Pages

Saturday, June 1, 2013

MDU DISTANCE MODE ME EXAM 6 AND 7 JUNE SE

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के बीए व बीकॉम के कुछ पेपरों की तिथियों की घोषणा की गई है। एमडीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) का पेपर क्ले मॉडलिंग- हिस्ट्री एंड एप्रीसिएशन ऑफ आर्ट (पेपर कोड-5029ए) 6 जून को और बीए द्वितीय वर्ष (डीडीई) का पेपर क्ले मॉडलिंग- हिस्ट्री एंड एप्रीसिएशन ऑफ आर्ट (पेपर
कोड-70293) सात जून को नेकीराम शर्मा कॉलेज में होंगे। पेपरों का समय प्रात: 9:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। डीडीई के बीकॉम (द्वितीय वर्ष) का पेपर- फं डामेंटल ऑफ इंसुरेंस (पेपर कोड-92336) छह जून को होगा।

No comments:

Post a Comment