Saturday, May 18, 2013

ADYAPAKO NE KIYA PARDHARSHAN

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने छात्र संख्या के आधार पर रेशनेलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार को लघु सचिवालय में शिक्षा वित्तायुक्त का पुतला जलाया। इससे पहले अध्यापकों ने शिक्षा वित्तायुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष वजीर सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी जानबूझकर ऐसी नीतियां लागू कर रहे है, जिससे शिक्षा के ढांचे को सिकोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि अध्यापक रेशनेलाइजेशन में बदलाव की मांग कर रहे है, लेकिन विभाग की ओर से अव्यवहारिक बताया
जा रहा है। वहीं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के आडिटर बलजीत सिंह ने कहा कि आधा समेस्टर बीत चुका है, लेकिन स्कूलों में अभी तक किताबें नहीं पहुंची है। विभागीय अधिकारी अपनी इस कमी को छुपाने के लिए क्लास रेडीनस कार्यक्रमों का प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि सेवा नियमों में ऐसी शर्ते लगा दी गई, जिनसे प्रदेश के हजारों अध्यापक पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे। अध्यापक संघ के सदस्यों ने मांग की कि नई रेशनेलाइजेशन नीति को तुरंत वापस लिया जाए। अंतर जिला व सामान्य तबादला नीति में बदलाव किया जाए, सभी प्रकार की पदोन्नति सूची जारी कि जाए व नए सेवा नियमों में लगाई गई शर्तो को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। जिला सचिव जितेंद्र खत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों में जो ड्यूल डेक्स भेजे जा रहे है, उनकी कीमत कम है। इसके चलते ड्यूल डेक्स की खरीददारी में गोलमाल किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment