Pages

Friday, July 11, 2014

POLICE BHARTI ME HO RAHA AADHUNIK YANTRO KA PARYOG

चण्डीगढ़, 9 जुलाई – हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आर०एफ०आई०डी०सी० (रेडियो फ्रीक्वैंसी आईडैंटीफिकेशन डिवाईस) सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है। इस डिवाईस को प्रयोग करने से प्रतिभागी की दौड के समय की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे किसी भी प्रकार की हेरा-फेरी की गुंजाईश नहीं रहती और प्रतिभागियों को भी निर्णय से कोई आपत्ति नहीं होती। यह जानकारी हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर (सेवानिवृत)श्री जे०एस०मान ने आज ताऊ देवी लाल खेल परिसर, सैक्टर 3, पंचकूला में दी। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को लागू करने से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं क्योंकि गत भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती भी इसी सिस्टम द्वारा की गई थी। इसके पीछे मूल कारण भर्ती में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतना है। भर्ती होने वालों की हर गतिविधि को सी०सी०टी०वी० कैमरा में कैद किया जा रहा है और आंकड़ों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल से 10 मई तक महिला सिपाहियों की 334 पदों के लिए शारीरिक टैस्ट लिया गया जिसमें लगभग 68 हजार महिला प्रतिभागियों का शारीरिक दक्षता टैस्ट लिया गया और इसके परिणाम शीघ्र ही आ जाएंगे। उन्होंने
बताया कि पुरुष भर्ती के 8275 पदों के लिए कुल 5 लाख 43 हजार 334 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 जुलाई से 7 अगस्त तक ताउ देवी लाल स्पोर्टस कंपलैक्स में की जाएगी। इस कंपलैक्स में केवल रिजर्व श्रेणीयों के प्रतिभागियों की जबकि अम्बाला में सामान्य श्रेणी एवं अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों का 14 जुलाई से 14 अगस्त तक शरीरिक टैस्ट लिया जाएगा। यह टैस्ट 20 अंक है जिसमें 800 व 100 मीटर की दौड है। 15 अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इस टैस्ट में पास करार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में पास होने वाले प्रतिभागियों का पुलिस लाईन मोगीनंद मे ऊंची व लंबी कूद का टैस्ट होगा जिसके लिए उन्हें अलग से एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। श्री मान ने बताया कि 7 जुलाई को 3 हजार, 8 को 5000 हजार व आज 7000 प्रतिभागियों की पारीक्षा ली गई। प्रात: 6 बजे से सायं 4-5 में शिफ्ट वाईज प्रतिभागियों का शारीरिक परीक्षा ली जा रही है। जिससे प्रतिभागियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि कल 10 जुलाई को लगभग 8500 के करीब प्रतिभागियों की परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करवाई जा रही परीक्षा का रिजल्ट उसी दिन विभाग की वैबसाईट पर डाल दिया जाता है जिससे प्रतिभागियों को अपना रिजल्ट देखने में किसी प्रकार की देरी का सामना नहीं करना पडता।

No comments:

Post a Comment