Pages

Thursday, May 2, 2013

OT ADYAPAK KE SATH HO RAHA ANYAY

जून में आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट में टीजीटी भाषा अध्यापकों हिदी, संस्कृत, पंजाबी परीक्षा में बैठने से हजारों बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक ओटी अयोग्य हो गए। हरियाणा ओटी बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेश शास्त्री ने कहना है कि अयोग्य हुए अध्यापक में सरकार की इस नीति के खिलाफ रोष है और इसके लिए प्रदेशस्तरीय बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक आदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा निदेशक, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को इस बारे में अनेक बार
लिखित में ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन सरकार उनके समायोजन के लिए कोई रास्ता नहीं निकाल रही है, बल्कि सरकार उल्टा उनके भविष्य को खत्म करने पर तुली हुई है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नही होगा और आदोलन के लिए संघ मजबूर होगा।attri vinod शास्त्री को आरोप है कि सरकार गैर कानूनी तरीके से व फर्जीवाडे़ से लगे हुए तथा योग्यता पूरी न करने वाले अतिथि अध्यापकों को हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद उन्हें नही हटा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उसका संघ पुरजोर विरोध करेगा

No comments:

Post a Comment