Pages

Tuesday, March 11, 2014

CHAIRMAN HO KOI RETIRED JUDJE

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के चेयरमैन की नियुक्ति नहीं किए जाने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कोर्ट ने इस पद पर रिटायर्ड जजों की नियुक्ति का सुझाव दिया।1हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने जनहित याचिका दायर कर हरियाणा में पिछले छह माह से पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के चेयरमैन पद पर नियुक्ति नहीं किए जाने की शिकायत की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल पर आधारित खंडपीठ ने हरियाणा पुलिस कंप्लेंट
अथॉरिटी (एचपीसीए) में चेयरमैन की नियुक्ति के मामले में रिटायर्ड जजों की नियुक्ति का सुझाव दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वह इस पद पर नियुक्ति के लिए रिटायर्ड जजों के पैनल से नाम प्रस्तावित करे। हाईकोर्ट ने पंजाब और चंडीगढ़ को भी प्रतिवादी बनाया है। याची अरोड़ा ने आरोप लगाया कि एचएस राणा हरियाणा पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के चेयरमैन पद से सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन आज तक इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment