शिक्षक बनने की अभिलाषा रखने वाले
युवा अपनी तैयारी शुरू कर दें। प्रदेश सरकार ने
बीएड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर
दी है। जिसके तहत परीक्षा संचालन
की जिम्मेदारी इस बार महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय, रोहतक को सौंपी गई है। बीते
वर्ष इसका संचालन चौधरी देवीलाल
विश्वविद्यालय, सिरसा ने किया था। बीएड के
दाखिले के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन
आवेदन करने होंगे।
कॉलेजों में एडमिशन के आवेदन मांगे जाएंगे :
एमडीयू से संबद्ध बीएड के करीब 300 कॉलेज,
कुरुक्षेत्र विवि कुरुक्षेत्र से संबद्ध करीब 160
कॉलेज तथा चौ. देवीलाल विवि सिरसा के
करीब 30 कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में करीब 60
हजार के दाखिले होने हैं।
15 प्रतिशत सीटें बाहरी विद्यार्थियों के लिए
भी :
60 हजार सीटों में से 85 प्रतिशत सीटें प्रदेश
के
Saturday, May 31, 2014
Interview Schedule for various posts of PGTs in Aarohi and Kisan Adarsh Vidayalas
PUBLIC NOTICE Dated
30-05-2014 Interview Schedule for
various posts of PGTs in Aarohi
and Kisan Adarsh Vidayalas in
response to Advertisement No.
19/78-2008 (4) dated 27-9-2013.
The following is the schedule of
Interview for various posts of PGTs
in Aarohi Model School and Kisan
Adarsh Vidayalas subjects:- Sr. No.
Subject 1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9.
English Chemistry Hindi Sanskrit
Biology Physics Commerce
Mathematics Economics 10.
Physical Education Date of
Interview and Time 03-6-2014,
10:00
Friday, May 30, 2014
GUEST TEACHERS SE SARKAR NE KIYA BHADHA MAZAK
जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष मास्टर सुभाष चंद ने कहा कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की पॉलिसी में शामिल न करके पिछले नौ सालों से सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे 15 हजार अतिथि अध्यापकों के साथ मजाक किया है। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए जो नियम व शर्तें तय की है, अतिथि अध्यापक उन सभी शर्तो को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में हरियाणा सरकार ने विज्ञापन जारी करके जिला शिक्षा अधिकार के कार्यालयों पर जिन स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त थे, लिस्ट लगाई थी और गांव ब्लाक जिला स्तर पर मुख्य अध्यापकों व प्रिंसिपल व खंड शिक्षा अधिकारी अध्यक्षता में मेरिट के आधार पर
Notice regarding admission to a residential four year integrated Bechelor of Education Degree course
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | Primary Orders |
---|---|---|---|
30-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
29-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
28-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
Senior Lecturers/Lecturers are hereby deployed in New DIETs and BITEs
GOVERNMENT OF HARYANA
SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT
ORDER
Order No. 2/161 - 2014 HRL (4)
Dated Chandigarh, the 23.05.2014
The following Senior Lecturers/Lecturers are hereby deployed
in New DIETs and BITEs with immediate effect:-
Sr.
No.
Emp-ID Name & Designation Name Institute Subject Proposed Place
1. 1207 Dharminder Kumar
Vashistha
GSSS Majri English BITE Ambala
2. 39486 Sheela Rani, Lect. GSSS Majri (Ambala) Chemistry -do-
3. 1181 Vinod Kumar, Lect. GSSS Majri (Ambala) Economics -do-
SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT
ORDER
Order No. 2/161 - 2014 HRL (4)
Dated Chandigarh, the 23.05.2014
The following Senior Lecturers/Lecturers are hereby deployed
in New DIETs and BITEs with immediate effect:-
Sr.
No.
Emp-ID Name & Designation Name Institute Subject Proposed Place
1. 1207 Dharminder Kumar
Vashistha
GSSS Majri English BITE Ambala
2. 39486 Sheela Rani, Lect. GSSS Majri (Ambala) Chemistry -do-
3. 1181 Vinod Kumar, Lect. GSSS Majri (Ambala) Economics -do-
जो है उसमे खुश रहना सीखें:TODAYS STORY
दोस्तों के लिए एक कहानी
कनाडा के टोरंटो में दो मित्रों को अजीब विचार सूझा. उन्होंने तीन बकरियों को पकड़ा और तीन तरफ 1, 2, और 4 नंबर लिख दिए. उन्होंने उन बकरियों को अपने स्कूल की बिल्डिंग में उस रात खुला छोड़ दिया. अगली सुबह जब प्राधिकारी स्कूल में आए, तो उन्हें कुछ बदबू सी आई. जल्दी ही उन्हें सीढ़ियों और प्रवेश द्वार के पास बकरियों की लीद दिखाई दे गई और उन्हें समझ आ गया कि कुछ बकरियां बिल्डिंग के अदंर आ गई हैं. तुरंत ही हर जगह खोज शुरू कर दी गई. जल्द ही उन्हें तीनों बकरियां मिल गई. पर प्राधिकारी इस बात से चिंतित हो उठे कि आखिर बकरी नंबर 3 कहां है. उन्होंने बाकी बचा दिन 3
KAB PAKKE HONGE ROADWAYS EMPLOYEE!
चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज में पहली जनवरी 2003 के बाद अनुबंध पर भर्ती हुए चालक-परिचालक शपथपत्र नहीं देने के कारण पक्का नहीं हो पा रहे हैं। 8200 कर्मचारियों के नियमितीकरण पर सरकार व हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के बीच इसी साल जनवरी महीने में सहमति बनी थी। सभी चालकों-परिचालकों को परिवहन विभाग में नियमितीकरण की नीति से सहमत होने का शपथपत्र जमा कराना था, लेकिन अभी तक लगभग 5200 कर्मचारी ने ही इसे जमा कराया है। इससे सरकार कर्मचारियों के पक्का होने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका को वापस लेने का शपथपत्र दायर नहीं कर पा रही है। 1इस मुद्दे पर बृहस्पतिवार को यहां परिवहन मंत्री आफताब अहमद व 12 सदस्यीय रोडवेज तालमेल कमेटी के बीच वार्ता हुई। कमेटी सदस्यों ने नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू न होने पर रोष जताया। इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी चालक-परिचालकों के शपथ-पत्र विभाग को नहीं मिले हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका
JYADA EMPLOYEE KO NAHI HOGA POLICY KA FAYDA
कैथलत्नप्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार पर लगे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है। लेकिन इसका कर्मचारियों को कोई खास लाभ नहीं होगा। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि पंजाब सरकार की नीति हूबहू लागू की जाएगी। पंजाब में भी इस पॉलिसी का कोई खास फायदा नहीं हुआ था। पूरे प्रदेश में चार से पांच हजार कर्मचारी ही इस नीति के तहत पक्का हो पाएंगे।
अब हरियाणा में भी इसका कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। लोकसभा चुनाव से पहले भी सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की थी। लेकिन इसका नोटिफिकेशन नहीं किया। जबकि सरकार के पास नोटिफिकेशन के लिए एक सप्ताह का समय था। उल्टा चुनाव में कांग्रेस को इसका नुकसान हुआ। कर्मचारी वर्ग ने कांग्रेस का सहयोग नहीं किया और कांग्रेस एक सीट पर सिमट गई। अब सरकार विधान सभा में इसका फायदा लेना
Thursday, May 29, 2014
EK GUEST TEACHERS KI APPEAL
Sukhvinder Battan's status.
आदरणीय साथियो पुरे प्रदेश के गेस्ट साथी मायूस है और हम भी बहुत ज्यादा मायूस हैं । पर अब भी कुछ गधार ये कह रहे है कि 31 मई को गेस्ट के लिये कुछ भी घोषणा न होने का कारण बतायेंगे । साथियो हमारी इस दशा का जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ एक ही गधार है क्योंकि उसने 8 सालो तक हमसे सिर्फ जूठ ही बोला है । क्योंकि जब भी मुख्यमंत्री से मीटिंग हुई अंदर कुछ बात हुई और बाहर कुछ बताया गया । मुख्यमंत्री जी ने आज तक एक बार भी ये नही कहा कि मैं तुम्हे नियमित करूंगा लेकिन उस गधार ने हमे नियमित करवाने और अरियर तक दिलवाने की बात बार -2 रैल्ली में और मीटिंग में कही । और आज लोगों को फिर गुमराह करके कह रहा है कि हमने काम बिगाड दिया गेस्ट का । साथियो मैं पूछना चाहता हूँ आपसे कि हमने गेस्ट को क्या दोखा दिया । हमने इन पांच महिनो में सिर्फ संघर्ष किया है। अपनी जान तक दाव पर लगाई और फिर भी हमे दोष दे रहे हैं । हमने मुख्यमंत्री से जो भी बात हुई सबको सच सच बताई और
Wednesday, May 28, 2014
NEWS ABOUT COMPUTER TEACHERS
latest news about computer teacher under haryana govt as contract...they had recived the transfer order by company..and without any initimation...and u know how it possible....29 may for releving and 30 for joining new school ....
REGULAR HONGE KACHHE GROUP C AND D EMPLOYEE
चंडीगढ, 28 मई - हरियाणा के
मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह
हुड्डा ने आज अनुबंध आधार पर लगे
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के
कर्मचारियों को नियमित करने के
लिए पंजाब सरकार की नीति हु-ब-हु
लागू करने की घोषणा की और यह
नीति 28 मई, 2014 से लागू होगी।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा मंत्रिमंडल
की बैठक की अध्यक्षता करने के
उपरांत एक पत्रकार सम्मेलन
को संबोधित कर रहे थे।
श्री हुड्डा ने
कहा कि कर्मचारी तालमेल कमेटी के
साथ हुई बातचीत में हुए निर्णय
को सरकार ने मान लिया है। पंजाब
सरकार की 28 मार्च, 2011
को लागू रेगुलराइजेशन नीति के
अंतर्गत गु्रप-‘सी’ व ‘डी’ के ऐसे
कर्मचारी जो सरकार या राज्य
सरकार की स्वीकृत एजेंसियों के
माध्यम से अनुबंध आधार पर 28
मई, 2014 को तीन वर्ष
की अवधि पूरी करते है
तथा जो
KYA 3 SAAL WALE KACHHE EMPLOYEE HONGE PAKKE
चंडीगढ़। बीते आठ साल से हरियाणा सरकार और बोर्डों, निगमों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग अब पूरी होने जा रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार बुधवार को पंजाब सरकार की तर्ज पर अपनी रेगुलराइजेशन पालिसी बनाने की मंजूरी दे सकती है। जिन कच्चे कर्मचारियों को तीन साल हो गए हैं उन्हें पक्का करने का फैसला हो सकता है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से सात दिन पहले 26 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कर्मचारी तालमेल समिति के सदस्यों की लंबी बैठक हुई थी। तब मुख्यमंत्री ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात मानी थी। चर्चा के दौरान अफसरों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी थी कि उमा देवी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 10 अप्रैल, 2006 को जिन कच्चे कर्मचारियों को 10 साल हो गए थे उन्हें पक्का किया जा सकता है।
उसके अनुसार हरियाणा सरकार ने
1200 EMPLOYEE JALD HONGE CHARGESHEET
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार
अपने करीब 1,200
कर्मचारियों को जल्दी ही चार्जशीट करेगी। इन
कर्मचारियों पर वर्ष 2007
में हुए बीपीएल सर्वे
में जानबूझकर गलत
रिपोर्ट देने का आरोप है।
ऐसे
कर्मचारियों की पहचान के
लिए सभी विभागों के
प्रधान
सचिवों को एडीसी से
रिपोर्ट लेकर कार्रवाई
करने के निर्देश दिए गए
हैं। मुख्य सचिव
एससी चौधरी की अध्यक्षता में
मंगलवार को सचिवालय में
हुई उच्चस्तरीय बैठक में
यह फैसला किया गया। बैठक
में सीएस चौधरी ने
बताया कि इस मामले में
हाईकोर्ट का लगातार
प्रेशर आ रहा है
कि बीपीएल सर्वे में गलत
रिपोर्ट करने वाले
अधिकारी-
कर्मचारियों की पहचान
करके उन पर कार्रवाई
की जाए। कोर्ट को जवाब
देने के लिए संबंधित
कर्मचारियों पर कार्रवाई
की जानी चाहिए। इसके लिए
सभी जिलों के एडीसी से
रिपोर्ट जल्दी से
जल्दी मंगवाई जाए।
फ्री प्लॉट के लिए पैसे
वाले भी बन गए थे बीपीएल :
दरअसल 2007 में जब बीपीएल
सर्वे हुआ तब सरकार ने
बीपीएल
परिवारों को 100-100 गज
के प्लॉट नि:शुल्क देने
की घोषणा कर रखी थी।
इसी वजह से अनेक ऐसे लोग
भी बीपीएल परिवार
बना दिए गए थे जो आर्थिक
रूप से काफी
GUEST TEACHERS KE REGULAR HONE KI AASHA DHUMIL
चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत
गेस्ट टीचर्स की नियमित होने की आस धूमिल
होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने
अतिथि अध्यापकों को पक्का करने में
असमर्थता जताई है। हुड्डा ने टीचर्स को न
तो कोई पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया है,
न ही पक्का करने का। उन्होंने सिर्फ
इतना कहा है कि वह गेस्ट टीचर्स
का अच्छा ही करेंगे। लेकिन, अतिथि अध्यापक
इससे संतुष्ट नहीं हैं, चूंकि यह सुनते-सुनते
उनके कान पक चुके हैं। मंगलवार को गेस्ट
टीचर्स का 33 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
हुड्डा से मुलाकात करने नई दिल्ली पहुंचा था।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश
संयोजक राजेंद्र शास्त्री ने
अध्यापकों की मांगों को हुड्डा के समक्ष
उठाया। काफी देर तक गेस्ट टीचर्स
की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता भी हुई, मगर
अंतत निराशा ही हाथ
TNA EXAM FOR TGT CANCEL,OFFICER BACKFOOT PAR
चंडीगढ़ : ट्रेनिंग नीड असेस्मेंट (टीएनए)
परीक्षा के मामले में
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की नाराजगी के
बाद शिक्षा विभाग के अफसर बैकफुट पर आ
गए हैं।विभाग ने 30 मई को होने वाली टीएनए
परीक्षा रद्द कर दी है। इसमें करीब 16,000
शिक्षकों को यह परीक्षा देनी थी।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने
बताया कि परीक्षा की अगली तिथि के बारे में
फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। इससे
पहले शिक्षा विभाग के अफसरों ने 26 मई
को पीआरटी शिक्षकों के लिए टीएनए
परीक्षा आयोजित की थी। विभाग ने
शिक्षकों से अपील भी की थी कि इस टेस्ट
का उनकी सेवाओं पर कोई विपरीत प्रभाव
नहीं पड़ेगा। न ही किसी को फेल या पास
किया जाएगा और न ही इसके आधार पर
किसी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर)
में मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बावजूद
शिक्षकों ने इस परीक्षा का बहिष्कार
किया था।
7150 JBT KE THUMB IMPRESSION FARZI PAYE GAYE
चंडीगढ़ : 2011 में
नियुक्ति पाने वाले
जेबीटी टीचरों की सीएसएफएल जांच रिपोर्ट
हरियाणा सरकार मंगलवार को हाई कोर्ट में
दायर नहीं कर सकी। मंगलवार को मौलिक
शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने हाई कोर्ट में
जवाब दायर कर कहा कि चुनाव में डयूटी के
कारण वो समय पर रिपोर्ट दायर करने के लिए
कुछ समय दिया जाए। उन्होने बेंच
को बताया कि 4 जून को सभी उम्मीदवार
को बुलाया गया है और उनकी जांच होगी। बेंच
ने मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक
को आदेश दिया कि 5 अगस्त तक पूर्ण जांच
कर बेंच को रिपोर्ट दे या स्वयं बैंच के सामने
पेश होकर जवाब दे। 1मामले में पिछली सुनवाई
पर बेंच को जो स्टेटस रिपोर्ट दी गई
थी उसके अनुसार सीएसएफएल जांच में केवल
1101 टीचर ऐसे हैं, जिनके अध्यापक
पात्रता परीक्षा के आवेदन
DSE HARYANA ORDERS DATED 28.05.14
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | Primary Orders |
---|---|---|---|
28-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
27-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
26-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
23-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
CBSE 12 CLASS RESULT OUT TODAY
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नतीजे बुधवार सुबह 11 बजे घोषित हो गए. छह रीजन इलाहबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, अजमेर और पंचकूला के नतीजे आज आ गए जबकि दिल्ली और देहरादून के नतीजे गुरुवार को घोषित होंगे.
छात्र गुरुवार की सुबह 11 बजे से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in,www.results.nic.in) और बोर्ड द्वारा जारी फोन नंबर (011-24300699) से अपने परिणाम जान सकते हैं. सत्यापन के आवेदन ऑनलाइन होंगे. रिजल्ट आने के बाद अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है.
गौरतलब है कि चेन्नई और त्रिवेंद्रम क्षेत्र के नतीजे 26 मई को ही घोषित कर दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, इस साल
छात्र गुरुवार की सुबह 11 बजे से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in,www.results.nic.in) और बोर्ड द्वारा जारी फोन नंबर (011-24300699) से अपने परिणाम जान सकते हैं. सत्यापन के आवेदन ऑनलाइन होंगे. रिजल्ट आने के बाद अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है.
गौरतलब है कि चेन्नई और त्रिवेंद्रम क्षेत्र के नतीजे 26 मई को ही घोषित कर दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, इस साल
Tuesday, May 27, 2014
JBT THUMB IMPRESSION CASE NEXT DATE 05.08.14
H.Court : 2011 JBT Case
आज हाईकोर्ट में पैंडिंग 400
जेबीटी की जांच रिपोर्ट पेश
की जानी थी लेकिन पेश
नहीं की गईं । इस पर कङा रुख
अपनाते हुए कोर्ट ने आदेश
दिया की अगली तारीख पर
कम्पलीट रिपोर्ट फाईल
करो वरना डायरैक्टर को खुद
कोर्ट में पेश होना होगा ।
सुनवाई 5 अगस्त तक स्थगित ।
HBSE 12th Class Results 02 June 2014 at 9:00AM
HBSE 12th Class Results 02 June 2014 at 9:00AM
HBSE 10th Class Results 05 June 2014 at 9:00AM
TO SEE RESULT CLICK BELOW
http://www.bseh.org.in/
HBSE 10th Class Results 05 June 2014 at 9:00AM
TO SEE RESULT CLICK BELOW
http://www.bseh.org.in/
DSE HARYANA ORDERS DATED 27.05.14
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | |
---|---|---|---|
27-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | |
26-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | |
23-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) |
Sunday, May 25, 2014
Re-verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT Candidates of various subjects as per list attached on 27.05.2014
From
Director Secondary Education Haryana
Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula
To
All the District Education Officers
In the state of Haryana.
Memo No. 6/4-2013 HRL (4)
Dated, Panchkula, the 25.05.2014
Subject: Re-verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT
Candidates of various subjects (as per list attached).
*******
Refer to the subject cited above.
Before issuing the appointment letters, department intents to re-verify the
experience certificates of candidates who have selected on experience basis 27.05.2014
(Tuesday) at 09.00 A.M. at Shiksha Sadan, Sixth Floor, Conference Hall, Sector-5,
Panchkula.
District Education Officers are requested to convey the Head of the
School/Institution (as per list/schedule enclosed pertaining to their district) to appear before
the committee alongwith complete record related to experience of concerned candidate as per
list.
DEO is also requested to appear personally alongwith dealing official of
his/her office, who have verified experience certificate of concerned candidate(s) as per list.
Re-verification alongwith records as per following details:-
1. Permission, Recognition, Affiliation of the school.
2. Appointment letter.
3. Attendance register.
4. A-Roll and Bank Passbook/Bank Statement etc.
5. Staff Statement of concerned subject.
6. Class-wise Students strength of Secondary/Sr. Secondary.
7. Teacher result register & board result of the entire staff for the period.
8. Office copy of the experience certificate.
9. Other related record regarding issuance of experience certificate
Director Secondary Education Haryana
Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula
To
All the District Education Officers
In the state of Haryana.
Memo No. 6/4-2013 HRL (4)
Dated, Panchkula, the 25.05.2014
Subject: Re-verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT
Candidates of various subjects (as per list attached).
*******
Refer to the subject cited above.
Before issuing the appointment letters, department intents to re-verify the
experience certificates of candidates who have selected on experience basis 27.05.2014
(Tuesday) at 09.00 A.M. at Shiksha Sadan, Sixth Floor, Conference Hall, Sector-5,
Panchkula.
District Education Officers are requested to convey the Head of the
School/Institution (as per list/schedule enclosed pertaining to their district) to appear before
the committee alongwith complete record related to experience of concerned candidate as per
list.
DEO is also requested to appear personally alongwith dealing official of
his/her office, who have verified experience certificate of concerned candidate(s) as per list.
Re-verification alongwith records as per following details:-
1. Permission, Recognition, Affiliation of the school.
2. Appointment letter.
3. Attendance register.
4. A-Roll and Bank Passbook/Bank Statement etc.
5. Staff Statement of concerned subject.
6. Class-wise Students strength of Secondary/Sr. Secondary.
7. Teacher result register & board result of the entire staff for the period.
8. Office copy of the experience certificate.
9. Other related record regarding issuance of experience certificate
HSLA NE KIYA TNA DUTY KA VIRODH
रेवाड़ी : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन
ने
भी प्राथमिक शिक्षकों का साथ देने का ऐलान
कर दिया है। हसला के जिला प्रधान हरीश
यादव का कहना है कि अगर 26 मई को होने
वाली मूल्यांकन परीक्षा का प्राथमिक
शिक्षक
संघ विरोध करेगा तो हसलां के सदस्य भी इस
परीक्षा में ड्यूटी का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में ड्यूटी के
लिए हसलां के
सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने
कहा कि उच्च अधिकारी शिक्षा विभाग
को प्रयोगशाला बना रहे हैं जिससे
विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
BANSAL NE TEACHER BHARTI BOARD KE KHILAF SUPREME COURT ME APPEAL KI
चंडीगढ़ : हरियाणा में शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर दायर याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शिक्षक भर्ती बोर्ड व राज्य में बनाए गए अन्य भर्ती प्राधिकरणों को राजनीतिक लाभ के लिए बनाए प्राधिकरण बताते हुए याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए संविधान के उस प्रावधान पर ध्यान नहीं दिया जिसमें एचपीएससी के समान भर्ती बोर्ड बनाना प्रावधान का उल्लंघन माना गया है। याचिका में मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा सरकार, हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी), शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन नंद लाल पुनिया एवं बोर्ड के अन्य सदस्यों को प्रतिवादी बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होने की संभावना है।
विजय बंसल ने याचिका में कहा है कि हरियाणा में शिक्षक भर्ती बोर्ड स्थापित करने के पीछे ऐसा कोई कारण नहीं बताया गया कि एचपीएससी शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सकता। यह भी आरोप लगाया गया है कि हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पुनिया के खिलाफ तल्ख टिप्पणी
COLLEGES ME HONGE IS BAAR ONLINE ADMISSION
शिक्षा विभाग ने इस बार
प्रदेश के सभी गवर्नमेंट
कॉलेजों में
ऑनलाइन आवेदन
प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस
बार दाखिले के इच्छुक
विद्यार्थियों को सिर्फ
ऑनलाइन आवेदन
ही करना होगा।
सभी गवर्नमेंट कॉलेजों के
प्रिंसिपलों को इस आशय
का पत्र
भेजा गया है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के
निर्देशों के अनुसार इस बार
कॉलेजों में
आवेदन 100 प्रतिशत
ऑनलाइन होंगे।
Saturday, May 24, 2014
TNA TEST WALE DIN TEACHERS KO KIYA JAYEGA RELIEVE
एक तरफ परीक्षा का विरोध दूसरी तरफ जोर-शोर से
चल रही तैयारी
परीक्षा दिलाने के लिए विभाग ने कसी कमर,
सभी प्राचार्य, हेड मास्टरों को भेजा आदेश
रोहतक : एक तरफ शिक्षक संगठन टीएनए (ट्रेनिंग नीड्स
असेसमेंट) परीक्षा के विरोध में पिछले कई दिनों से
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ
विभाग परीक्षा को कराने के लिए तैयारी में जुटा हुआ
है। परीक्षा के दिन शिक्षक कोई बहाना न बना सके।
इसके लिए विभाग ऐसा कोई पहलू छोडऩा नहीं चाह
रहा है। परीक्षा के दिन शिक्षक टेस्ट देने के लिए इसके
लिए सभी को विद्यालय से रिलीव करने के लिए
कहा गया है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर बीईओ व
बीईईओ ने प्रधानाचार्य, प्राचार्य, हेडमास्टर व हेड
टीचर को यह सूचना भेज दी है। 26 को जेबीटी व 30
मई को टीजीटी शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षा हेतु
रिलीव कर दिया जाए। विभाग ने प्राचार्य, हेड मास्टर,
हेड टीचर को अपने
GUEST TEACHERS KA DATA COLLECT KAR RAHA DSE
नियुक्ति के समय से ही भविष्य को लेकर
आश्वस्त नहीं रहे गेस्ट टीचरों के लिए
चिंता फिर से बढऩे वाली है। शिक्षा विभाग ने
एक बार फिर से उनकी 'कुंडली' देखना शुरू कर
दिया है। विभाग ने सभी जिलों में कार्यरत
गेस्ट फैकल्टी का रिकार्ड मांगना शुरू कर
दिया है। प्राप्त डाटा के बाद
उनकी कार्यकुशलता भी परखी जाएगी। फिर
उसकी रिपोर्ट बनेगी और तय
किया जाएगा कि उनके कार्यकाल में
वृद्धि हो या नहीं। गेस्ट टीचर
की नियुक्ति को आठ से अधिक वर्ष बीत चुके
हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार 21 मई
को स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से
प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र
जारी किया गया। पत्र में कहा गया है कि जिले
में गेस्ट फैकल्टी की अपडेट की गई
जानकारी और संख्या की जानकारी विभाग
को भेजी जाए। इसके लिए एक निर्धारित
परफॉर्मा भी विभाग की ओर से भेजा गया है।
पत्र में निर्देश जारी किए गए हैं
कि इसकी विस्तृत जानकारी विभाग को भेज
दी जाए। सूत्र बताते हैं कि इस
Notice regarding cancellation of Deputation of Newly Selected PGTs deputed in Mewat & Aarohi Schools
ORDER
Order No. KW 6/4-2013 HRL (4) Dated 22.05.2014
Newly selected PGTs who had been working in Mewat Cadre/
Aarohi Schools to continue in those school on deputation till the
session 31.03.2014 is over.
Now it has been decided that the newly selected PGTs working
on deputation basis in Mewat Cadre/ Aarohi schools are ordered to be
relieved and joined at the allotted station.
Order No. KW 6/4-2013 HRL (4) Dated 22.05.2014
Newly selected PGTs who had been working in Mewat Cadre/
Aarohi Schools to continue in those school on deputation till the
session 31.03.2014 is over.
Now it has been decided that the newly selected PGTs working
on deputation basis in Mewat Cadre/ Aarohi schools are ordered to be
relieved and joined at the allotted station.
Friday, May 23, 2014
BUDHAPA PENSION AB BANK SE MILEGI
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में बुढ़ापा, विधवा, विकलांग और अन्य पेंशन फिर बैंकों के जरिए दी जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया गया। वैसे पहले भी बैंकों के जरिए पेंशन देने का काम शुरू हुआ था, मगर हिसार के 2011 में उपचुनाव के बाद इसे बंद कर दिया गया।
अब नए फैसले के मुताबिक यह पेंशन चरणबद्ध तरीके से बैंकों के जरिए दी जाएगी। यानी उन गांवों या छोटे शहरों में बैंकों से पेंशन दी जाएगी जहां पर बैंकों की ब्रांच है। बैठक में मुख्यमंत्री को अफसरों ने जानकारी दी कि पंचकूला जिले के बरवाला गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बुढ़ापा, विधवा, विकलांग और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन बैंक के जरिए दी जा रही है। इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। इसलिए फैसला किया गया है कि छोटे शहराें में वार्डों की निकटतम बैंक शाखाओं के जरिए पेंशन बांटी जाएगी। यह काम तीन-चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि बैंकों
DSE HARYANA ORDERS DATED 23.05.14
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | Primary Orders |
---|---|---|---|
23-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
22-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
TNA TEST GUEST TEACHERS KA BHI HOGA
दोस्तों नमस्कार ।।
26 मई और 30 मई को होने वाले TNA सर्वे में सभी गेस्ट टीचर PRT/TGT भी शामिल होंगे ।इस तारीख में स्कूल के बच्चो का अवकाश रहेगा ।पीजीटी का TNA जुलाई में होगा ।।
DED RESULT OF FRESH AND RE-APPEAR CANDIDATES OUT NOW
| ||
| ||
| ||
|
CERTIFICATES OF SR.SEC.WHICH REMAIN UNDELIVERED EXAM HELD IN OCT-13
Certificates of following roll numbers of Sr. Secondary Exam Oct-13 has returned in the boards office undelivered due to incorrect
Postal address. Kindly collect the certificates from Bhiwani board office as soon as possible.
SNo. Roll No
1 3213200074
2 3213200215
3 3213200902
4 3213201120
5 3213202201
6 3213202227
7 3213203150
Postal address. Kindly collect the certificates from Bhiwani board office as soon as possible.
SNo. Roll No
1 3213200074
2 3213200215
3 3213200902
4 3213201120
5 3213202201
6 3213202227
7 3213203150
TNA KA VIRODH NA KARE TEACHERS
चंडीगढ़ : टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए)
का विरोध कर रहे शिक्षकों को मनाने के
प्रयास तेज हो गए हैं। असेसमेंट के लिए तय
तारीख नजदीक आने के कारण
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने खुद
कमान संभाल ली है। शुक्रवार
को शिक्षा निदेशालय में उन्होंने शिक्षक
संगठनों की वार्ता बुलाई है। पंचकूला स्थित
शिक्षा निदेशालय में होने वाली बैठक में
शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि असेसमेंट पर
कड़ी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
शिक्षकों का मानना है कि दस से पंद्रह वर्ष
की नौकरी पूरा होने के बाद उन्हें
परीक्षा देनी पड़े, इससे भद्दा मजाक और
क्या हो सकता है? शिक्षा विभाग टीएनए
को परीक्षा के बजाए सर्वे मान रहा है,
जिसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता लाना है।
इसका शिक्षकों की नौकरी पर कोई असर
नहीं पड़ेगा।
26 AND 30 KO RAHEGA AVKAASH IN GOVT SCHOOLS HARYANA
26 may aur 30 may ko rehega hry m sarkari scls ka avkas TNA ki waje se rahegi y holidays department ka faisla
Thursday, May 22, 2014
HARYAN ME KULENGEE TWO NEW UNIVERSITIES
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में दो नए
विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय किया है
जिसमें एक भिवानी में होगा और दूसरा जींद
में। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह
हुड्डा की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कैबिनेट
की बैठक में इस सिलसिले में अध्यादेश पारित
किया गया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बंसीलाल
की याद में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
का निर्माण भिवानी में
किया जाएगा जहां खेलों पर विशेष ध्यान
केंद्रित होगा।
यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति में
बताया गया कि हुड्डा के पिता और
स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रणबीर सिंह
की याद में चौधरी रणबीर सिंह
विश्वविद्यालय का निर्माण जींद में होगा।
कैबिनेट ने हरियाणा के राष्ट्रीय
विधि विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ.
बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय
विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत करने
RESULT OF VARIOUS POSTS BY HSSC ON DATED 21.05.14
RESULT OF VARIOUS POSTS BY HSSC ON DATED 21.05.14 TO SEE THEM CLICK BELOW
Re-verification of Experience Certificates of Newly Selected PGT Candidates of various subjects
Subject: Re-verification of
Experience Certificates of Newly
Selected PGT Candidates of various
subjects.
*******
Refer to the subject cited above.
Before issuing the appointment
letters, department intents to re-
verify the experience certificates of
candidates who have selected on
experience basis on 23.05.2014
Friday & 24.05.2014 Saturday at
10.00 A.M. at Shikshak Sadan,
Sector-7, Panchkula near
Government Sr. Sec. School,
Sector-7, Panchkula as per
following schedule.
District Education Officers are
requested to convey the Head of
the School/Institution (as per list/
schedule enclosed pertaining to
their district) to appear before the
committee alongwith complete
record related to experience of
concerned candidate as per list.
DEO is
Wednesday, May 21, 2014
Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for subjects HINDI dated 21.05.14
Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for subjects HINDI (List-2)
NEXT DATES IN 4 YEAR EXPERIENCE/JBT HOME DIST./HTET 2013 PASS KE BAARE ME
1.CTET+HTET-2013 pass JBT Bharti case-Next Date 11 July
2.Supreme Court me 4 Years experience case in JBT+PGT Shortlisting cases ki joint hearing 18-7-2014 ko hogi
3.JBT Home Distt. case--High Court ne Next Date 25-8-2014 lga di.
2.Supreme Court me 4 Years experience case in JBT+PGT Shortlisting cases ki joint hearing 18-7-2014 ko hogi
3.JBT Home Distt. case--High Court ne Next Date 25-8-2014 lga di.
GUEST TEACHER KI JANKARI MANGNE BAARE
दोस्तों नमस्कार ।।।
गेस्ट टीचर की जो जानकारी मांगी हैं उसके तीन कारण हो सकते हैं ।
1.बहुत जल्द एजुकेशन डिपार्टमेंट में ट्रांसफर होने वाली हैं कम से कम गेस्ट प्रभावित हो इस लिए गेस्ट टीचर का डाटा जरुरी हैं ।
2.हो सकता हैं जून में गेस्ट टीचर को ट्रांसफर का मोका मिल जाए इसलिए डाटा जरुरी हैं ।।।
3. हो सकता हैं सरकार कुछ अच्छा करना चाहती हो ।।।मगर क्या आज तक आठ साल में इन टीचर की कोई रिपोर्ट नही गई हैं ।बहुत बार गई हैं ।।गेस्ट टीचर साथियो से अपील हैं वो इसको हव्वा न बनाये जो होगा उसका वेल्कम हैं मगर उम्मीद न पाले अगर 27 को कूछ न हुआ तो आपको काफी ठेस लगेगी ।।इसलिए सब कुछ परमात्मा पर छोड़ दो।।।मुझे लगता हैं इस इनफार्मेशन का प्रचार कुछ ज्यादा ही हो गया हैं ।।।
साथी समझ से काम ले।।।
YE PARFORMA AND LETTER HAI
YE PARFORMA AND LETTER HAI
DSE HARYANA ORDERS DATED 20.05.14
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | Primary Orders |
---|---|---|---|
20-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
19-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
15-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
SOME NEWS ON FACEBOOK
1.Guest Teacher ko mil sakta h Tohfa. Jo candidate HTET/STET & Education Qualifications puri karte h. uske bad hi PRT ka Result out hoga
Tentative Result declaration dates- Sr.Sec- 2nd June ,Sec. & Hos(CTP)- 5th June
1.Tentative Result declaration dates- Sr.Sec- 2nd June ,Sec. & Hos(CTP)- 5th June
2.D.ed I & II (Re-appear) & D.ed 3rd Semester result will be on 23-5-14 @ 10 A.M.
2.D.ed I & II (Re-appear) & D.ed 3rd Semester result will be on 23-5-14 @ 10 A.M.
JALD PURE HONGE RUKHE HUE KAAM
चंडीगढ़ : हरियाणा में चुनाव आचार
संहिता खत्म होते ही विभिन्न
सरकारी विभागों में
नियुक्तियों की प्रक्रिया जोर पकड़ सकती है।
प्रदेश सरकार पिछले दो सालों से लंबित
भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने व लंबित रिजल्ट
घोषित करने के साथ ही कुछ और नई
भर्तियां कर सकती है। इसके लिए
सभी विभागों से ब्यौरा मांगा जा रहा है। राज्य
सरकार नियुक्तियों में साक्षात्कार
की प्रक्रिया को खत्म करने पर भी गंभीरता से
विचार कर रही है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के
अनुकूल नहीं आए हैं। अक्टूबर में
विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में राज्य सरकार ने
सबसे पहले लंबित
भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने
का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने पिछले
दिनों विभिन्न विभागों, बोर्ड एवं निगमों मे
लगभग 65000 भर्तियां करने का निर्णय
लिया था। शिक्षा विभाग में करीब 25 हजार
और पुलिस विभाग में 12 हजार
भर्तियां होनी है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी के
17 हजार और चतुर्थ श्रेणी के करीब 11 हजार
पदों पर भर्तियां प्रस्तावित है। राज्य सरकार
ने लोकसभा चुनाव से पहले करीब सात हजार
लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की थी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग समेत
Monday, May 19, 2014
2000 BATCH JBT CASE NEXT DATE 30 MAY
2000 Bach JBT Case :---Next Date-30May
Govt. ne kuchh or smy manga tb JUDGE ne skht lhje me jld hi unse smbndhit Policy bnane ka aadesh diya....!!!
Iska mtlb ye h ki JBT list-out hone me or adhik smy lgne wala h...ya Srkar janbujhkr Court-Case k jriy Bhrti ko or Lmba khich rhi h...!!!
Prntu JBT post pr working Guest to Bhrti me deri se sntusht hi honge jrur...!!!
Us pr Moajood Bhrti pr b ek or jld Case aap sb k samne aane wala h ....taki Guests sathiyo ko New Joining se koi Dr ya Tklif na ho ske...!!!
What is Training Need Assessment(TNA):SOME FACTS
Whatt is Training Need Assessment(TNA)
१.TNA क्या है?
Training Need Assessment (TNA) विभिन्न स्तर के अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप विषय-क्षेत्रों/उपविषयों का चुनाव करने में सहयोगी एक सर्वेक्षण है.
२.इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी, रोचक एवं स्वीकार्य बनाने हेतु अध्यापकों के बहुमूल्य सुझावों/आवश्यकताओं को जानना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.३.मुझे इससे क्या लाभ होगा?
Need assessment के बाद प्रशिक्षण केवल selected areas के लिये ही होगा ! हर प्रकार की training को attend करना आवश्यक नहीं होगा !४.विभाग को इससे क्या लाभ होगा?
इस सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग,अध्यापक-प्रशिक्षण में गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार (प्रतिभागी-सहभागिता-विधा द्वारा) करने कि प्रक्रिया आरम्भ करना है.
५.आने वाले समय में इससे क्या लाभ होगा?
इस सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग,अध्यापक-प्रशिक्षण में गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार (प्रतिभागी-सहभागिता-विधा द्वारा) करने कि प्रक्रिया आरम्भ करना है. अध्यापकों की क्षमता विकास एवं
१.TNA क्या है?
Training Need Assessment (TNA) विभिन्न स्तर के अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप विषय-क्षेत्रों/उपविषयों का चुनाव करने में सहयोगी एक सर्वेक्षण है.
२.इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी, रोचक एवं स्वीकार्य बनाने हेतु अध्यापकों के बहुमूल्य सुझावों/आवश्यकताओं को जानना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.३.मुझे इससे क्या लाभ होगा?
Need assessment के बाद प्रशिक्षण केवल selected areas के लिये ही होगा ! हर प्रकार की training को attend करना आवश्यक नहीं होगा !४.विभाग को इससे क्या लाभ होगा?
इस सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग,अध्यापक-प्रशिक्षण में गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार (प्रतिभागी-सहभागिता-विधा द्वारा) करने कि प्रक्रिया आरम्भ करना है.
५.आने वाले समय में इससे क्या लाभ होगा?
इस सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग,अध्यापक-प्रशिक्षण में गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार (प्रतिभागी-सहभागिता-विधा द्वारा) करने कि प्रक्रिया आरम्भ करना है. अध्यापकों की क्षमता विकास एवं
Sunday, May 18, 2014
TNA TEST पदोन्नति/ ACR/वेतन- वृद्धि SE RELATED NAHI HAI NOTICE BY SCERT HARYANA
विद्यालयी शिक्षा एवं
अध्यापक प्रशिक्षण में
गुणात्मक
सुधार हेतु
हरियाणा शिक्षा विभाग, निरंतर
प्रयासरत है .विभिन्न
नवाचारी प्रयासों कि इस
कड़ी में –
“प्रशिक्षण आवश्यकता अवलोकन”
अर्थात Training Need
Assessment (TNA) एक
ऐसी अवधारणा है जिसे इस
बार व्यापक स्तर पर
सभी अध्यापकों एवं
विद्यालयों हेतु
आयोजित
किया जा रहा है.अध्यापक
प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और
अधिक
प्रभावी, रोचक एवं स्वीकार्य
बनाने हेतु
अध्यापकों के बहुमूल्य
सुझावों/आवश्यकताओं
को जानना ही इस कार्यक्रम
का उद्देश्य है. SCERT
द्वारा, हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड भिवानी के सहयोग
से
होने वाला यह सर्वेक्षण
विभिन्न स्तर के अध्यापकों के
लिए
उनकी आवश्यकता के अनुरूप
विषय-क्षेत्रों/
उपविषयों का चुनाव करने में
सहयोगी सिद्ध होगा.उपरोक्त
कार्य हेतु आवश्यक प्रपत्र -
NCERT,SCERT /DIET के
विशेषज्ञों एवं
शिक्षाविदों द्वारा तैयार
किया गया है.
ऐसा देखने में आया है
कि अध्यापकों में इस
शिक्षापयोगी प्रयास के
प्रति कुछ
भ्रांतियां हैं,अतः
Saturday, May 17, 2014
Friday, May 16, 2014
HARYANA ME CANDIDATES KO KITNE-KITNE VOTES MILE EXACT DETAIL OF EACH CANDIDATE
|
HARYANA ME KON JEEETA OR KITNE VOTES SE
हरियाणा में जीत का अंतर ।।
1.अम्बाला रतन लाल 3लाख 40 हजार दुसरे स्थान पर राजकुमार बाल्मीकि
2.भिवानी धर्मबीर 1 लाख 29 हजार दुसरे स्थान पर बहादुर सिंह ।।
3.फरीदाबाद गुज्जर 3 लाख 94 हजार दुसरे स्थान पर बडाना ।
4.गुरगांव इंदरजीत 2 लाख 31 हजार दुसरे स्थान पर जाकिर हुसैन ।
5.दुष्यंत चौटाला 31847 दुसरे स्थान पर कुलदीप ।
6.अश्विनी कुमार 3 लाख 60 हजार दुसरे स्थान पर डॉ अरविन्द शर्मा ।
7.राज कुमार सैनी 1 लाख 29 हजार दुसरे स्थान पर बलबीर सिंह ।।
8.रोहतक दीपेंदर सिंह हुड्डा 1 लाख 70 हजार दुसरे स्थान पर ॐ प्रकाश सिंह ।
9.सिरसा चरणजीत सिंह 1 लाख 15 हजार ।दुसरे स्थान पर अशोक तंवर ।
10. सोनीपत रमेश कौशिक 77 हजार दुसरे स्थान पर जगबीर मलिक ।
1.अम्बाला रतन लाल 3लाख 40 हजार दुसरे स्थान पर राजकुमार बाल्मीकि
2.भिवानी धर्मबीर 1 लाख 29 हजार दुसरे स्थान पर बहादुर सिंह ।।
3.फरीदाबाद गुज्जर 3 लाख 94 हजार दुसरे स्थान पर बडाना ।
4.गुरगांव इंदरजीत 2 लाख 31 हजार दुसरे स्थान पर जाकिर हुसैन ।
5.दुष्यंत चौटाला 31847 दुसरे स्थान पर कुलदीप ।
6.अश्विनी कुमार 3 लाख 60 हजार दुसरे स्थान पर डॉ अरविन्द शर्मा ।
7.राज कुमार सैनी 1 लाख 29 हजार दुसरे स्थान पर बलबीर सिंह ।।
8.रोहतक दीपेंदर सिंह हुड्डा 1 लाख 70 हजार दुसरे स्थान पर ॐ प्रकाश सिंह ।
9.सिरसा चरणजीत सिंह 1 लाख 15 हजार ।दुसरे स्थान पर अशोक तंवर ।
10. सोनीपत रमेश कौशिक 77 हजार दुसरे स्थान पर जगबीर मलिक ।
ROOM CONSTRUCTION ME BHAARI GHOTALA
पुन्हाना। मेवात में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाए गए
स्कूलों में 400 कमरों के निर्माण में 118 अध्यापकों ने
भारी घोटाला किया है। घोटाला उजागर होते ही जहां अध्यापकों में हड़कंप मचा है,
वहीं जिला उपायुक्त रमेश चंद शर्मा ने उन अध्यापकोंं के खिलाफ
डीपीसी को मामला दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। स्कूल के
अध्यापकों ने कमरों के निर्माण के लिए आई राशि को बैंक खाते
से तो निकाल लिया, लेकिन कमरों का निर्माण
पूरा नहीं कराया और सरकारी राशि को डकार गए। इसकी भनक
लगते ही उपायुक्त ने दोषी अध्यापकों के खिलाफ
कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
जांच में 400 कमरे अधूरे मिले
मेवात जिले में वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2013-14 तक स्कूलों में सर्व
शिक्षा अभियान के तहत कमरों का निर्माण कराने के लिए
स्कूलों के अध्यापको को फंड दिया गया था। स्कूल के
अध्यापकों ने इस राशि को निकालकर स्कूल का निर्माण कार्य
तो शुरू करा दिया, लेकिन अधिकतर अध्यापकों ने
कमरों की राशि को निकालकर कमरों का
HARYANA ME SABHI TEACHERS KA HOGA ASSESSMENT TEST
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 60 हजार टीजीटी व जेबीटी शिक्षकों को भी अब एसेसमेंट टेस्ट देना होगा। 26 व 30 मई को होने वाले इस टेस्ट का संचालन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड करने जा रहा है। बारे
सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी टीजीटी व जेबीटी के एसेसमेंट टेस्ट लेने का फैसला किया है। विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन को पत्र प्रेषित कर ट्रेनिंग निड
टेस्ट लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकारी स्कूलों में पहले से कार्यरत शिक्षकों के टेस्ट लेने के पीछे की सोच क्या है। माना यह जा रहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने को शिक्षकों की परख की जा रही है। यह फैसला जल्दबाजी में लिया माना जा रहा है। टेस्ट लेने की तिथि 26 व 30 मई है, जबकि शिक्षकों को जानकारी नहीं है। दो दिन निर्धारित किए : शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एसेसमेंट टेस्ट के लिए दो दिन निर्धारित किए हैं। इसके तहत 26 को जेबीटी और 30 मई को टीजीटी का टेस्ट
Thursday, May 15, 2014
BLO KO YEARLY AB 5000 RS MILENGE
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :
निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र स्तर के
अधिकारी (बीएलओ) के वार्षिक मानदेय में 2000
रुपये की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 3000 रुपये से
बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
PARFORMA OF APAR FOR PGT/TGT/PRT/SCHOOL HEAD/JBT IN ENGLISH AND HINDI
AB ACR NAHI BHARI JAYEGI TEACHERS KI
शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने एक बड़ा परिवर्तन किया है। शिक्षकों के न पढ़ाने की आ रही लगातार शिकायतों को देखते हुए अब बोर्ड प्रमोशन व वेतन वृद्धि में कारगर साबित होने वाली रिपोर्ट 'एसीआर' वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट का प्रोफार्मा पूरी तरह बदल दिया है। अब शिक्षकों को 'एपीएआर वार्षिक' मूल्यांकन निष्पादन रिपोर्ट एवं आत्म मूल्यांकन प्रोफार्मा भरना होगा। यह प्रोफार्मा २१ पेज का होगा और इसका मॉनीटरिंग सिस्टम ज्यादा अच्छा है। कई चरणों में जांच होने के बाद ही फाइनल एपीएआर रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों का प्रमोशन व वेतन वृद्धि होगी।
अधिकारियों को भी भरना होगा एपीएआर : यह प्रोफार्मा सिर्फ शिक्षकों का नहीं बल्कि जिला गणित विशेषज्ञ, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सहायक शिक्षा
Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for subjects Hindi dated 13.05.2014
If you can't see Daily Orders, Plz Click Here !!! | |||
Date | Order Type | Secondary Orders | Primary Orders |
---|---|---|---|
15-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
15-05-2014 | Appointment Orders of Smt. Promila, PGT Hindi, Roll No.13016919 dated 15.05.2014 | (Download) | (Download) |
14-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
13-05-2014 | Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for subjects Hindi dated 13.05.2014 | (Download) | (Download) |
13-05-2014 | Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders | (Download) | (Download) |
Subscribe to:
Posts (Atom)