Friday, February 28, 2014

HTET PGT LEVEL-3 ME PASS OUT DATA

MATHS -121
PHYSICS-79
CHEMISTRY-181
COMPUTER-856
GEOGRAPHY-104
HINDI-622
COMMERCE-1202
SANSKRIT-148
HISTORY-76
PUNJABI-137
BIO-165
URDU-06
ECO-77
ENG-1256
HOME SC-39
MUSIC-8
PSYCHOLOGY-186
SOCIOLOGY-90
PHYSICAL EDUCATION-29
POL SC-217

HTET 2013-14 : STATISTICAL REPORTS FOR LEVEL-1,2,3

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List Orders issued dated 28.02.2014

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List

In case of any query/ discrepancy in appointment orders, kindly mail at eduhry.pgt@gmail.com

Orders issued dated 28.02.2014
Chemistry : 21821424Chemistry : 21821536Commerce : 16010592Commerce : 16010782
Geography : 68510132Geography : 68510189Geography : 68510405Geography : 68510461
Geography : 68510341Geography : 68510689Geography : 68510732Geography : 68510665
Geography : 68510561Geography : 99050042History : 12030064Mathematics : 40910872
Mathematics : 40910830Mathematics : 40911575Mathematics : 40910804Mathematics : 40911745
Mathematics : 40910354Mathematics : 40911270Mathematics : 40910865Physics : 88310838
Physics : 88310185Political Science : 17121106Political Science : 17120212Sociology : 70270082
Sociology : 70270160Sociology : 70270136Sociology : 70270109

GUEST TEACHERS KO 4 MARCH TAK KUCH MIL SAKTA HAI

HAAS:साथिओ जैसा कि आपको पता हे कि दिल्ली में आमरण अनशन के बाद सरकार बैकफूट पर ह आप सभी जानते हे कि मुख्यमंत्री जी का खुद आकर आपका अनशन तुड़वाना कितनी बड़ी बात हे,हालाँकि हमारे कुछ साथियो को टर्मिनेट किया गया जिनके अबी तक आर्डर कैंसिल नहीं हुए | अगर जल्द ही सर्कार ऐसा नहीं करती तो हम पंचकूला में संगर्ष का दोबारा से बिगुल बजायेंगे । साथियो थोडा सा धैर्य से काम ले किसी क बहकावे में न आकर विवेक से काम ले । कल दिल्ली में CM साहब से मीटिंग कि जायेगी हम लगगतर सरकार से वार्ता कर रहे हे ।APKO कामयाबी जरुर मिलेगी और जो बी मिलेगा 4 मार्च तक मिल जायेगा । जय एकता जय संगर्ष  Kuldeep Jharouli

DSE LETTER ABOUT GUEST TEACHERS 12 CASUAL LEAVE IN A CALENDER YEAR

guest teacher का छुट्टियों का letter जो ये साबित करता है कि हमारी छुट्टिया calender year में है ना कि महीने में एक




KAL HO SAKTI HAI GUEST KI CM SE MEETING

HARYANA=Kal 3pm tk gst union ko cm hudda se mulakaat ki ummed.
Sbhi sathi dherya rkhe.
Aandolan to fir bhi kiya jaskta h.phle hava ka rukh to dekh le

SAYAD PRT RESULT ABHI NAHI AAYEGA

 HSTSB UPDATE... Aaj din bhar se PRT ka result aane ki khabar puri joron par h..Lekin es baare me HSTSB ke inter sources se contact karne par ummid udan chhu ho gai ....Abhi PRT ke result ki koi sambhawna nhi h...Result election ke baad hi aayega aisa suchna mili h...ab dekhte h koi chamatkar hi shayad ho jaye....

A MASSAGE FOR GUEST TEACHERS

दोस्तों नमस्कार आज तालमेल कोमेटी ने धूम मचा रखी हैं हर कोई उसका ज़िक्र कर रहा हैं। आज के न्यूज़ पेपर में भी काफी कूछ लिखा हैं। मगर ये बात गेस्ट टीचर को मालूम हैं जो हुड्डा ने दो तीन दिन पहले कही थी कि आपको अभी रेगुलर नही किया जा रहा मगर रेगुलर से कम भी नही रहेंगे। फिर आज क्या हुआ कि आप इतने भ्रमित हो गये ।कूछ लोग टारगेट करके संगर्ष करने वालो पर ताने कस रहे हैं ।मगर आप एक बात अपने जेहन में उतार लो जीत हमेसा संगर्ष करने वालो की ही होती हैं। तालमेल की सिफारिश एक चुनावी स्टंट हैं जिसे लागु होने में काफी टाइम लगेगा। मगर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की मीटिंग जल्दी ही यानी चार मार्च से पहले पहले हुड्डा से होगी और जो होगा वो तुरंत लागु होगा समान काम समान वेतन या एडोक जैसी कोई बात हो सकती हैं ।और सारी सुविधाए वही होंगी जो एक रेगुलर टीचर की होती हैं।तो सभी गेस्ट टीचर आपके किये संगर्ष पर यकीन करे जिसका फल आपको मिलने वाला हैं ।अफवाहों से बचे।

DA INCREASE BY 10% FROM 1 JANUARY 2014

खुशखबरी 50 लाख कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी बढ़ गई है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 90 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस बाबत फैसला किया गया है। चुनावी मौसम में केंद्र सरकार अपने कर्मियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही थी। चुनाव से ठीक पहले सरकार की योजना अपने 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 10 फीसदी बढ़ाने की घोषणा पूरी तरह से चुनावी तोहफा है। इस 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ ही केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता सौ तक पहुंच गया है सरकार अब बस 28 फरवरी को आने वाले ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (एआईसीपीआईआईडब्ल्यू) की बीते साल दिसंबर के संशोधित डाटा का इंतजार है। बढ़ा हुई भत्ता 1 जनवरी से ही लागू माना जाएगा।

HBSE NEW NOTICES ABOUT D.ED/HTET/ADMIT CARD OF 10TH/12TH CLASSES

4 POLICY KE TAHAT HONGE REGULAR

चार नीतियों के तहत ही नियमित होंगे हरियाणा के कच्चे कर्मचारी ** विज्ञापित पद पर पारदर्शी चयन, तो नौकरी पक्की ** बिना विज्ञापित पदों पर दस साल कार्यकाल वाले होंगे पक्के ** आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए रखे 10साल पुराने कर्मियों को लाभ ** दस साल पुराने कंप्यूटर आपरेटरों की भी नौकरी पक्की होगी चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की चार अलग-अलग रेगुलराइजेशन नीतियों के तहत प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी और कांट्रैक्ट वाले कर्मचारी रेगुलर होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव एसएस ढिल्लों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब की रेगुलराइजेशन पालिसी की तर्ज पर हरियाणा सरकार अपनी नीति बनाएगी। इसके अधीन पहली नीति के तहत उन तीन साल तक की सेवा करने वाले दैनिक वेतनभोगी और कांट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा, जिनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से हुई हो। यानी उनकी नियुक्ति इन स्थायी पदों पर हुई हो। ये स्थायी पद विज्ञापित हुए होने चाहिए और उनका चयन विभागीय समिति के जरिए हुआ होना चाहिए। इस नीति के तहत आईटीआई

3 SAAL SE LAGE KACHHE EMPLOYEE HONGE REGULAR

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों में तीन साल तक की सेवा वाले कच्चे कर्मचारी पक्के होंगे। यह फैसला बुधवार को कर्मचारी तालमेल समिति के सदस्यों की मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ चली दो दौर की बातचीत के बाद हुआ है। मुख्यमंत्री ने समझौते के बाद कहा कि कर्मचारियों की अधिकतर मांगें मान ली हैं और उन्होंने विकास में सहयोग करने की बात कही है। मुख्य सचिव एससी चौधरी ने कहा कि पिछली चार रेगुलराइजेशन पॉलिसी में जो भी कर्मचारी नियमित होने से रह गए थे, वे भी नियमित होंगे। कर्मचारियों के वेतन विसंगति से संबंधित मामला भी सुलझा लिया गया है। तालमेल समिति सदस्यों

AB SCHOOL LECTURERS NE AAMARAN ANSHAN KI DHAMKO DI

चंडीगढ़ । गेस्ट टीचर और सर्व कर्मचारी संघ की मांगें पूरी होने के बाद अब स्कूल लेक्चरर्स ने भी सरकार को आमरण अनशन करने की धमकी दे दी है। ये शिक्षक 28 नवंबर, 2013 को शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन के साथ हुए समझौते के मुताबिक ग्रेड पे 5400 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। इन शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी मांगें अगर शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो वे भी प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ेंगे। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद दलाल ने बताया कि पानीपत जिले के समालखां में गुरुवार को हुई संघ की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में तय किया गया कि अगर सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। दलाल ने बताया कि ग्रेड के अलावा उनकी मांगों में प्राचार्य पद पर पदोन्नति में संख्या के आधार पर अनुपात तय करने, पदनाम स्कूल प्राध्यापक रखने, कॉलेज लेक्चर की योग्यता रखने वालों को कॉलेज कैडर में पदोन्नत करने जैसी मांगें भी शामिल हैं।

DSE HARYANA ORDERS DATED 28.02.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
28-02-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
26-02-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

Tuesday, February 25, 2014

NEWS ABOUT SANSKRIT PGT RESULT

Pgt skt ke candidates k aplication form ki dobara janch chal rhi h. Kuch candidate ko letter bhi dale gye h. Aaj unko apne objection dur krwane ka last din diya h. Hope aaj k bad list nikalne ki taiyari suru ho jaye. Ya yunhi time pass krega board. Aaj sayad kuch clear ho jaye.

SABHI GUEST TEACHERS KE LIYE VISHESH SUCHNA

Guests sathi Vishesh Dhyan de ki :--
Hmare jo b Guests sathi jo Guests-Job pr Join hue the or Ahoni k chle Kal ka Gras bnkr Swrg-Seedar gye (Moat ko prapt hue) un sb Sathiyo ka Name..Father's Name...Complet Address...Posting of witch School...on wich Post...witch Block&Distt...Date of Joining....Date of Death...Place of Death...Reason of Death...etc ki Complet-Detail apne-apne HAAS-22 Distt v Block DELIGATION ko List bnakr 2Din Aaj v Kl tk jrur de de....
Ya isi post pr Comment k rup me Complet-Detail likhe...
Yà...
Paras Sharma ki fb pr ya mob.no.(+919991938246) pr Msg kre ..prntu please call na kre..abhi sathi ki Tbiyt Nasar hi h..

Or ydi smbhv ho ske to Us sathi k Ghr ka Contact No. mil ske to vo b jrur likhe...

Sathiyo Bhul ya Deri bilkul b na kre...
Bhagidari us Swrgiye-Guest-Sathi ki Sunichit krna aap sb Bhule nhi....

Sathiyo...M 2009se hi isi trh ki Guests-Relif-Fund ki Aneko bar bar-bar ArunMalik Netritv v Prdhano se Mang krta aa rha tha...prntu Meri isi jruri Mang ko vo Nkarte rhe...or Collection pe Collection hoti rhi...prntu Guests-Relif-Fund k liye kuchh b nhi kiya unhone us Smy...
Prntu....
Loktantrik rup me aate hi Guestsheet me mere sb Jujharu sathiyo v HAAS-22 DELIGATION ne meri is Aarthik-Mdd

SOME NEWS ABOUT RESULT/GUEST ETC IN HARYANA

1.PRT k rslt k 28 ko aane k nws mere sources s nah mili muje bt ek surprise gift mil sakta h lekin agr guest ko kuch mila to patro ko b milega kuch mera y manana h ki kuch gifts jrur milege iss week m sbko...
2.अतिथि अध्यापक 
दोपहर से एक समाचार फैला है कि 
GT हैडाक पर हो गये. ऐसा कुछ नही हुआ. जो होगा वो आपको अपने संघर्षशील साथी बता देंगें

जय एकता जय संघर्ष

ये झूठी खबर पानीपत व करनाल में ज्यादा फैली है.

कल लेंगे cm gt पर फेसला.
प्रैस कान्फैर्स में कहा thalka news

DSE HARYANA ORDERS DATED 25.02.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
DateOrder TypeSecondary OrdersPrimary Orders
25-02-2014Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List dated 25.02.2014(Download)(Download)
25-02-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)
22-02-2014Posting orders of Smt. Aruna Rani D/o Sohan Lal, H.No. 195, Sector-1 Jail Land Ambala City Roll No. 40910304 as PGT Mathematics(Download)(Download)
22-02-2014Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)(Download)

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List dated 25.02.2014

Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List

In case of any query/ discrepancy in appointment orders, kindly mail at eduhry.pgt@gmail.com

Orders issued dated 25.02.2014
Chemistry : 21820089Chemistry : 21821368Commerce : 99160008Commerce : 99160043
Geography : 68510456Geography : 68510680Geography : 99050014Geography : 99050019
Geography : 68510821Geography : 99050013Geography : 99050022Geography : 68510871
Geography : 68510511Geography : 68510453Geography : 68510447Geography : 68510434
History : 12030198History : 12031218History : 12030062Mathematics : 40912246Mathematics : 40911439
Mathematics : 40912366Mathematics : 40910640Mathematics : 40912295Mathematics : 40911613
Mathematics : 40910018Mathematics : 40910064Mathematics : 40911806Mathematics : 40911032
Mathematics : 40912227Mathematics : 40911629Mathematics : 40910782Mathematics : 40911805
Mathematics : 99010081Mathematics : 40911809Mathematics : 40911676Mathematics : 40911037Mathematics : 40911679
Mathematics : 40910851Mathematics : 40911750Psychology : 60240241Punjabi : 99090014
Punjabi : 25091869Punjabi : 25091842Punjabi : 25091004Punjabi : 25091024

HTET 2014 TOP TEN LIST ALL LEVEL1,2,3

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के टॉप-10 की सूची तैयार कर ली है। इस सूची में जींद, भिवानी, सिरसा व सोनीपत के भावी शिक्षकों का कब्जा है। HTET- February 2014 में सबसे ज्यादा अंक लिए :-.............

लेवल 1 में 
राजेश जींद 128 
सुषमा भिवानी 122 
संदीप भिवानी 121
मीनाक्षी भिवानी 119
सृष्टि सोनीपत 118
रितिका 118
शिखा 118
प्रीति सोनीपत 118

लेवल 2 में
कपिल सिरसा 119
राजेश जींद 118
अदिति सोनीपत 118
गुलशन भिवानी 117
राजबीर सिरसा 117
सविता रोहतक 116
रुपाली चुघ 116
अजीत भिवानी 116
दीप्ती अम्बाला 116
प्रीति सोनीपत 116

लेवल 3 में
संजू (Other State) 122
कदम सोनीपत 121
शिखा सिरसा 121
दिनेश हिसार 120
विनोद झज्जर 119
लव जींद 119
रोहित फतेहाबाद 118
साहिल सिरसा 118
विजय 118
राजेश जींद 117


 एचटेट में प्रदेश भर से करीब पौने चार लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और करीब 94 फीसद उत्तीर्ण नहीं कर पाए। एचटेट में प्रदेश भर से करीब पौने चार लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और करीब 94 फीसद उत्तीर्ण नहीं कर पाए।

GUEST TEACHERS KI NIGAH AB CM HARYANA PAR

चंडीगढ़ : जंतर-मंतर पर पंद्रह दिन तक आमरण अनशन करने वाले अतिथि अध्यापकों की निगाहें अब प्रदेश सरकार पर टिक गई हैं। मुख्यमंत्री हुड्डा के अनशन खत्म कराने के बाद उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा विधानसभा सत्र में ही सरकार उनके लिए कुछ करेगी। नियमितीकरण की मांग का भाजपा व इनेलो पहले से ही समर्थन कर रहे हैं। उधर, अनशन के दौरान बर्खास्त किए गए तेरह गेस्ट टीचर्स की बहाली के आदेश सोमवार को अवकाश के कारण जारी नहीं हो पाए। मंगलवार को अधिसूचना जारी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कानून के दायरे में जो बेहतर हो सकेगा, वह किया जाएगा। इससे साफ है कि सरकार की मंशा गेस्ट टीचर्स के प्रति साफ है, अगर कानूनी अड़चन आड़े न आई तो उनका पक्का होना भी मुश्किल नहीं है। सूत्रों के अनुसार कानूनी पेंच फंसने पर सरकार गेस्ट टीचर्स को समान काम, समान वेतन या एडहाक पालिसी में शामिल कर सकती है। इनके दायरे में आने पर भी शिक्षकों का भविष्य लगभग सुरक्षित हो जाएगा। एडहाक पालिसी में आने पर जेबीटी, टीजीटी व पीजीटी गेस्ट टीचर्स

RESULT CARD OF PGT MEWAT CADRE CANDIDATES ADV. 01/2012

Monday, February 24, 2014

TREATING B.SC(COMP. SCI)/ELEC. ETC ELIGIBLE FOR SCIENCE MASTER POST COURT CASE COPY


Haryana School Shiksha Priyojna Parishad Recruitment 2014 – BRP 260 posts

Advertisement No.-01/2014Haryana School Shiksha Priyojna Parishad Invites Online  Applications from the eligible candidates who fulfill the eligibility criteria for filling up the Block Resource Person (BRP) 260 Posts purely on contract basis initially for a period of one Year and extendable on yearly basis on performance basis in Haryana School Shiksha Priyojna Parishad.
Detail of Vacancies:1. Block Resource Person – Hindi              : 29 Posts
2. Block Resource Person- Mathematics  : 90 Posts
3. Block Resource Person- English           : 27 Posts
4. Block Resource Person- Science           : 62 Posts
5. Block Resource Person- Social Science: 52 PostsEducational Qualifications :-  Please Download advertisement detail given below for more information.
How To Apply: Eligible and Interested candidates will have to apply only on-line on web-site http://recruitment-cdacmohali.in/ from 28th Feb, 2014 to 15th March, 2014 upto 5:00 PM.
LAST DATE: 15.03.2014

Download Advertisement- Available Soon……


For More Information Please Visit- http://recruitment-cdacmohali.in/ or www.hsspp.in/

GUEST TEACHERS KA ANSHAN 15 DIN BAAD KATAM


GUEST TEACHERS KI BAAT SARKAR NE MAANI

पानीपत: नई दिल्ली में जंतर मंतर पर नियमितीकरण के लिए आमरण अनशन कर रहे अतिथि अध्यापकों की मांग प्रदेश सरकार ने मान ली है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अतिथि अध्यापकों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 1मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों से कहा कि उन्हें पक्का करने के पक्ष में राज्य सरकार पहले से है, लेकिन इसमें कानूनी पेचीदगियां सामने आ रही हैं, जिनके चलते निर्णय नहीं लिया जा सका। अतिथि अध्यापकों व मुख्यमंत्री के बीच समझौता वार्ता करीब सात बजे नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में शुरू हुई। करीब 40 मिनट तक चली समझौता वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों से अनुरोध किया कि वह अपने अनशन को खत्म कर दें। राज्य सरकार कानून का दायरे में जो भी बन सकेगा, वह बजट सत्र के दौरान हर हाल में करेगी, बशर्ते कि विपक्ष अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का समर्थन करे। मुख्यमंत्री के इस भरोसे के बाद अतिथि अध्यापक आमरण अनशन खत्म करने पर राजी हो गए। मुख्यमंत्री से वार्ता करने आए 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हुड्डा से अनुरोध किया कि वह स्वयं जंतर मंतर पर पहुंचकर 15 दिन से अनशन कर रहे अतिथि अध्यापकों को जूस पिलवाएं, जिसे हुड्डा ने स्वीकार कर लिया और वह करीब सवा आठ बजे जंतर मंतर पहुंचे तथा उनको जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। 1हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री व धर्मबीर कौशिक का कहना है कि सरकार के साथ उनकी वार्ता सकारात्मक रही है। उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। वह उनकी मांग को पूरा करेंगे। अगर सरकार की मंशा अतिथि अध्यापकों को पक्का करने की हुई तो इसी बजट सत्र में उसका परिणाम सामने आ जाएगा। अन्यथा अतिथि अध्यापक दोबारा से आंदोलन को बाध्य होंगे(BY जागरण न्यूज नेटवर्क)

JALD BAHAL HONGE BARKHAST GUEST TEACHERS

15 दिनों से नियमित करने की मांग को लेकर नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे अतिथि अध्यापकों की आखिरकार रविवार देर शाम सरकार ने सुध ली। संघ के पूर्व प्रधान व बैठक में मौजूद रहे जितेन्द्र थिलोड़ ने बताया कि दोपहर बाद सरकार की ओर से बातचीत का निमंत्रण मिला था। इसके आधार पर अतिथि अध्यापकों का शिष्टमंडल दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिला। उन्होंने बताया कि अतिथि अध्यापकों की बात को मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को एक या दो दिन में पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार अतिथि अध्यापकों को एक कलम से नियमित नहीं कर सकती है। थिलोड़ के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा है कि अगर अतिथि अध्यापकों को पक्के नहीं कर पाये तो पक्कों से कम भी नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्खास्त अतिथि अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अतिथि अध्यापक संतुष्ट हैं और आमरण अनशन खत्म करने का निर्णय लिया है। जिसे स्वयं मुख्यमंत्री ने जूस पिलाकर खत्म करवाया है।

NOTICE FOR PGT SELECTED ENGLISH,HINDI,ECONOMICS

GUEST TEACHER AANDOLAN KE BBARE ME VICHAR

 कुछ भी कहे अतिथि अध्यापकों के आंदोलन के बारे में 
हार या जीत का मामला नही था ये
अस्तित्व की लड़ाई में जान कि बाजी थी ये
जो लोग बाहर से आन्दोलन को देख रहे थे उनके विचारों का इतना महत्व भी नही है
मुझे ख़ुशी है की अनशनकारियों ने और पदाधिकारियों ने जो फैसला या सहमति प्रदान कि है सही कि है आखिर 
किसी का क्या जा रहा था जान तो दाव पर उनकी ही लगा थी
आपको मेरी और से अच्छी सेहत कि शुभ कामना
उम्मीद है आपका परिवार बच्चे और दोस्त आज खुश होंगे
हो सकता है कुछ आँखों के पंद्रह दिनों से बहते आंसुओ पर आज विराम लग जाये कृपा अपना ख्याल रखना और अपने परिवार को सम्भालना और स्कुल को भी सम्भालना आपके विद्यार्थी आपका इन्तजार कर रहे होंगे
आपके सकारात्मक रुख के कारण ही ये सम्भव हुआ है मुझे ख़ुशी है कि आपने मेरे जैसे अनेक शुभ चिंतकों कि सलाह मानी
लगता है सरकार भी अपना वायदा निभाएगी
शुभ रात्रि

Friday, February 21, 2014

Procedure for Online Filling of Application form :HPSC ADV. NO 8 HCS & other Allied Services Examination - 2014

Procedure for Online Filling of Application form :
Note: Candidates are advised not to send the hard copy of the application form to HPSC. If any candidates send the hard copy of the application form the same will not be entertained.
1.   Please read the instructions and procedures carefully before you start filling the Online Application Form.
2.   Candidates can apply ‘ON-LINE’ through HPSC website http://hpsc.gov.in or http://hpsconline.in w.e.f. 20/02/2014  to 18/03/2014 .The candidate
      should supply all details while filling the Online Form.
3.   After applying online your registration no. and password will be generated.
4.   Take print out of the registration no. and password screen for future reference of your application status and for Reprinting of your online filled
      application form and challan form.
5.   After successful submission of application candidates can take print out of fee challan and application form.
6.   Candidate can deposit the fee in Any State Bank of Patiala branches after 48 hour of filling online application and challan generation.
7.   Candidate can download the detail brochure after depositing the brochure fee of Rs.100/- which is only for brochure and separate from
      application form fee.
8.   Fees Details :
CategoryForm Fee
1. For male candidates of General category including Dependent ESM of Haryana.
2. For male candidates of General and all reserved categories of others states.
Rs. 1000   (One Thousand Only.)
1. For all Female candidates of General category including Female Dependent of ESM of Haryana only.
2. For Female candidates of General and all reserved categories of others states
Rs. 250   (Two Hundred Fifty Only.)
For male & female candidates of SC/BC/SBC/EBP(G.C)/ Ex-Servicemen of HaryanaRs. 250   (Two Hundred Fifty Only.)
For all Physically Handicapped candidates (with at least 40% disability) categories of Haryana onlyFree of Cost.

9.   The above mention fee should be deposite through online generated challan in State Bank of Patiala latest by 20/03/2014 up to 4.00 P.M.

Note:-
            1.  S.C:- Schedule Caste
            2.  B.C:- Backward Classes
            3.  S.B.C:- Special Backward classes
            4.  EBP (G.C.) Economically Backward Person (General Category) 

HPSC Advertisement No. 8 HCS & other Allied Services Examination - 2014 (Closing Date 18.03.2014)


HAAS PRESS NOTE:DELHI CHALO SABHI ON 22 FEB 2014


Thursday, February 20, 2014

NEXT DATE IS 11 MARCH IN SLP 35793 IN SUPREME COURT

SLP 22353/2012 BHI SLP 35793/2012 SE HI RELATED HAI JISKA JIKR DSE NE CASE ME LIYA HAI

ITEM NO.18 COURT NO.10 SECTION IVB
(Mentioned)
SUPREME COURT OF INDIA
RECORD OF PROCEEDINGS
Petition for Special Leave to Appeal (Civil) Nos.35793-35796/2012
(From the judgement and order dated 06/11/2012 in CWP
No.1640/2008, CWP No.2578/2008, CWP No.11492/2010 and CWP
No.11581/2011 of the HIGH COURT OF PUNJAB & HARYANA AT
CHAND IGARH)
VIJAY KUMAR & ORS. ETC. ETC. Petitioner(s)
VERSUS
KARTAR SINGH & ORS. ETC. ETC. Respondent(s)
(With appln(s) for permission to file additional documents, impleadment as party respondent and with prayer for interim relief and office report) (FOR FINAL DISPOSAL)
WITH
SLP(C) NO. 37028 of 2012
(With appln(s) for permission to file additional documents and

HTET LEVEL-3 ANSWER KEY OFFICAL BY HBSE

HTET LEVEL-2 ANSWER KEY OFFICAL BY HBSE

HTET LEVEL-1 ANSWER KEY OFFICAL BY HBSE

HARYANA VIDHAN SABHA KA BUDGET SESSION 21 FEB SE

हरियाणा विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 28 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा। चुनावी वर्ष होने की वजह से कांग्रेस सरकार बजट में टैक्स लगाने की बजाय लोगों को राहत देने का प्रयास करेगी। बजट सत्र में एक दर्जन से अधिक बिल पेश किये जायेंगे। विपक्षी दलों इंडियन नेशनल लोकदल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से बजट सत्र में कांग्रेस सरकार की नीतियों और सीएलयू मामले को लेकर सरकार की जोरदार खिंचाई किये जाने की संभावना है। इनेलो ने कांग्रेस सरकार के 2 मंत्रियों, कुछ मुख्य संसदीय सचिवों, कुछ विधायकों आदि की सीडीज़ सार्वजनिक की थीं। इनेलो विधायक सदन में इन्हीं नेताओं पर कार्रवाई करने पर ज़ोर देंगे।
इनेलो हरियाणा के प्रधान और विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि पार्टी लोगों से जुड़े गंभीर मसलों और भ्रष्टïाचार के मामलों को प्राथमिकताओं के आधार पर उठायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मुख्य संसदीय सचिव राम किशन फौजी समेत उन सभी नेताओं के मामले उठायेगी, जिनका सीडीज़ में जि़क्र है। बजट सत्र राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा के भाषण से शुरू होगा।

AAJ HOGI GUEST TEACHERS KI CM SE VAARTA


• अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 16000 गेस्ट टीचरों को रेगुलर करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वीरवार को चंडीगढ़ में टीचरों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। हजारों गेस्ट टीचरों ने बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री का आवास दिनभर घेरे रखा। तब मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया। गेस्ट टीचरों के दिल्ली चले जाने के कारण बुधवार को स्कूलों में टीचरों की संख्या काफी कम रही।
दिल्ली में जंतर-मंतर पर गेस्ट टीचरों के 11 प्रतिनिधि आमरण अनशन पर बैठे हैं। बुधवार को उनका अनशन 11वें दिन में पहुंच गया था। गेस्ट टीचरों के प्रधान राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि बुधवार को पहले तो कांग्रेस

P.HD HOLDERS KO MILI RAHAT

प्ांजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 1396 सहायक लेक्चरर की नियुक्ति प्रक्रिया में अब पीएचडी डिग्री धारकों को भी शामिल किए जाने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए पहले सिर्फ नेट और स्लेट परीक्षा पास करने वाले आवेदकों को ही आवेदन किए जाने के फैसले को सही नहीं माना है। इसके खिलाफ कई पीएचडी धारकों ने हाई कोर्ट में आयोग की इस नियुक्ति प्रRिया को चुनौती दी थी। जस्टिस जसबीर सिंह एवं जस्टिस एच.एस. सिद्धू पर आधारित खंडपीठ ने आदेश दिए की विवि अनुदान आयोग ने जब पीएचडी धारकों को नेट और स्लेट से रहत दी है तो आयोग किस आधार पर पीएचडी धारकों की उपेक्षा कर सकता है।

AB PGT 6TH SE 12TH KO TEACH KARENGE

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पीजीटी को छठी से बारहवीं कक्षा का वर्क लोड दिया जाना तय है। शिक्षा विभाग ने बिना किसी विरोध के पीजीटी को वर्कलोड देने का रास्ता रेशनेलाइजेशन और एडीशनल पोस्ट एलोकेशन के रूप में ढूंढ निकाला है। हालांकि मास्टर वर्ग एसोसिएशन को यह व्यवस्था रास नहीं आ रही है। इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग की इस दोहरी नीति का विरोध करते हुए पीजीटी को छठी तक को न पढ़ाने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों के कुल 7466 पद रिक्त हैं। इतना ही नहीं विभाग ने बकायदा इन रिक्तियों के बारे में जिला, स्कूल व विषयवार सूची तैयार की है। विशेष बात यह कि इन

GUEST TEACHERS KI PEEDA SAMJE SARKAR

HTET 2014 PASS OUT DATA ANALYSIS


AAJ GUEST TEACHERS KA PARTINIDHI MANDAL KAREGA CM SE MULAKAT

हरियाणा के गेस्ट टीचर्स ने बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास का घेराव किया। ये शिक्षक नियमित किए जाने की मांग कर रहे हैं। कई घंटे चले तक तो सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि शाम होते होते सरकार को झुकना पड़ा और टीचर्स को बातचीत का न्योता भिजवा दिया गया। टीचर्स के साथ यह बातचीत गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी। उधर, सरकार द्वारा बातचीत का न्योता दिए जाने के बावजूद जंतर मंतर पर गेस्ट टीचर्स का आमरण अनशन जारी रहेगा।नियमित किए जाने की मांग कर रहे टीचर्स पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर का घेराव करना चाहते थे। सवेरे ही इसके लिए सारी तैयारी भी कर ली गई। लेकिन बाद में मालूम हुआ कि राहुल दिल्ली में नहीं है। इस पर कार्यक्रम में बदलाव करते हुए प्रदर्शनकारी हुड्डा के पंत मार्ग स्थित आवास पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बातचीत के आश्वासन के बाद टीचर्स ने अपना धरना वापस ले लिया। अब गेस्ट टीचर्स का ७ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व

HTET RESULT 2014 DECLARED ON 20.02.14 SEE YOUR RESULT

PRT LEVEL 1 RESULT 6.16
TGT LEVEL-2 RESULT 6.30
PGT LEVEL-3 RESULT 6.11
YOU CAN SEE YOUR RESULT ON BELOW LINK

HTET RESULT 2014 MAIN LINK-1
HTET RESULT MAIN LINK-2 
www.htet.nic.in
www.bseh.org.in

Wednesday, February 19, 2014

AAKHIR GUEST KA VIROD HI KYU

कुछ लोग बेवजह अतिथि अध्यापकों का विरोध कर रहे हैं. जिस समय यह भरती हुई थी तो उस समय सरकार ने रेगुलर भरती क्यों नहीं की? अतिथि अध्यापकों को कैसे भरती किया जाना है, यह सरकार ने तय किया था न कि अतिथि अध्यापकों ने. जहाँ तक सवाल है भरती में आरक्षण का तो वह भी कोई बड़ा सवाल नहीं. अगर इसमें कोई कमी रह गई हो तो उसे बैकलाग के द्वारा भरा जा सकता है. सबसे बड़ा सवाल पात्रता का, पात्र किसे कहेंगे आप? अब तक 5500 अंगूठा मिलानों में से 3200 के अंगूठों के निशान नहीं मिले. PTI की रेगुलर भरती कोर्ट खारिज कर चुका है, DRAWING की भरती भी संदेह के घेरे में है. JBT की चौटाला द्वारा की गई भरती कोर्ट रद कर चुका है. अगर रेगुलर भरती का यह हाल है तो गैस्ट भरती पर सवाल क्यों? गैस्ट भरती में जितनी पारदर्शिता बरती गई उतनी शायद किसी भी भरती मे नहीं. इस भरती मे हर अभ्यर्थी को एक दूसरे की मैरिट का

DSE HARYANA ORDERS DATED 19.02.14

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
Date Order Type Secondary Orders Primary Orders
19-02-2014 Appointment Orders of PGT (Other than Mewat) for various subjects - Supplementary List dated 19.02.2014 (Download)(Download)
19-02-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)
18-02-2014 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)(Download)
17-02-2014 Re-deployment ordrs of School Information Managers dated 17.02.2014 (Download)(Download)

1396 ASST. PROFESSOR BHARTI ME HIGH COURT NE P.HD DEGREE HOLDERS KO BHI FORM BHARNE KE LIYE 10 DIN KA ATRIKT SAMAY DIYA.


GUEST TEACHERS KO GOVT. NE BAATCHIT KE LIYE BULAYA

गेस्ट टीचर्स के आगे झुकी सरकार, बातचीत के लिए कल 20 फरवरी शाम 4:30 बजे सात सदस्सीय प्रतिनिधि मंडल को चंडी गड़ (Chandigarh) बुलाया।
आमरण अनशनकारी साथियों को शत-शत नमन।
कल सभी गेस्ट टीचर अपने स्कूल में जाये।
और बात चित के बाद जो फैंसला होगा बता दिया जायेगा। और भगवान से प्रार्थना करो सब ठीक हो। BY DHARMBIR KAUSHIK

*kal sabhi guest trs.school jayenge aur sham tak ydi bat na bane to agli call ko taiyar BY PARAS SHARMA 

WEAK STUDENTS KE LIYE EXTRA CLASSES

नारनौल : सरकारी स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को सुधारने की शिक्षा विभाग ने नई कवायद शुरू की है। विभाग ने बच्चों को एग्जाम से पहले तैयार करने के उद्देश्य से एक्सट्रा क्लास पर फोकस करने की योजना बनाई है। शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियाओं से कमजोर बच्चों की लिस्ट तैयार करने को कहा है जिन्हें एक्स्ट्रा क्लास की जरूरत है। विभाग ने सरकारी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे ऐसे बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाने की योजना बनाई है, जो किसी विषयों में कमजोर है। इसके लिए विभाग ने सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मुखियाओं से ऐसे बच्चों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं।

HBSE EXAM DUTY KE LIYE MANGE AAVEDEN


भिवानी : हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड की ओर से 7 मार्च से
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
ली जा रही हैं। इन परीक्षाओं के
निरीक्षण के लिए विशेष उडऩदस्तों में
बतौर संयोजक और सदस्य नियुक्त
करने के लिए बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए भारतीय सेना से
सेवानिवृत्त कैप्टन, जेसीओ, हवलदार तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य या मुख्याध्यापक आवेदन कर सकते हैं।
मंगलवार को बोर्ड प्रवक्ता ने

HTET 2014 RESULT WILL BE AVAILABLE AT 6.00 AM ON 20.02.14

PRT LEVEL 1 RESULT 6.16
TGT LEVEL-2 RESULT 6.30
PGT LEVEL-3 RESULT 6.11
YOU CAN SEE YOUR RESULT ON BELOW LINK
HTET RESULT MAIN LINK
www.htet.nic.in
www.bseh.org.in


Tuesday, February 18, 2014

PGT ONLINE COUNCELLING ME JINHONE HISSA NAHI LIYA UNKE NAAM

 PGT eng.,eco,hindi imp notice...
those candidates list which till 8.04 pm 18 feb nt apply for online counslng frnds chk ur name in list if name found ..then either u nt take part in counslng or nt cnfrm ur choice
.http://pgtcounselinghry.in/OasisModules_Files/Resources/NotApplied.pdf
RollNo Name Subject
11051005 AAGAM PARKASH S/O SH. SURESH KUMAR Economics
11051179 ANURADHA D/O RAJBIR SINGH Economics
11051237 ASHWANI KUMAR S/O SH. LACHHMAN DASS Economics
11051257 BALA DEVI D/O JILE SINGH Economics
11051509 JASMINDER KAUR D/O SAHIB SINGH Economics
11051598 kavita dahiya D/O joginder singh Economics
11051621 KIRAN BALA D/O BAL MUKAND Economics
11051629 KIRTI YADAV D/O SATYA PRAKASH YADAV Economics

ASST. PROFESSOR BHARTI ME SARKAR NE TIME MAANGA

चंडीगढ़ त्न हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए तय पात्रता के मामले में प्रदेश सरकार ने फिर से विचार के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से समय देने की मांग की है। जस्टिस जसबीर सिंह व जस्टिस एचएस सिद्धू की बेंच ने दो दिन का समय देते हुए सरकार से जवाब मांगा है। अंबाला के राजीव व अन्य की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि एचपीएससी ने 24 जनवरी 2014 को विज्ञापन जारी कर असिस्टेंट प्रोफेसर के 1396 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए 30 सितंबर 2013 की अधिसूचना का हवाला देते हुए नेशनल इलिजिबिलटी टेस्ट (नेट) या स्टेट इलिजिबिलटी टेस्ट पास करने वालों को ही आवेदन के योग्य ठहराया गया था। याचियों ने इस अधिसूचना को खारिज करने की मांग करते हुए कहा गया कि वे पीएचडी धारक हैं। ऐसे में उन्हें इस पद के लिए आवेदक माना जाए।

25 SE COMPUTER TEACHERS BHI DENGE DSE PAR DHARNA

चंडीगढ़त्नप्रदेश के 3000 कंप्यूटर शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 25 फरवरी से पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर धरना देने की घोषणा की है। कंप्यूटर शिक्षकों की एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि जींद में कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक में यह फैसला किया गया। यह धरना 28 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद रोहतक में रैली कर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। भुक्कल ने 12 फरवरी को भरोसा दिलाया था कि सभी शिक्षकों को एक सप्ताह में बकाया वेतन मिल जाएगा। शिक्षकों का आरोप है कि अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

JALD HONGE ROADWAYS EMPLOYEE REGULAR

भास्कर न्यूज त्नचंडीगढ़
हड़ताल के बाद पिछले महीने हुए समझौते के तहत रोडवेज के अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए मांगे जाने वाले शपथ पत्र का प्रोफार्मा तैयार कर लिया गया है। यह एक-दो दिन में कर्मचारियों तक पहुंच जाएगा। ट्रांसपोर्ट विभाग का दावा है कि अस्थायी कर्मचारी जितनी जल्दी ये शपथ पत्र दे देंगे, उतना ही जल्दी उन्हें नियमित कर दिया जाएगा। रोडवेज कर्मचारियों के ही एक गुट ने अपनी मांगों को लेकर कैथल में उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला के निवास का घेराव करने का ऐलान कर रखा है।
परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने बताया कि समझौते को लेकर सरकार गंभीर है। सभी 8200 अस्थायी कर्मचारियों से शपथ पत्र मांगा गया है। इसका प्रारूप सभी डिपो में भिजवाया जा रहा है। इसमें उनसे सरकार से समझौता होने के आधार पर केस में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहने, नियुक्ति तिथि से पक्का होने के लिए सरकार की शर्तें मानने और एरियर व किसी तरह की अन्य कार्यवाही नहीं करने का वादा मांगा गया है।

GUEST TEACHERS KO HSLA KA SAMARTHAN

जींद : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक राजकीय स्कूल में
जिला प्रधान राजबीर रेढू की अध्यक्षता में हुई। इसमें नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर नियमित
होने के लिए आमरण अनशन कर रहे गेस्ट टीचर को हसला का पूरा समर्थन देने का फैसला लिया
गया। जिला प्रधान राजबीर रेढू ने मांग उठाई गई कि सरकार व शिक्षा विभाग इन गेस्ट
टीचर के लिए पॉलिसी बनाकर नियमित करे। उन्होंने नवनियुक्त प्राध्यापकों को बीएड की
शर्त में भी ढील देने की मांग की। बैठक में बलवान, बलिंद्र, जियालाल, सुरेश, सुनील,
जयसिंह, संजीव, हरिओम, देवी प्रसन्न, जितेंद्र, सुमन, प्रेमलता, संतोष भी मौजूद रहे।

HTET KA RESULT 20.02.2014 KO AAYEGA:NOTICE BY HBSE


GUEST TEACHERS RAHE SAAMUHIK AVKAS PAR


राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के अतिथि अध्यापकों ने नियमितीकरण की मांग पूरी कराने के लिए आंदोलन को तेज कर दिया है। एक और जहां जंतर-मंतर पर 11 शिक्षक नौ दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं, वहीं सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग पंद्रह हजार से अधिक गेस्ट टीचर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। सोमवार को उन्हें सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन कर उनके पुतले जलाए। मंगलवार को भी गेस्ट टीचर सामूहिक अवकाश पर रहकर कांग्रेस विधायकों के आवास के बाहर धरना देंगे।1 नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर आमरण अनशन कर रहे गेस्ट टीचर टीचर ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बिना आंदोलन खत्म किए ही मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। बीते रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आमरण अनशन खत्म कर गेस्ट टीचर्स को सोमवार को साढ़े बारह बजे वार्ता के आने का न्योता दिया था। मगर वे अपने फैसले पर अडिग रहे। हालांकि नई दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने जंतर-मंतर

Monday, February 17, 2014

General Instructions for the candidates for online councelling

General Instructions for the candidates
1. The portal has been created to provide transparency and equal right to fill
online choice of required stations.
2. All candidates selected on the post of PGT English, Hindi and Economics are
requested to fill up school preferences online by visiting the website
www.pgtcounseling.in by using the login id and password sent to their mobile
numbers.
3. To ensure that you could get station of your choice candidates are requested
to choose at least 25 stations in order of preference. They should allocate first
preference to the school which is on top priority.
4. Male candidates are requested not to select any girls school because as per
policy of the Department, Male teachers below the age of 50 years are not
eligible to be appointed in Girls Schools.
5. User Names and Passwords have been sent to all candidates on the mobile
numbers registered mobile numbers at the time of applying online in
response to the advertisement for the said post. In case of change of mobile
number submitted by the candidates at the time of document verification,
user name and passwords have been sent to the changed mobile numbers.
6. It has been noticed that some candidates have contacted to the Directorate of
School Education, Haryana that they have not received the password and they
also have not changed their mobile number. On verification, it was found that
such telephone numbers are wrongly submitted by the candidate and
following type of errors have been occurred at the time of submission of
application by them:-
a. They have missed one digit of the mobile number resulting in
incomplete mobile number.
b. Some candidates have submitted land line numbers instead of mobile
number. User name and password can only be sent on the mobile
number.
7. Therefore, such candidates are advised to check their mobile number carefully
which they had submitted at the time of applying for the post and verify again
for any discrepancy in it.

HTET 2014 RESULT DECLARED ON DATED 17.02.14

 SORRY FRIENDS JAISE HI RESULT AAYEGA NEW UPDATE KAR DI JAYEGI
AGAIN I REGRET FOR THIS INFO 


SEE YOUR RESULT ON

HTET RESULT MAIN LINK

 HTET 2014 RESULT SECONDARY LINK

HTET 2014 RESULT DECLARED ON DATED 17.02.14 :www.htet.nic.in

SORRY FRIENDS JAISE HI RESULT AAYEGA NEW UPDATE KAR DI JAYEGI
AGAIN I REGRET FOR THIS INFO 
SEE YOUR RESULT ON

HTET RESULT MAIN LINK

 HTET 2014 RESULT SECONDARY LINK

CM KE SASART VARTA KO GUEST NE TUKRAYA

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर आमरण अनशन कर रहे हरियाणा के गेस्ट टीचरों ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सशर्त बातचीत के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। मुख्यमंत्री हुड्डा चाहते थे कि आंदोलनरत् हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के पदाधिकारी वार्ता शुरू होने से पहले अपना धरना और अनशन खत्म करें। इस घटनाक्रम से पहले नई दिल्ली में रविवार दोपहर को गेस्ट टीचरों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हुड्डा के सरकारी निवास के समक्ष प्रदर्शन भी किया। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रवक्ता धर्मबीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री की शर्त पर फैसला लेने के लिए अनशन पर बैठे पदाधिकारियों ने आपसी विचार-विर्मश किया। इसमें निर्णय लिया गया कि अनशन जारी रहेगा और अगर सरकार बातचीत करना चाहती है तो बिना शर्त आगे आये। कौशिक कहना है कि मुख्यमंत्री पिछले करीब एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों की जायज मांग की अनदेखी कर रहे हैं। गेस्ट टीचर रेगुलर करने की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रहे हैं।रविवार दोपहर को मुख्यमंत्री हुड्डा के पंत मार्ग स्थित सरकारी निवास के सामने भारी तादाद में गेस्ट टीचरों के धरने के बाद अधिकारियों ने बातचीत की पहल की। इसके बाद मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला लाया गया। अधिकारियों ने गेस्ट टीचरों को बताया कि मुख्यमंत्री उनकी मांग को लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं पर इससे पहले उन्हें अपना अनशन खत्म करना होगा।

SUPREME COURT ME CONTEMPT CASE ME NEXT HEARING 4 WEEK BAAD

Supreme Court update--

Today's hearing on our Contempt Case is again adjourned for 4 weeks, Govt. told court that selection process is still on & seeks some more time to finish. This contempt case is related to the regular recruitment of teachers in a timebound manner which was ordered by Hon'ble Supreme Court on 30-03-2012.

GUEST NE RATIA KE MLA KE GHAR KA GHERAV KIYA

Ratia Area ke MLA Sh. Jarnail Singh ne Gayapan Liya Or aashvashan Diya ke Wo Guest Teacher Ke Mudde ko zordaar tarike se Bidhansabha mein Uthayenge .
Jai Ekta Jai Sangharsh




Sunday, February 16, 2014

CTET LEVEL 1 ANSWER KEY 16 FEB 2014(NOT OFFICIAL)

Level-1
Code-J child pedagogy@
1.2(moral decision??....)
2.1(narrating.....)
3.1(enterchment????)
4.3(helping children...)
5.2(hypercorrection)
6.3(cognition-emtion
7.4(it builds self...)
8.3(try to win...)
9.3(bandura)
10.4(supporting the...)
11.3(belive that ...)
12.3(development procee....)
13.3(genratic makeup.....??)
14.4(be an acti.....)
15.4(reciprotal teching)
16.2(pre-convental stage-2)
17.4(autonomy)
18.1(curiosity...)
19.2(aphasiya)
20.1(gifted students....)
21.3(is not possibale...)
22.2(advantage.....)
23.4(ensure the holi...)
24.3(organing....)
25.2(determine wich...)
26.3(articu...)
27.2(attention????)
28.3(universal ...)
29.1(they may achive...)
30.3(making subtle...)


THE KEY BY FB FRIEND Aamir Khan

18 FEB KO HOGI ASTYAI EMPLOYEE KE BAARE ME GOVT. SE BAAT


चंडीगढ़ . विभिन्न विभागों में बरसों से काम कर रहे अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पुरानी पॉलिसी को संशोधित किया जाएगा। इनके साथ ही ऐसे कर्मचारियों को भी नियमित किया जा सकता है जो 5 साल से लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 1.25 लाख होने की संभावना है। सर्व कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर 18 फरवरी को होने वाली बातचीत में यह राहत दी जा सकती है। इससे पहले तक अस्थायी कर्मचारियों के रेगुलराइजेशन और लेबर लॉ को लागू करने के लिए बनी कमेटियों की रिपोर्ट भी चीफ सेक्रेटरी को मिलने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव एससी चौधरी के साथ कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक अब 18 फरवरी को होने की संभावना है। कर्मचारियों के लिए सीएम कुछ घोषणाएं बजट में अथवा किसी अन्य मौके पर विधानसभा में