गैस्ट टीचर्स मामले की आज की सुनवाई की ताजा अपडेट--
सरकार ने कोर्ट में कहा कि 4073 सरप्लस गैस्ट टीचर्स को नोटिस दे कर 2 हफ्ते में हटाया जायेगा। जज साहब ने कहा कि 2 हफ्ते में इन सरप्लस गैस्ट को टर्मिनेट करके अनुपालना रिपोर्ट कोर्ट में पेश करो। आगामी सुनवाई 27 मई को होगी। 27 मई तक सरकार 4073 गैस्ट टीचर्स को हटा कर उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देगी। आज HSSC ने रेगुलर भर्ती का शेड्यूल भी कोर्ट में पेश किया।
No comments:
Post a Comment