Saturday, December 12, 2015

SOME IMPORANT QUESTION FOR HSSC,RAILWAY, CGL,BANKING,HTET,CTET,PSTET,REET AND OTHER COMPITITION EXAMS


* सबसे हल्की धातु है - लिथियम
* सबसे भारी धातु है - ओसमियम
* सबसे कठोर धातु है - प्लेटिनम
* सबसे कठोर पदार्थ है - हीरा
* सबसे उत्तम कोयला है - एन्थ्रासाइट
* जल का शुद्ध रूप है - वर्षा का जल
* मार्श गैस कहलाता है - मीथेन
* नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
* विधुत धारा मापी जाती है - आमीटर से
* पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार
1 टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड (John Logie Baird)
2 रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग
3 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने
4 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल

Thursday, December 10, 2015

9th,10th KO KOI PHADHANE KO TYAR NAHI


रोहतक : शिक्षा विभाग के अधिकारियों की खामोशी जिले के सैकड़ों बच्चों का भविष्य चौपट कर रही है। अक्सर स्कूलों में पर्याप्त स्टॉफ होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती, लेकिन भिवानी रोड स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हालात इसके ठीक विपरीत हैं। यहां पीजीटी, टीजीटी, जेबीटी, क्लर्क सहित पूरा स्टाफ विद्यार्थियों की वर्तमान संख्या के हिसाब से कई गुना ज्यादा है। बावजूद इसके पिछले डेढ़ वर्ष से शिक्षक बच्चों को ज्ञान बांटने के लिए तैयार नहीं है। मंगलवार को इस खींचतान में लगे शिक्षकों से मिलने बीईओ वीरेंद्र मलिक पहुंचे। यहां शिक्षकों से लिखित में शिकायत भी मांगी, ताकि इस लड़ाई को खत्म कर बच्चों की पढ़ाई ठीक से चलाई जा सके।
शिकायत के बावजूद नहीं सुधरे हालात :
9वीं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पीजीटी टीजीटी शिक्षक आमने-सामने हैं। स्कूल के प्राचार्य इसकी कई बार शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सत्यवती नादंल को कर चुके हैं, लेकिन खानापूर्ति करते हुए

Examination Notice TGT Physical Education and TGT English (Mewat Cadre)

EXAMINATIC)N NOTICE Notice to the ca:ndidates for holding written examination fbr various posts of TGT against /Idvt. No.3/2O15 . It is notified for the information of all concerned that Haryana Stafl Selection Comnission will hold written e.xarnination at Kurukeshetra for the under mentionerd categories of posts as per schedule given below:- Sr. No Narne of the post Advt. No Cat. No. Date & tirne of Examination Place 1. TGT Physical Education 3 / 2ors o2 20.I2.2015 (Morntng) from 10.30 A.M to 11.45 A,M. Reporting Time 9.00 A.M. Kurukeshetra 2. TGT Engtsh (Mewat Cadre) 9 /20rs o2 20.I2.2075 (Eventng) from 3.00 P.M to 4.15 P.M Reporting time 1.30 P.M Kurukeshetra Total Marks: 2(X) 160 rnarks The written examjnation for the above posts will comprise of 80 multiple choice questions and divided into two portions comprising:- i.) 71o/oweightage for General awareness, Reasoning, Maths, Science, Ilnglish, Hindi etc.(t1he word etc. means and Includes concerned relevant subject). ii.) 2So/oweightage for History, Crurrent Affairs, Literature, Geography, Civics, Environment, Culture etc. of Har5rana. Each quesition will carry two marks. II. Experience (2 marks for each completed period of one year up to a maxim.um of 16 rrrarks in teaching of relevant Subject) III. Vlva-Voce/Inten'lew To assess the lrrrowledge of subject, cornrnurrication Skill, General l(nowledge, General awareness and Inte[igence. The number of candidates called for .interview will be twice the numbe:r of vacancies. The total marks obtained in the rnrritten test, Experience and viva-voce will determine the merit of the candidates in their respective categories. Admit Card forwritten examinatiorr of the candidates will be uploaded on the Commission Web-site i.e. . The candidates can download th.e ad::rit cards from the Comrnission Web-site from 15tt, December, 20 15 ,onwards. Candidates are advised to read the instructions on t]le Ad-mit Card verv carefullv and follow the same stricflv. No separate call .letters will be sent to the candidates by the Comrnission.

हरियाणा पंचायती राज संशोधन कानून-2015 पर कोर्ट ने सरकार के हक में फैसला सुनाया


पानीपत। हरियाणा पंचायती राज संशोधन कानून-2015 पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हरियाणा सरकार को राहत दी है। कोर्ट ने सरकार के हक में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सरकार की सभी शर्तों को मान लिया है।
गौरतलब है कि सरपंचों का कार्यकाल 25 जुलाई- 15 को खत्म हो चुका है। चुनाव से ठीक पहले 11 अगस्त को हरियाणा सरकार ने पंचायती राज कानून में संशोधन किया था। पंचायत चुनाव लड़ने के लिए 4 शर्तें लगाई थीं। लेकिन एक जनहित याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में सरकार के इस फैसले को चुनौती दे दी गई थी।
.
ये है अभी तक का पूरा घटनाक्रम
7 सितंबर सरकार ने पंचायती राज संशोधन विधेयक-2015 विधानसभा में पारित किया।
ये शर्तें की लागू
- सामान्य श्रेणी के 10वीं पढ़े और महिलाएं वव अनुसूचित जाति के पुरुषों के लिए 8वीं पास होना जरुरी।
- पंच पद के लिए अनुसूचित महिला के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास रहेगी।
- बिजली बिल भरना व सहकारी