बलवान शर्मा, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी राहत दी। अब उन्हें छुट्टियों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा और वे घर पर ही जांच सकेंगे।1सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने यह फैसला अक्टूबर में छुट्टियां अधिक होने व विस चुनावों को ध्यान में रखते हुए दी है, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य बाधित न हो। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पत्र क्रमांक 15632, गोपनीय-1 दिनांक एक अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव ने सभी मूल्यांकन केंद्रों के नियंत्रकों को निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को 30-30 उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 30 सितंबर से उत्तरपुस्तिकाओं
की जांच का कार्य शुरू हो चुका है। अक्टूबर में राजपत्रित अवकाश अधिक हैं और विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस कारण जांच का कार्य प्रभावित होगा। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि जो परीक्षक अवकाश वाले दिन अंकन का कार्य घर में करना चाहते हैं, उन्हें 30-30 उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
की जांच का कार्य शुरू हो चुका है। अक्टूबर में राजपत्रित अवकाश अधिक हैं और विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस कारण जांच का कार्य प्रभावित होगा। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि जो परीक्षक अवकाश वाले दिन अंकन का कार्य घर में करना चाहते हैं, उन्हें 30-30 उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
No comments:
Post a Comment