Monday, October 6, 2014

AB RESULT SE PAHLE JAANE APNE ASSESMENT NUMBER

कॉलेजछात्रों को एसेसमेंट नंबर जानने के लिए परीक्षा परिणाम आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, उन्हें परीक्षा परिणाम आने से पूर्व ही कॉलेज द्वारा दिए गए नंबरों की जानकारी मिल जाएगी। पिछले दिनों कॉलेज द्वारा एसेसमेंट नंबरों को लेकर किए गए विरोध को देखते हुए मदवि ने व्यवस्था में बदलने के लिए योजना बनाई है। योजना परवान चढ़ी तो एसेसमेंट के नंबरों की लिस्ट बनाकर कॉलेज में नोटिस बोर्ड में चस्पा दी जाएगी। इसे लेकर हाल ही में कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक भी हुई। कॉलेज के आर्ट विषय के छात्रों के 20 नंबर और साइंस विषय के छात्रों के 30 नंबर एसेसमेंट के होते हैं। इनमें 10 नंबर हाजिरी, पांच नंबर प्रोजेक्ट तैयार करने और पांच नंबर छात्र के व्यवहार के होते हैं। कॉलेज स्तर पर कितने नंबर किस बच्चे को दिए गए हैं, इसकी जानकारी बच्चे को तब पता चलती है, जब विवि द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाता है। एसेसमेंट नंबर कम
दिए जाने पर कॉलेज छात्रों ने विरोध किया था। इस मामले को लेकर छात्र विवि के कुलपति एचएस चहल से भी मिले थे। विवि ने इस व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विवि के कुलपति ने कॉलेज प्राचायोर्योँ की बैठक ली थी। जिसमें इस व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कॉलेज में भी रखना होगा छह माह तक रिकाॅर्ड कॉलेजप्रशासन को डाटा छह माह तक अपने पास रखना होगा। यह रिकार्ड तब तक रहेगा, जब तक अगले सेमेस्टर के मार्क्स सार्वजनिक नहीं किया जाते। इसमें प्रेक्टिकल के मार्क्स को शामिल नहीं किया जाएगा। रिकार्ड की एक कॉपी कॉलेज द्वारा विवि को भेजनी होगी और एक काफी अपने पास रखनी होगी। चार दिन तक किया था कक्षाओं का बहिष्कार राजकीयकॉलेज गोहाना में एसेस्मेंट में कम नंबर लगाने पर छात्रों ने चार दिन तक कक्षाओं का बहिष्कार किया था। इस मामले को लेकर छात्र मदवि के कुलपति से भी मिले थे। छात्रों का आरोप था कि जानबूझकर कुछ बच्चों के नंबर कम लगाए गए हैं। कुछ बच्चों के आठ नंबर तक भी लगाए गए हैं। इसका छात्रों ने जमकर विरोध किया था।

No comments:

Post a Comment