Friday, November 29, 2013

1 AND 2 FEBRURY KO HOGA HTET EXAM

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की बाट जोह रहे लाखों भावी अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने एक व दो फरवरी 2014 को पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी श्रेणियों की एचटेट परीक्षा लेने की तैयारी की है। विभाग द्वारा पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। परीक्षा तिथियों को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड ने प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ निदेशालय भेजी है।
"एक व दो फरवरी को एचटेट की परीक्षा तिथि को आधार मानते हुए बोर्ड ने प्लानिंग की है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए फाइल भेजी है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिली तो 1 व 2 फरवरी को हरियाणा

SCHOOL TIME CHANGES TO 9.AM TO 3.30 PM FROM 1 DECEMBER

स्कूलों का समय नौ बजे से
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों का समय एक दिसंबर से सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे का होगा। । वर्तमान सत्र में शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी बदली हैं। अब ये अवकाश एक से 10 जनवरी 2014 तक होंगे।

Thursday, November 28, 2013

HSLA'S PRESS NOTE ABOUT 28.11.13 MEETING WITH FC OF HARYANA


JBT PATRA ADYAPAK PAR BHARI PADE 25 DAYS


प्रदेश के तीन हजार पात्रता पास उम्मीदवारों पर 25 दिन भारी पड़ रहे हैं। ये उम्मीदवार हाईकोर्ट के 2013 में पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के हक में सुनाए फैसले का लाभ उठाने से वंचित रह गए। अब इन उम्मीदवारों का कहना है कि उनके लिए भी शर्तों में बदलाव किया जाए, ताकि वह भी जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके।

यह है मामला

इस महीने हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि जेबीटी भर्ती में वह उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने जून 2013 में पात्रता परीक्षा पास की। मगर साथ ही यह शर्त भी रखी कि 8 दिसंबर 2012 तक भर्ती की न्यूनतम

LECTURERS KI MANG MANI GAYI 5400 KA GP MILA


*दोस्तों संगर्ष की जीत हुई सरकार ने हसला की सभी मांगे मान ली हैं कल से मार्किंग शुरु ।
जिनमे पीजीटी पदनाम के स्थान पर स्कूल लेक्चरर,5400 ग्रेड पे.और प्रमोशन में कोटा आदि।सभी लेक्चरर साथियो को बधाई हो।
*Utranchal sarkar karegi kacche karamchariyo ko pakka 5 Dec.ko cabinet ki mitting

PTI,DRAWING KO JALD MILEGA AKAYA ARREAR

जींद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पीटीआई, कला अध्यापक, कटिंग टेलरिंग अध्यापकों की वेतन विसंगति दूर हो गई है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश जारी किए हैं। वेतन विसंगति दूर होने के बाद संबंधित अध्यापकों को 44 माह का बकाया एरियर एकसाथ मिलेगा। कोर्ट में गए तो दूर हुई विसंगति : छटे वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद पीटीआई, कला अध्यापक, कटिंग टेलरिंग अध्यापकों का ग्रेड पे 4200 रुपए होना था। सरकार ने 1 जनवरी 2006 में छटे वेतन आयोग में इन्हें 3600 ग्रेड पे दिया। शिक्षकों ने इसका विरोध किया। 1 जनवरी 2006 से ही 4200 ग्रेड पे देने की मांग की गई। शिक्षकों की मांग को मानते हुए सरकार ने 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2009 तक नोशनल वेतन यानि जुबानी वेतन दे दिया। पिछला एरियर देने की बजाय 1 सितंबर 2009 से 4200 ग्रेड पे का पूरा नकद लाभ शुरू कर दिया। पिछले 44 माह के एरियर की मांग को लेकर ड्राइंग टीचर और पीटीआई हाईकोर्ट में चले गए। न्यायालय ने अब शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया है। न्यायालय के फैसले को मानते हुए अब शिक्षा निदेशालय ने फैसले को सामान्य रूप से सबके लिए लागू कर दिया है।

DSE HARYANA ORDERS DATED 28.11.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
28-11-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)
27-11-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)

Wednesday, November 27, 2013

Letter for Head of Schools to relieve Guest Teacher for 10th class Marking Duty


CWP 12421/2012 RAJESH KUMARI Vs. STATE OF HARYANA AND ORS APPOINTED AS DPE ON DSE ORDERS DATED 27.11.13

The Judgments/Orders for the case CWP--12421/2012 :
Sl.No.Case NumberDate of Judgment/OrderTitle
1.CWP--12421/201226/07/2013RAJESH KUMARI
Vs.
STATE OF HARYANA AND ORS
CWP No.12421 of 2012 -1-
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH
*****
CWP No.12421 of 2012
DATE OF DECISION :26.07.2013
Rajesh Kumari .... Petitioner
Versus
State of Haryana and others ... Respondents
CORAM:- HON'BLE MR. JUSTICE RAJIV NARAIN RAINA
Present: Mr. R.K. Malik, Sr. Advocate with
Mr. Vijay Dahiya, Advocate for the petitioner.
Mr. Sunil Nehra, Sr. D.A.G. Haryana.
1. To be referred to the Reporters or not?
2. Whether the judgment should be reported in the Digest?

30 CLERKS LIST THAT WILL BE TRANSFERED TO DSE PANCHKULA


10+2 KI HOME MARKING KE LIYE JAARI HUA LETTER DATED 27.11.13


Transfer List of JBT / HT DATED 27.11.13

Order Date
Order Type
Order Copy
27.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
26.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
25.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)

FEE NOTIFICATION FOR D.ED/JBT FOR SESSION 2013-14

HARYANA GOVRNMENT
EDUCATION DEPARTMENT
ORDER
In terms of National Council for Teacher Education Notification No. 91-3/2009/Pt/NCTE
(N&S) dated August 25th, 2010 the Government of Haryana vide its Notification No.
6/7/2013 (DIET) dated August 2
nd
, 2013 had notified a Committee for fixation of fees to be
charged by Private/Self-financing Institutions for D.Ed course.
The Committee has carried out its deliberations in accordance with the procedure
prescribed in the aforesaid notification.
Now in accordance with the recommendations of the aforesaid Committee, the
Governor of Haryana is pleased to prescribe the following fees structure for D.Ed course in
the State of Haryana for the years 2013-14 to 2015-16;
Total "annual fees chargeable from each D.Ed student in Private/Self-financing

Class-I Promotion/posting orders dated 27.11.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
27-11-2013 Class-I Promotion/posting orders (Download)
26-11-2013 Class-I Promotion/posting orders (Download)

NOTICE FOR LAST CHANCE TO JOIN AS PGT IN MEWAT CADRE DATED 27.11.13

OFFICE OF DIRECTOR SECONDARY EDUCATION HARYANA,
SHIKSHA SADAN, SECTOR-5, PANCHKULA
NOTICE
It has come to the notice of the Department that in MEWAT CADRE
many newly appointed Post Graduate Teachers (PGTs) have not joined their place
of posting. Now, it has been decided by the department that a last chance is being
given to such newly appointees to join their place of posting within 15 days from the
issuance of this notice. If they fail to join their place of posting within stipulated
period of 15 days the candidature of such candidates/appointees will be cancelled
without further notice.

Tuesday, November 26, 2013

PROMOTION KE LIYE TET KI SART SE RAHAT

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट ने जेबीटी से टीजीटी में प्रमोशन के लिए लागू की गई आरटीई की शर्तों से याचिकाकर्ताओं को राहत दी है।
सोमवार को न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश राजीव शर्मा की खंडपीठ ने इस बारे में अंतरिम आदेश दिए। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को प्रमोशन के लिए विभाग कंसीडर करे। केस में करीब 10 शिक्षकों ने याचिका दायर की है। इस आधार पर अन्य को भी राहत मिलने की राह खुली है। शिक्षा विभाग ने जेबीटी प्रमोशन पर टेट पास होने और ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंकों की शर्त लगा दी है। इसके खिलाफ कुछ जेबीटी

PAHLE KI TARAH HI MILEGA MID-DAY MEAL KA PAISA

FATEHABAD KE 544 JBT TEACHERS HUE CONFIRM


LECTURERS KO DRANA KAAM NA AAYA TO AB PUCHKARNE LAGI SARKAR

चंडीगढ़ : प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत लेक्चरर के बगावती तेवरों ने शिक्षा विभाग को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का अंकन कराने का कोई उपाय न निकलने पर विभाग अब लेक्चरर पर मेहरबानी की तैयारी में है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक लेक्चरर की कुछ मांगों को मानकर उत्तर पुस्तिकाओं का अंकन कार्य जल्द शुरू कराने पर विचार चल रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड व लेक्चरर के बीच पैदा गतिरोध को हर हाल में समाप्त करने के लिए सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह को लेक्चरर एसोसिएशन से

Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers DATED 26.11.13

Order Date
Order Type
Order Copy
26.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
25.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)

Class-I Promotion/posting orders DATED 26.11.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
26-11-2013 Class-I Promotion/posting orders (Download)

INTER DISTRICT TRANSFER ORDERS OF 362 JBT TEACHERS IN VARIOUS 10 CATEGORIES


DEE Hry -
JBT Inter-District transfer order in Haryana
The Director of Elementary Education Haryana issued today a list of JBT Inter-district transfer in various 10 categories.Total 362 JBT Teachers transferred in this policy.Order issued on official website.
It is noted that applications was invited under Inter-District transfer policy for JBT and C&V Teacher issued on dated 12.10.2012 under memo no.13/277-2012 ET-1(2).
Process for application was as per following schedule-
The last date of application was 15.11.2012.
Application form available on department's website.
Only mutual inter-district transfer should be allowed countersigned by District Elementary Education Officer of concern districts.
Both the teachers will have to declare that they are ready to

Monday, November 25, 2013

WAITING LIST SS CANDIDATES KO NIYUKTI DI JAYE:PH HIGH COURT

चंडीगढ़ 1पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है कि वह प्रतीक्षा सूची में शामिल शिक्षकों को एक महीने के भीतर नियुक्ति पत्र जारी करे। 1पुष्पा देवी समेत दर्जनों शिक्षकों की याचिका पर हाई कोर्ट ने यह आदेश जारी किया। याचियों ने वर्ष 2009 में 372 एसएस टीचर के पदों के लिए आवेदन किया था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील कर्मवीर सिंह बनयाना ने बताया कि शिक्षा विभाग में नियुक्ति देने में उच्च स्तर पर धांधली हो रही है। उच्च अधिकारी व शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी मिल कर उन उम्मीदवारों को भी नियुक्ति नहीं दे रहे जिनका चयन हो चुका है। बनयाना ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2009 में 372

PTI HIGH COURT FAISLE KE KILAF SUPREME COURT ME LAGI 5 SLP

हाईकोर्ट द्वारा पीटीआई भर्ती रद्द करने के आदेशो के खिलाफ पीटीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई 5 अलग-अलग विशेष अनुमति याचिकाओ पर एक साथ ही सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.एस चौहान व जस्टिस एस.ए. बोबडे की बेंच 29 नवंबर को सुनवाई करेगी। उम्मीद है कि 29 नवंबर को 12 बजे तक सुनवाई हो जायेगी और निर्णय का पता चल जायेगा।

MEWAT VACANCY LIST OF 2013-14


MARKING WORK IS COMPULSARY KA LETTER


Class-I Promotion/posting orders DATED 25.11.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
25-11-2013 Class-I Promotion/posting orders (Download)
Order Date
Order Type
Order Copy
25.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)

Sunday, November 24, 2013

EDUCATION DEPT ME 47 KO MILI PROMOTION

शिक्षा विभाग के 47 अधिकारी पदोन्नत इन्हें मिली तरक्की व नई नियुक्ति प्रमोशन के साथ नए स्थानों पर दी नियुक्ति नाम पहले नया नियुक्ति स्थान स्नेहलता एसीईआरटी एडीशनल डायरेक्टर, एसीईआरटी, गुडग़ांव दिलबाग डिप्टी डायरेक्टर ज्वाइंट डायरेक्टर, डीएसई पंचकूला राजेंद्र प्रसाद डिप्टी डायरेक्टर ज्वाइंट डायरेक्टर, डीएसई पंचकूला सुशील डिप्टी डायरेक्टर ज्वांइट डायरेक्टर एसीईआरटी हरचरण डिप्टी डायरेक्टर ज्वाइंट डायरेक्टर डीएसई पंचकूला नलिनी डीईओ पंचकूला डिप्टी डायरेक्टर डीएसई पंचकूला जगजीत कौर डीईओ यमुनानगर डिप्टी डायरेक्टर एसीईआरटी गुडग़ांव सुमन लता डीएसई पंचकूला डिप्टी डायरेक्टर डीएसई

JEE KA OFFLINE TEST 6 APRIL AND ONLINE TEST 9,11,12,19 APRIL KO HOGA

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जॉइंट एंट्रेस एग्जाम)-2014 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। साथ ही, उन्हें उत्तरपुस्तिका भरने के बाद उसमें गलतियां सुधारने का मौका भी मिलेगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी किए परिपत्र के तहत अगर परीक्षार्थी इस ऑनलाइन परीक्षा में गलती से किसी जवाब का चयन कर लेता है, तो वह दोबारा से सही जवाब पर क्लिक कर सकेगा। जेईई ((मेन)) का ऑफलाइन टेस्ट 6 अप्रैल को होगा, जबकि ऑनलाइन टेस्ट 9, 11, 12 और 19 अप्रैल को

AB LECTURERS PAR KARVAHI KO TYAR EDUCATION DEPARTMENT

बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होने से कठघरे में शिक्षा विभाग अब कार्रवाई के मूड में आ गया है। विभाग की निदेशक सुरीना राजन ने मूल्यांकन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही बोर्ड को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 1शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए लेक्चरर को रिलीव किया जा चुका है। अगर वह ड्यूटी पर हाजिर नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। 12वीं का रिजल्ट लेट नहीं होगा, मूल्यांकन कार्य में अब और देरी नहीं होने दी जाएगी। मूल्यांकन कार्य के लिए 7 नवंबर से 20 नवंबर तक पूरा किया जाना था,

DOWNLOAD KVS ADMIT CARD FOR EXAM DATED 15.12.13

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) 
18 - Institutional Area, Shahid Jeet Singh Marg, New Delhi – 110016
Download KVS (TGT, PGT, PRT) Exam Admit Card :
EXAM SHEDULE IS SHOWING ON KVS SITE.

THIS IS THE LINK TO DOWNLOAD THE ADMIT CARD..
https://www.jobapply.in/KVS2013AdmitFinal/KVS2013AdmitCard.asp

Prospective Exam Date is : 15th December 2013

Saturday, November 23, 2013

MARKING NA KARNE WALE LECTURERS PAR HOGI KARVAHI

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे स्कूल लेक्चरर पर सख्ती दिखाते हुए शिक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अनिवार्य करते हुए लेक्चरर को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस बाबत निर्देश सभी डीईओ को जारी कर दिए हैं। विभाग के इस रवैये ने स्कूल लेक्चररों का गुस्सा भड़का दिया है। सात नवंबर से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बहिष्कार के फैसले पर डटी हरियाणा स्कूल लेक्चरर यूनियन (हसला) ने भी विभाग को चेतावनी दी है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक पेपर चेक नहीं करेंगे। हसला के समर्थन में गेस्ट टीचर, एडेड और

BANK BRANCH LIST IN WHICH PSTET-2013 FEE CAN BE DEPOSITED

Bank Branch List

Branch Address
Punjab
AMRITSAR [PB] Axis Bank Ltd. 29-Kennedy Avenue, Court Road, Amritsar-143001
PATTI [PB] Axis Bank Ltd. Khasra No. 116/26/2/50, Ward No. 16, Patti, Dist. Amritsar-143416
TARN TARAN [PB] Axis Bank Ltd. MC No. 5/253 & 254, Near Partap Talkies, Amritsar Road,Tarantaran-143401
RAYYA [PB] Axis Bank Ltd. Khasra No. 203/1, Municipal No. 474, G.T. Road, Rayya-143112
CITY CENTRE, AMRITSAR [PB] Axis Bank Ltd. Shop No. 136-137, City Centre Scheme, Opp.Bus

KEYDATES ABOUT PSTET EXAM 2013

Keydates 

S.No. Activity Date of Activity
1 Online registration process Start 20-Nov-2013 to 10-Dec-2013 (Upto 05:00 PM)
2 Deposit of Fee (in bank)
For general category Rs.500/-, SC/ST category / Differently Abled Rs.300/-, for Ex-serviceman (Self) - NIL (for each test)
20-Nov-2013 to 11-Dec-2013
(Upto bank time)
3 Last Date of Form Receiving
Forms Received after 16-Dec-2013 will not be entertained
16-Dec-2013
4 Uploading of Admit Card (online) 18-Dec-2013 (08:00 PM onwards)
5 Conduct of written Examination
PSTET-I (Morning) & PSTET-II (Evening)
28-Dec-2013 (Saturday)

PHIR SURU HOGA HARYANA ME FAIL -PASS SYSTEM

विभिन्न राज्यों के दौरे के बाद हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय (एमएचआरडी) को बच्चों को उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण करने के संदर्भ में रिपोर्ट सौंपने की तैयारी कर ली है। उत्तर पूर्वी राज्यों के दौरे के दौरान कोलकाता में ही यह रिपोर्ट तकरीबन तैयार हो गई थी। इस सप्ताह अंतिम ड्राफ्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद दिसंबर माह में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। अभी तक के निर्णय के मुताबिक अधिकतर राज्य बच्चों को उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण किए जाने वाला पुराना सिस्टम लागू करने के पक्ष में हैं, लिहाजा रिपोर्ट में इसी बात की वकालत की जा रही है। बिना बच्चों की स्क्रीनिंग के यह तय किया जाना गलत है कि वह पास होने योग्य है। शिक्षा मंत्री ने अपने दौरे के दौरान विभिन्न राज्यों में स्कूली बच्चों से भी बातचीत की है। स्कूली बच्चों का भी यह कहना है कि जो बच्चा मेहनत अधिक कर पढ़ाई करता है उसकी

Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers dated 22.11.13

Order Date
Order Type
Order Copy
22.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
21.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)
20.11.2013 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers/ HBA (Download)

Class-I Promotion/posting orders by DSE Haryana dated 22.11.13

Transfer/Adjustment/Promotion/Deputation/Appointment/Misc. Orders
22-11-2013 Class-I Promotion/posting orders (Download)
22-11-2013 Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders (Download)

Thursday, November 21, 2013

PEON BANANE KE LIYE PASS KARNI HOGI PATRTA EXAM

चंडीगढ़। हरियाणा में सेवादार, चौकीदार बनने के लिए पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी कर दिया गया है। आवेदकों की छंटनी करने के लिए मुख्यमंत्री हुड्डा ने यह फैसला किया है। मुख्य सचिव कार्यालय ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी रोजगार विभाग को दे दी है। रोजगार विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने ग्रुप डी के कर्मचारियों की भर्ती के लिए रोजगार विभाग को नोडल विभाग घोषित कर दिया है। यही विभाग ग्रुप डी के 13000 पदों पर भर्ती करने के लिए जल्द आवेदन मांगेगा। मुख्यमंत्री ने भी पिछले दिनों ग्रुप डी और सी कर्मचारियों के खाली पद भरने के निर्देश दिए हैं। ग्रुप सी पदों पर भर्ती हरियाणा

UPLOAD CCE MARKS OF SR. SEC. EXAM FROM 23.11.13 TO 07.12.13

Marking Duties by BSEH Secondary Exam 2013

Marking Duties Secondary Exam 2013

ARREAR LETTER ISSUED BY DSE OF PTI'S,C&V