में नेत्रहीन व कम दृष्टि वाले युवाओं की भर्ती के लिए अलग से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उनके काल लैटर आयोग की वेबसाइट

EXTENSION OF JOINING DATE FOR NEWLY SELECTED PGT'S

GOVERNMENT OF HARYANA
SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT
ORDER
Order No. 6/4-2013 HRL (4) Dated, Chandigarh, the 12.06.2014
The following candidates appointed as PGT's have not joined/could not join their
duties at their allotted places of posting. As requested by them for grant of extension of time
so as to join their duties at allotted places of posting, the extension of time is hereby granted
with the direction to join their duties before or on July 1, 2014. The candidates are as under:-
Sr. No. Merit/Roll No. Name & Designation D.O.A Order
1. 208/12156407 Ritu Rani, PGT English 05.03.2014
2. --/12153297 Meena Rani, PGT English 05.03.2014

Thursday, June 19, 2014

PENSIONERS KA DA BAD KAR 200% HUA

चंडीगढ़, 19 जून - हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (गैर-संशोधित पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर) में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 183 प्रतिशत से 200 प्रतिशत कर दिया है। वित्त विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों, उपायुक्तों, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को इस आशय का परिपत्र जारी किया गया है। महंगाई राहत में यह बढ़ोतरी पहली जनवरी, 2014 से प्रभावी होगी।

HARYANA POLICE PHYSICAL TEST POSTPONDED LETTER


SARKAR NE KIYA MEDICAL BILL AND ADVANCE LENA AASHAN

चण्डीगढ़, 19 जून - हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के हित में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मैडिकल बिल तथा एडवांस स्वीकृति करने की शर्तों को और सरल बनाने का निर्णय लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने आज कहा कि सरकार के इस निर्णय से सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर एवं उनके आश्रित भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये तक के एडवांस तथा मैडिकल बिलों की स्वीकृति जिला के कार्यालय अध्यक्ष द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार, पांच लाख रुपये तक के एडवांस तथा मैडिकल बिलों की स्वीकृति विभागाध्यक्षों द्वारा दी जाएगी तथा पांच लाख रुपये से अधिक के एडवांस तथा मैडिकल बिलों के लिए सम्बन्धित विभाग के प्रशासनिक सचिव स्वीकृति प्रदान करने के लिए सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उपचार करवाने के मामले में कर्मचारियों को अनुमानित खर्च का 90 प्रतिशत तक का एडवांस प्राप्त करने की अनुमति होगी। सरकार द्वारा

BREAKING NEWS

1.BREAKING NEWS HARYANA KE CM HOODA KO BADLNE KI FIRAK ME CONGRESS PARTY. 2 HAFTO ME HO SAKTA HAI BADLAAV
2. हरियाणा पुलिस भर्ती पोस्ट पोन ।।।
Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
19-06-2014Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects dated 19.06.2014(Download)(Download)
19-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
18-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects Orders issued dated 19.06.2014

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List

In case of any query/ discrepancy in appointment orders, kindly mail at eduhry.pgt@gmail.com

Orders issued dated 19.06.2014
Chemistry : 21821487Chemistry : 21820075Chemistry : 21820953Commerce : 16010658Geography : 68510339
Geography : 68510238Geography : 68510116Geography : 68510816History : 12030670
Mathematics : 99010037Mathematics : 40910279Mathematics : 40912085Mathematics : 40910274
Mathematics : 40910917Mathematics : 40912686Mathematics : 40910442Physics : 88310738
Physics : 88310833Physics : 88310935Physics : 88310746Physics : 88311112
Physics : 88311098Physics : 88311005Psychology : 60240321Punjabi : 25091329
Punjabi : 25091687English : 99120018Hindi : 13015928Hindi : 13017134
Hindi : 13017086Hindi : 13011484

Wednesday, June 18, 2014

DELHI ME 15OO POST NIKLI TEACHERS KI

दिल्ली के स्कूलों में 1500 पदों पर भर्ती अध्यापक व काउंसलर बनने का सुनहरा अवसर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सरकारी विद्यालयों में अध्यापक के 1508 व काउंसलर के 24 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में प्राइमरी अध्यापक के 800, नर्सरी अध्यापक के 120, स्पेशल शिक्षक(प्राइमरी) के 588 व काउंसलर के 24 पद शामिल हैं। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं व एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्था से टीचिंग विभाग में दो वर्षीय डिप्लोमा/ डिग्री रखी गई है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों ने प्राइमरी स्तर का सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। काउंसलर पद के लिए उम्मीदवार मनोविज्ञान में परास्नातक व काउंसलिंग से संबंधित डिप्लोमा धारक हो। आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया इन पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता व प्रोफेशनल योग्यता के अंकों के आधार पर की जायेगी। अंतिम चयन

17 YEARS BAAD FATEHABAD KO MILI DIET

फतेहाबाद जिले को एक डाइट व एक बाइट मिल गई है। डाइट ((डिस्ट्रिक्ट इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग))फतेहाबाद के मताना गांव में शुरू हो गई है वहीं बाइट((ब्लॉक इंस्टीच्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन)) रतिया के जाखनदादी में। नया भवन मिलने तक यह दोनों संस्थान सरकारी स्कूलों में चलेंगे। इन संस्थानों की घोषणा रतिया उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी। हालांकि डाइट की घोषणा रतिया में खोलने की थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते डाइट वहां नहीं खोली जा सकी। बाद में डाइट को फतेहाबाद एरिया में शिफ्ट कर दिया गया। उसकी जगह अब रतिया में बाइट खोल दी गई है। जिससे कुछ पूर्ति हो सके। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद फतेहाबाद के गांव मताना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया है। गांव मताना के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया। गांव मताना में संस्थान के भवन का निर्माण हो रहा है जिसके लिए पंचायत की ओर से 8 एकड़ जमीन संस्थान को दान में दी गई है। मुख्यातिथि डीईईओ यज्ञदत्त वर्मा व डाईट मात्रश्याम हिसार की प्राचार्या उर्मिला देवी, डाईट मताना के कार्यकारी प्राचार्य टेकचंद शर्मा, गांव मताना की सरपंच दीपक रानी, पूर्व सरपंच सूरत सिंह ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। कक्षा उद्घाटन शुभारंभ में समारोह में मुख्यातिथि डीईईओ यज्ञदत्त वर्मा ने डाईट के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के हित में लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

PASS PERCENTAGE FOR REGULAR STUDENTS OF HBSE BHIWANI CLASS 10TH MARCH 2014


Online Registration for School Candidates & Private Candidates BY HBSE BHIWANI

Online Registration for School Candidates & Private Candidates
Online Registration for School Candidates & Private Candidates
School Registration:
Schools click on the below links for downloading the FAQ and to login to register the students for 2014-15 Board Examination:
  1. FAQ for School Registration for the Students
  2. School Registration 2014-15
Download FAQ:
Please download the FAQ for guidance on how to fill the application form below.

BANKS ME AAYE HAJARO JOBS

आईबीपीएस आरआरबी ने बैंकों में ग्रुप ए (अधिकारी स्केल-I,II और III) व कार्यालय सहायक के पदों के लिए कॉमन लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गयी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। आवेदन के लिए पंजीकरण 18 जून से आरंभ होगा।आईबीपीएस आरआरबी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी/सामान्य हिंदी, गणितीय अभियोग्यता, तर्कशक्ति परीक्षण व कंप्यूटर से संबंधित 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंको का होगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

PUBLIC NOTICE BY DSE HARYANA ABOUT ONLINE APPLICATION UNDER RULE 134A


GRROUP C AND D KI REGULARISATION POLICY KO MANJOORI

चंडीगढ़, 18 जून - हरियाणा सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त ग्रुप -‘सी’ तथा ग्रुप-‘डी’ के तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले कर्मचारियों की नियमितीकरण नीति को आज स्वीकृति प्रदान कर दी। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नीति के अंतर्गत सरकारी या सरकार द्वारा अनुमोदित एजेंसी के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत ग्रुप -‘सी’ तथा ग्रुप-‘डी’ के ऐसे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया जायेगा, जिन्होंने 28 मई, 2014 को कम से कम तीन वर्ष के लिए लगातार कार्य किया हो तथा जो अब भी सेवा में हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारी नियुक्ति की तिथि को पद के लिये निर्धारित न्यूनतम योग्यताएं रखता हो। जिस पद के विरूद्घ नियमितीकरण किया जाना है वह आरंभिक नियुक्ति तथा नियमितीकरण के समय स्वीकृत रिक्त पद होना चाहिए। नियमितीकरण के समय सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई आरक्षण नीति को भी ध्यान में रखा जायेगा। यदि आरक्षित वर्ग के रोस्टर को सामान्य या अन्य वर्ग द्वारा भरा गया है तो अगली रिक्ति को आरक्षित वर्ग से भरा जायेगा। ऐसे कर्मचारी का कार्य तथा आचरण पूर्णत: संतोषजनक होना चाहिए। सेवा के

AMENDMENT IN REGULARISATION POLICY OF GROUP B EMPLOYEE LETTER


NET EXAM ON 29 JUNE 2014

 कुरुक्षेत्र : केयू में जूनियर रिसर्च फैलोशिप/ लेक्चरर योग्यता के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा 29 जून को होगी। पहला सत्र सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक, दूसरा सत्र डेढ़ बजे से चार बजे तक चलेगा। परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि 45 विषयों में 12454 विद्यार्थियों के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र केयू कैंपस, डीएन कॉलेज, एनआईटी और साथ लगते कॉलेजों में बनाए गए हैं।

Schedule for Online Application FOR D.ED 2014-16

Eligibility


Eligibility:
(A) The admission will be open to bonafide residents of Haryana only.
(B) The minimum Education Qulification for Admission to these courses is as follows:-
(I) Diploma-in-Education (D.Ed)
i. Candidates with at least 50% marks in Senior Secondary (10+2) or its equivalent examination with five subjects including English as one of the subjects.
ii. There shall be a relaxation of 5% marks in minimum qualifying marks at Senior Secondary (10+2) level for Scheduled Castes (SC), Backward Classes (BC) and Differently abled candidates. Further, the said 5% relaxation means at least 47.5% marks (50 x 5/100 i.e. 2.5 = 47.5%), as clarified by the Apex Court in its judgment dated 18.09.2011 cited in 2012(1) RSJ-64 in Civil Appeal No. 7084 of 2011 titled as P. V. Indiresan Vs. Union of India and others.
However, the said relaxation shall not be admissible to Special Backward Classes & Economically Backward Class Persons in the General caste Category.
iii. Matric with Hindi/ Sanskrit
 (II) Diploma in Education (Urdu):- D.Ed. (U)
In addition to the qualifications prescribed as at (i) above for Diploma in Education
(D.Ed), the candidate should have passed Urdu in Secondary (10th class) Examination
from the Board of School Education Haryana Bhiwani or any other board having
equivalence of their examinations with the Board of School Education, Haryana, Bhiwani.
Note :
1. A candidate having higher qualifications will not be entitled to any additional benefit
whatsoever, he/she will have to fulfill the requisite prescribed qualification and other
eligibility conditions.
2. The eligibility of a candidate (as on 30-06-2014) for admission shall be verified at the time of admission/counselling.
3.  The medium of Instruction & Examination will be Urdu except English subject for D.Ed. Urdu.
Schedule for Online Application
  • Jun 13 2014 6:30PM

Schedule for Online Application
Sr No
Programme
From
To
Online Registration , Payment of Fees , Filling of Application Form
1
Online Registration, Payment of Fees & Application Form filling for Payment Mode Other Than SBI & Axis Bank Challan
15-06-2014
30-06-14
2
Online Registration, Payment of Fees & Application Form filling For SBI Challan Mode
15-06-2014
27-06-14
3
Schedule for Fee Acceptance at SBI or Axis Bank, through Computer Generated Challan
15-06-2014
28-06-14
4
Schedule for the Candidates who paid the fees at SBI or Axis Bank, till dated 28.06.2014, can Fill the remaining Online Application Form.
30-06-14
CLICK HERE FOR ONLINE ADMISSION

DSE HARYANA ORDERS DATED 17.06.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!!
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
17-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
16-06-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
14-06-2014Adjustment orders of newly selected PGTs.(Download)(Download)

GROUP B KE REGULARISATION POLICY ME SANSODHAN

हरियाणा सरकार ने अनुबंध तथा तदर्थ आधार पर नियुक्त ग्रुप -'खÓ के कर्मचारियों की नियमितीकरण नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नियमितीकरण नीति में किये गये संशोधन के अनुसार संबंधित कर्मचारी की नियुक्ति स्वीकृत रिक्त पद पर की गई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी या सरकार द्वारा अनुमोदित एजेंसी के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत गु्रप -'खÓ के ऐसे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया जायेगा जिन्होंने 28 मई, 2014 को कम से कम तीन वर्ष के लिए लगातार कार्य किया हो तथा जो अब भी सेवा में हैं। इसके अतिरिक्त, कर्मचारी नियुक्ति की तिथि को पद के लिये न्यूनतम विहित योग्यताएं रखता हो। जिस पद के विरूद्घ नियमितीकरण किया जाना है वह आरंभिक नियुक्ति तथा नियमितीकरण के समय स्वीकृत रिक्त पद होना चाहिए। नियमितीकरण के समय सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई आरक्षण नीति को भी ध्यान में रखा जायेगा। यदि आरक्षित वर्ग के रोस्टर को सामान्य या अन्य वर्ग द्वारा भरा गया है तो अगली रिक्ति को आरक्षित वर्ग से भरा जायेगा। ऐसे कर्मचारी का कार्य तथा आचरण पूर्णत: संतोषजनक

PGT JOINING MAAMLE ME CM NE DIYE NIRDESH


कैंपस से डिग्री लेने वाले पीजीटी को नियुक्ति पत्र मिलना तय

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। लंबे समय से शिक्षा सदन के बाहर धरने पर बैठे नव चयनित पीजीटी के मामले में सरकार में हलचल शुरू हो गई है। जिन अभ्यर्थियों ने डीम्ड यूनिवर्सिर्टी सेपीजी डिग्री ली है और कोर्स कैंपस से पूरा किया है, उन्हें नियुक्ति पत्र मिलना तकरीबन तय है। ऐसे में स्टडी सेंटर से कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के सामने दिक्कत आ सकती है। मंगलवार को टीमें जांच के लिए संबंधित शहरों में पहुंच गईं।सोमवार को मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियाें ने इस मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की और तुरंत हल निकालने के निर्देश दिए। मामले में वेरिफिकेशन और अन्य कानूनी पेंच समझा रहे अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने समय सीमा तय करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीजीटी की ज्वाइनिंग में यदि किसी तरह की कानूनी अड़चन आ रही है तो कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर उनका हल निकाला जाए। बैठक में विभाग को यह मानना पड़ा कि बैंगलोर यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों को

Tuesday, June 17, 2014

REMAINING PGT KI DEGREES KI HOGI JAANCH

 Tribune News Service
Jhajjar, June 16
The Haryana Education Department has constituted a special committee to verify the degree and experience certificates of around 1,100 newly-appointed Post Graduate Teachers (PGTs).
Legal action would be taken against those whose documents are found fake during the probe, said state Haryana Education Minister Geeta Bhukkal while interacting with mediapersons after hearing out public grievances here today.
She said most of the questionable PG degrees had been issued by deemed universities that were not approved by the University Grant Commission (UGC).
“We have also identified some teachers who got promotion benefit on the basis of such degrees. These have been served show-cause notices,” said Bhukkal. Many applicants had also managed to get their selection done on the basis of fake experience certificates issued by unrecognised private schools, she said.
She said it was the state government’s responsibility to ensure only candidates with genuine degrees and experience certificates joined service. Hence, documents of all doubtful candidates were being

KAL HUI HAAS22 MEETING KA NISHKARSH

हरि.अतिथि अध्यापक संघ
 HAAS22:कल की स्टेट मीटिंग में सभी साथियो का भारी संख्या में पहुंचने पर कमेटी की तरफ से हार्दिक धन्यवाद । इसमें सभी साथियो को CM से हुई मीटिंग की जानकारी दी गयी और जिन साथियो का गैप ज्यादा रहा है उनको उनका डाटा जिला प्रधान के पास जमा करवाने के लिए कहा ताकि जल्द ही सरकार से एक बार और बात करके ये समस्या भी हल की जा सके दूसरा:-सभी साथियो ने किसी भी ऐसे समारोह को करने से मना कर दिया है जब तक समान काम समान वेतन नही दिया जाता ।कमेटी ने भी हाँ कह दी । तीसरा:-फेस बुक पर बकवास करने वालो की और कभी किसी मीटिंग में न पहंचने पर निंदा की गयी सभी ने इनको धुत्कारा चोथा:जल्द ही कमेटी के पारदर्शी इलेक्शन करवाया जायेगा और जिसको सब साथी

HARYANA ME CONGRESS SE KOI VARG KHUSH NAHI

बीरेंद्र उचाना - लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ खुला मोर्चा खोल चुके राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को उन पर फिर निशाना साधा। बीरेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसलिए हार मिली क्योंकि उसकी सरकार से कोई वर्ग खुश नहीं था। सोमवार को अपने पैतृक गांव डूमरखां कलां ((जींद)) में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद बीरेंद्र ने कहा, कांग्रेस 130 साल पुरानी पार्टी है। इसके प्रतिनिधि वार्ड, शहर या गांवों में हैं। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा-इनेलो से कम वोट मिले। सभी वर्ग कांग्रेस सरकार से नाराज हैं। अकेली घोषणाओं से कुछ नहीं होता, सरकार में बैठे लोगों को नाराजगी के कारण ढूंढ़कर उन पर बात करनी चाहिए। आज कुछ नेता आमने-सामने बैठकर बात करने के लिए भी तैयार नहीं है। घोषणाओं से कुछ नहीं होता, नाराजगी का कारण ढूंढ़े पार्टी सबको साथ लाने के प्रयास नहीं हो रहे जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों में हो रहे विरोध के बारे में पूछने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इसके कारण पता लगाकर उन्हें हल