Pages

Thursday, June 20, 2013

HTET KE LIYE BUSES KI ADVANCE BOOKING SURU

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जहां परीक्षार्थी तैयारियों में जुटे हैं, वहीं रोडवेज भी मौके को भुनाने की फिराक में है। 25 व 26 जून को विभिन्न जिलों में परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे लोगों के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है। इसके लिए 23 जून से एडवांस बुकिंग शुरू होगी। अतिरिक्त बसें चलाए जाने से जहां परीक्षार्थियों को काफी सुविधा होगी, वहीं विभाग को भी लाखों का मुनाफा होने की संभावना है। एचटेट परीक्षा के लिए जिले से हजारों विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। इनके लिए रोडवेज विभाग अतिरिक्त बसों का
संचालन करेगा परंतु बसों का चलाया जाना परीक्षार्थियों की संख्या पर निर्भर है। यदि पर्याप्त संख्या में परीक्षार्थी बुकिंग करवाते हैं तो ही रोडवेज बसें 25 व 26 जून को परीक्षा केंद्रों के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड से रवाना होंगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को एडवांस बुकिंग करवानी होगी। दी जाएगी बुकिंग रसीद परीक्षा केंद्रों के लिए चलाई जाने वाली रोडवेज बसों में टिकट बुक कराने के लिए विभाग ने 23 जून तक का समय निर्धारित किया है। परीक्षार्थी 23 जून तक टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को बुकिंग रसीद भी दी जाएगी। टिकट की सूचना तथा अन्य किसी भी जानकारी के लिए 256751 या 9416888101 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। बस स्टैंड पर बने पूछताछ कार्यालय में जाकर भी परीक्षार्थी अपनी सीट बुक करवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment