Pages

Sunday, July 28, 2013

MIDDLE HEAD KO TREASURY HEAD SE PAY MILEGI

मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापक पद पर तैनात शिक्षकों पर अब सैलरी का संकट नहीं रहेगा। उन्हें ट्रेजरी हेड से सैलरी दिया जाएगा। बजट कम पड़ने पर डिमांड निदेशालय भेजने पर ही वेतन का पैसा खाते में आएगा। 1मौलिक शिक्षा निदेशालय से राजकीय मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पद भरे गए हैं। पदोन्नति के बाद मास्टर व सीएंडवी अध्यापकों को मिडिल हेड के पदों पर नियुक्ति की गई। शैक्षणिक सत्र 2013-14 में 5548
मुख्याध्यापक राजकीय स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने में जुटे हैं। रिक्त पदों को भरने के बाद शिक्षकों के वेतन व भत्तों में इजाफा हुआ। पद्दोन्नति के बाद नए वेतनमान मिलने से बजट का संकट खड़ा हो गया। वेतन फंड का फामरूला तैयार करने के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय के आला अधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें मुख्याध्यापकों के वेतन व भत्ते ट्रेजरी हेड से भुगतान करने का फैसला लिया गया। 1.ट्रेजरी हेड क्या है1सरकारी खाते का पैसा ट्रेजरी से भुगतान किया जाता है। भुगतान लेने से पहले बिल पर हेड लिखना अनिवार्य होता है। हेड के कई सब टाइप भी होते हैं। मेजर हेड, सब मेजर हेड, माइनर हेड व स्कीम (प्लान व नॉन प्लान)। जिस विभाग का बिल होता है उस पर हेड व सब टाइप लिखने के बाद पैसा खाते में चला जाता है

No comments:

Post a Comment