Friday, October 24, 2014

EDUCATION DEPT. ME 24 TRANSFER AT OFFICER LEVEL

हरियाणा शिक्षा विभाग ने 24 अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। विभाग में कई माह से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए यह कदम उठाया गया है। पदोन्नति के बाद बुधवार को कई अधिकारियों ने पदभार भी संभाल लिया। चुनावी आचार संहिता लगे होने से यह सूची एक माह देरी से जारी की गई। विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद भाजपा सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी तरफ शिक्षा निदेशालय से उन अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई जो कई माह से पदोन्नति की बाट जोह रहे थे। विभाग ने एचईएस-1 अधिकारियों को नए स्टेशन भी आवंटित कर दिए। उप निदेशक नलिनी मीमानी को डीएसई में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। डीईईओ करनाल उदय प्रताप सिंह अब यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। उनकी जगह डाइट पानीपत की प्राचार्य सरोजबाला गुर को डीईईओ नियुक्त किया गया। डीपीसी रघुवीर चंद्र
जैन अब डाइट पानीपत के प्राचार्य होंगे। कुरुक्षेत्र के डीईईओ अशोक कुमार को कैथल का डीईओ, मेवात के डीईईओ सुरेश चंद्र को पलवल का डीईओ, डाईट पाली (फरीदाबाद) के प्राचार्य वजीर चंद मजोका को डीईईओ मेवात, सोनीपत के डिप्टी डीईओ धीरज सिंह अब डीईईओ कुरुक्षेत्र होंगे। कांता चौधरी (सेवानिवृत्त) को एससीईआरटी में सेवा विस्तार देकर सीनियर स्पेशलिस्ट लगाया गया है।करनाल के डिप्टी डीईओ ओमपाल सिंह को डाइट जनोली (पलवल) का प्राचार्य नियुक्त किया गया। यमुनानगर के डिप्टी डीईओ तेजपाल को डाइट तेजली (यमुनानगर), हिसार के डिप्टी डीईओ नीता रानी को डाइट मताना (फतेहाबाद), अंबाला के डिप्टी डीईओ उमा शर्मा को डाइट अंबाला, पंचकूला के डिप्टी डीईओ सुजाता राणा को डाईट मोहरा (अंबाला), नारनौल के डिप्टी डीईओ मुकेश कुमार को डाइट गुडगांव तथा भिवानी की डिप्टी डीईओ सुशीला कुमारी को डाइट सिलानी (झज्जर) का प्राचार्य नियुक्त किया गया है। निदेशालय से जारी सूची में फतेहाबाद के डिप्टी डीईओ कृष्णा सिहाग को डाईट सिरसा का प्राचार्य तथा करनाल डाइट की प्राचार्य निर्मल रानी तनेजा को डाइट कैथल भेजा गया है। सिरसा की डिप्टी डीईओ उषा किरण को डाइट जाखल (फतेहाबाद), सोनीपत के डिप्टी डीईओ भीम सेन को डाइट मलब (मेवात) व झज्जर के डिप्टी डीईओ चंद्रपाल को डाइट पाली (फरीदाबाद) का प्राचार्य लगाया गया। निदेशालय में उप निदेशक सुमनलता को डाइट नगीना (मेवात) का प्रचार्य, उप निदेशक सुमन नैन को डिप्टी डायरेक्टर एससीइआरटी तथा नारनौल के डिप्टी डीईईओ को पंचकूला का डीईईओ नियुक्त किया गया। निदेशालय से जारी आदेश के मुताबिक अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे नए स्टेशन पर जल्द से जल्द योगदान देकर सूचित करें। जो पदोन्नति नहीं चाहते हैं वे सात दिन के भीतर फारगो ऑफ प्रमोशन का पत्र भिजवाएं।

No comments:

Post a Comment