Pages

Monday, September 23, 2013

B.ED KI 19000 SEATS ABHI BHI VACANT


प्रदेश के शिक्षण महाविद्यालयों में बेचलर ऑफ एजुकेशन ((बीएड)) की तकरीबन 19 हजार सीटें अभी तक रिक्त हैं। कॉलेजों को विद्यार्थियों का इंतजार है। सरकार ने दाखिलों के लिए 15 अक्टूबर लास्ट डेट निश्चित कर दी है। प्रदेश में 460 शिक्षण महाविद्यालय हैं, जिनमें से 19 कॉलेज सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त हैं। इन सभी कॉलेजों में बीएड की 59656 सीटें हैं। दाखिले के फेज-1 व 2 में 67 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन विद्यार्थियों में से 58 हजार विद्यार्थियों ने कॉलेजों में दाखिले के लिए फीस भरी, लेकिन
लगभग 41 हजार विद्यार्थियों ने ही कॉलेजों को \'वाइन किया। इसके बाद अब तकरीबन 19 हजार सीटें रिक्त पड़ी हैं। 3 अक्टूबर करना होगा आवेदन : चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा में डीएन ऑफ कॉलेजिज तथा बीएड एडमिशन 2013 के कन्वीनर प्रो. सुरेश गहलावत ने बताया कि बीएड में दाखिले के लिए 3 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। विद्यार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। 2 हजार रुपए देनी होगी लेट फीस : बीएड में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को एक हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ दो हजार रुपए लेट फीस की अदायगी से आवेदन करना होगा। दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment